पंकज कपूर
हरिद्वार। अपर जिलाधिकारी(प्रशासन) श्री पी0एल0 शाह की अध्यक्षता में कलक्ट्रेट रोशनाबाद में वीर चन्द्र सिंह गढ़वाली योजना एवं दीन दयाल उपाध्याय होम स्टे योजना के सम्बन्ध में जिला स्तरीय योजना क्रियान्वयन, अनुश्रवण एवं चयन समिति की बैठक/साक्षात्कार का आयोजन हुआ।
बैठक में अपर जिलाधिकारी को जिला पर्यटन अधिकारी श्रीमती सीमा नौटियाल ने बताया कि पर्यटन सेक्टर में अधिकाधिक स्वरोजगार के अवसर सुलभ कराये जाने के साथ-साथ पर्यटन संशाधनों के आधारभूत ढांचे के विकास हेतु राज्य सरकार द्वारा संचालित रोजगारपरक वीर चन्द्र सिंह गढ़वाली पर्यटन स्वरोजगार योजनान्तर्गत अभी तक कुल 06 आवेदन पत्र प्राप्त हुए हैं, जिनमें से सभी आवेदन वाहन मद में ही प्राप्त हुए हैं। प्राप्त सभी आवेदनों को योजनानुसार ऋण की सहमति/परीक्षण हेतु सम्बन्धित बैंक शाखाओं को प्रेषित किया गया था, जिनमें से 05 आवेदनों पत्रों को सम्बन्धित बैंक शाखाओं द्वारा योजनार्थ ऋण प्रदान किये जाने हेतु अपनी सहमति प्रदान कर दी गयी है, जबकि एक आवेदक द्वारा ऋण लेने से मना करने पर, उसका आवेदन पत्र निरस्त कर वापस कर दिया गया है।
बैठक में वीर चन्द्र सिंह गढ़वाली पर्यटन स्वरोजगार योजनान्तर्गत वाहन मद में आवेदन करने वालों में कृष्णा कालोनी श्यामपुर निवासी श्री माधवानन्द भट्ट, सलेमपुर महदूद निवासी श्री अरशद, बुग्गावाला निवासी श्री विजय सिंह, श्यामपुर निवासी श्री सुरेन्द्र सिंह रावत एवं पश्चिमी अम्बर तालाब रूड़की निवासी श्री रवि के ऋण आवेदन विस्तृत साक्षात्कार के पश्चात अपर जिलाधिकारी द्वारा स्वीकृति प्रदान की गयी।
बैठक में पर्यटन अधिकारी ने अपर जिला अधिकारी को बताया कि दीनदयाल उपाध्याय गृह आवास (होम स्टे) विकास योजना के अंतर्गत कुल 03 आवेदन पत्र प्राप्त हुए हैं, जिनमें से सभी आवेदकों को बैंक शाखाओं द्वारा होम स्टे विकसित किये जाने हेतु ऋण प्रदान किये जाने की सहमति प्रदान की गयी है।
होम स्टे योजना के अंतर्गत आवेदन करने वालों में रसूलपुर मीठीबेरी निवासी श्रीमती यशोदा देवी एवं इन्द्रलोक कालोनी शिवालिक नगर निवासी सुश्री वृतिका सैनी के आवेदनों को साक्षात्कार के पश्चात ऋण हेतु स्वीकृति प्रदान की गयी । तीसरे आवेदक रावली महदूद सिडकुल निवासी श्रीमती नीलम सैनी के आवेदन को अगली बैठक में सभी औपचारिकतायें पूर्ण करते हुये प्रस्तुत करने के निर्देश अपर जिलाधिकारी द्वारा दिये गये।
बैठक में अपर जिलाधिकारी ने अधिकारियों को निर्देश दिये कि सरकार द्वारा संचालित विभिन्न जन-कल्याणकारी योजनाओं का लाभ पात्र लाभार्थिंयों को मिले, इसके लिये लोगों में जागरूकता लाने के लिये योजनाओं का विभिन्न माध्यमों से अधिक से अधिक प्रचार प्रसार किया जाए।
इस अवसर पर परियोजना निदेशक श्री आर0सी0 तिवारी, एलडीएम श्री संजय संत, डीडीएम नाबार्ड श्री अखिलेश डबराल, ए0ई0 एचआरडीए श्री पंकज पाठक, एआरटीओ श्री मनीश तिवारी, सहा0 प्रबन्धक जि0उ0के0 श्री प्रकाश असवाल सहित सम्बन्धित विभागों के अधिकारीगण उपस्थित थे।