भुवनेश्वर। ओडिशा में मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने शुक्रवार को ऊर्जा विभाग की नौ ऑनलाइन सेवाओं की शुरुआत की।। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने कहा कि ये सेवाएं राज्य की इलेक्ट्रीसिटी के अलावा इंडस्ट्रीयल, कॉमर्शियल प्रतिष्ठानों के लिए फायदेमंद होंगी।उन्होंने कहा कि इसका उद्देश्य डिजिटल परिवर्तन के माध्यम से लोगों को सशक्त बनाना है। लोगों को परेशानी मुक्त सेवाएं देना हमेशा मेरी सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता रही है। नए ऑनलाइन प्लेटफॉर्म के साथ, बिजली कर्मचारी और ठेकेदार जैसे विद्युत कार्यबल अब अनुदान और अपने लाइसेंस की नई शुरूआत के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। विद्युत लाइसेंसिंग, सुरक्षा निरीक्षण और परीक्षण जैसी ऑनलाइन सेवाओं को शामिल करने से उद्योगों को बहुत सुविधा होगी।पारदर्शिता और प्रामाणिकता सुनिश्चित करने के लिए आवेदकों द्वारा डिजिटल रूप से हस्ताक्षरित ई-प्रमाण पत्र डाउनलोड किए जा सकते हैं।
उंगलियों पर सेवाओं का समय पर वितरण इन ऑनलाइन सेवाओं का सार होगा, उन्होंने कहा, जो सेवाएं अब ऑनलाइन उपलब्ध हैं। उनमें विद्युत कार्यों की स्वीकृति, विद्युत कार्यों का सामान्य निरीक्षण, आपातकालीन निरीक्षण, और रिपोर्ट जारी करना, विद्युत उपकरणों का परीक्षण, वर्कमैन परमिट, पर्यवेक्षक लाइसेंस, विशिष्ट परियोजनाओं के लिए अस्थायी परियोजना लाइसेंस और चार्टर्ड शामिल हैं।
वहीं ओडिशा के केंद्रपाड़ा जिले के तलचुआ और भद्रक जिले में कनाली को जोड़ने वाली 110 करोड़ रुपये की पोतघाट परियोजना , धामरा नदी पर बनेगी। इसके बनने से सड़क मार्ग से जो दूरी तय करने में यात्रियों को अभी छह घंटे लगते हैं उस में जलमार्ग से महज एक घंटा लगेगा। बंदरगाह, नौवहन और जलमार्ग मंत्रालय ने इसकी जानकारी दी थी।
मंत्रालय ने कहा कि आरओपीएएक्स (रोल-ऑन / रोल-ऑफ पैसेंजर) जेटी परियोजना से धामरा नदी के आसपास स्थानीय लोगों को रोजगार के अवसर उपलब्ध होंगे और तलचुआ से धामरा तक की सड़क मार्ग की 200 किमी की दूरी को कम कर देगा।
भारत के भले ही किसी कोने में आप रह रहे हों, जनता से रिश्ता वेबसाइट पर आपके राज्य की हर छोटी-बड़ी खबर मिलेगी। राजनीति, खेल, चुनाव, बिजनेस, सिनेमा, इस प्लैटफॉर्म पर बस एक क्लिक करते ही हमेशा पाएं ताजा खबरें। उत्तर प्रदेश, बिहार, मध्य प्रदेश, राजस्थान, महाराष्ट्र, गुजरात, छत्तीसगढ़, झारखंड, हिमाचल प्रदेश, पंजाब, हरियाणा, जम्मू-कश्मीर, उत्तराखंड, पश्चिम बंगाल समेत देश के बाकी राज्यों और शहरों की कोई जानकारी हो, हम आपको देते हैं। सियासी रण हो या बजट का मौसम, कहां चल रहा क्या सियासी दांव-पेच, आपके गांव में किसकी सरकार, हर अपडेट यहां आपको मिलेंगे। तो फिर अपने राज्य की हर हलचल के लिए जुड़े रहिए जनता से रिश्ता के साथ।
गोवा सरकार ने राज्य में आने वाले लोगों के लिए निगेटिव आरटी-पीसीआर रिपोर्ट या पूर्ण टीकाकरण सर्टिफिकेट (टीके की दोनों खुराक लेने का) अनिवार्य कर दिया।
पणजी: गोवा सरकार ने राज्य में आने वाले लोगों के लिए निगेटिव आरटी-पीसीआर रिपोर्ट या पूर्ण टीकाकरण सर्टिफिकेट (टीके की दोनों खुराक लेने का) अनिवार्य कर दिया। यह निर्णय आने वाले त्योहारों को देखते हुए लिया गया है। गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने कहा कि राज्य में कोविड-19 पॉजिटिविटी रेट 2 फीसदी से कम है।
सीएम प्रमोद सावंत ने पणजी में कहा कि "राज्य में नए कोविड -19 मामलों की पॉजिटिविटी रेट 1.8 से 2% है। निगेटिव आरटी-पीसीआर रिपोर्ट या पूर्ण टीकाकरण सर्टिफिकेट गोवा विजिट के लिए अनिवार्य है। आगामी त्योहारों को ध्यान में रखते हुए हम नई एसओपी जारी करेंगे।
गोवा में कोरोना से हो चुकी हैं 3 हजार से ज्यादा मौतें
गोवा ने शुक्रवार को कोरोना के 97 नए मामले दर्ज किए, जिससे मामलों की संख्या बढ़कर 1 लाख 71 हजार 705 हो गई. कम से कम 133 मरीजों को अस्पतालों से छुट्टी दी गई, जिससे ठीक होने की संख्या 1 लाख 67 हजार 556 हो गई। राज्य में कोरोना से एक मौत भी हुई जिसके बाद मौतों की कुल संख्या 3157 हो गई। गोवा में अभी 992 एक्टिव केस हैं। कोविड मैनेजमेंट पर राज्य सरकार की एक्सपर्ट कमेटी के सदस्य डॉ शेखर साल्कर ने कहा है कि केवल टीकाकरण ही महामारी से होने वाली मौतों को रोक सकता है।
दूसरी लहर में राज्य में 2 हजार लोगों की गई जान
सीएम सावंत ने कहा कि राज्य में संक्रमण से मरने वाले 3 हजार लोगों में से 2 हजार की मौत दूसरी लहर में हुई। केवल 11 लोगों की मौत टीकाकरण के बाद हुई है, जिन्हें दूसरी गंभीर बीमारी भी थी। टीकाकरण से 95.5 फीसदी मौतों को रोका जा सकता है। सावंत ने कहा कि "आगे तीसरी लहर आती है तो हम उससे लड़ सकते हैं और मौतों को रोक सकते हैं। मौतें रोकना महत्वपूर्ण हैं। हमें इस बात पर ध्यान देना होगा कि हम लोगों को कैसे बचा सकते हैं, इसके लिए डॉक्टर से जल्दी परामर्श लेना और भर्ती होना होगा।