रविवार, 1 अगस्त 2021

खेल: अलेक्सांद्र ने पुरुष एकल का खिताब जीता

टोक्यो। अलेक्सांद्र जेवरेव ने नोवाक जोकोविच पर शानदार वापसी से जीत दर्ज करने वाली अपनी लय को बरकरार रखते हुए रविवार को टोक्यो ओलंपिक खेलों की टेनिस प्रतियोगिता के पुरुष एकल का खिताब जीता। जर्मनी के पांचवीं वरीयता जेवरेव ने फाइनल में रूस के कारेन खाचनोव को 6-3, 6-1 से हराया। यह उनके करियर का सबसे बड़ा खिताब है। 

छह फुट छह इंच के जेवरेव ने अपनी दमदार सर्विस और विश्वास से भरे बैकहैंड से मैच पर नियंत्रण बनाये रखा। उन्होंने पूरे मैच के दौरान 25वी रैंकिंग के खाचनोव को कोई मौका नहीं दिया।

एडवोकेट अशोक के आवास पर बैठक का आयोजन

गोपीचंद          
बागपत। कल्याण भरती सेवा संस्थान बड़ौत के नेतृत्व में ऑल इंडिया सैनी सेवा समाज की जिला इकाई गठन को लेकर जिला बागपत के कस्बा रटौल में एडवोकेट अशोक कुमार सैनी के आवास पर एक बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें जिला बागपत के सैनी समाजी की वर्तमान स्थिति के दृष्टिगत एक आपसी सामाजिक संवाद किया गया। 
कार्यक्रम का संचालन करते हुये कल्याण भारती सेवा संस्थान के प्रबंध निदेशक गोपी चन्द सैनी समाज की पूर्व व वर्तमान स्थिति पर प्रकाश डालते हुये अन्य मुख्य बिंदुओं पर चर्चा की और सामाजिक सदभावना व एकता पर बल दिया और कहा कि जीवन में व्यक्ति का दायित्व अपनी पारिवारिक जिम्मेदारियों के निर्वहन के साथ साथ व्यक्ति द्वारा किये गये सामाजिक कार्यों व गतिविधियों का होना एक उपलब्धि हैं। 
जो व्यक्ति के विशेष कर्म परिचय देता है और व्यक्ति को आत्मसंतुष्टि व शांति प्राप्त करता हैं। बैठक में एडवोकेट श्री अशोक सैनी संगठन के प्रारूप और कोर्य उद्देश्यों की जानकारी देते हुये जिला बागपत के सैनी समाज को संगठन से जोड़ने का आवाहन किया और बैठक में उपस्थित डॉ. नरेश सैनी ने समाज के युवा वर्ग को सामाजिक कार्यो में रुचि बनाने के लिये प्रेरित किया और कहा समाज का युवा समाज के भविष्य के लिये बड़ा महत्वपूर्ण है। हमे युवाओं के उत्तम संस्कारों पर ध्यान  देना अतिआवश्यक हैं।
और साथी सचिनी सैनी, मांगेराम सैनी, अजित सिंह सैनी, कर्म सिंह सैनी, प्रवेश सैनी, धर्म सिंह सैनी, रामनिवास सैनी और अन्य उपस्थित सभी ने अपने प्रभावकारी विचार व प्रश्न और सनकायें रखी जिसपर गोपी चंद सैनी ने सभी को पूर्णतया आस्वस्थ किया। 
बैठक की अध्यक्षता खाप चौरासी के चौधरी श्री रोताश सिंह सैनी व कर्म सिंह सैनी ने कि बैठक में बागपत,बड़ौत, खेकड़ा व आस पास के गांव के मौजूदा सैनी समाज के व्यक्ति उपस्थित रहें। 
बैठक के समापन पर  कल्याण भारती सेवा संस्थान की और से सभी उपस्थित व्यक्तियों व उनके परिवार की स्वास्थ्य सुरक्षा हेतु होम्योपैथीक इम्युनिटी बूस्टर निःशुल्क वितरित किये गये।

इलाज की सुविधा प्रदान करने के लिए आभार जताया

राणा ओबराय                        
चंडीगढ़। हरियाणा के वरिष्ठ पत्रकार व हरियाणा सरकार के वाईस चेयरमैन राणा ओबराय ने मुख्यमंत्री मनोहर लाल का मान्यता प्राप्त पत्रकारों को कर्मचारियों की तर्ज पर कैशलेस इलाज की सुविधा प्रदान करने के लिए आभार जताया। 
हरियाणा एक्रीडिटेशन कमेटी के सदस्य राणा ओबराय ने मुख्यमंत्री खट्टर से गैर मान्यता प्राप्त पत्रकारों को भी इस योजना के तहत निशुल्क चिकित्सा सुविधा प्रदान करने का अनुरोध किया है। उन्होंने कहा बहुत कम पत्रकारों को ही मान्यता मिली है। बड़ी संख्या में पत्रकार इस श्रेणी में नहीं आते। जबकि उनकी आर्थिक स्थिति को देखते हुए उन्हें निशुल्क चिकित्सा सेवा की अधिक जरूरत है, इसलिए बीमा और चिकित्सा सुविधा उन्हें भी मिलनी चाहिए। इसी के साथ हरियाणा यूनियन ऑफ जर्नलिस्ट के प्रदेश अध्यक्ष संजय राठी ने कहा कि सबसे महत्वपूर्ण एवं प्रभावी सदन एक्रीडिटेशन कमेटी पिछले 8 से अधिक वर्षों से ठप्प पड़ा है। इस संदर्भ में कई बार सरकार से अपील की गई लेकिन अभी तक कोई भी प्रभावी कार्यवाही नहीं हो पाई अतः सरकार अविलंब मीडिया एक्रीडेशन कमेटी का पुनर्गठन करे।
प्रदेश अध्यक्ष संजय राठी ने प्रदेश सरकार से पत्रकार कल्याण कोष की राशि को 50 लाख से बढ़ाकर 5 करोड़ किए जाने तथा पत्रकारों आकस्मिक निधन पर सरकार कम से कम 20 लाख रुपए परिजनों को अनुग्रह राशि दिए जाने की मांग की।
इसके साथ ही पत्रकारों की पेंशन योजना का सरलीकरण कर आयु की सीमा 60 वर्ष से घटाकर 56 वर्ष किए जाने की आवश्यकता है। इसके साथ ही इस भयंकर महंगाई के दौर में पेंशन राशि भी 10 हजार से बढ़ाकर 25 हजार करने की अपील की है। संजय राठी ने आगे कहा कि हरियाणा सरकार लंबे अरसे से लंबित ‘पत्रकार सुरक्षा कानून’ बनाकर अनुकरणीय पहल करे ताकि निष्पक्ष और निर्भीक पत्रकारिता सुनिश्चित हो सके. पत्रकारों के साथ धमकी, मारपीट और हमले आदि की घटनाओं में वृद्धि पर उन्होंने चिंता जताई।

नगर पालिका द्वारा ₹करोड़ों का बजट खर्च किया

कौशाम्बी। जल निकासी के नाम पर नगर पालिका परिषद मंझनपुर द्वारा करोड़ों रुपए का बजट खर्च किया गया है। जो बकवास साबित हो रहा है। पहली बारिश में ही नगर पालिका क्षेत्र के विभिन्न वार्ड में दर्जनों घरों में पानी घुस गया है और लोगों के दीवारे गिर रही हैं। पानी निकासी की व्यवस्था के नाम पर करोड़ों खर्च कर दिया गया है। जो पूरी तरह से बकवास साबित हो रहा है। ओसा गांव के तालाब और पुल में अवैध कब्जे के चलते बारिश का पानी ग्रामीणों के घरों में घुस रहा है। लेकिन नगर पालिका परिषद मंझनपुर के जिम्मेदार बरसात के पानी के बहाव का समुचित प्रबंध नहीं कर सके हैं।जबकि जल निकासी के नाम पर नगर पालिका परिषद मंझनपुर के जिम्मेदारों ने करोड़ों का बजट खर्च कर दिया है। लोगों के घरों में पानी घुस जाने से मुसीबत का पहाड़ टूट पड़ा है। तमाम लोगों के घर गिरने शुरू हो गए हैं। नगर पालिका क्षेत्र मे कई लोगों के घरों की दीवारें गिर चुकी हैं। लेकिन फिर भी नगरपालिका के जिम्मेदार की नींद नहीं टूटी है।
ओसा क्षेत्र में तालाबो में अवैध कब्जे और पुलो के बंद होने से पानी नही निकल सका जनपद मुख्यालय मंझनपुर में भी तालाब और पुल पर लोगों ने कब्जा कर लिया है। जिससे पानी का बहाव नहीं हो रहा है और सड़कें तालाब बन जाती हैं। जिससे ओसा सहित पूरे क्षेत्र के दर्जनो घरों में पानी भर गया है। पानी निकास को लेकर ओसा क्षेत्र वालो ने उपजिलाधिकारी मंझनपुर को फोन किया। उपजिलाधिकारी ने मौके पर टीम भेज कर अवरुद्ध रास्ते की जेसीबी से साफ सफाई कर पानी निकालने की असफल कोशिश किया है।
मौके पर मौजूद लोगों ने जमकर बवाल काटा है टीम को काफी विरोध भी देखने को मिला कोई कह रहा इधर से रास्ता नही है। पूर्व में जिधर से पानी बह रहा था उधर से ही साफ सफाई कर पानी निकाला जाना चाहिए मौके पर पहुचे नगर पालिका के कर्मियो द्वारा अभी टेम्परेरी पानी निकास किया गया जा रहा है। बाद में नाला नदी तक बनाना पड़ेगा। तभी समस्या से निजात मिलेगी यह कह कर नगर पालिका परिषद अपने नकारेपन पर पर्दा डालने की कोशिश कर रही है।
ओसा में लवलेश कोरी, चंद्रभवन पाल, विशाल लोधी, आदि के मकानों में पानी भरा है, रास्तो में पानी भरा है। जिससे ग्रामीणों को आवागमन में बाधा है लोगों ने एसडीएम से जलभराव की समस्या से शीघ्र निजात दिलवाने की मांग की है। 
तालाब व नालों पुलो पर दबंगों ने पक्के निर्माण कराकर बंद कर दिया है। जिससे बरसात के पानी का निकास अवरुद्ध हो गया है। जलभराव से आम लोगों का रास्ता बंद हो गया है। गांव के दबंग व भू माफिया सार्वजनिक जमीन पर अवैध कब्जा कर पक्का निर्माण कर लिए हैं। इसकी जांच करा कर गाँव के लोगो ने उपजिलाधिकारी मंझनपुर से आवस्यक कार्यवाही करने की मांग की है।
आर्यवीर 

लॉकडाउन में लोग खुलेआम उड़ा रहें हैं धज्जियां

अतुल त्यागी           
हापुड़। जनपद के थाना नगर क्षेत्र के मोहल्ला पीर बहाउद्दीन मीट मार्केट मे शनिवार के दिन प्रशासन द्वारा लगाए गए लॉक डाउन की दुकानों को खोल कर लगातार उड़ाई जा रही हैं धज्जियां। जो चौकी से चंद कदम दूरी पर खुल रही मीट की दुकानें।
दुकानदारों को नहीं है पुलिस का भी खोल। खुलेआम लॉकडाउन में उड़ा रहे हैं धज्जियां। पेरवा उद्दीन चौकी के आसपास खुल रही है दुकाने।

हवाई अड्डे पर हुए हमलों के बाद उड़ानें स्थगित की

काबुल। अफगानिस्तान के दूसरे सबसे बड़े कंधार हवाई अड्डे पर शनिवार की रात को हुए रॉकेट हमलों के बाद रविवार को सभी उड़ानें स्थगित कर दी गयीं।
एक स्थानीय अधिकारी ने इस बात की पुष्टि की। उन्होंने कहा,"प्रारंभिक जानकारी के मुताबिक तालिबानी आतंकवादियों ने शनिवार देर रात कंधार अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर तीन रॉकेट दागे और उनमें से दो रनवे से टकरा गए। स्थानीय अधिकारी निरीक्षण कर रहे हैं और जल्द से जल्द रनवे की मरम्मत तथा फिर से खोलने की कोशिश कर रहे हैं।"
सूत्रों के मुताबिक इस हमले में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है।
दक्षिणी प्रांत कंधार की राजधानी कंधार शहर हाल ही में भयंकर झड़पों का गवाह रहा है क्योंकि तालिबान आतंकवादियों को आगे बढ़ने से रोकने के लिए अफगानिस्तान की सरकार के सुरक्षा बलों ने भारी लड़ाई जारी रखी है। हाल के हफ्तों में प्रांत के कई उपनगरीय जिलों पर कब्जा करने के बाद आतंकवादी शहर पर कब्जा करने की कोशिश कर रहे हैं।
शहर के मुख्य सरकारी अस्पताल के निदेशक दाऊद फरहाद ने रविवार को बताया कि शनिवार को कंधार शहर में भारी लड़ाई के दौरान तीन नागरिक मारे गए और दो महिलाओं और दो बच्चों सहित 10 नागरिक घायल हो गए।

त्वचा के लिए कर सकते हैं इमली का इस्तेमाल

निखरी त्वचा के लिए आप इमली का इस्तेमाल कर सकते हैं। ये त्वचा संबंधित समस्याओं को दूर करने में मदद करती है।  ये मुंहासे, ड्राई त्वचा और सुस्त त्वचा की समस्या को दूर करने में मदद करती है। आप इसका इस्तेमाल कई तरह से कर सकते हैं। आइए जानें निखरी त्वचा के लिए इमली का इस्तेमाल कैसे कर सकते हैं।
इमली और दही का इस्तेमाल निखरी त्वचा के लिए ऐसे करें।  इमली को पानी में उबालकर इसका गूदा निकाल लें। एक चम्मच इमली का गूदा लें और इसमें एक छोटा चम्मच ताजा दही मिलाएं। इसे एक साथ मिलाने के बाद फेस पैक को पूरे चेहरे के साथ-साथ गर्दन पर भी लगाएं। इसे 15-20 मिनट के लिए लगा रहने दें। इसके बाद धो लें। निखरी त्वचा के लिए आप इसका इस्तेमाल कर सकते हैं। हफ्ते में 2 से 3 बार इसका इस्तेमाल कर सकते हैं।
निखरी त्वचा के लिए आप इमली का इस्तेमाल कर सकते हैं। ये त्वचा संबंधित समस्याओं को दूर करने में मदद करती है। ये मुंहासे, ड्राई त्वचा और सुस्त त्वचा की समस्या को दूर करने में मदद करती है। आप इसका इस्तेमाल कई तरह से कर सकते हैं। आइए जानें निखरी त्वचा के लिए इमली का इस्तेमाल कैसे कर सकते हैं।
इमली और दही का इस्तेमाल निखरी त्वचा के लिए ऐसे करें इमली को पानी में उबालकर इसका गूदा निकाल लें। एक चम्मच इमली का गूदा लें और इसमें एक छोटा चम्मच ताजा दही मिलाएं. इसे एक साथ मिलाने के बाद फेस पैक को पूरे चेहरे के साथ-साथ गर्दन पर भी लगाएं। इसे 15-20 मिनट के लिए लगा रहने दें। इसके बाद धो लें। निखरी त्वचा के लिए आप इसका इस्तेमाल कर सकते हैं। हफ्ते में 2 से 3 बार इसका इस्तेमाल कर सकते हैं।
इमली और पपीते का इस्तेमाल त्वचा के निखार के लिए  इमली का गूदा गर्म पानी में थोड़ा सा भिगो कर नरम होने तक बना लें। गूदा निकाल लें और बीज और छिलका अलग कर लें। पपीते का पल्प बनाने के लिए कुछ पके हुए पपीते के क्यूब्स लें और इन्हें ब्लेंड करें। एक चम्मच इमली का गूदा और पपीते का गूदा मिलाएं। मिश्रण को पूरे चेहरे और गर्दन पर लगाएं। अपनी उंगलियों से धीरे से मसाज करें. इसे 10-15 मिनट के लिए छोड़ दें और धो लें। सप्ताह में दो बार इमली और पपीते के फेस पैक का इस्तेमाल कर सकते हैं।
इमली, बेसन और शहद का फेस पैक – एक कटोरी में एक-एक चम्मच इमली का गूदा और शहद लें। इसमें थोड़ा सा बेसन मिलाएं। इसे मिलाकर पेस्ट तैयार कर लें। इसे पूरे चेहरे और गर्दन पर समान रूप से लगाएं और 15-20 मिनट के लिए लगा रहने दें। त्वचा को निखारने के लिए हफ्ते में 2 से 3 बार इसका इस्तेमाल कर सकते हैं।
त्वचा की रंगत निखारने के लिए इमली और नींबू के रस का फेस पैक – इमली का गूदा तैयार करें और इसमें एक चम्मच नींबू का रस मिलाएं। इसे एक साथ मिलाएं और मिश्रण को पूरे चेहरे के साथ-साथ गर्दन पर भी लगाएं। इसे 10-15 मिनट के लिए छोड़ दें और धो लें। इमली और नींबू के रस के साथ इस फेस पैक को सप्ताह में दो बार त्वचा की रंगत निखारने के लिए लगा सकते हैं।

 

मणिपुर के प्रदेश अध्यक्ष को पार्टी में शामिल किया

अकांशु उपाध्याय                   
नई दिल्ली। भारतीय जनता पार्टी ने कांग्रेस को करारा झटका देते हुए मणिपुर के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष गोविंद दास को कोंथौजम को पार्टी में शामिल कर लिया है। इस मौके पर कोंथौजम ने कहा है कि अगले साल मणिपुर में होने वाले विधानसभा चुनाव के दौरान मैं भारतीय जनता पार्टी के लिए समर्पित रूप से काम करूंगा। छह बार के विधायक गोविंद दास कोंथौजम ने पार्टी की सदस्यता लेने के बाद भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से भी मुलाकात की है।
 गोविंदास कोंथौजम भारतीय जनता पार्टी में शामिल होने हो गए हैं। उन्होंने मणिपुर के मुख्यमंत्री एन बीरेन सिंह की मौजूदगी में पार्टी की सदस्यता ग्रहण की है। इस मौके पर कोंथौजम ने कहा है कि अगले साल होने वाले मणिपुर विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी के लिए मैं समर्पित रूप से काम करूंगा। भाजपा की सदस्यता ग्रहण करने के बाद गोविंद दास कोंथौजम ने पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से भी मुलाकात की है। गौरतलब है कि गोविंदास कोंथौजम ने पिछले महीने मणिपुर विधायक के साथ-साथ एमपीसीसी की प्राथमिक सदस्यता से भी त्यागपत्र दे दिया था। जिससे कांग्रेस को राज्य में तगडा झटका लगा था। हालांकि इंफाल में कांग्रेस भवन में पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से त्यागपत्र देते हुए कोंथौजम ने कहा था कि उन्होंने व्यक्तिगत कारणों से यह कदम उठाया है।

इंटरचेंज और चेकबुक शुल्क सीमा में बदलाव किया

अकांशु उपाध्याय                
नई दिल्ली। आईसीआईसीआई में खाता रखने वालों के लिए जरूरी खबर है। अगर आपका भी खाता इस बैंक में है तो जान लें आज से देश के करोड़ों खाताधारकों को बैंकिग कामकाज के लिए ज्यादा रुपये खर्च करने होंगे। बैंक ने बचत खाताधारकों के लिए नकद लेनदेन, एटीएम इंटरचेंज और चेकबुक शुल्क सीमा में बदलाव कर दिया है।
आपको बता दें बैंक की ओर से ग्राहकों को 4 फ्री ट्रांजेक्शन की सुविधा दी जाती है। अगर आप इससे ज्यादा बार पैसे निकालेंगे तो आपको चार्ज देना होगा। बैंक की वेबसाइट के अनुसार, नि:शुल्क सीमा से अधिक लेनदेन पर शुल्क 150 रुपये प्रति लेनदेन होगा। ये सभी नियम 1 अगस्त यानी आज से लागू हो गए हैं।
आईसीआईसीआई बैंक की वेबसाइट के मुताबिक, 6 मेट्रो शहरों (मुंबई, नई दिल्ली, चेन्नई, कोलकाता, बेंगलुरु और हैदराबाद) में पहले 3 एटीएम लेनदेन फ्री रहेंगें। वहीं, इन शहरों के अलावा सभी शहरों के ग्राहकों को पहले 5 एटीएम लेनदेन पर कोई शुल्क नहीं देना होगा।
इससे ज्यादा ट्रांजेक्शन करने पर बैंक 20 रुपये प्रति वित्तीय लेनदेन और 8.50 रुपये प्रति गैर-वित्तीय लेनदेन चार्ज करेगा। ये शुल्क सिल्वर, गोल्ड, मैग्नम, टाइटेनियम और वेल्थ कार्डधारकों के लिए लागू होंगे।
अगस्त महीने से ICICI Bank के ग्राहकों के लिए अपनी होम ब्रांच में मूल्य सीमा प्रति माह 1 लाख होगी। इससे ज्यादा होने पर 5 रुपये प्रति 1,000 पर देना होगा। वहीं, गैर-घरेलू शाखा में प्रतिदिन 25,000 रुपये तक के नकद लेनदेन के लिए कोई शुल्क नहीं है।  25,000 से ऊपर पर रुपये 5 प्रति 1,000 रुपये।
इसके अलावा चेकबुक की बात करें तो एक साल में 25 चेक के लिए आपको कोई शुल्क नहीं देना होगा. वहीं, इसके बाद में आपको 20 रुपये प्रति 10 पन्नों की अतिरिक्त चेकबुक के लिए देना होगा। कैलेंडर माह की पहली नकद निकासी के लिए कोई पैस नहीं लगेगा, इसके बाद शुल्क देना होगा। इस बारे में अधिक जानकारी के लिए आप बैंक की वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं।
कैलेंडर माह में आपको पहली नकद निकासी के लिए कोई चार्ज नहीं देना होगा। इसके बाद में आपको 5 रुपये प्रति हजार रुपये के हिसाब से देने होंगे।
इसके अलावा आप आईसीआईसीआई बैंक की शाखा में 5 रुपये प्रति हजार रुपये या उसका हिस्सा, न्यूनतम 150 के अधीन। कैश रिसाइकलर मशीन पर एक कैलेंडर माह की पहली नकद जमा राशि के लिए कोई शुल्क नहीं लगेगा, उसके बाद शुल्क देना होगा। इसका अधिक ब्यौरा बैंक की वेबसाइट से देखा जा सकता है।

राज कुंद्रा की गिरफ्तारी के बाद से सुर्खियों में हैं शेट्टी

कविता गर्ग 
मुबंई। बॉलीवुड एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी अपने पति राज कुंद्रा की गिरफ्तारी के बाद से सुर्खियों में हैं। अश्लील फिल्में बनाने और उन्होंने विभिन्न ऐप्स में प्रसारित करने के आरोप में 19 जुलाई से जेल की हवा खा रहे राज कुंद्रा की मुसीबतें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं। कुंद्रा की गिरफ्तारी के बाद पुलिस को उनकी कंपनी और उनके खिलाफ कई सबूत मिले हैं। हाल ही में सरकारी वकील ने बॉम्बे हाईकोर्ट को बताया है कि मुंबई क्राइम ब्रांच ने राज कुंद्रा की दो ऐप्स से 51 अश्लील फिल्मों को जब्त किया है।
राज कुंद्रा केस में सरकारी वकील अरुणा पई ने शनिवार को कोर्ट में कहा है कि हॉटशॉट ऐप से 51 अश्लील और आपत्तिजनक फिल्में जब्त की हैं। वकील ने कहा कि इन फिल्मों का सीधा कनेक्शन राज कुंद्रा से है। राज कुंद्रा और रायन थॉर्प को गिरफ्तार क्यों किया गया इसके बारे में भी सरकारी वकील ने स्पष्ट किया।
अरुणा पई ने कोर्ट को बचाया कि राज कुंद्रा अपने साथी के साथ मिलकर इस वॉट्सएप ग्रुप के चैट्स को डिलीट कर रहे था, इतना ही नहीं वह इस केस से जुड़े दूसरे सबूतों को भी नष्ट कर रहे थे, इसलिए पुलिस को उन्हें गिरफ्तार करना पड़ा।
वीडियो-कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये न्यायमूर्ति ए.एस. गडकरी की पीठ को बताया है कि राज कुंद्रा और रायन थॉर्प पर ‘अश्लील कंटेंट स्ट्रीमिंग करने का गंभीर’ आरोप है और पुलिस ने ‘फोन और स्टोरेज डिवाइस से कंटेंट भी जब्त किया है’।अरुणा पई ने यह भी कहा कि राज कुंद्रा ने उनके हॉटशॉट ऐप पर उनके बहनोई प्रदीप बख्शी के साथ एक ईमेल संदेश था, जो लंदन में एक कंपनी के मालिक हैं।
न्यायमूर्ति एएस. गडकरी ने अभियोजन पक्ष को सुने बिना कोई आदेश पारित करने से इनकार कर दिया और जब अरुण पई ने अदालत को आश्वासन दिया कि पुलिस अपना जवाब दाखिल करेगी तो उन्होंने मामले को अगली सुनवाई तक टाल दिया।
आपको बता दें कि राज कुंद्रा और रायन थॉर्प को क्राइम ब्रांच ने भारतीय दंड संहिता की धारा 420 (धोखाधड़ी), 34 (कॉमन इंटेंशन), 292 और 293 (अश्लीलता और अभद्रता ) अलावा इनफॉर्मेशन एक्ट की संबंधित धाराओं में गिरफ्तार किया गया है।

यूके: सीएम हरीश को मौलाना कहके प्रचारित किया

पंकज कपूर                    
देहरादून। उत्तराखंड में 2017 के विधानसभा चुनावों से पहले तत्कालीन सीएम हरीश रावत को मौलाना हरीश रावत कहके प्रचारित किया गया था। रावत पर ये आरोप भी लगाए गए थे कि उन्होंने जुम्मे की नमाज पर छुट्टी का ऐलान किया था। इस मामले में पूरे 5 साल बाद कांग्रेसी नेता ने अपना पक्ष ट्वीटर के जरिए सार्वजनिक किया है। यही नहीं, पीएम नरेन्द्र मोदी और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के गोल टोपी पहनने पर रावत ने बीजेपी से सवाल किया है। रावत ने लम्बा ट्वीट करते हुए लिखा है कि “भाजपा का सफेद झूठ। मैंने कभी भी जुम्मे की नमाज के लिए छुट्टी का ऐलान नही किया और न किसी ने मुझसे जुम्मे की नमाज के लिए छुट्टी मांगी। हां, हरीश रावत ने सूर्य़ देव की आराधना के पर्व छठ पर छुट्टी दी। हमारी बहनें करवा चौथ का व्रत रखती हैं। मैने उस पर छुट्टी दी।
फिर कांग्रेसी नेता रावत लिखते हैं कि “मैंने दो महापुरूषों की जंयती पर छुट्टी दी, यहां तक कि यदि भाजपाई झूठ न चल पड़ा होता तो परशुराम जयंती पर भी मैं छुट्टी करने के लिए विषय में अपने सहयोगियों से विमर्श कर रहा था। भाजपा के लोगों काठ की हांडी एक बार चढ़ती हैं, 2017 में तुम्हारा यह झूठ चल पड़ा।
कांग्रेस के दिग्गज नेता यहीं नही रूके फिर ट्वीट करते हुए उन्होनें लिखा है कि “मगर अब तुम समय पर सामने आ गए हो तो मेरे झूठ का प्रतिवाद भी लोगों तक पहुंचेगा और लोग पढ़े-लिखे हैं, स्वयं रिकॉर्ड तलाश लेंगे। क्या मेरी सरकार ने जुम्मे की नमाज का जुम्मा मतलब शुक्रवार की नमाज के लिए छुट्टी का ऐलान किया था।
हरीश रावत यहीं ने फिर कुछ फोटो के साथ ट्वीट करते हुए लिखा है कि “भाजपाई दोस्तों नीचे के कुछ चित्र देखिए। 
दरगाह में गोल टोपी पहनने से हरीश रावत तो मौलाना हरीश रावत हो गए और घर-घर में आपने वो टोपी वाली मेरी तस्वीर पहुंचा दी। अब जरा मुझे बताइए क्या राजनाथ सिंह जी भी मौलाना राजनाथ हो गए हैं।
फिर रावत ने केन्द्रीय मंत्री के साथ पीएम नरेन्द्र मोदी, पूर्व पीएम स्व. अटल बिहारी वाजपेई की फोटो ट्वीट करते हुए लिखा है कि “अटल बिहारी वाजपेई जी की एक पुरानी फोटो है। क्या इनको भी आप मौलाना अटल बिहारी वाजपेयी कहना पसंद करेंगे। मोदी की भी एक फोटो है। आपके हिंदुत्व के आईकॉन की, क्या इनका भी उसी संबोधन से नवाजेंगे जो संबोधन आपने केवल-केवल मेरे लिए रिजर्व करके रखा है।

एलएसएचटीएम के साथ समझौते पर हस्ताक्षर किएं

अकांशु उपाध्याय                   
नई दिल्ली। आयुष मंत्रालय ने कोविड-19 से उबरने में परंपरागत जड़ी-बूटी ‘अश्वगंधा’ के लाभ के बारे में अध्ययन करने के लिए ब्रिटेन के लंदन स्कूल ऑफ हाइजिन एंड ट्रॉपिकल मेडिसिन (एलएसएचटीएम) के साथ एक समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं। मंत्रालय के अधीन स्वायत्त संस्था अखिल भारतीय आयुर्वेद संस्थान (एआईआईए) तथा एलएसएचटीएम ने ब्रिटेन के तीन शहरों- लेसिस्टर, बिरमिंघम और लंदन (साउथ हॉल और वेम्बले) में 2,000 लोगों पर अश्वगंधा के चिकित्सीय परीक्षण करने के लिए हाल में एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए हैं।
वक्तव्य में कहा गया कि अश्वगंधा (वैज्ञानिक नाम विथानिया सोमनिफेरा) एक परंपरागत जड़ी-बूटी है जो तनाव घटाती है और प्रतिरक्षा प्रणाली को मजबूत बनाती है। यह आसानी से उपलब्ध है तथा ब्रिटेन में इसे पोषण के पूरक की तरह लिया जाता है और यह सुरक्षित है। परीक्षण यदि सफलतापूर्वक पूरा होता है तो भारत की परंपरागत औषधि प्रणाली को वैज्ञानिक वैधता मिल सकती है। अश्वगंधा के विभिन्न रोगों में लाभों को समझने के लिए अनेक अध्ययन हो चुके हैं लेकिन यह पहली बार है जब आयुष मंत्रालय ने कोविड-19 के मरीजों में इसके प्रभाव का पता लगाने के लिए किसी विदेशी संस्थान के साथ समन्वय किया है।
एआईआईए की निदेशक डॉ. तनुजा मनोज नेसारी और इस परियोजना में अंतरराष्ट्रीय परियोजनाओं के समन्वयक डॉ. राजगोपालन के साथ सह-अन्वेषक हैं। एलएसएचटीएम के डॉ. संजय किनरा अध्ययन के प्रधान जांचकर्ता हैं। डॉ. नेसारी ने कहा, ”तीन महीने तक 1000 प्रतिभागियों के एक समूह को अश्वगंधा की गोलियां दी जाएंगी जबकि इतने ही लोगों के दूसरे समूह को इसी के समान दिखने वाली अन्य गोलियां दी जाएंगी। किसे कौन सी गोली दी गई है, इस बारे में मरीजों यहां तक कि चिकित्सकों को भी नहीं बताया जाएगा।

उत्तराखंड में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया

पंकज कपूर                    
देहरादून। उत्तराखंड में एक बार फिर मौसम विभाग ने भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग ने राज्य में अगले 5 दिन यानी 1 अगस्त से 5 अगस्त तक भारी बारिश का अलर्ट जारी करते हुए सतर्क रहने की सलाह दी है।
मौसम विभाग ने उत्तराखंड में 1 अगस्त को येलो अलर्ट जारी करते हुए राज्य के नैनीताल ,चंपावत , देहरादून ,पिथौरागढ़ ,बागेश्वर ,पौड़ी जनपदों में कहीं-कहीं तेज बौछार पर भारी वर्षा होने की संभावना जताई गई है
मौसम विभाग ने 2 अगस्त को ऑरेंज अलर्ट जारी करते हुए राज्य के कुमाऊं क्षेत्र के सभी जनपदों के अलावा गढ़वाल के चमोली रुद्रप्रयाग पौड़ी जनपदों में कहीं-कहीं तीव्र बौछार के साथ भारी से भारी बारिश की संभावना जताई है।
मौसम विभाग ने राज्य में 3-4 एवं 5 अगस्त को भी भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है जिसमें राज्य के कुमाऊं तथा गढ़वाल मंडल के अधिकांश जनपदों में कहीं-कहीं भारी से बहुत भारी बारिश की संभावना व्यक्त की गई है।
मौसम विभाग की मानें तो राज्य में आगामी 5 अगस्त तक भारी बारिश का दौर जारी रहेगा, राज्य के पर्वतीय तथा मैदानी जनपदों में मूसलाधार बारिश की संभावना के चलते सतर्क रहने की सलाह दी गई है।
मौसम विभाग के निदेशक विक्रम सिंह ने कहा कि इस मौके पर संवेदनशील इलाकों में मध्यम से विशाल भूस्खलन और चट्टान गिरने जैसी घटनाएं हो सकती हैं पर्वतीय क्षेत्रों में कहीं-कहीं राजमार्ग लिंक सड़कों में बाधा अवरुद्ध हो सकती है नालो और नदियों में पति प्रवाह की स्थिति बन सकती है मैदानी इलाकों के निचले इलाकों में जलभराव जैसी स्थिति हो सकती है।
ऐसे में छोटी नदी नालों के समीप रहने वाले लोगों और बस्तियों को सावधान रहने की जरूरत है वाहन चलाते समय यात्रियों या वाहन से आने वाले लोगों को सावधान रहने की जरूरत है लोगों को सलाह दी जाती है कि आकाश की बिजली चमकने गर्जन के समय सुरक्षित स्थानों में शरण ले।

स्वास्थ्य: सेहत के लिए बेहद फायदेमंद होता है 'घी'

हम सभी के घर में घी का इस्तेमाल किया जाता है। ये खाने में स्वाद बढ़ाने के साथ-साथ सेहत के लिए भी फायदेमंद होता है। घी में कई तरह के पौष्टिक गुण होते हैं। जो शरीर को कोशिकाओं को ठीक करने में मदद करते हैं। लेकिन अधिक घी खाने से डायरिया और फैट जमने लगता है। जिसकी वजह से मेटाबॉलिज्म धीरे- धीरे काम करता है। इसकी वजह से शरीर में फैट जमने लगता है और मोटापा बढ़ जाता है। 
घी देश में ही नहीं बल्कि दुनिया के अलग- अलग हिस्सों में काफी डिमांड में है। ये बटर का हेल्दी ऑप्शन है। विशेषज्ञों के मुताबिक सही मात्रा में घी खाना सेहत के लिए फायदेमंद है। ये पूरी तरह से आपकी डाइट में निर्भर करता है, अगर आप डाइट में अधिक मात्रा में साबूत अनाज वाली चीजें खा रहे हैं तो घी का अधिक इस्तेमाल करना चाहिए। 
लेकिन अगर आप दाल और चावल खा रहे हैं तो अधिक घी का इस्तेमाल कम करें। अगर आपका बच्चा सात महीने का है तो उसके खाने में 4 से 5 चम्मच मिलाएं। लेकिन अगर वो एक साल का है तो आधा चम्मच घी शामिल करें। हालांकि बच्चे की डाइट में बदलाव करने से पहले डॉक्टर की सलाह जरूर लें।
घी में बटर के मुकाबले अधिक फैट होता है क्योंकि इसमें पानी और दूध की मात्रा नहीं होती है। हालांकि घी बनाने के लिए बटर को धीरे- धीरे उबाला जाता है और बाद में फैट अलग हो जाता है। खाना पकाने के अलावा घी का इस्तेमाल आयुर्वेद में विभिन्न स्वास्थ्य बीमारियों को दूर करने के लिए किया जाता है। घी में विटामिन ए, डी, ई और ओमेगा 3 फैटी एसिड होता है।
घी को गाय और भैस के दूध से बनाया जाता है। आप किसी भी दूध को प्रोसेस्ड करके बना सकते हैं। मार्केट में मिलने वाला घी शुद्ध और केमिकल फ्री नहीं होता है। अगर हो सके तो घर पर घी बनाएं। आप इसका इस्तेमाल त्वचा को मुलायम रखने के लिए कर सकते हैं। शायद आप नहीं जानते हैं, घी का इस्तेमाल कोलेजन को बूस्ट करने के लिए कर सकते हैं। इससे त्वचा जवां और निखरी नजर आती है।

ब्लॉगिंग साइट ने बग बाउंटी प्रोग्राम की घोषणा की

अकांशु उपाध्याय            
नई दिल्ली। माइक्रो-ब्लॉगिंग साइट ने बग बाउंटी प्रोग्राम की घोषणा की है। इसको लेकर कहा गया है इमेज-क्रॉपिंग अल्गोरिदम में बायसेस को डिटेक्ट करने पर इनाम दिए जाएंगे। इसमें 3500 डॉलर (लगभग 2,60,300 रुपये) तक के इनाम की घोषणा की गई है। 
ये प्रोग्राम हैकर्स और कंप्यूटर रिसर्चर के लिए लॉन्च किया गया है। कॉन्टेस्ट के माध्यम से हैकर्स और कंप्यूटर रिसर्चर इमेज-क्रॉपिंग अल्गोरिदम के बायसेस के बारे में बताएंगे। इस प्रोग्राम को तब शुरू किया है। जब ट्विटर पर आरोप है।
इसका अल्गोरिदम अश्वेत लोगों के साथ भेदभाव करता है। इसका पता एक रिसर्चर के ग्रुप ने लगाया था। इसमें कहा गया कि अश्वेत लोगों के फेस को ये इमेज प्रीव्यू से हटा देता है। इसको लेकर ट्विटर ने कहा था इसके मशीन लर्निंग रिसर्चर ने पाया कि वुमेन्स के फेवर में 8 परसेंट का अंतर और गोरे व्हाइट लोगों के फेवर में 4 परसेंट का आता है। 
इसको लेकर ट्विटर ने अपने लेटेस्ट ब्लॉग में बताया कि इस दिक्कत को दूर करने के लिए उन्होंने अपना कोड दूसरों के लिए भी उपलब्ध करवाया है ताकि उनके काम को फिर से बनाया जा सके। इसको लेकर अब एक स्टेप और आगे वो बढ़ रहे हैं।
इसको लेकर वो इस अल्गोरिदम (इमेज क्रॉपिंग अल्गोरिदम) के पोटेंशियल हार्म को खोजने के लिए लोगों को इन्वाइट कर रहे हैं। आपको बता दें कि इसके चैंलेज को लेकर ट्विटर स्पेस कम्युनिस्ट का आयोजन शुक्रवार को किया गया था।
बग बंटी कंटेस्ट रिवॉर्ड को लेकर ट्विटर ने कहा है बिजेता की घोषणा डीईएफ कोन एएल विलेज वर्कशॉप पर 8 अगस्त को की जाएगी। इसमें पहले स्थान पर रहने वाले को 3500 डॉलर, दूसरे स्थान 1000 डॉलर, तीसरे स्थान पर 500 डॉलर का इनाम दिया जाएगा। जीतने वाले को हैकर ऑन की तरफ से इनाम दिया जाएगा। इसको लेकर आप रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं।

रहस्य: एक खतरनाक झील, पानी पीने से मौंत

प्रिटोरिया। एक खतरनाक झील दक्षिण अफ्रीका के लिंपोपो प्रांत में है। जिसे फुन्दूजी झील के नाम से जाना जाता है। ऐसा माना जाता है कि इस झील का पानी जो भी पी ले, वो जिंदा नहीं बचता है। जल्द ही उसकी मौत हो जाती है। स्थानीय लोगों के मुताबिक, प्राचीन समय में यहां से गुजर रहे एक कोढ़ी को यहां रहने वाले लोगों ने खाना खिलाने और आश्रय देने से मना कर दिया था। जिसके बाद वह उन लोगों को श्राप देकर उस झील में घुस गया और गायब हो गया।
ऐसा कहा जाता है कि झील के अंदर से सुबह-सुबह ड्रम बजाने की आवाजें, जानवरों और लोगों की चीखें सुनाई पड़ती हैं। लोगों के बीच एक मान्यता ये भी है कि इस झील की रक्षा पहाड़ों पर रहने वाला एक विशाल अजगर करता है। जिसे प्रसन्न करने के लिए हर साल वेंदा आदिवासी एक नृत्य उत्सव का आयोजन करते हैं।जिसमें कुंवारी लड़कियां नाचती हैं। इस झील का निर्माण प्राचीन समय में भूस्खलन के कारण मुटाली नदी का बहाव रुक जाने से हुआ था। 
अब ये रहस्य बना हुआ है कि इस नदी का पानी तो बिल्कुल साफ है। फिर इसमें ऐसा क्या है, जिसे पीते ही लोगों की मौत हो जाती है ?
आपको बता दें कि इस झील के पानी का रहस्य जानने के लिए कई बार कोशिश की गई। लेकिन हर बार जांचकर्ताओं को नाकामी ही हाथ लगी। कहते हैं कि साल 1946 में इस झील के पानी की सच्चाई जानने के लिए एंडी लेविन नाम का एक शख्स आया था। उसने वहां से पानी और कुछ पौधे लिए और चल दिया, लेकिन अचानक वह रास्ता भटक गया। ऐसा उसके साथ कई बार हुआ।
एंडी लेविन ने जब पानी और पौधा को फेंक दिया, तब जाकर उसे सही रास्ता दिखाई दिया। हालांकि, एक हफ्ते के बाद ही उसकी मौत हो गई। इस झील का पानी आज भी लोगों के लिए रहस्य ही बना हुआ है। अधिकांश लोग झील के खतरनाक पानी के पीछे किसी जहरीली गैस का उत्सर्जन बताते हैं। लेकिन इसका कोई पुख्ता प्रमाण अब तक नहीं मिल पाया है।

छात्राओं ने नारेबाजी की, धरना-प्रदर्शन शुरू किया

हरिओम उपाध्याय                     
मुरादाबाद। मुरादाबाद के लाइनपार स्थित श्री साईं विद्या कन्या इंटर कॉलेज में हंगामा हो गया। परीक्षा में फेल हुईं छात्राओं ने नारेबाजी करते हुए कॉलेज के गेट पर धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया। देर रात तक मुरादाबाद के प्रशासनिक अधिकारी कॉलेज के आगे धरने पर बैठी छात्राओं को समझाने पहुंचे। लेकिन छात्राएं किसी भी कीमत पर बिना पास किये मानने को तैयार नहीं थीं।
छात्राओं का आरोप है कि उनके घरवाले कोरोना काल में आर्थिक संकट के चलते पूरी फीस जमा नहीं कर पाए थे। 
लेकिन, छात्राओं ने परीक्षाएं दी थीं। फिर जब परीक्षा का परिणाम आया तो 120 छात्राएं फेल हो गईं। छात्राओं को पता चला कि फीस जमा न करने के कारण स्कूल के प्रधानाचार्य ने उनकी गैर हाजरी लगा दी। जिसकी वजह से उनका एक साल बर्बाद हो गया। कॉलेज प्रबंधन ने छात्राओं को समझाया कि हो सकता है किसी गलती की वजह से ऐसा हुआ हो। जल्द ही इस मामले में आला अधिकारियों से बात करके समाधान निकाला जाएगा। लेकिन छात्राएं और उनके परिजन कोई बात सुनने के लिए तैयार नहीं थे।
कॉलेज पर हो रहे इस हंगामे की जानकारी मिलने के बाद थाना मझोला पुलिस मौके पर पहुंच गई। छात्राएं लगातार नारेबाजी करती रहीं। देर रात मुरादाबाद के एडिशनल सिटी मजिस्ट्रेट जगमोहन गुप्ता भी धरना स्थल पर पहुंचे और छात्राओं को समझाया कि उनके आरोपों की जांच के लिए टीम गठित की जाएगी। इसके बाद उचित कार्रवाई होगी। लेकिन छात्राएं कॉलेज के गेट से हटने को तैयार नहीं हुईं।
वहीं इंटर कॉलेज की सहायक प्रधानाध्यापक की मानें तो फीस को लेकर ऐसा नहीं हुआ है। उन्होंने बताया कि इस मामले में बोर्ड अधिकारियों से बात की जाएगी। किसी भी छात्रा का साल खराब नहीं होने दिया जाएगा। स्कूल फीस जमा न होने पर परीक्षा में न बैठने देने की बात गलत है।

केरल में शनिवार को 20,000 से अधिक मामलें मिलें

तिरुवनंतपुरम। केरल में शनिवार को फिर 20,000 से ज्यादा कोविड मामले सामने आए। यह लगातार पांचवें दिन है। जब यहां 20000 से ज्यादा कोविड पॉजिटिव केस मिले हैं। वहीं केरल देश में कोविड मामलों पर लगातार टॉप पर है। शनिवार को देश में 42000 कोरोना पॉजिटिव मिले, इसमें अकेले 50 फीसदी कोरोना संक्रमित केरल के रहे। इधर केरल में दो दिनों का कंप्लीट लॉकडाउन जारी है।
केरल के 678 इलाके ऐसे हैं। जहां पर संक्रमण दर 10 प्रतिशत से अधिक है। महाराष्ट्र में 6,959 नए मामले सामने आए। तमिलनाडु में 1,986 नए मामले दर्ज किए। कर्नाटक ने शनिवार को 1,987 नए मामले दर्ज किए, जो शुक्रवार को 1,890 थे। केरल में 31 जुलाई और 1 अगस्त के लिए पूरी तरह से लॉकडाउन लगा है।
केरल की स्वास्थ्य मंत्री वीणा जॉर्ज ने बताया कि शनिवार को राज्य में कोरोना वायरस से संक्रमण के 20,624 नए मामले आए जिन्हें मिलाकर राज्य में अबतक संक्रमित हुए मरीजों की संख्या 33,90,761 हो गई है। वहीं, शनिवार को 24 घंटों में 80 मरीजों की मौत के साथ राज्य में महामारी से जान गंवाने वालों की संख्या 16,781 तक पहुंच गई है।
मंत्री ने बताया कि गत 24 घंटे के दौरान 16,865 मरीज संक्रमण मुक्त हुए जिन्हें मिलाकर अबतक 32,08,969 मरीज इस महामारी को मात दे चुके हैं। वहीं 1,64,500 मरीजों का इलाज अभी चल रहा है।
मलप्पुरम सबसे ज्यादा प्रभावित है जहां पर सबसे अधिक 3474 नए मरीज मिले। इसके अलावा त्रिशूर में 2693, पलक्कड में 2209, कोझिकोड में 2113, एर्णाकुलम में 2072, कोल्लम में 1371, कन्नूर में 1243, अलाप्पुझा में 1120, कोट्टयम में 1111 और तिरुवनंतपुरमें में 969 और लोगों के संक्रमित होने की पुष्टि हुई। नए मरीजों में 98 स्वास्थ्य कर्मी और 112 राज्य के बाहर से आने वाले लोग शामिल है। सरकार ने बताया कि गत 24 घंटे के दौरान 1,67,579 नमूनों की जांच की गई। मंत्री ने बताया कि इस समय राज्य के विभिन्न जिलों में 4,55, 078 लोगों को निगरानी में रखा गया है। जिनमें से 28,438 संदिग्ध मरीज इंस्टिट्यूशनल क्वारंटीन हैं या अस्पताल में भर्ती हैं।

हादसा: ट्रक ने पिकअप में मारीं टक्कर, 2 की मौंत

हरिओम उपाध्याय                                 
लखनऊ। कानपुर-सागर राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या-86 पर हुए जोरदार हादसे में तेज रफ्तार ट्रक ने मजदूरों से भरी पिकअप में जोरदार टक्कर मार दी। जिससे दो मजदूरों की मौके पर ही मौत हो गई है। तकरीबन एक दर्जन मजदूर गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। सूचना मिलने के बाद पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों ने अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराए गए घायलों को हर संभव मदद का भरोसा दिलाया है। रविवार को महोबा जनपद के शहर कोतवाली क्षेत्र के कानपुर-सागर हाईवे स्थित सूरा चौकी गांव के पास से होती हुई मजदूरों से भरी पिकअप कार भदौरा गांव से श्रीनगर की तरफ जा रही थी। 
इसी दौरान सामने से आ रहे ट्रक ने मजदूरों से भरी पिकअप कार में जोरदार टक्कर मार दी। ट्रक की टक्कर लगते ही घायल हुए कार सवार मजदूरों में चीख-पुकार मच गई। घायलों की आवाज को सुनकर राहगीरों के अलावा आसपास के ग्रामीण मदद के लिए मौके पर पहुंचे और पुलिस को सूचना देते हुए घायलों को बाहर निकालना शुरू कर दिया। इसी बीच सूचना पर पहुंची 108 एंबुलेंस के माध्यम से सभी घायलों को जिला अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में ले जाकर भर्ती कराया गया है। बताया जा रहा है कि पिकअप कार में सवार होकर जा रहे सभी मजदूर सदर तहसील के बसेरा गांव में नमामि गंगे योजना के अंतर्गत निर्माणाधीन हर घर जल योजना के तहत पानी की टंकी के निर्माण कार्य को खत्म करके परियोजना के तहत दूसरी साइट श्रीनगर में काम करने के लिए जा रहे थे। इस हादसे में राजेश और सुरेंद्र नामक मजदूर की मौके पर ही मौत हो गई है। जबकि दीपू, जितेंद्र, रमाकांत, सागर, राम प्रकाश, अनिल, जय सिंह और बिहार के रहने वाले अली समेत शहाबुद्दीन को गंभीर हालत में जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है। 
प्राथमिक उपचार के बाद जय सिंह को चिंताजनक हालत होने की वजह से झांसी मेडिकल कालेज रेफर कर दिया गया है। जबकि अन्य सभी घायलों का जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है। सड़क हादसे की सूचना मिलते ही एसडीएम सदर मोहम्मद आवेश ने जिला अस्पताल पहुंचकर सभी घायलों का हालचाल जाना और जिला अस्पताल के सीएमएस डॉ. आरपी मिश्रा को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं देने के निर्देश दिए। उन्होंने मृतकों और घायलों को हर संभव मदद का भरोसा दिलाया है।

फिल्म 'आरसी 15' में नजर आयेंगी एक्ट्रेस कियारा

कविता गर्ग                   
मुंबई। बॉलीवुड अभिनेत्री कियारा आडवाणी फिल्म आरसी 15 में राम चरण के साथ काम करती नजर आयेंगी।
कियारा आडवाणी, निर्देशक शंकर की अगली फिल्म 'आरसी15' में राम चरण के अपोजिट नजर आएंगी। फिल्म के निर्देशक और निर्माता दिल राजू की टीम ने कियारा के फिल्म में शामिल होने की घोषणा की है। कियारा आडवाणी के जन्मदिन के मौके पर फिल्म 'आरसी15' की टीम ने इस फिल्म की घोषणा की है।
कियारा आडवाणी ने कहा, "बर्थडे पर निश्चित रूप से अब तक मुझे मिले सबसे अच्छे जन्मदिन गिफ्ट में से एक है। 
मैं बेहद एक्साइडेट हूं कि मुझे इतने फेमस और अनुभवी लोगों के साथ काम करने का मौका मिल रहा है। साथ ही मैं काफी ज्यादा नर्वस हूं। मैं बेसब्री से इंतजार कर रही हूं कि फिल्म की शूटिंग कब शुरू होगी।
बताया जा रहा है कि वेंकटेश्वर क्रिएशंस के बैनर के तले इस फिल्म का निर्माण किया जाएगा।फिल्म 'आरसी15' तीन भाषाओं तेलुगु, तमिल, हिंदी में रिलीज होगी। फिल्म का निर्देशन शंकर करेंगे। फिल्म के निर्माता दिल राजू और शिरीष गारू है।

एमपी: 150 रुपये महंगा हुआ सोना, रिकॉर्ड टूटे

मनोज सिंह ठाकुर                      
इंदौर। सप्ताहांत सोना तथा चांदी में ग्राहकी रही इससे भाव ऊंचे बोले गए। सप्ताह में सोना 150 रुपये तथा चांदी 100 रुपये महंगी बिकी।
कारोबार की शुरुआत में सोना 49250 रुपये पर खुलने के बाद कारोबार के अंतिम दिन 49400 रुपये प्रति दस ग्राम होकर थमा। चांदी में व्यापार की शुरुआत 68900 रुपये पर हुई। वहीं अंतिम दिन सौदे 69000 रुपये के स्तर हुए।
कामकाज में सोना ऊंचे में 49700 नीचे में 49000 रुपये प्रति 10 ग्राम बिका। व्यापार में चांदी ऊपर में 69400 तथा नीचे 67600 रुपये प्रति किलोग्राम बिकी। शनिवार को विदेशी बाजार में सोना 1814 डॉलर तथा चांदी 2549 सेन्ट प्रति औंस बिकी।

मकान ढहने से 1 ही परिवार के 4 सदस्यों की मौंत

मनोज सिंह ठाकुर                      
रीवा। मध्यप्रदेश के रीवा जिले के गढ़ थाना क्षेत्र में आज तड़के एक कच्चे मकान ढहने से एक ही परिवार के चार सदस्यों की मौत हो गयी और एक अन्य घायल हो गया।जिसे समीप के अस्पताल ले जाया गया है। घटना तेज बारिश के चलते हुई है। 
पुलिस अधीक्षक राकेश कुमार सिंह ने बताया कि गढ़ थाना क्षेत्र के बहेरा सेगरान गांव में तड़के एक कच्चा मकान तेज बारिश के चलते अचानक ढह गया, जिससे मकान में सो रहे एक ही परिवार के पांच सदस्य मलबे में दब गए। हादसे में चार लोगों की मौत हो गयी, जबकि एक को घायल अवस्था में निकाला गया, जिसे समीप के अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना के बाद जिला प्रशासन और पुलिस के अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं।
मृतकों की पहचान केमली पांडेय (60), उसका लड़का मनोज (35) और दो बच्चियां काजल (08) और आंचल (07) के रुप में हुयी है, जबकि एक अन्य बालक श्रेजल को गंभीर हालत में मलबे से निकाला गया और उसे समीप के गंगेव सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में भर्ती कराया गया है।

महंगाई से जूझ रहे लोगों को एक और झटका दिया

अकांशु उपाध्याय                       
नई दिल्ली। पहले से ही डीजल, पेट्रोल और रसोई गैस आदि के साथ खाद्य तेलों व अन्य आवश्यक वस्तुओं की महंगाई से जूझ रहे लोगों को तेल विपणन कंपनियों ने एक और झटका दिया है। गैर सब्सिडी वाले रसोई गैस सिलेंडर के दाम में 73 रूपये 50 पैसे प्रति सिलेंडर का इजाफा किया गया है। अब दिल्ली में 19 किलोग्राम का गैर सब्सिडी वाला एलपीजी गैस सिलेंडर 1623 रूपये में मिलेगा।
लोगों को डीजल, पेट्रोल आदि पेट्रोलियम पदार्थो के दामों में आये दिन हो रही बढोत्तरी से छुटकारा मिलता नजर नही आ रहा है। रविवार को देश की तेल विपणन कंपनियों ने गैर सब्सिडी वाले रसोई गैस सिलेंडर के दाम में 73 रूपये 50 पैसे प्रति सिलेंडर का इजाफा कर दिया है। अब राजधानी दिल्ली में 19 किलोग्राम का गैर सब्सिडी वाला एलपीजी गैस सिलेंडर 1623 रूपये में मिलेगा। गौरतलब है कि जुलाई माह की शुरुआत में ही तेल विपणन कंपनियों की ओर से घरेलू एलपीजी सिलेंडर के दाम में 25 रूपये 50 पैसे की बढ़ोतरी की गई थी। वर्तमान समय में दिल्ली में बिना सब्सिडी वाले 14.2 किलोग्राम वाले रसोई गैस सिलेंडर की कीमत 834 रूपये 50 पैसे है।

शिक्षण संस्थानों को खोलने की तैयारी, निर्देश दिएं

हरिओम उपाध्याय                          
लखनऊ। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रदेश में कोरोना वायरस की दूसरी लहर के संक्रमण की स्थिति में सुधार को देखते हुए बेसिक, माध्यमिक, उच्च, प्राविधिक और व्यावसायिक शिक्षण संस्थानों को खोलने की तैयारी करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने अधिकारियों को इस संबंध में आवश्यक कार्यवाही करने के लिए कहा है।
शनिवार को राजधानी में आयोजित की गई टीम-9 की बैठक की अध्यक्षता करते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा है कि प्रदेश में कोरोना महामारी की दूसरी लहर पर सरकार के प्रयासों से प्रभावी नियंत्रण बना हुआ है। 
उत्तर प्रदेश में रोजाना ढाई लाख से लेकर तीन लाख तक कोरोना के टेस्ट किए जा रहे हैं। जबकि पॉजिटिविटी दर भी 0.01 प्रतिशत तक आ गई है। अब तक साढे छह करोड़ लोगों की कोविड-19 की जांच की जा चुकी है। उन्होंने कहा कि अलीगढ़, अमरोहा, एटा, हाथरस, कासगंज, कौशांबी, महोबा, मुरादाबाद और श्रावस्ती में अब कोविड-19 का एक भी मरीज नहीं रह गया है। यह सभी जिले कोविड-19 संक्रमण से मुक्त हो चुके हैं। राज्य के 55 जिलों में कोरोना संक्रमण का एक भी नया मामला नहीं पाया गया है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा है कि कोविड-19 की संभावित तीसरी लहर की आशंका को देखते हुए सभी जरूरी उपाय अभी से पूरे कर लिए जाएं। मुख्यमंत्री ने कहा है कि गंगा एक्सप्रेसवे के लिए जमीन अधिग्रहण की प्रक्रिया बिना किसी विवाद के पूरी हो गई है। इस महत्वपूर्ण परियोजना के लिए किसानों व अधिकारियों की भूमिका सराहनीय रही है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने राज्य में बेसिक, माध्यमिक, उच्च, प्राविधिक और व्यावसायिक शिक्षण संस्थानों को खोलने की तैयारी करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने अधिकारियों से इस संबंध में आवश्यक कार्यवाही करने को भी कहा है।

घाट के किनारे मौजूद व्यक्ति ने 2 किशोरों को बचाया

उमय सिंह साहू           

अयोध्या। सरयू तट पर हुए एक बड़े हादसे में नहाते समय तीन किशोर अचानक नदी की गहराइयों में समा गए। घाट के किनारे मौजूद एक व्यक्ति ने अपनी जान पर खेलते हुए दो किशोरों को तो किसी तरह नदी से बाहर निकालकर बचा लिया। लेकिन एक किशोर का पता नहीं चल पाया है। खबर मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंच गई और गोताखोरों की मदद से नदी में लापता हुए किशोर की तलाश शुरू कराई। 

दरअसल, रविवार को अयोध्या के पड़ोसी जनपद बाराबंकी के सैदखानपुर गांव से अयोध्या घूमने आए तीन किशोर सवेरे के समय सरयू नदी के मुख्य घाट से दूर सुनसान घाट पर नदी में स्नान कर रहे थे। मौके पर मौजूद लोगों ने बताया कि नदी में नहाते समय किशोर पानी में उछलकूद कर रहे थे। इन दिनों पहाड़ी क्षेत्रों में बरसात होने के कारण अयोध्या में नदी का जलस्तर काफी बढ़ा हुआ है। जिसके चलते सरयू नदी खतरे के निशान के करीब होकर बह रही है। ऐसे में नदी के किनारों पर भी काफी गहराई तक पानी है। अठखेलिया करते हुए नदी में नहा रहे किशोरों को इस बात का अंदाजा नहीं था। 

नहाते समय तीनों किशोर एक के बाद एक करके नदी के गहरे पानी में समाने लगे। पास में ही रहने वाले व्यक्ति कविराज की निगाहें पानी में समा रहे किशोरो पर पड गई और उन्होंने अपनी जान पर खेलकर दो किशोरों को बेहोशी की हालत में नदी से बाहर निकाल लिया है। जबकि एक किशोर लापता है। नदी से बाहर निकाले गए किशोरों को अस्पताल भेज दिया गया है। जबकि पुलिस टीम लापता हुए तीसरे किशोर की तलाश कर रही है।

110 सदस्यों वाली नई कार्यसमिति का गठन किया

अकांशु उपाध्याय            

नई दिल्ली। कांग्रेस ने अरुणाचल प्रदेश के लिए दो कार्यकारी अध्यक्षों तथा सात उपाध्यक्षो के साथ 110 सदस्यों वाली नई कार्यसमिति का गठन किया है। कांग्रेस महासचिव केसी वेणुगोपाल ने शनिवार को यहां जारी विज्ञप्ति में यह जानकारी देते हुए बताया कि पार्टी अध्यक्ष सोनिया गांधी ने इन नामों को मंजूरी दी है।उन्होंने बताया कि वरिष्ठ नेता बिसिराम सिरम तथा थुपटन टेंपा को कार्यकारी अध्यक्ष और तुबा रामा को पार्टी का कोषाध्यक्ष बनाया गया है। केसी वेणुगोपाल के अनुसार तपंग टालोह, राजेन रानी, तोजीर काडु,चौघम होंडिक, टोक्यो मिना, टीटी तारा, टी टैजू को उपाध्यक्ष बनाया गया है। इसके अलावा पार्टी ने 14 महा सचिव और 23 सचिव भी नियुक्त किये है। समन्वय समिति में 24 लोग रखे गए है। कई नए पदाधिकारी भी नियुक्त किये गए हैं।

तैराक ड्रेसेल ने चौथा व पांचवां स्वर्ण पदक जीता

टोक्यो। अमेरिकी तैराक कैलेब ड्रेसेल ने रविवार को टोक्यो ओलंपिक तैराकी स्पर्धाओं में अपना चौथा और पांचवां स्वर्ण पदक जीता। ऑस्ट्रेलिया की महिला तैराक एम्मा मैककॉन ने भी इस ओलंपिक का अपना चौथा स्वर्ण सहित सातवां पदक जीतकर नया कीर्तिमान स्थापित किया। ये दोनों तैराक इस ओलंपिक के सबसे सफल खिलाड़ियों की सूची में में शामिल है। मैककॉन एक ओलंपिक में सात पदक जीतने वाली पहली महिला तैराक और ओवरऑल (सभी खेलों को मिलाकर) दूसरी खिलाड़ी है। ड्रेसेल ने पुरुष 50 मीटर फ्रीस्टाइल में परचम लहराने के बाद तैराकी की आखिरी स्पर्धा चार गुणा 100 मेडले रिले में टीम को चैंपियन बनने में अहम भूमिका निभाई।

उन्होंने इस शानदार प्रदर्शन पर कहा, ” मुझे खुद पर गर्व है। मुझे लगता है कि मैंने इन खेलों में अपनी क्षमता के मुताबिक प्रदर्शन किया।” एक ओलंपिक में पांच स्वर्ण पदक जीतने के साथ ही ड्रेसेल तैराकों की विशिष्ठ श्रेणी में शामिल हो गये है। इससे पहले माइकल फेलप्स ने 2008 बीजिंग ओलंपिक में आठ स्वर्ण,  मार्क स्पिट्ज  ने 1972 ओलंपिक में सात स्वर्ण, ईस्ट जर्मनी के क्रिस्टिन ओटो ने 1988 में छह स्वर्ण और मैट बियोन्डी ने 1988 ओलंपिक में पांच स्वर्ण पदक जीते थे।महिलओं में मैककॉन के अलावा सिर्फ सोवियत संघ की जिमनास्ट मारिया गोरोखोवस्काया ही एक ओलंपिक में सात पदक जीत सकीं हैं। उन्होंने 1952 हेलसिंकी ओलंपिक में दो स्वर्ण और पांच रजत पदक अपने नाम किये थे। ड्रेसेल ने जिन स्पर्धाओं में भाग लिया है उसमें वह सिर्फ चार गुणा 100 मिश्रित मेडले रिले में पदक जीतने में नाकाम रहे। इस खेलों में पहली बार आयोजित हुई इस स्पर्धा में हालांकि उनका प्रदर्शन शानदार था।

चौबीस साल के ड्रेसेल को रविवार की पहली स्पर्धा 50 मीटर फ्रीस्टाइल में ज्यादा चुनौती नहीं मिली और उन्होंने 21.07 सेकंड के ओलंपिक रिकॉर्ड समय के साथ इसे पूरा किया। इस स्पर्धा का रजत फ्रांस के फ्लोरेंट मनौदौ (21.55 सेकंड) जबकि कांस्य ब्राजील के ब्रूनो फ्रैटस (21.57 सेकंड) के नाम रहा। ड्रेसेल इससे पहले 100 मीटर फ्रीस्टाइल और 100 मीटर बटरफ्लाई में अपना दबदबा बनाते हुए शीर्ष स्थान हासिल किया था। वह इसके साथ ही चार गुणा 100 फ्री रिले में स्वर्ण पदक जीतने वाली अमेरिकी टीम का हिस्सा थे।

महिलाओं में मैककॉन ने 50 मीटर फ्रीस्टाइल तैराकी को 23.81 सेकंड में पूरा कर स्वर्ण पदक अपने नाम किया। वह इससे पहले 100 मीटर फ्रीस्टाइल का स्वर्ण पदक हासिल कर चुकी है। स्वीडन की सारा सोजोस्ट्रॉम ने  50 मीटर फ्रीस्टाइल का रजत पदक जीता जबकि इसका कांस्य जबकि डेनमार्क की गत ओलंपिक चैंपियन पर्निल ब्लूम के पास गया। ब्रिसबेन की 27 साल की यह तैराक चार गुणा 100 मेडले रिले की उस ऑस्ट्रेलियाई टीम में भी शामिल थी जिसने दो बार के गत चैम्पियन अमेरिका को पछाड़कर पोडियम पर शीर्ष स्थान हासिल किया। मैककॉन ने अब तक चार स्वर्ण सहित सात पदक अपने नाम किये है। वह एक ओलंपिक में सात पदक जीतने वाली पहली महिला तैराक है। बॉबी फिन्के ने 800 मीटर फ्रीस्टाइल में अपना दबदबा बनाए रखने के बाद 1500 मीटर फ्रीस्टाइल में भी स्वर्ण पदक जीता। वह इस स्पर्धा (1500 मीटर फ्रीस्टाइल) में 37 साल के बाद पदक जीतने वाले पहले अमेरिकी खिलाड़ी हैं।

तारीफ: गृहमंत्री शाह ने सीएम योगी की प्रशंसा की

हरिओम उपाध्याय          

लखनऊ। केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की प्रशंसा करते हुए कहा कि उनके नेतृत्व में प्रदेश तेजी से विकास के रास्ते पर आगे बढ़ रहा है और वह प्रदेश के अब तक के सबसे कामयाब मुख्यमंत्री हैं। शाह ने आज यहां सरोजनीनगर इलाके में करीब 50 एकड़ जमीन पर बनने वाले वाले फॉरेंसिक साइंस इंस्टिट्यूट का शिलान्यास किया। इस मौके पर शाह ने विपक्ष को आडे हाथों लेते हुए कहा कि वह फिर से करारी हार का मन बना लें क्योंकि भारतीय जनता पार्टी(भाजपा) प्रचंड बहुमत से 2022 में फिर से सरकार बनाएगी।

उन्होंने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की प्रशंसा करते हुए कहा कि उनके नेतृत्व में प्रदेश तेजी से विकास के रास्ते पर आगे बढ़ रहा है। प्रदेश में जनहित के काम हुए हैं । उन्होंने कहा कि योगी आदित्यनाथ प्रदेश के अब तक के सबसे कामयाब मुख्यमंत्री हैं। उन्होंने कहा कि 2017 में प्रदेश में भाजपा की सरकार के सत्ता में आने से पहले पश्चिमी उत्तर प्रदेश से लोग पलायन कर रहे थे। प्रदेश में दंगे होते थे लेकिन भाजपा के चार साल के शासन के बाद राज्य में कानून का राज स्थापित हो चुका है। हमने वादा किया था कि जब उत्तर प्रदेश में हमारी सरकार आएगी तो हम कानून का राज स्थापित करेंगे। प्रदेश की सरकार ने इस दिशा में सफलता प्राप्त की है।

शाह ने कहा कि मुझे ठीक तरह से याद है पहले उत्तर प्रदेश में महिलाएं असुरक्षित थीं, दिनदहाड़े गोलियां चलती थीं। प्रदेश में माफियाओं का राज था। उन्होंने कहा कि आज में लखनऊ में खड़ा हूं और गर्व से कहता हूं कि योगी आदित्यनाथ ने उत्तर प्रदेश को आगे ले जाने का काम किया। उन्होंने कहा कि श्री योगी सरकार ने प्रदेश से माफियाराज खत्म कर दिया। उन्होंने कहा कि यूपी में जैसे ही चुनाव आते हैं नेता घर से निकल आते हैं और बयानबाजी करते हैं। ये नेता कोरोना के दौरान मुश्किलों से जूझती जनता की मदद नहीं करते। ये बाढ़ के समय नहीं दिखाई देते और किसानों की मुश्किलों में काम नहीं आते ,लेकिन चुनाव आते ही बयानबाजी में लग जाते हैं। भाजपा ने उत्तर प्रदेश में कानून का राज स्थापित करने के साथ प्रदेश को विकास के रास्ते पर ले जाने का काम किया है।

गृहमंत्री ने कहा कि भ्रष्टाचारियों के दिल में योगी का भय है, जिसकी वजह से भ्रष्टाचार कम हुआ है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में कोरोना के समय अच्छा काम हुआ है। टीकाकरण में यूपी सबसे आगे है और हर क्षेत्र में उत्तर प्रदेश सबसे आगे है। हर घर में शौचालय बन गया है। योगी सरकार ने किसानों की बेहतरी के लिए बेहतर काम किया है। हमने कहा था भाजपा का शासन एक जाति के लिए नहीं, सबके लिए होगा और योगी सरकार ने हमारी सोच को साकार रूप दिया है। उन्होंने कहा कि कोरोना काल की वजह से लबे समय से मैं लखनऊ नहीं आया, लेकिन आज मुझे अपार खुशी हो रही है। मैं तिलक महाराज को उनकी 101वीं पुण्यतिथि पर उन्हें नमन करता हूं। वर्ष 2013 से 2019 तक भाजपा संगठन के लिए मैंने उत्तर प्रदेश का बहुत भ्रमण किया है। पहले का उत्तर प्रदेश मुझे बहुत अच्छे से याद है और 2017 में भाजपा ने वादा किया था कि हम कानून व्यवस्था को मजबूत करेंगे और आज 2021 में योगी सरकार ने वो करके दिखा दिया है।

अनुरोध वाली याचिकाओं पर 5 को सुनवाई: एससी

अकांशु उपाध्याय          

नई दिल्ली। उच्चतम न्यायालय पेगासस मामले की मौजूदा या सेवानिवृत्त न्यायाधीश द्वारा स्वतंत्र जांच कराने के अनुरोध वाली याचिकाओं पर पांच अगस्त को सुनवाई करेगा। इसमें वरिष्ठ पत्रकार एन राम और शशि कुमार की याचिका भी शामिल है। शीर्ष अदालत की वेबसाइट पर अपलोड की गई वाद सूची के अनुसार प्रधान न्यायाधीश एन वी रमण और न्यायमूर्ति सूर्यकांत की पीठ पांच अगस्त को तीन अलग-अलग याचिकाओं पर सुनवाई करेगी। जिसमें सरकारी एजेंसियों द्वारा विशिष्ट नागरिकों, नेताओं और पत्रकारों की इजराइली स्पाइवेयर पेगासस के जरिए कथित जासूसी की खबरों के संबंध में जांच कराने के लिए निर्देश देने का अनुरोध किया गया है। शीर्ष अदालत ने 30 जुलाई को कहा था कि वह इस मामले में राम और कुमार की याचिका पर अगले सप्ताह सुनवाई करेगी।

पत्रकारों की ओर से पेश हुए वरिष्ठ अधिवक्ता कपिल सिब्बल ने पिछले हफ्ते अदालत से कहा था कि याचिका के व्यापक असर को देखते हुए इस पर तत्काल सुनवाई की जरूरत है। याचिका में कहा गया है कि कथित जासूसी भारत में विरोध की स्वतंत्र अभिव्यक्ति को दबाने और हतोत्साहित करने के एजेंसियों एवं संगठनों के प्रयास की बानगी है।

'सीबीआई' की जांच के परिणाम को बरकरार रखा

अकांशु उपाध्याय             

नई दिल्ली। दिल्ली की एक अदालत ने केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) की जांच के उस परिणाम को बरकरार रखा है। जिसमें उन्नाव दुष्कर्म पीड़िता संबंधी 2019 सड़क हादसा मामले में किसी भी तरह की साजिश से इनकार किया गया है। उल्लेखनीय है कि 2019 में दुष्कर्म पीड़िता, उसके परिवार के सदस्य और वकील एक कार में सवार थे। तभी रायबरेली में तेज गति से आ रहे एक ट्रक ने उन्हें टक्कर मार दी। जिसमें उसके दो रिश्तेदारों की मौत हो गयी और वह तथा उसका वकील गंभीर रूप से घायल हो गए।

इसके बाद भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के निष्कासित विधायक कुलदीप सिंह सेंगर और नौ अन्य के खिलाफ हत्या का एक मामला दर्ज किया गया था। पीड़िता के परिवार ने दुर्घटना के पीछे साजिश का आरोप लगाते हुए एक शिकायत दर्ज करायी थी। सेंगर को नाबालिग से दुष्कर्म के जुर्म में उम्रकैद की सजा भी सुनायी गयी।


टोक्यो: खिलाड़ियों के इंस्टाग्राम पर लाखों फॉलोअर

टोक्यो। बालों में परिपक्वता की सफेदी और चेहरे पर तजुर्बे की हल्की हल्की झुर्रियां लिये डल्लास उबरहोल्जर ओलंपिक की स्केटबोर्डिंग स्पर्धा में अपने से आधी उम्र के प्रतियोगियों के खिलाफ उतरेंगे, तो उनका लक्ष्य पदक जीतना नहीं बल्कि ओलंपिक के इस अनुभव को जीना होगा। युवा खिलाड़ियों से भरे इस खेल में जहां बड़े-बड़े प्रायोजकों के साथ उतरे खिलाड़ियों के इंस्टाग्राम पर लाखों फॉलोअर हैं। वहीं दक्षिण अफ्रीका के डल्लास खानाबदोशों की तरह जीते आये हैं।

महिला वर्ग में कुछ दिन पहले ही 13 बरस की दो बच्चियों ने स्वर्ण और रजत पदक जीते थे। वह कन्सर्ट में ड्राइवर के रूप में काम कर चुके हैं। जहां उनका काम नर्तकों को लाना छोड़ना होता था। इसके अलावा वह कनाडा से अर्जेंटीना तक कार से चले गए। खुद को वह अनुभवों का पिटारा बताते हैं। उन्होंने कहा ,” मैं जानता हूं कि मैं यहां पदक नहीं जीतूंगा लेकिन मैं अपनी उम्र के लोगों के लिये मिसाल बनना चाहता हूं।”

फिल्म 'टाइगर 3' में सीन करती नजर आयेंगी कैफ

कविता गर्ग        

मुंबई। बॉलीवुड अभिनेत्री कैटरीना कैफ अपनी आने वाली फिल्म टाइगर 3 में अपने करियर का सबसे बड़ा सोलो एक्शन सीन करती नजर आयेंगी। यश राज बैनर तले बन रही फिल्म ‘टाइगर 3’ में सलमान खान, कैटरीना कैफ और इमरान हाशमी की मुख्य भूमिका है। टाइगर 3 वर्ष 2012 में प्रदर्शित एक था टाइगर संस्करण की तीसरी कड़ी है। ‘एक था टाइगर’ और ‘टाइगर जिंदा है’ के बाद कैटरीना कैफ अब ‘टाइगर 3’ में जबरदस्त एक्शन सीन करती नजर आएंगी।

बताया जा रहा है कि ‘टाइगर 3’ के मेकर्स ने कैटरीना के लिए एक बहुत बड़ा एक्शन सीन प्लान किया है। इसे कैटरीना के करियर का सबसे बड़ा एक्शन सीन बताया जा रहा है और वह ऐसे स्टंट करती नजर आएंगी। जो उन्होंने पहले कभी नहीं किए हैं। कहा जा रहा है कि भारतीय सिनेमा में किसी फीमेल लीड का अब तक का सबसे बड़ा सोलो एक्शन सीन होगा। टाइगर 3 वर्ष 2022 में रिलीज हो सकती है।

तुर्की: बोड्रम के पास जंगल में आग लगने की आशंका

इस्तांबुल। तुर्की के बोड्रम के पास के जंगल में आग लगने की आशंका के मद्देनजर एजियन सी रिजॉर्ट के कुछ होटलों को खाली कराने के निर्देश दिए गए। जिसे सुनकर वहां ठहरे घबराए सैलिनियों को समुद्र तट पर नौका के इंतजार में देखा गया। तुर्की की मीडिया में आई खबरों में यह जानकारी दी गई। तटरक्षक इकाई ने अभियान का नेतृत्व किया और अधिकारियों ने निजी नौकाओं को जंगल की आग के कारण सैलानियों को सुरक्षित जगह पहुंचाने में सहयोग करने को कहा। एक वीडियो में समुद्र तट से सटे पर्वतीय क्षेत्र में धुएं के गुबार और आग की लपटें दिख रही हैं। तुर्की के स्वास्थ्य मंत्री ने बताया कि शनिवार को दो वन्यकर्मियों की मौत के बाद भूमध्यसागर से सटे शहर में जंगल की आग से मरने वालों की संख्या बढ़कर छह हो गई है।

बुधवार से जंगल में आग फैलने लगी और आग की चपेट में कुछ बस्तियां, पर्यटन केंद्र और गांव भी आग गए। लोगों को सुरक्षित स्थान पहुंचाया गया है। रूसी समाचार एजेंसी स्पुतनिक ने बताया कि बोड्रम से कम से कम 100 रूसी सैलानियों को सुरक्षित निकालकर नए होटलों में पहुंचाया गया।

कृषि और वानिकी मंत्री बेकिर पाकदेमिरली ने शनिवार को बताया कि तेज हवाओं और भीषण गर्मी के बीच 101 जगहों पर लगी आग में से 91 पर काबू पा लिया गया है। पांच प्रांतों में आग से प्रभावित इलाकों को आपदा क्षेत्र घोषित किया गया है। तुर्की के राष्ट्रपति रजब तैयब एर्दोआन ने शनिवार को हेलीकॉप्टर से कुछ प्रभावित इलाकों का दौरा किया और आग से हुए नुकसान का जायजा लिया। एर्दोआन ने ‘मानवगत’ शहर में घोषणा की कि तुर्की की सरकार आग से प्रभावित लोगों के रहने का खर्च वहन करेगी और उनके घरों का पुनर्निर्माण करेगी। उन्होंने कहा कि प्रभावित लोगों के लिए कर, सामाजिक सुरक्षा और ऋण भुगतान स्थगित कर दिया जाएगा और छोटे व्यवसायों को शून्य ब्याज के साथ ऋण की पेशकश की जाएगी।

उन्होंने कहा कि आग से अपनी जान गंवा चुके लोगों के लिए हम ईश्वर से दया की कामना के अलावा कुछ नहीं कर सकते हैं। लेकिन आग से जो कुछ भी जलकर खत्म हो चुका है उसका पुनर्निर्माण कर सकते हैं। एर्दोआन ने कहा कि यूक्रेन, रूस, अजरबैजान और ईरान के विमानों सहित आग पर काबू पाने में जुटे विमानों की संख्या छह से बढ़ाकर 13 हो गई है और तुर्की के हजारों कर्मियों के साथ अनेक हेलीकॉप्टर और ड्रोन आग बुझाने के प्रयासों में सहायता कर रहे हैं। स्वास्थ्य मंत्री फहार्तिन कोका ने बताया कि मानवगत में आग से प्रभावित 400 लोगों को अस्पतालों से इलाज के बाद छुट्टी दे दी गई। जबकि 10 अन्य अब भी अस्पताल में भर्ती हैं। मारमारिस में 159 लोगों का इलाज किया गया और आग में झुलसे एक व्यक्ति का अब भी इलाज चल रहा है। दक्षिणी हाते प्रांत में आग आबादी वाले क्षेत्रों में फैलने लगी लेकिन बाद में आग को काबू में कर लिया गया। तुर्की के भूमध्यसागरीय और एजियन क्षेत्रों में गर्मी के महीनों के दौरान जंगल की आग की घटनाएं आम हैं।

दिल्ली: वर्षा के कारण यमुना में जलस्तर फिर बढ़ा

अकांशु उपाध्याय            

नई दिल्ली। दिल्ली और यमुना नदी के तटीय इलाकों में लगातार बारिश के कारण यमुना में जलस्तर एक बार फिर बढ़ गया है और रविवार सुबह यह खतरे के निशान 205.33 मीटर से थोड़ा ही नीचे दर्ज किया गया। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। अधिकारियों के अनुसार, यमुना के डूब वालो क्षेत्रों से 100 से अधिक परिवारों को कुछ दिनों के लिए ऊंचाई वाले इलाकों में पहुंचाया गया है। नदी के तटीय इलाकों में भारी बारिश के कारण जलस्तर खतरे के निशान 205.33 मीटर को पार कर जाने के बाद शुक्रवार को दिल्ली प्रशासन ने बाढ़ की चेतावनी जारी की थी और संवेदनशील जगहों से लोगों को निकालने का काम शुरू किया था। बाढ़ नियंत्रण कक्ष के अनुसार सुबह नौ बजे पुराना रेलवे पुल पर जलस्तर 205.30 मीटर दर्ज किया गया।

शुक्रवार को यमुना में जलस्तर खतरे के निशान के ऊपर चला गया था और रात नौ बजे तक यह 205.59 मीटर के स्तर तक पहुंच गया था। शनिवार शाम को जलस्तर 204.89 मीटर दर्ज किया गया था। हरियाणा द्वारा शुक्रवार को हथिनीकुंड बैराज से और अधिक पानी छोड़े जाने के कारण दिल्ली पुलिस और पूर्वी दिल्ली जिला प्रशासन ने राजधानी में यमुना के डूब क्षेत्रों में रहने वाले लोगों को सुरक्षित स्थान पर पहुंचाने का काम शुरू किया। दिल्ली आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के एक अधिकारी ने बताया, ”बाढ़ का खतरा बना हुआ है। हमने विभिन्न क्षेत्रों में नावों को तैनात किया है और संवेदनशील क्षेत्रों में रहने वाले परिवारों को अस्थायी रूप से दिल्ली सरकार के तंबू और आश्रय गृहों में ले जाया जा रहा है।” यमुना में जलस्तर के ”खतरे के निशान” 204.50 मीटर को पार करने पर बाढ़ की चेतावनी जारी की जाती है। दिल्ली बाढ़ नियंत्रण कक्ष ने सुबह नौ बजे हरियाणा के यमुनानगर जिले के हथिनीकुंड बैराज से 17,827 क्यूसेक पानी छोड़े जाने की सूचना दी।

आम तौर पर हथिनीकुंड बैराज में प्रवाह दर 352 क्यूसेक होती है, लेकिन डूब वाले क्षेत्रों में भारी वर्षा के बाद पानी का प्रवाह बढ़ गया है। नदी में प्रवाह मंगलवार को 1.60 लाख क्यूसेक पहुंच गया था जो इस साल अब तक का सर्वाधिक है। बैराज से छोड़े गए पानी को राजधानी पहुंचने में आमतौर पर दो से तीन दिन लगते हैं। एक क्यूसेक 28.32 लीटर प्रति सेकेंड के बराबर होता है।

मौसम विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि अगले कुछ दिनों में उत्तर पश्चिम भारत में ”मध्यम से भारी” बारिश का पूर्वानुमान है। जिससे इस क्षेत्र से बहने वाली नदियों में जलस्तर बढ़ने की संभावना है। 2019 में प्रवाह दर 18-19 अगस्त को 8.28 लाख क्यूसेक तक पहुंच गई थी और यमुना का जलस्तर 205.33 मीटर के खतरे के निशान को पार करते हुए 206.60 मीटर के निशान पर पहुंच गया था। 1978 में नदी में जलस्तर अब तक के सर्वाधिक 207.49 मीटर तक पहुंच गया था। 2013 में जलस्तर 207.32 मीटर पहुंच गया था।

सार्वजनिक सूचनाएं एवं विज्ञापन

सार्वजनिक सूचनाएं एवं विज्ञापन

प्राधिकृत प्रकाशन विवरण

प्राधिकृत प्रकाशन विवरण 

1. अंक-351 (साल-02)
2. सोमवार, जुलाई 2, 2021
3. शक-1984,सावन, कृष्ण-पक्ष, तिथि- अष्टमी, विक्रमी सवंत-2078।
4. सूर्योदय प्रातः 05:44, सूर्यास्त 07:10।
5. न्‍यूनतम तापमान -20 डी.सै., अधिकतम-38+ डी.सै.। बरसात की संभावना बनी रहेंगी।
6.समाचार-पत्र में प्रकाशित समाचारों से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है। सभी विवादों का न्‍याय क्षेत्र, गाजियाबाद न्यायालय होगा। सभी पद अवैतनिक है।
7.स्वामी, प्रकाशक, संपादक राधेश्याम के द्वारा (डिजीटल सस्‍ंकरण) प्रकाशित। प्रकाशित समाचार, विज्ञापन एवं लेखोंं से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं हैं। पीआरबी एक्ट के अंतर्गत उत्तरदायी।
8.संपादकीय कार्यालय- 263 सरस्वती विहार, लोनी, गाजियाबाद उ.प्र.-201102।
9.संपर्क एवं व्यावसायिक कार्यालय-डी-60,100 फुटा रोड बलराम नगर, लोनी,गाजियाबाद उ.प्र.-20110
http://www.universalexpress.page/
email:universalexpress.editor@gmail.com
संपर्क सूत्र :- +919350302745  
                     (सर्वाधिकार सुरक्षित)

महाकुंभ: गाइडलाइन व हेल्पलाइन नंबर जारी किए

महाकुंभ: गाइडलाइन व हेल्पलाइन नंबर जारी किए  बृजेश केसरवानी  प्रयागराज। महाकुंभ में श्रद्धालु कल्पवास के लिए जाते हैं। उनके लिए जिला आपदा प्...