शुक्रवार, 23 अप्रैल 2021
रूस ने यूक्रेन बॉर्डर पर तैनात सेना को आदेश दिया
3 कुंतल रसगुल्ला, प्लास्टिक की बाल्टियां-ड्रम बरामद
अमेरिका ने भारत में बढ़ते संक्रमण पर चिंता जताई
वाशिंगटन डीसी। कोरोना संकट में भारत की मदद से इंंकार करने वाले अमेरिका को उसी के नेताओं ने आड़े हाथ लिया है। इन नेताओं का कहना है कि भारत में कोरोना के बढ़ते मामलों के कारण उसे वैक्सीन निर्माण के लिए कच्चा माल तुरंत उपलब्ध कराया जाना चाहिए। उन्होंने राष्ट्रपति जो बाइडेन से इस संबंध में जल्द से जल्द फैसला लेने की मांग भी की है। मालूम हो कि एक मई से भारत में वैक्सीनेशन का तीसरा चरण शुरू होने जा रहा है। सरकार ज्यादा से ज्यादा लोगों को वैक्सीन लगाना चाहती है। ताकि संक्रमण की बेकाबू रफ्तार को नियंत्रित किया जा सके। इसके लिए वैक्सीन का उत्पादन बढ़ाना होगा और उसके लिए बड़े पैमाने पर कच्चे माल की आवश्यकता पड़ेगी।
अमेरिका के मैसाचुसेट्स से डेमोक्रेटिक पार्टी के सीनेटर एड मार्के ने बाइडेन प्रशासन से भारत की तुरंत मदद करने का अनुरोध किया है। उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा है कि भारत में कोरोना संक्रमण के दैनिक मामलों में रिकॉर्ड बढ़ोत्तरी हो रही है। उन्होंने पृथ्वी दिवस का उल्लेख करते हुए कहा कि पृथ्वी दिवस हमारे ग्रह ही नहीं इस पर रहने वाले सभी लोगों के स्वास्थ्य से जुड़ा हुआ है।इसके बाद एड मार्के ने एक तरह से अपनी सरकार को कटघरे में खड़ा करते हुए कहा कि अमेरिका के पास पर्याप्त से ज्यादा मात्रा में वैक्सीन है। लेकिन फिर भी हम भारत जैसे देशों को समर्थन करने से इनकार कर रहे हैं। सीनेटर ने राष्ट्रपति से अपील करते हुए कहा कि हमारे पास मदद के लिए संसाधन हैं और अन्य लोगों को इसकी आवश्यकता है। इसलिए उनकी मदद करना हमारा नैतिक दायित्व बनता है। इसी तरह, मिशिगन से डेमोक्रेटिक पार्टी की यूएस कांग्रेस प्रतिनिधि हेली स्टीवंस ने भी ट्वीट कर भारत में बढ़ते कोरोना मामलों पर दुख जताया है। उन्होंने लिखा कि भारत में विनाशकारी कोरोना की लहर के दौरान मेरी संवेदना वहां के लोगों के साथ है।
सांस की नली में फंसा तार, ऑपरेशन से निकाला
इम्यूनिटी बढ़ाने के लिए निशुल्क दवा वितरण की
समाज का छड़ी व सहारा बनकर दिखाऊंगा: सतेंद्र
अवैध देशी बंदूक के साथ अभियुक्त को किया अरेस्ट
यातायात पुलिस ने चलाया सघन जांच अभियान
3-4 दिनों तक मौसम परिवर्तनशील रहने की संभावना
चंडीगढ। मौसम विभाग के मुताबिक, हरियाणा में अगले तीन, चार दिनों तक मौसम परिवर्तनशील रहने की संभावना है। हरियाणा में पश्चिमी विक्षोभ का असर देखा जा रहा है। जिसके चलते प्रदेश में अंधड़ और बारिश हो रही है। वहीं आगे भी मौसम खराब रहने की संभावना बताई जा रही है। हरियाणा राज्य में पश्चिमीविक्षोभ के आंशिक प्रभाव के कारण दो दिन से उत्तरी व पश्चिमी क्षेत्रों में ज्यादातर स्थानों पर धुल भरी तेज हवाएं व गरज चमक के साथ बूंदाबांदी व हल्की बारिश हुई। पश्चिमीविक्षोभ के आंशिक प्रभाव से बने साइक्लोनिक सर्कुलेशन का प्रभाव 23 अप्रैल को बने रहने की संभावना है। जिससे राज्य में मौसम आमतौर पर 23 अप्रैल तक परिवर्तनशील बने रहने की संभावना है।
यूपी: ड्राइविंग लाइसेंस के बनाएं जाने पर रोक लगाईं
केंद्रीय रक्षामंत्री ने जनरल सुबिआन्तो से बातचीत की
रेलवे से ‘ऑक्सीजन एक्सप्रेस’ ट्रेन चलाने का आग्रह
ऑक्सीजन की कमी से परेशान हैं कोरोना संक्रमित
मुंबंई: मशहूर सिंगर श्रवण का कोरोना से निधन हुआ
अमेरिकन समिति ने कॉम्पटीशन बिल को मंजूरी दी
गेंदे के फूल को चेहरे पर लगाने से आता हैं गोरापन
भारत के साथ खड़ा होने का संदेश देना चाहता हूं: फ्रांस
एक राष्ट्र के तौर पर काम करें, संसाधनों की कमी नहीं
यूपी: 24 घंटों में मिलें कोरोना के 34,379 नए मामलें
कोरोना: चुनाव आयोग ने बाइक रैली पर लगाया प्रतिबंध
मुझे भी बेड की जरुरत पड़ीं तो आसानी से नहीं मिलेगी
900 बेड: कोविड अस्पताल का निर्माण शुरू किया
ऑक्सीजन उत्पादन संयंत्रों को किया जा रहा एयरलिफ्ट
कालाबाजारी करते हुए 2 डॉक्टर समेत 4 लोग अरेस्ट
कोरोना की जंग में सरकार कर रहीं बेहतर ढंग से कार्य
खिलाड़ी कोहली ने आईपीएल में नया कीर्तिमान बनाया
मुख्यमंत्रियों के साथ चर्चा कर स्थिति की समीक्षा की
महामारी से निपटने में दिक्कत पैदा होगी: कांग्रेस
अकांशु उपाध्याय
नई दिल्ली। कोरोना को लेकर विभिन्न उच्च न्यायालयों के आदेश के बाद उच्चतम न्यायालय का हस्तक्षेप गलत है और इससे महामारी से निपटने में दिक्कत पैदा होगी। कांग्रेस प्रवक्ता अभिषेक मनु सिंघवी ने शुक्रवार को यहां संवाददाता सम्मेलन में कहा कि उच्च न्यायालय लोगों के अधिकारों की रक्षा को लेकर राज्य सरकारों की जिम्मेदारी की जब बात कर रहे है तो उच्चतम न्यायालय के हस्तक्षेप का ऐसे में कोई औचित्य नहीं होता है। उन्होंने कहा कि इस समय कोरोना की स्थिति पर केंद्रीय व्यवस्था की जरूरत नहीं, बल्कि विकेंद्रित आधार पर स्थिति को सुलझाया जाना चाहिए। उनका कहना था कि उच्चतम न्यायालय जिस तरह से व्यवस्था देने का प्रयास कर रहा है। उससे स्थिति सुलझेगी नहीं, बल्कि और बिगड़ जाएगी प्रवक्ता ने कहा कि कोरोना की वर्तमान स्थिति में टीका सार्वजनिक संपत्ति है और इस समय लोगों की जान बचाना ज्यादा आवश्यक है।
देश में 3.32 लाख से अधिक नए मामलें सामने आएं
पुनर्मतदान नहीं होने की सख्ती के बीच डाले जाएंगे वोट
दिल्ली में कोरोना के 26,169 नए मामलें सामने आएंं
महाराष्ट्र: आईसीयू में आग लगने से 13 मरीजों की मौत
मनोज सिंह ठाकुर
विरार। महाराष्ट्र में पालघर जिले के विरार में शुक्रवार तड़के एक निजी अस्पताल की गहन चिकित्सा इकाई (आईसीयू) में आग लगने से कोविड-19 से पीड़ित 13 मरीजों की मौत हो गई। पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि एक वातानुकूलन (एसी) इकाई में विस्फोट होने के बाद यह आग लगी और हादसे के वक्त अस्पताल में 90 मरीज मौजूद थे जिनमें से 18 मरीज आईसीयू में थे। मृतकों में पांच महिलाएं और आठ पुरुष हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने महाराष्ट्र में पालघर जिले के एक निजी अस्पताल में आग लगने की घटना पर शुक्रवार को शोक जताया तथा इस घटना में मारे गये लोगों के परिजनों को दो-दो लाख रूपये के मुआवजे की भी घोषण की। प्रधानमंत्री कार्यालय की ओर से जारी एक ट्वीट में प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, ”विरार के कोविड-19 अस्पताल में आग लगने की घटना दु:खद हैं। मेरी संवेदनाएं पीड़ित परिवारों के साथ हैं। घायलों के जल्द स्वस्थ होने की कामना करता हूं।” प्रधानमंत्री कार्यालय के मुताबिक, मृतकों के परिजनों को दो-दो लाख रूपये और घायलों को 50 हजार रूपये की आर्थिक मदद प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष से दी जाएगी।
कोरोना वैक्सीन की कीमत 1 समान करने की मांग की
बैंकों के डिविडेंड भुगतान को सीमित करने का निर्देश
कनाडा ने भारत-पाक के विमानों पर लगाया प्रतिबंध
ओटावा/ इस्लामाबाद/ नई दिल्ली। कनाडा ने भारत और पाकिस्तान से आने वाली सभी यात्री विमानों पर आगामी 30 दिनों के लिए प्रतिबंध लगा दिया है। कनाडा के परिवहन मंत्री उमर अलघाबरा ने कहा कि भारत और पाकिस्तान में कोरोना संक्रमण के मामलों में तेजी से बढ़ोतरी हुई है और इन देशों से यहां आये विमान यात्रियों में कोविड-19 के काफी मामले सामने आये हैं। जिसके कारण यह निर्णय लिया गया है। उन्होंने कहा कि यह प्रतिबंध फिलहाल 30 दिनों के लिए लागू किया गया है।
प्राधिकृत प्रकाशन विवरण
नशे को नियंत्रित करने हेतु रणनीति तैयार की जाएं
नशे को नियंत्रित करने हेतु रणनीति तैयार की जाएं भानु प्रताप उपाध्याय मुजफ्फरनगर। जिला अधिकारी उमेश मिश्रा एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक ...
-
महर्षि कश्यप के पुत्र पक्षीराज गरुड़ को भगवान विष्णु का वाहन कहा गया है। एक बार गरुड़ ने भगवान विष्णु से मृत्यु के बाद प्राणियों की स्थिति, ...
-
उपचुनाव: 9 विधानसभा सीटों पर मतगणना जारी संदीप मिश्र लखनऊ। उत्तर प्रदेश में नौ विधानसभा सीटों पर उपचुनाव के लिए मतगणना जारी है। यूपी कीे क...
-
80 वर्षीय बुजुर्ग ने 34 साल की महिला से मैरिज की मनोज सिंह ठाकुर आगर मालवा। अजब मध्य प्रदेश में एक बार फिर से गजब हो गया है। आगर मालवा जिले...