वाशिंगटन डीसी। अमेरिका ने वाशिंगटन डीसी में रूसी राजनयिक मिशन से 10 अधिकारियों को निष्कासित कर दिया है। राष्ट्रपति जो बाइडन ने रूस के खिलाफ कड़े प्रतिबंध लगाते हुए नए आदेश पर हस्ताक्षर किए हैं। अमेरिका का तर्क है कि वह उसकी संप्रभुता और हितों के खिलाफ रूस की गतिविधियों पर कार्रवाई कर रहा है। बाइडन ने कांग्रेस को लिखे पत्र में कहा कि उन्होंने रूस की हरकतों, खासतौर पर निष्पक्ष एवं स्वतंत्र लोकतांत्रिक चुनाव की प्रक्रिया को कमजोर करने के प्रयासों पर विचार किया है। इसके जरिए रूस को संदेश दिया गया है कि अगर वो अपनी अस्थिरता पैदा करने वाली अंतरराष्ट्रीय गतिविधियों को जारी रखता है या बढ़ाता है तो अमेरिका उस पर रणनीतिक व आर्थिक कार्रवाई की जाएगी। अमेरिका ने पिछले साल हुए राष्ट्रपति चुनावों में हस्तक्षेप करने तथा संघीय एजेंसियों में सेंधमारी करने के लिए रूस को जवाबदेह ठहराने की दिशा में कार्रवाई की है। कई सप्ताह से प्रशासन द्वारा इस तरह की कार्रवाई होने का पूर्वाभास था। अमेरिका द्वारा चुनाव में हस्तक्षेप और है। किंग को लेकर जवाबी कार्रवाई करते हुए रूस के खिलाफ पहली बार प्रतिबंधात्मक कार्रवाई की गई है।माना जाता है कि रूस ने व्यापक रूप से इस्तेमाल होने वाले सॉफ्टवेयर में सेंधमारी की थी। ताकि, वे कम से कम नौ एजेंसियों के नेटवर्कों को हैक कर सकें। अमेरिकी अधिकारियों का मानना है कि रूस ने उनकी सरकार की गोपनीय जानकारी जुटाने की कोशिश की। अमेरिकी अधिकारियों ने पिछले महीने आरोप लगाया था कि रूस के राष्ट्रपति व्लादीमीर पुतिन ने पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प की मदद के लिए एक अभियान की मंजूरी दी थी। लेकिन इस बात का कोई सबूत नहीं है कि रूस या किसी अन्य ने मतों में या परिणामों में हेरफेर की। बृहस्पतिवार को घोषित प्रतिबंधों में छह रूसी कंपनियों पर पाबंदियां शामिल हैं। जो देश की साइबर गतिविधियों में मदद करती हैं। पिछले साल के राष्ट्रपति चुनाव में हस्तक्षेप की कोशिश करने तथा दुष्प्रचार करने के आरोपों में 32 लोगों और निकायों पर प्रतिबंध लगाए गए थे। व्हाइट हाउस ने कहा कि जिन 10 राजनयिकों को निकाला गया है। उनमें रूसी खुफिया सेवाओं के प्रतिनिधि शामिल हैं।
गुरुवार, 15 अप्रैल 2021
16 अप्रैल से उत्तराखंड में लागू होगा नाइट कर्फ्यू
जारी आदेश के अनुसार प्रदेश में होने वाले सभी समारोह व सामाजिक आयोजनों में 200 लोगों की अनुमति होगी। सभी सार्वजनिक वाहनों में 50 प्रतिशत यात्री क्षमता के साथ ही संचालित होंगे। जिम 50 प्रतिशत क्षमता में साथ चलेंगे। प्रदेशभर में संचालित कोचिंग संस्थान व स्विमिंग पूल पूर्णतयः बंद रहेंगे। वहीं रात्रि कर्फ्यू के दौरान औद्योगिक संस्थानों में कार्य करने वाले लोगों को शिफ्ट के अनुसार कार्य हेतु छूट रहेगी। इमरजेंसी सेवाएं जारी रहेगी। लोडिंग अनलोडिंग व उससे जुड़े लोगों को छूट मिलेगी। वहीं बस, ट्रेन व शादी समारोह से आने जाने वालों को भी राहत मिलेगी। बता दें प्रदेश में आज 2000 से अधिक मरीज सामने आए थे। जिसके चलते सरकार द्वारा यह फैसला लिया गया है।
सरकार की छवि खराब, किया जा रहा षडयंत्र
हमने साबित कर दिया, कि हम झुकेंगे नहीं: रावत
सीतलकूची गोलीबारी मामला, ममता की बढ़ीं मुश्किलें
कूचबिहार। केंद्रीय बलों का घेराव करने के लिए लोगों को उकसाने के आरोप में यहां के एक पुलिस थाने में मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई। इसमें आरोप लगाया गया है कि उनके उकसाने की वजह से सीतलकूची गोलीबारी की घटना हुई और उसमें चार लोगों की जान गई। ममता की मुश्किलें बढ़ गई।कूचबिहार में भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चे के जिलाध्यक्ष सिद्दिकी अली मिया ने बुधवार को अपनी शिकायत में दावा किया कि ममता बनर्जी द्वारा बनरेश्वर में एक रैली में दिए गए भाषण ने लोगों को चुनावों के चौथे चरण के दौरान केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ) के कर्मियों के खिलाफ हमले के लिए उकसाया। माथाभांगा पुलिस थाने में दर्ज अपनी शिकायत के साथ ही उन्होंने ममता बनर्जी के भाषण की एक वीडियो क्लिप भी संलग्न की है। सिद्दिकी अली मिया ने कहा कि ममता बनर्जी के भड़काऊ बयान से भड़के गांव वालों ने तैनात सुरक्षाकर्मियों के हथियार छीनने की कोशिश की। प्राथमिकी में मिया ने कहा, ”महिलाओं सहित गांव वालों ने केंद्रीय बलों पर शरीरिक नुकसान पहुंचाने के इरादे से हमला किया, यह जानते हुए भी कि यह तैनात सुरक्षाकर्मियों की मौत का कारण भी बन सकता है।”
नोएडा आने-जाने वाले लोगों की होगीं रैंडम टेस्टिंग
विजय भाटी
गौतमबुद्ध नगर। कोरोना संक्रमण के प्रसार को रोकने के लिए दिल्ली में वीकेंड लॉकडाउन लगा दिया गया है। उत्तर प्रदेश सरकार ने भी गाज़ियाबाद समेत 10 जिलों में रात्रिकालीन कर्फ्यू का वक़्त बढ़ा दिया गया है। यूपी के 10 शहर जहां एक्टिव मरीजों की संख्या 2 हज़ार से ज़्यादा है। वहां रात्रि कर्फ्यू के टाइमिंग में बदलाव करते हुए टाइम को रात 8 बजे से सुबह 7 बजे तक कर दिया है और अब दिल्ली से नोएडा आने-जाने वाले लोगों की रैंडम टेस्टिंग कराने का फैसला किया गया है। नोएडा के जिलाधिकारी सुहास एलवाई ने बताया कि दिल्ली में बढ़ रहे कोरोना मामलों को देखते हुए दिल्ली से नोएडा आने जाने वालों के रेंडम टेस्टिंग की जाएगी। इसके साथ ही नोएडा में रात्रि कर्फ्यू का समय बढ़ाया जाएगा। लगातार बढ़ रही कोरोना मामलों की संख्या को देखते हुए जनपद में बढ़ाई गई बेड़ों की संख्या, अब 2500 की गई है। दवाओं की ब्लैक मार्केटिंग करने वालों पर होगी कार्यवाही।
डीएम ने प्राइवेट लिमिटेड के प्लांट का किया निरीक्षण
अश्वनी उपाध्याय
गाज़ियाबाद। जिलें में कोरोना संक्रमितों को ऑक्सिजन की कमी नहीं होने दी जाएगी। ऑक्सिजन उत्पादन की व्यवस्था देखने के लिए जिलाधिकारी अजय शंकर पांडेय ने आज भोजपुर स्थित इनॉक्स एयर प्रोडक्ट्स प्राइवेट लिमिटेड के प्लांट का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान पाया गया कि इकाई की अधिकतम ऑक्सीजन उत्पादन क्षमता 150 टन है। दिनांक 15 अप्रैल 2021 को रात 12:00 बजे से अपराहन 12:00 बजे तक (निरीक्षण के समय तक) इकाई पर विभिन्न प्रांतों से कुल 13 वाहन आए थे। इनमें से 11 टैंकरों में कुल 174 मेट्रिक टन ऑक्सीजन मध्य प्रदेश तथा उत्तर प्रदेश के विभिन्न जनपदों को भेजी गई। प्रदेश से गाजियाबाद, मेरठ तथा मुरादाबाद कुल 3 टैंकरों में 37 मेट्रिक टन ऑक्सीजन की आपूर्ति की गई। मौके पर 02 टैंकरों में फीलिंग होते हुए पाई गई। जिसमें 01 उत्तर प्रदेश की मुरारी गैसेस से संबंधित है। जिसमें 20 मेट्रिक टन ऑक्सीजन की आपूर्ति की जाएगी। इस प्रकार दिनांक 15 अप्रैल 2021 को उत्तर प्रदेश को कुल 57 मेट्रिक टन ऑक्सीजन की आपूर्ति हो जाएगी। मौके पर कोई भी ऐसा टैंकर मेडिकल नहीं पाया गया। जिसमें मेडिकल ऑक्सीजन की आपूर्ति न की गई हो। इस अवसर पर जिलाधिकारी द्वारा प्लांट पर पूर्व से उपस्थित संयुक्त आयुक्त उद्योग बीरेंद्र सिंह को निर्देशित किया गया कि प्लांट पर 24 घंटे 1 स्टाफ की तैनाती की जाए, जो टैंकरों के प्लांट के अंदर आने तथा जाने का समय, आपूर्ति की मात्रा एवं जनपद तथा प्रदेश का नाम पंजिका पर अंकित करें। इकाई के प्रभारी विनीत त्यागी को आदेश दिया गया कि प्रतिदिन उक्त सूचना उपलब्ध कराई जाए तथा यह सुनिश्चित किया जाए कि इकाई से प्रदेश तथा अन्य प्रदेशों को बिना किसी समस्या के समय पर मेडिकल ऑक्सीजन की आपूर्ति की जाए।जिलाधिकारी ने बताया कि ऑक्सीजन सप्लाई की मॉनिटरिंग उनके द्वारा स्वयं की जाएगी। उन्होंने बताया कि कोविड-19 महामारी का संक्रमण लगातार बढ़ रहा है। जिसके कारण कोविड-19 अस्पतालों द्वारा ऑक्सीजन की मांग लगातार बढ़ रही है। कोविड-19 के संक्रमण को देखते हुए पर्याप्त मात्रा में ऑक्सीजन की लगातार आपूर्ति बनी रहे इसके लिए उन्होंने कोविड डेडीकेट अस्पताल प्रबंधन, ऑक्सीजन उत्पादक कंपनियों एवं ऑक्सीजन सप्लायर के साथ कल दिनांक 16 अप्रैल 2021 को बैठक आहूत की है। इस अवसर पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अमित पाठक सहित उप जिलाधिकारी मोदीनगर आदित्य प्रजापति उपस्थित रहे।
टेस्टिंग, ट्रेसिंग-सैनिटाइजेशन को बढ़ाएं जाने के निर्देश
जीरकपुर: धम्मि की अध्यक्षता में बैठक, गठन किया
सपा पार्टी के प्रभारी मदन की प्रेस वार्ता विफल हुईं
जिला पंचायत सदस्य के कार्यालय का किया उद्घाटन
प्रमोद या महिपाल को मंत्री बनाया जाएं, मांग की
चंडीगढ़। पानीपत हरियाणा की राजनीति का गढ़ रहा है। क्योंकि, यह देश की राजधानी दिल्ली के बिल्कुल नजदीक है और प्रदेश की राजनीति की दशा और दिशा को निर्धारित करता है। जब से प्रदेश बना है, तब से हरियाणा मंत्रिमंडल में पानीपत से किसी ना किसी विधायक को मंत्री पद से जरूर नवाजा जाता है। चाहे वह कोई भी सरकार रही हो। पिछली खट्टर सरकार में इसराना विधानसभा से कृष्ण लाल पंवार को मंत्री पद से नवाजा गया था न सिर्फ मंत्री पद दिया गया था। बल्कि कैबिनेट मंत्री के रूप में भारी-भरकम विभाग भी दिए गए थे। यह अलग बात है कि वह अपने क्षेत्र की जनता की नजरों में सफल नहीं हो पाए। इसलिए कृष्ण कुमार को पराजय का मुंह देखना पड़ा। आज पानीपत जिले में भाजपा के दो विधायक है औऱ दोनों ही पानीपत विधानसभा से है। पानीपत की जनता सीएम खट्टर से मांग कर रही हैं। पहले की तरह जिला पानीपत से प्रमोद विज या महिपाल ढांडा में से किसी को मन्त्री बनाया जाए। तांकि प्रदेश की जनता अपने मन्त्री के आगे अपना दुख सुख प्रकट कर सके साथ मे जिला में ज्यादा से ज्यादा विकास भी हो जाए।
1 बार में 50 लोगों को नमाज अदा करने की इजाजत
यूपी के 10 जिलों में नाइट कर्फ्यू का समय बढ़ाया
गाजियाबाद में पहले चरण का मतदान मतदान हुआ
कन्या इंटर कॉलेज की 3 अध्यापिका संक्रमित मिली
तीन चरणों के प्रचार पर रोक लगा सकता है आयोग
वैज्ञानिकों को मिला डायनासोर के 'पेट का पत्थर'
हेरोइन की तस्करी की साजिश का पर्दाफाश किया
शाहरुख को जमानत देने से एचसी ने किया इनकार
कोरोना की रफ्तार, शेयर बाजार में डर का माहौल
महामारी के खिलाफ राष्ट्र के संकल्प की मजबूती
यूपी: रोजाना हो रहें 2 लाख से अधिक कोरोना टेस्ट
लिंक ना खुलने की वजह से फॉर्म नहीं भर सकें छात्र
बरेली में मिलें कोरोना के 241 नए संक्रमित
बंगाल: कांग्रेस प्रत्याशी रिजाउल की कोरोना से मौत
भारत: 24 घंटों में कोरोना के 2 लाख नए मामलें
जंक्शन: रोडवेज ने हेल्प डेस्क बनाने का फैसला लिया
पेट्रोल-डीजल के दामों में कटौती की, मिलीं राहत
अभिनेत्री करीना ने अपना बैडरूम सीक्रेट खोला
विश्वविद्यालय का 18वां दीक्षांत समारोह शुरू हुआ
चुनाव का पहला चरण, 18 जिलों में मतदान हुआ
सीएम ने सप्ताहांत में कर्फ्यू लगाने की घोषणा की
अकांशु उपाध्याय
नई दिल्ली। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने राजधानी में कोरोना वायरस संक्रमण के प्रसार को रोकने के लिए सप्ताहांत में कर्फ्यू लगाने समेत कई पाबंदियों की बृहस्पतिवार को घोषणा की। इस दौरान मॉल, जिम, स्पा और सभागार बंद रहेंगे। शहर में बुधवार को एक दिन में सर्वाधिक 17,282 नये मामले सामने आने के एक दिन बाद मुख्यमंत्री ने ऑनलाइन संवाददाता सम्मेलन में कहा कि रेस्तरांओं के भीतर बैठकर खाना खाने की अनुमति नहीं होगी और सिनेमाघर में भी केवल 30 प्रतिशत दर्शक ही जा सकेंगे।केजरीवाल ने कहा, कि सप्ताहांत के कर्फ्यू के दौरान आवश्यक सेवाएं और विवाह समारोह प्रभावित नहीं होंगे और विवाह कार्यक्रमों में शामिल होने वालों को पास जारी किए जाएंगे। मुख्यमंत्री ने यह भी कहा कि अस्पतालों में बिस्तरों की कमी नहीं है और कोविड मरीजों के लिए अब भी 5,000 बेड उपलब्ध हैं। उन्होंने आश्वासन दिया कि बड़े पैमाने पर बेड उपलब्ध कराने के लिए प्रयास जारी हैं।
या देवी सर्वभूतेषु कुष्मांडा रूपेण संस्थिता: नवरात्रि
नवरात्र-पूजन के चौथे दिन कुष्माण्डा देवी के स्वरूप की उपासना की जाती है। इस दिन साधक का मन 'अनाहत' चक्र में अवस्थित होता है। अतः इस दिन उसे अत्यंत पवित्र और अचंचल मन से कूष्माण्डा देवी के स्वरूप को ध्यान में रखकर पूजा-उपासना के कार्य में लगना चाहिए।
महिमाजब सृष्टि का अस्तित्व नहीं था। तब इन्हीं देवी ने ब्रह्मांड की रचना की थी। अतः ये ही सृष्टि की आदि-स्वरूपा, आदिशक्ति हैं। इनका निवास सूर्यमंडल के भीतर के लोक में है। वहाँ निवास कर सकने की क्षमता और शक्ति केवल इन्हीं में है। इनके शरीर की कांति और प्रभा भी सूर्य के समान ही दैदीप्यमान हैं। इनके तेज और प्रकाश से दसों दिशाएँ प्रकाशित हो रही हैं। ब्रह्मांड की सभी वस्तुओं और प्राणियों में अवस्थित तेज इन्हीं की छाया है। माँ की आठ भुजाएँ हैं। अतः ये अष्टभुजा देवी के नाम से भी विख्यात हैं। इनके सात हाथों में क्रमशः कमंडल, धनुष, बाण, कमल-पुष्प, अमृतपूर्ण कलश, चक्र तथा गदा है। आठवें हाथ में सभी सिद्धियों और निधियों को देने वाली जपमाला है। इनका वाहन सिंंह है।
माँ कूष्माण्डा की उपासना से भक्तों के समस्त रोग-शोक मिट जाते हैं। इनकी भक्ति से आयु, यश, बल और आरोग्य की वृद्धि होती है। माँ कूष्माण्डा अत्यल्प सेवा और भक्ति से प्रसन्न होने वाली हैं। यदि मनुष्य सच्चे हृदय से इनका शरणागत बन जाए तो फिर उसे अत्यन्त सुगमता से परम पद की प्राप्ति हो सकती है। विधि-विधान से माँ के भक्ति-मार्ग पर कुछ ही कदम आगे बढ़ने पर भक्त साधक को उनकी कृपा का सूक्ष्म अनुभव होने लगता है। यह दुःख स्वरूप संसार उसके लिए अत्यंत सुखद और सुगम बन जाता है। माँ की उपासना मनुष्य को सहज भाव से भवसागर से पार उतारने के लिए सर्वाधिक सुगम और श्रेयस्कर मार्ग है। माँ कूष्माण्डा की उपासना मनुष्य को आधियों-व्याधियों से सर्वथा विमुक्त करके उसे सुख, समृद्धि और उन्नति की ओर ले जाने वाली है। अतः अपनी लौकिक, पारलौकिक उन्नति चाहने वालों को इनकी उपासना में सदैव तत्पर रहना चाहिए।
उपासना
चतुर्थी के दिन माँ कूष्मांडा की आराधना की जाती है। इनकी उपासना से सिद्धियों में निधियों को प्राप्त कर समस्त रोग-शोक दूर होकर आयु-यश में वृद्धि होती है।प्रत्येक सर्वसाधारण के लिए आराधना योग्य यह श्लोक सरल और स्पष्ट है। माँ जगदम्बे की भक्ति पाने के लिए इसे कंठस्थ कर नवरात्रि में चतुर्थ दिन इसका जाप करना चाहिए।
या देवी सर्वभूतेषु माँ कूष्माण्डा रूपेण संस्थिता। नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमो नम:।।'
अर्थ: हे माँ! सर्वत्र विराजमान और कूष्माण्डा के रूप में प्रसिद्ध अम्बे, आपको मेरा बार-बार प्रणाम है। या मैं आपको बारंबार प्रणाम करता हूँ। हे माँ, मुझे सब पापों से मुक्ति प्रदान करें। अपनी मंद, हल्की हँसी द्वारा अंड अर्थात ब्रह्मांड को उत्पन्न करने के कारण इन्हें कूष्माण्डा देवी के रूप में पूजा जाता है। संस्कृत भाषा में कूष्माण्डा को कुम्हड़ कहते हैं। बलियों में कुम्हड़े की बलि इन्हें सर्वाधिक प्रिय है। इस कारण से भी माँ कूष्माण्डा कहलाती हैं।
पूजन
इस दिन जहाँ तक संभव हो बड़े माथे वाली तेजस्वी विवाहित महिला का पूजन करना चाहिए। उन्हें भोजन में दही, हलवा खिलाना श्रेयस्कर है। इसके बाद फल, सूखे मेवे और सौभाग्य का सामान भेंट करना चाहिए। जिससे माताजी प्रसन्न होती हैं। और मनवांछित फलों की प्राप्ति होती है।
प्राधिकृत प्रकाशन विवरण
युद्ध: अमेरिका ने अपने दूतावास को बंद किया
युद्ध: अमेरिका ने अपने दूतावास को बंद किया सुनील श्रीवास्तव मॉस्को/कीव/वाशिंगटन डीसी। रूस और यूक्रेन के बीच जारी युद्ध के बीच अमेरिका ने क...
-
महर्षि कश्यप के पुत्र पक्षीराज गरुड़ को भगवान विष्णु का वाहन कहा गया है। एक बार गरुड़ ने भगवान विष्णु से मृत्यु के बाद प्राणियों की स्थिति, ...
-
80 वर्षीय बुजुर्ग ने 34 साल की महिला से मैरिज की मनोज सिंह ठाकुर आगर मालवा। अजब मध्य प्रदेश में एक बार फिर से गजब हो गया है। आगर मालवा जिले...
-
55 साल की उम्र में भी बरकरार है खूबसूरती कविता गर्ग मुंबई। 55 की उम्र में भी यह हसीना बेहद खूबसूरत दिखती है, और मलाइका की हॉटनेस उसकी ...