मंगलवार, 21 दिसंबर 2021

इनकम टैक्स डिपार्टमेंट में नौकरी, भर्ती प्रक्रिया जारी

इनकम टैक्स डिपार्टमेंट में नौकरी, भर्ती प्रक्रिया जारी 

अकांशु उपाध्याय        नई दिल्ली। उम्मीदवार आवेदन करने से पहले इन सभी आवश्यक बातों को ध्यान से जरूर पढ़ें। इस भर्ती प्रक्रिया के तहत उम्मीदवार कर सकते हैं। इनकम टैक्स डिपार्टमेंट में नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं के लिए एक अच्छा मौका है। इसके ने स्पोर्ट्स कोटे के तहत टैक्स असिस्टेंट और मल्टी टास्किंग स्टाफ के पदों पर भर्ती के लिए आवेदन मांगे हैं। इच्छुक एवं योग्य उम्मीदवार जो इन पदों  के लिए आवेदन करना चाहते हैं, वे इनकमटैक्स डिपार्टमेंटल की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं। इन पदों पर आवेदन करने की युवाओं के लिए एक अच्छा मौका 2021 है।

इसके अलावा उम्मीदवार सीधे इस लिंक पर क्लिक करके भी इन पदों  के लिए आवेदन कर सकते हैं। साथ ही इस लिंक के जरिए आधिकारिक नोटिफिकेशन  को भी देख सकते हैं। इस भर्ती प्रक्रिया के तहत कुल 7 पदों को भरा जाएगा। ऑफलाइन मोड में आवेदन करने की अंतिम तिथि: 31 दिसंबर 2021 टैक्स असिस्टेंट: उम्मीदवारों के पास किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से ग्रेजुएट की डिग्री होनी चाहिए। साथ ही डाटा एंट्री की स्पीड 8000 डिप्रेशन प्रति घंटे होनी चाहिए। मल्टी टास्किंग स्टाफ: उम्मीदवारों के पास किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से मैट्रिकुलेशन या इसके समकक्ष परीक्षा उत्तीर्ण होना चाहिए।

ड्राइवर के पदों पर भर्ती, उम्मीदवारों से आवेदन मांगे 

अकांशु उपाध्याय       नई दिल्ली। उम्मीदवार आवेदन करने से पहले दिए गए इन तमाम महत्वपूर्ण बातों को ध्यान से अवश्य पढ़ें। जो भी 10वीं पास हैं और नौकरी तलाश कर रहे हैं, वे इस भर्ती प्रक्रिया के तहत अप्लाई कर सकते हैं। दिल्ली सरकार दिल्ली परिवहन निगम ने ड्राइवर के पदों पर भर्ती के लिए आवेदन मांगे हैं। उम्मीदवार जो डीटीसी में नौकरी करना चाहते हैं, वे डीटीसी की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर इन पदों पर अप्लाई कर सकते हैं। इन पदों पर आवेदन करने की अंतिम तिथि 31 दिसंबर 2021 है।

इसके अलावा उम्मीदवार सीधे इस लिंक पर क्लिक करके भी इन पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं। साथ ही इस लिंक के जरिए आधिकारिक नोटिफिकेशन  भी देख सकते हैं। डीटीसी ने एक वर्ष की अवधि (1-वर्ष) के लिए अल्पकालिक और संविदा के आधार पर इन पदों के लिए भर्ती के लिए एक नोटिफिकेशन जारी की है। ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि: 31 दिसंबर 2021 उम्मीदवारों को किसी भी स्कूल बोर्ड से कक्षा 10वीं उत्तीर्ण होना चाहिए। साथ ही 3 साल पुराना हैवी ट्रांसपोर्ट ड्राइवर लाइसेंस होना चाहिए। उम्मीदवारों की आयु 50 वर्ष होनी चाहिए।


4,614 करोड़ रुपये निवेश का लक्ष्य तय, वृद्धि
अकांशु उपाध्याय     
नई दिल्ली। बेहतरीन और तकनीकी रूप से उन्नत उत्पादों की मांग में वृद्धि के साथ भारत के उपकरण और उपभोक्ता इलेक्ट्रॉनिक्स उद्योग के 2022 में दोहरे अंकों में बढ़ने की उम्मीद है। इस उद्योग का कुल आकार इस समय करीब 75,000 करोड़ रुपये है और सेमीकंडक्टर की कमी और ओमीक्रोन संक्रमण की आशंका के बावजूद नया साल उद्योग के लिए मंगलमय दिख रहा है। कच्चे माल की कीमतों में बीते दिनों तेज बढ़ोतरी के बाद अब नरमी आने की उम्मीद के चलते भी उद्योग को मदद मिलेगी।
इसके अलावा उपभोक्ता भावनाएं सकारात्मक रहने, मांग बढ़ने और आर्थिक दशाओं में सुधार से भी तेजी आएगी। उपभोक्ता अब अच्छी गुणवत्ता वाले तकनीकी रूप से उन्नत उत्पादों की मांग कर रहे हैं और घरेलू इस्तेमाल वाले स्वचालित उत्पादों की मांग बढ़ी है। सरकार ने व्हाइट गुड्स के लिए उत्पादन से जुड़े प्रोत्साहन (पीएलआई) योजना के तहत 4,614 करोड़ रुपये निवेश का लक्ष्य तय किया है। कई विनिर्माता इस मौके का अधिकतम फायदा उठाने की तैयारी कर रहे हैं।
सैमसंग, एलजी और पैनासोनिक जैसी प्रमुख कंपनियों ने कृत्रिम मेधा (एआई) और इंटरनेट ऑफ थिंग्स (आईओटी) सक्षम उत्पादों की बढ़ती मांग को पूरा करने के लिए कदम उठाए हैं और उम्मीद है कि ये रुझान अगले साल और तेज होंगे। बड़े स्क्रीन वाले टीवी, उच्च क्षमता वाले रेफ्रिजरेटर और वाशिंग मशीन तथा विशेष रूप से आईओटी और एआई सक्षम उत्पादों की मांग न केवल विकसित मेट्रो बाजारों में बल्कि छोटे टियर- 2 शहरों में भी देखी गई।
गौरतलब है कि 75,000 करोड़ रुपये के टिकाऊ उपभोक्ता वस्तुओं के कारोबार में फोन और आईटी उपकरण शामिल नहीं हैं। उपभोक्ता इलेक्ट्रॉनिक्स और उपकरण विनिर्माता संघ (सीईएएमए) के अध्यक्ष एरिक ब्रागांजा ने 2022 में उद्योग की संभावनाओं के बारे में कहा कि दोहरे अंकों में वृद्धि की उम्मीद है, लेकिन यह कई कारकों पर निर्भर करेगा, जिसमें मूल्य सुधार और कोविड महामारी की तीसरी लहर की आशंका शामिल है।
पैनासोनिक इंडिया के चेयरमैन और सीईओ मनीष शर्मा ने कहा कि हम 2022 को लेकर आशावादी हैं। हम अपने लक्ष्यों की ओर आगे बढ़ते रहेंगे, और लचीलेपन के साथ अपनी क्षमताओं का अधिकतम इस्तेमाल करेंगे।” उन्होंने कहा कि उपभोक्ता अब तकनीकी रूप से उन्नत उपकरणों को पसंद कर रहे हैं।
सैमसंग इंडिया के वरिष्ठ उपाध्यक्ष (उपभोक्ता इलेक्ट्रॉनिक कारोबार) राजू पुलन ने कहा कि वह ”मजबूत वृद्धि” को जारी रखने की उम्मीद कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि दिलचस्प बात यह है कि इस साल टियर-2 शहरों में बड़ी वृद्धि देखी गई, क्योंकि ज्यादातर लोग अपने गृहनगर में लौट आए हैं और घर से ही काम कर रहे हैं। एलजी इलेक्ट्रॉनिक्स इंडिया के उपाध्यक्ष (कॉरपोरेट योजना) दीपक बंसल ने कहा कि उपभोक्ता प्रौद्योगिकी को पहले से अधिक पसंद कर रहे हैं और एआई तथा आईओटी-सक्षम उपभोक्ता टिकाऊ उत्पादों के लिए जागरूकता बढ़ रही है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

सीएम योगी ने 'दा साबरमती रिपोर्ट' मूवी देखी

सीएम योगी ने 'दा साबरमती रिपोर्ट' मूवी देखी  संदीप मिश्र  लखनऊ। उत्तर प्रदेश में भी 'दा साबरमती रिपोर्ट' मूवी के टैक्स फ्री ...