रविवार, 19 दिसंबर 2021

40 लाख की स्मैक के साथ 3 तस्कर गिरफ्तार

40 लाख की स्मैक के साथ 3 तस्कर गिरफ्तार
राणा ओबरॉय         चंडीगढ़। हरियाणा नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो के प्रमुख अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक श्रीकांत जाधव के नेतृत्व में समूचे हरियाणा में नशा तस्करों के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत कार्रवाई करते हुए हरियाणा नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो सिरसा यूनिट की इकाई ने महत्वपूर्ण सुराग जुटाते हुए कार सवार तीन नशा तस्करों को करीब 40 लाख रुपए की स्मैक के साथ गिरफ्तार करनेे में बड़ी सफलता हासिल की है। इस संबंध में विस्तृत जानकारी देते हुए सिरसा यूनिट के प्रभारी उप निरीक्षक राकेश कुमार ने बताया कि यूनिट की एक पुलिस टीम सहायक उप निरीक्षक अशोक कुमार के नेतृत्व में गश्त व चेकिंग के दौरान ऐलनाबाद क्षेत्र में मौजूद थी। 
उन्होंने बताया कि इसी दौरान पुलिस टीम को महत्वपूर्ण जानकारी हासिल हुई कि नशा तस्कर जयपुर से स्मैक की बड़ी खेप लेकर ऐलनाबाद क्षेत्र की ओर आ रहे हैं। प्रभारी राकेश कुमार ने बताया कि इस आशय की सूचना पाकर पुलिस टीम ने नाकाबंदी के दौरान तीनों नशा तस्करों को लाखों रुपए की 405 ग्राम स्मैक के साथ काबू कर लिया। उन्होंने बताया कि पकड़े गए आरोपियों की पहचान कर्मजीत सिंह पुत्र निक्का सिंह,विजय कुमार पुत्र ओम प्रकाश व संदीप कुमार पुत्र जसवंत सिंह निवासियान गांव बणी थाना रानिया जिला सिरसा के रूप में हुई है। यूनिट प्रभारी राकेश कुमार ने बताया कि कार सवार तीनों आरोपियों को तलवाड़ा खुर्द से बेहरवाला रोड पर नाकाबंदी के दौरान काबू किया गया। उन्होंने बताया कि पकड़े गए आरोपियों से प्रारंभिक पूछताछ में पता चला है कि वे जयपुर से उक्त स्मैक को लेकर आए थे और उसे रानिया ऐलनाबाद क्षेत्र में सप्लाई करने की फिराक में थे। उन्होंने बताया कि इस संबंध में ऐलनाबाद थाना में मादक पदार्थ अधिनियम के तहत अभियोग दर्ज कर दिया गया है। 
सिरसा यूनिट के प्रभारी उप निरीक्षक राकेश कुमार ने बताया कि पकड़े गए तीनों आरोपियों को कल अदालत में पेश कर रिमांड हासिल किया जाएगा और रिमांड अवधि के दौरान स्नेक के इस नेटवर्क से जुड़े अन्य लोगों की पहचान कर उनके खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी।

सख्ती: एसएसपी द्वारा चलाया अभियान, गिरफ्तार
अश्वनी उपाध्याय       
गाजियाबाद। एसएसपी पवन कुमार द्वारा अपराध व अपराधियों की रोकथाम हेतु जिले में हर जगह सख़्ती के साथ अभियान चलाया जा रहा है। एसएसपी पवन कुमार के आदेशों पर कार्यवाही करते हुए। 
थाना लोनी कोतवाली की पुलिस टीम एसआई दिनेशपाल सिंह, एसआई नरेन्द्र कुमार, हैड कांस्टेबल सुरजीत सिंह,हैड कांस्टेबल ऋषिपाल सिंह, कॉन्स्टेबल पवन शर्मा, व कॉन्स्टेबल ब्रजकिशोर ने दिनांक 19/12/2021 को लोनी तिराहा से दो अभियुक्त (1) जयकरण उर्फ़ जयप्रकाश पुत्र गोविंद सिंह बावरिया निवासी ग्राम अलाउद्दीन थाना झिझाना जनपद शामली हाल पता मीतनगर दिल्ली (2) संजय पुत्र बदली निवासी ग्राम जटान खानपुर थाना झिझाना जनपद शामली हाल निवासी जहागीरपुरी दिल्ली को चोरी की 08 मोटरसाइकिल व 02 चाक़ू नाजायज सहित गिरफ्तार किया।

सीआरपीएफ कर्मी ने खुद को गोली मारीं, खुदकुशी 
मनोज सिंह ठाकुर        भोपाल। मध्य कश्मीर के गांदरबल जिले में सीआरपीएफ कर्मी ने खुद की सर्विस राइफल से गोली मारकर खुदकुशी कर ली। पुलिस ने बताया कि गुंड सीआरपीएफ कैंप में तैनात 118 बटालियन के कर्मी देवनाथ यादव (41) ने ड्यूटी के दौरान खुद की सर्विस राइफल से रविवार की सुबह गोली मार ली। गोली की आवाज सुनते ही साथी मौके पर पहुंचे तो उन्होंने देवनाथ को खून से लथपथ गिरे पड़े देखा। उसे तत्काल पास के अस्पताल ले जाया गया, लेकिन डाक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। पुलिस के अनुसार देवनाथ उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर का रहने वाला था। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।  
कुपवाड़ा में सोमवार 13 दिसंबर को सैन्य कैंप के अंदर हवलदार ने गोली मारकर आत्महत्या कर ली। उसकी पहचान शिंदे संदीप अर्जुन के तौर पर हुई है। वह द्रंग्यारी चौकीबल में तैनात थे। यह घटना सुबह 4:30 बजे की है। जब शिंदे ने अपनी सर्विस राइफल से खुद को गोली मार ली। उन्हें अन्य जवान श्रीनगर के सैन्य अस्पताल ले ले गए जहां उन्होंने दम तोड़ दिया।
एक सैन्य अधिकारी ने बताया कि इस घटना के कारणों का पता लगाया जा रहा है। इस बारे में केस  दर्ज कर लिया गया है। इससे एक दिन पहले रविवार 12 दिसंबर को रामबन में कंपनी कमांडर की जिम्मेदारी संभालने वाले मेजर ने सर्विस राइफल से गोली मारकर आत्महत्या कर ली थी।  
23 राष्ट्रीय राइफ्ल्स की अल्फा कंपनी की महू बल पोस्ट पर तैनात मेजर की पहचान परविंदर सिंह पुत्र रशपाल सिंह निवासी प्रियदर्शनी विहार नई दिल्ली के रूप में हुई। पुलिस ने संदिग्ध परिस्थितियों में मौत का मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है।  पुलिस सूत्रों ने बताया कि शनिवार रात साढ़े दस बजे मेजर परविंदर सिंह की आत्महत्या की सूचना दी गई। मेजर परविंदर 23 आरआर में पिछले दिनों ही कंपनी कमांडर बनाए गए थे। रात को अपने क्वार्टर में उन्होंने एके राइफल से खुद को गोली मार ली।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

सीएम योगी ने 'दा साबरमती रिपोर्ट' मूवी देखी

सीएम योगी ने 'दा साबरमती रिपोर्ट' मूवी देखी  संदीप मिश्र  लखनऊ। उत्तर प्रदेश में भी 'दा साबरमती रिपोर्ट' मूवी के टैक्स फ्री ...