डीएम की सभागार में समीक्षा बैठक, माघ मेला
बृजेश केसरवानी
प्रयागराज। जिलाधिकारी श्री संजय कुमार खत्री की अध्यक्षता में मंगलवार को मेला प्राधिकरण स्थित आईसीसीसी सभागार में माघ मेला-2022 की तैयारियों की प्रगति के सम्बंध में बैठक आयोजित की गयी। जिलाधिकारी ने पीडब्लूडी, सिंचाई विभाग, स्वास्थ्य विभाग, विद्युत विभाग, जल निगम, मेला प्राधिकरण, गंगा प्रदूषण सहित अन्य सम्बंधित विभागों के अधिकारियों को अपने विभाग से सम्बंधित कार्यों को गुणवत्ता के साथ समय से पूर्ण किये जाने का निर्देश दिया है।
उन्होंने कार्यों में किसी भी प्रकार की लापरवाही या उदासीनता न बरतने के निर्देश सम्बंधित अधिकारियों को दिए। उन्होंने भूमि समतलीकरण के कार्य के बारे में जानकारी ली, इस सम्बंध में सम्बंधित अधिकारी द्वारा बताया गया कि भूमि समतलीकरण के कार्य में 30 ट्रैक्टर, 07 जेसीबी व 107 मजदूर इस कार्य के लिए लगाये गये है, जिसपर जिलाधिकारी ने भूमि समतलीकरण के कार्य को ट्रैक्टर और मैनपाॅवर की संख्या को बढ़ाकर तेजी के साथ पूरा कराने के निर्देश दिए है। जिलाधिकारी ने विद्युत विभाग के अधिकारियों को मेला क्षेत्र में सभी जगहों पर लगने वाले विद्युत कनेक्शन के साथ ही एमसीबी लगाने के निर्देश दिए है।
जिलाधिकारी ने पार्किंग, टैªफिक एवं सुरक्षा व्यवस्था के सम्बंध में भी व्यवस्थित कार्य योजना के अनुसार कार्य कराये जाने के लिए कहा है। उन्होंने पीडब्लूडी को मैन पाॅवर बढ़ाकर पाण्टुन पुलों के निर्माण कार्यों को और तेजी के साथ निर्धारित समय में पूरा कराये जाने के निर्देश दिये है। जिलाधिकारी ने मेला क्षेत्र में सही स्थानों पर साइनेजेज को स्थापित कराये जाने के लिए कहा है। जिलाधिकारी ने स्नान घाटों पर कटान की समस्या से निपटने के लिए पहले से ही तैयारियां रखने के निर्देश दिए है। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक माघ मेला सहित अन्य सम्बंधित विभागों के अधिकारीगण उपस्थित रहें।
'एआईएमआईएम' में शामिल हुए रमाकांत: प्रयागराज
बृजेश केसरवानी
प्रयागराज। महालेखाकार कार्यालय एजी ऑफिस मेंस यूनियन के पूर्व अध्यक्ष सेवानिवृत्त रमाकांत शर्मा मंगलवार को एक सादे समारोह में अपने दर्जनभर साथियों के साथ ऑल इंडिया मजलिस ए इत्तेहादुल मुस्लिमीन (एआईएमआईएम) मे शामिल हो कर सदस्यता ग्रहण की पार्टी की सदस्यता लेने वाले अन्य लोगों में डॉक्टर नफीस, डीडी गुप्ता, बनवारी लाल ,अशोक श्रीवास्तव, जलाल मोहम्मद, चौधरी राम सजीवन ,मोहम्मद सलीम ,हेमंत बनर्जी ,मोहम्मद शमीम आदि ने सदस्यता ग्रहण की श्री रमाकांत शर्मा ने बैरिस्टर असदुद्दीन ओवैसी के प्रति पूरी निष्ठा और ईमानदारी के साथ पार्टी के लिए कार्य करने का दृढ़ संकल्प किया।
इस अवसर पर मंडल अध्यक्ष मोहिबुल हक, जिला अध्यक्ष मोहम्मद शाह आलम, मंडल प्रवक्ता अफसर महमूद, मंडल सचिव हाफिज अनवर, जिला महासचिव जीशान रहमानी, हारून यूसुफ आदि लोग उपस्थित थे।
डीएम ने सभागार में विकास कार्यो की समीक्षा की
राजकुमार
कौशाम्बी। जिलाधिकारी सुजीत कुमार की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट स्थित सम्राट उदयन सभागार में विकास कार्यो की समीक्षा बैठक संपन्न हुई। बैठक में जिलाधिकारी ने भू-जल संरक्षण, विद्युत लोक निर्माण विभाग सेतु निगम, कृषि, स्वास्थ्य, जल निगम, पंचायती राज, प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी एवं ग्रामीण, आजीविका मिशन, मुख्यमंत्री आवास योजना (ग्रामीण), मत्स्य पालन, उद्यान, समाज कल्याण, अल्पसंख्यक कल्याण, कन्या सुमंगला, कौशल विकास मिशन, जिला उद्योग, खादी ग्रामोद्योग एवं निर्माण कार्यों सहित अन्य योजनाओं की विन्दुवार समीक्षा की। सिचांई विभाग की समीक्षा करते हुए जिलाधिकारी ने नहरों की शिल्ट सफाई कराये जाने एवं नहरों में टेल तक पानी पहुंचाये जाने के निर्देश दिये।
विद्युत विभाग की समीक्षा के दौरान उन्होंने पंचायत भवनों, विद्यालयों एवं सामुदायिक शौचालयों के बकाये विद्युत बिल का भगुतान कराये जाने के निर्देश जिला पंचायत राज अधिकारी को दिये। निर्माण कार्यों की समीक्षा के करते हुए जिलाधिकारी ने कहा कि जो भी निर्माण कार्य पूर्ण हो चुके हैं। उनका लोकार्पण 15 दिसम्बर 2021 तक करा दिया जायें। कृषि विभाग की समीक्षा करते हुए उन्होंने किसान सम्मान निधि योजना के तहत छूटे हुए पात्र लाभार्थियों की फीडिंग कराने एवं उन्हें योजना से लाभान्वित कराये जाने के लिए कहा स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा के दौरान जिलाधिकारी ने आयुष्मान गोल्डेन कार्ड की प्रगति के सम्बन्ध में जानकारी प्राप्त करते हुए गोल्डेन कार्ड बनाने में और अधिक तेजी लाये जाने के निर्देश दिये।
उन्होंने आपरेशन कायाकल्प के अन्तर्गत विद्यालयों का निरीक्षण कराकर उसकी रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश जिला बेसिक शिक्षाधिकारी को दिये। श्रम विभाग की समीक्षा करते हुए उन्होंने कैम्प लगाकर श्रमिकों का ई-श्रम कार्ड बनाये जाने के निर्देश दिये हैं।
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी शशिकांत त्रिपाठी जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी श्रवण कुमार, मुख्य चिकित्साधिकारी, जिला विकास अधिकारी एवं समाज कल्याण अधिकारी सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारीगण उपस्थित रहे।
डीएम कार्यालय में 'सशस्त्र सेना झंडा' दिवस मनाया
राजकुमार
कौशाम्बी। हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी मंगलवार 7 दिसम्बर को कलेक्ट्रेट स्थित जिलाधिकारी कार्यालय कक्ष में सशस्त्र सेना झण्डा दिवस मनाया गया। इस अवसर पर जिलाधिकारी सुजीत कुमार ने दान दिया तथा उन्होंने कहा कि समस्त विभागाध्यक्ष अधिक से अधिक दान दें। उन्होंने स्मारिका नामक पुस्तक का विमोचन भी किया।
जिला सैनिक कल्याण अधिकारी ने जिलाधिकारी को झण्डा प्रतीक चिन्ह लगाया।
इस अवसर पर जिला सैनिक कल्याण एवं पुनर्वास अधिकारी कैप्टन नजमुल हुदा सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।
गाजियाबाद: चोरों से सुरक्षित नहीं हैं होर्डिंग्स-बैनर
अश्वनी उपाध्याय गाज़ियाबाद। जिलें में चोरी और छीना झपटी की वारदातें हर दिन बढ़ रहीं हैं। हालत इतनी बिगड़ गई है कि सत्तारूढ़ बीजेपी के प्रचार-प्रसार करने वाले होर्डिंग्स और बैनर भी चोरों से सुरक्षित नहीं हैं। साहिबाबाद से भारतीय जनता पार्टी के विधायक सुनील कुमार शर्मा ने तीन अलग-अलग थानों में शिकायत दर्ज कराई है। सुनील शर्मा का कहना है कि चोर खास तौर से बीजेपी के बैनरों को अपना शिकार बना रहे हैं।
विधायक सुनील शर्मा ने बताया कि प्रदेश सरकार तमाम जन कल्याणकारी योजनाएं चला रही है। लोगों तक उनकी जानकारी पहुंचाने के लिए प्रचार-प्रसार किया जा रहा है। लेकिन, साहिबाबाद क्षेत्र में उनकी ओर से लगवाए गए होर्डिंग्स और बैनर चोरी हो रहे हैं। विधायक के कहने पर संबन्धित विज्ञापन एजेंसी ने इसकी इंदिरापुरम, कौशांबी और लिंक रोड थाने में शिकायत दी है। विज्ञापन एजेंसी के मुताबिक गाजियाबाद नगर निगम ने उसे क्षेत्र में विज्ञापन का अधिकार दिया है। इंदिरापुरम, कौशांबी और लिंक रोड थाना क्षेत्र में लगे होर्डिंग-बैनर चोरी हो गए हैं।
दरअसल विधानसभा चुनाव सर पर खड़े देख, भाजपा विधायक सुनील शर्मा भी चुनाव की तैयारी में जुटे हुए हैं। उन्होंने योगी सरकार की तरफ से संचालित योजनाओं होर्डिंग्स लगवाए थे। साहिबाबाद विधानसभा को सबसे प्रदेश की सबसे बड़ी विधानसभा है। इस सीट पर सबसे ज्यादा वोटर हैं। इस संबंध में एसपी ट्रांस हिंडन ज्ञानेन्द्र सिंह बताते हैं कि मामले की शिकायत मिली है। जांच की जा रही है और आरोपियों पर कार्रवाई की जाएगी।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Thank you, for a message universal express.