कोविड-19 के उपचाराधीन मरीजों की संख्या में पिछले 24 घंटों में 652 मामलों की कमी दर्ज की गई है। आंकड़ों के मुताबिक, संक्रमण की दैनिक दर 0.58 प्रतिशत दर्ज की गई। यह पिछले 76 दिनों से दो प्रतिशत से कम है। साप्ताहिक संक्रमण दर 0.61 प्रतिशत दर्ज गई और यह पिछले 35 दिनों से एक प्रतिशत से कम है। इस बीमारी से स्वस्थ होने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 3,41,78,940 हो गई है जबकि मृत्यु दर 1.37 फीसदी है। भारत में कोविड-19 रोधी टीकाकरण अभियान के तहत अब तक 137.46 करोड़ से अधिक खुराक दी जा चुकी हैं। देश में पिछले साल सात अगस्त को संक्रमितों की संख्या 20 लाख, 23 अगस्त को 30 लाख और पांच सितंबर को 40 लाख से अधिक हो गई थी।
वहीं, संक्रमण के कुल मामले 16 सितंबर को 50 लाख, 28 सितंबर को 60 लाख, 11 अक्टूबर को 70 लाख, 29 अक्टूबर को 80 लाख और 20 नवंबर को 90 लाख के पार चले गए थे। देश में 19 दिसंबर को ये मामले एक करोड़ के पार, इस साल चार मई को दो करोड़ के पार और 23 जून को तीन करोड़ के पार चले गए थे। देश में जान गंवाने वाले 264 और मरीजों में से 218 लोगों की मौत केरल में और 11 लोगों की मौत महाराष्ट्र में हुई। केरल पिछले कुछ दिनों से कोविड-19 संबंधी मौत के पुराने मामलों को भी मृतक संख्या में जोड़ रहा है, जिसके कारण राज्य में मृतक संख्या अधिक है। इस महामारी से देश में अब तक कुल 4,77,422 मरीजों की मौत हो चुकी है। इनमें से महाराष्ट्र में 1,41,340, केरल में 44,407, कर्नाटक में 38,287, तमिलनाडु में 36,676, दिल्ली में 25,100, उत्तर प्रदेश में 22,915 और पश्चिम बंगाल में 19,660 लोगों की मौत हुई है।
स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि अभी तक जिन लोगों की कोरोना वायरस संक्रमण से मौत हुई है, उनमें से 70 प्रतिशत से ज्यादा मरीजों को अन्य बीमारियां भी थीं। मंत्रालय ने अपनी वेबसाइट पर बताया कि उसके आंकड़ों का भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) के आंकड़ों के साथ मिलान किया जा रहा है।
कंप्यूटर प्रोग्रामर के पदों पर भर्ती, नोटिफिकेशन जारी
अकांशु उपाध्याय नई दिल्ली। अगर आपके पास बीटेक और बीई की डिग्री है और आप सरकारी नौकरी ढूंढ रहे हैं तो यह खबर आपके काम की हो सकती है। मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग ने कंप्यूटर प्रोग्रामर के पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है। आधिकारिक सूचना के मुताबिक इन पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान से कंप्यूटर साइंस में बीई/बीटेक होना चाहिए या फिर एमसीए फर्स्ट क्लास होना चाहिए। इसके अलावा, उम्मीदवारों के पास मध्य प्रदेश राज्य रोजगार कार्यालय से वैलिड पंजीकरण होना चाहिए।
आयोग की ओर से जारी नाोटिफिकेशन के मुताबिक इन पदों पर आवेदन करने वाले उम्मीदवार 24 दिसंबर, 2021 से ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं। रजिस्ट्रेशन करने के लिए उम्मीदवारों को एमपीपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट mppsc.nic.in पर जाना होगा। इसके साथ ही आवेदन करने की लास्ट डेट की बात करें तो यह 23 जनवरी, 2022 तक है। अभ्यर्थी ध्यान रखें कि इन पदों पर आवेदन करने की अंतिम गुजरने के बाद कोई एप्लीकेशन स्वीकार नहीं किए जाएंगे। इसलिए इस बात का ध्यान रखें और समय रहते अप्लाई कर दें। वहीं इन पदों पर आवेदन करने की आयु 21 वर्ष से 40 वर्ष के बीच होनी चाहिए। हालांकि आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को सरकार के नियमानुसार छूट दी जाएगी। आवेदन करते वक्त युवा इस बात का ध्यान रखें कि फॉर्म को अच्छी तरह से पढ़ने के बाद ही आवेदन करें, क्योंकि फॉर्म में कोई भी गड़बड़ी पाई जाने पर एप्लीकेशन फॉर्म अमान्य कर दिया जाएगा। इसलिए इस बात का ध्यान रखें।
अधिकारियों को तैयारी करने के निर्देश: निर्वाचन
अकांशु उपाध्याय नई दिल्ली। निर्वाचन आयोग भारत सरकार ने शुक्रवार को वाराणसी, मीरजापुर व आजमगढ़ मण्डल की विधानसभा चुनाव की तैयारी की समीक्षा के दौरान अधिकारियों को समय से तैयारी करने के निर्देश दिए। बताया जा रहा है कि अब तक की तीनों मण्डल की तैयारी को लेकर आयोग ने असन्तोष जताया। खासकर वाराणसी की तैयारी को लेकर आदेश दिया कि तैयारी समय से पूरी करें।
आयोग ने इस बार स्वीप के लिए भी कई ने टारगेट दिए हैं। इसमे मुख्य रूप से मतदाता सूची के प्रकाशन के बाद मतदाताओं को मतदाता सूची में नाम देखने तरीके बताने का। इसके साथ ही शहरी क्षेत्र में एक बूथ सिर्फ महिला के लिए निर्धारित भी करना है। इस बूथ पर तैनात मतदान कर्मी भी महिला होंगी। स्वीप के साथ इस बार प्रशासन के लिए भी यह कार्य किसी चुनोती से कम नहीं होगा क्योंकि उक्त बूथ के पुरुष वोटरों को अन्यत्र बूथ पर शिफ्ट करना होगा। आयोग ने पहली प्राथमिकता वोटर लिस्ट का सही होना बताया है। कहा है कि यह चुनाव की नीव है। हम सबकी जिम्मेदारी है कि सही वोटर का नाम लिस्ट में होना चाहिए, छूटना नहीं चाहिये। पांच जनवरी 2022 को फाइनल लिस्ट का प्रकाशन होने के बाद लोगों तक यह सूचना विभिन्न माध्यमों से दी जाय और स्वीप की रणनीति और अच्छी तरह से संचालित करते हुए वोटर लिस्ट में अपना नाम देखने के तरीके बताये जायें जिससे कि वे अपना-अपना नाम वोटर लिस्ट में चेक कर सकें।
आयोग ने सभी जिलों को यह भी टारगेट दिया है कि बूथ पर जरूरत की सभी सुविधाएं मुहैया हो। रोशनी का बेहतर प्रबन्ध। पेयजल की व्यवस्था। इसी के साथ दिव्यांगजन के लिए रैंप आदि। पांच से ज्यादा बूथ वाले केन्द्रों पर विशेष ध्यान देने के लिए भी आयोग ने निर्देशित किया है। साथ ही कोविड प्रोटोकॉल का पालन कराने को भी निर्देशित किया है। सभी जनपदों में पार्टी रैलियों, जन सभाओं के लिए स्थलों को चिन्हित कर फर्स्ट कम फर्स्ट सर्व पर उपलब्ध कराने को कहा है। आयोग के उक्त निर्देश के क्रम में अब जिलों में तैयारी तेज होगी। आयोग ने कर्मियों की ट्रेनिंग को लेकर भी गंभीर होने की बात कही है। कहा है कि पोलिंग पार्टियों की ट्रेनिंग अच्छी तरह से करायें ताकि एकदम ट्रेंड हों। मतदान केन्द्रों पर पोलिंग पार्टियों के ठहरने तथा सिक्युरिटी पर्सन्स के लिए बेहतर सुविधाएं मुहैया कराने के भी निर्देश दिए हैं।
आयोग ने यह भी स्पष्ट कर दिया है कि ईवीएम और वीवीपैट जिलों में पर्याप्त मात्रा में हैं। सभी मशीने थर्ड जनरेशन की हैं जिसमें अन्य एडवांस सुरक्षात्मक फीचर्स डाले गए हैं जो हर जिलों को पर्याप्त मात्रा में कंट्रोल यूनिट 120 फीसद तथा वीवीपैट 130 फीसद उपलब्ध करायी गयी है। आयोग ने चुनाव आचार संहिता को।कड़ाई से अनुपालन का भी निर्देश दिया है।
रेलवे ने लगभग डेढ़ दर्जन ट्रेनों को निरस्त किया
अकांशु उपाध्याय नई दिल्ली। नैनी-छिवकी के मध्य तीसरी लाइन का काम चल रहा है। नैनी स्टेशन पर हो रहे नॉन इंटरलॉकिंग कार्य के कारण रेलवे ने लगभग डेढ़ दर्जन ट्रेनों को निरस्त किया गया है। कुछ ट्रेनों का मार्ग बदला गया है। कुछ ट्रेनों का स्टेशन पर ठहराव का समय बढ़ा दिया गया है। उत्तर मध्य रेलवे के जनसंपर्क अधिकारी ने बताया कि गाड़ी नंबर 04193 पं. दीन दयाल उपाध्याय-प्रयागराज और 04194 प्रयागराज-पं. दीन दयाल उपाध्याय एक जनवरी 2021 से 10 जनवरी तक निरस्त रहेगी।
14111 झांसी-प्रयागराज व 14112 प्रयागराज-झांसी 9 जनवरी से 10 जनवरी तक, 11118 प्रयागराज छिवकी इटारसी दो से 11 जनवरी तक, 11117 इटारसी-प्रयागराज छिवकी एक जनवरी से 10 जनवरी तक, 12396 अजमेर-राजेंद्र नगर बिहार सात जनवरी को, 12395 राजेंद्र नगर बिहार अजमेर पांच जनवरी को, 22806 आनंद बिहार-भुवनेश्वर तीन जनवरी से 10 जनवरी तक, 22805 भुवनेश्वर आनंद बिहार एक जनवरी से आठ जनवरी तक, 09447 अहमदाबाद पटना पांच जनवरी को, 09448 पटना-अहमदाबाद सात जनवरी को, 09065 सूरत-छपरा तीन जनवरी को, 09066 छपरा-सूरत पांच जनवरी को, 06509 बेंगलुरु सिटी-दानापुर तीन जनवरी को, 06510 दानापुर-बेंगलुरु सिटी पांच जनवरी को, 01665 राम कमलापति-अगरतला छह जनवरी को और 01666 अगरतला-रानी कमलापति नौ जनवरी को निरस्त रहेगी।
ट्रेन नंबर 11071 लोकमान्य तिलक-वाराणसी एक जनवरी को 90 मिनट, चार जनवरी को 45 मिनट, 18610 लोकमान्य तिलक-रांची 31 दिसंबर को 90 मिनट मानिकपुर से नैनी के बीच रुकेगी। इसी तरह 12307 हावड़ा-जोधपुर नौ जनवरी को अपने परिवर्तित रूट प्रयागराज, छिवकी, मानिकपुर, झांसी, आगरा, कैंट से अछनेरा जाएगी। 12308 जोधपुर हावड़ा 30 दिसंबर और सात जनवरी को परिवर्तित रूट अछनेरा, आगरा कैंट से झांसी, मानिकपुर, प्रयागराज छिवकी पहुंचेगी। 22308 बीकानेर-हावड़ा एक जनवरी और नौ जनवरी को अपने परिवर्तित रूट अछनेरा, आगरा कैंट, झांसी, मानिकपुर, प्रयागराज छिवकी आएगी। इन तीनों ट्रेनों के मार्ग में परिवर्तन होने पर प्रयागराज एवं आगरा फोर्ट की जगह छिवकी और आगरा कैंट स्टेशन पर दो दिन मिनट का ठहराव दिया जाएगा। 12816 आनंद विहार पुरी 30 दिसंबर और 10 जनवरी को नए रूट प्रयागराज-रामबाग से पंडित दिन दयाल उपाध्याय जाएगी। 14116 प्रयागराज-डॉ. अम्बेडकर नगर 10 जनवरी को प्रयागराज दो घंटे देरी से चलेगी।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Thank you, for a message universal express.