पहली गेंद पर सलामी बल्लेबाज का विकेट गंवाया
ब्रिसबेन। इंग्लैंड के कप्तान जो रूट ने टॉस जीता, पहले बल्लेबाजी का फैसला किया और आस्ट्रेलिया के खिलाफ एशेज श्रृंखला की पहली गेंद पर सलामी बल्लेबाज रोरी बर्न्स का विकेट गंवा दिया। आस्ट्रेलिया ने इसके बाद पहले सत्र में दबदबा बनाया। इंग्लैंड ने लंच तक चार विकेट गंवाये और इस बीच उसने 59 रन बनाये।
बादल छाये हुए थे, पिच पर घास है और ऐसे में रूट का फैसला गलत साबित हुआ। मिशेल स्टार्क की स्विंग लेती यार्कर पर बर्न्स आते ही पवेलियन लौटे तो इसके बाद जोश हेजलवुड ने डाविड मलान (छह) और रूट (शून्य) को आउट करके इंग्लैंड का स्कोर छठे ओवर में तीन विकेट पर 11 रन कर दिया। पैट कमिन्स ने स्टार आलराउंडर बेन स्टोक्स को तीसरी स्लिप में मार्नस लाबुशेन के हाथों कैच कराकर आस्ट्रेलियाई टेस्ट कप्तान के रूप में अपना पहला विकेट लिया।
ओवेरियन कैंसर होने के लक्षण, जानिए समस्या
मो. रियाज गर्भाशय के कैंसर को ओवेरियन कैंसर कहा जाता है। इसमें ओवरी में छोटी-छोटी सिस्ट बन जाती हैं। इसमें मां को गर्भ धारण करने में समस्या होती है। साथ ही गर्भाशय और ट्यूब्स डैमेज होने की आशंका बढ़ जाती है। अगर इस समस्या को समय रहते न समझा जाए, तो ट्यूमर शरीर के अन्य भागों में फैल सकता है। सबसे चिंताजनक बात ये है कि इसके लक्षण बहुत आम होते हैं। इसलिए 80 फीसदी महिलाएं इन लक्षणों को गंभीरता से नहीं लेतीं और उन्हें इस बात का पता ही नहीं चलता कि कब उन्हें ओवेरियन कैंसर हो गया। इसके प्रति हर महिला को गंभीर होने की जरूरत है। क्योंकि ओवेरियन कैंसर की स्थिति जानलेवा भी साबित हो सकती है। जानिए इससे जुड़ी खास बातें।
सबसे पहले कारण जानें: आमतौर पर ओवेरियन कैंसर की वजह खराब लाइफस्टाइल, मोटापा, लेट प्रेगनेंसी, इन्फर्टिलिटी, हॉर्मोन रिप्लेसमेंट थेरेपी या एंडोमेट्रियोसिस का लंबा ट्रीटमेंट और आनुवांशिकता को इसका कारण समझा जाता है। हालांकि राहत की बात ये है कि समय रहते यदि इसकी पहचान हो जाए तो उपचार करके इस समस्या का निदान किया जा सकता है। इसलिए इसके लक्षणों को लेकर अलर्ट रहें।
पेट फूलना: पेट फूलना आजकल आम समस्या है। आमतौर पर लोग इसे गैस और एसिडिटी की परेशानी से जोड़कर देखते हैं। लेकिन अगर ये समस्या आए दिन बनी रहती है, तो इसे टालें नहीं और फौरन विशेषज्ञ से परामर्श करें.
अनियमित पीरियड्स: पीरियड्स समय पर न आना या ब्लीडिंग बहुत ज्यादा होना या ज्यादा दिनों तक होना भी इसका एक लक्षण हो सकता है। ऐसे में ओवेरियन कैंसर की जांच कराना जरूरी है। कमर और पेल्विक एरिया में दर्द को भी इग्नोर न करें।
पेट की समस्या : खट्टी डकारें आना, कब्ज, दस्त, अपच, एसिडिटी और संभोग करते समय दर्द होना भी ओवरी के कैंसर का एक लक्षण हो सकता है।
यूरिन की समस्या: यूरिन में जलन, बार बार यूरिन जाना, यूरिन के समय ब्लेडर में दर्द का अहसास होना आदि भी ओवेरियन कैंसर के लक्षण हो सकते हैं। आमतौर पर महिलाएं इन लक्षणों को यूरिन इन्फेक्शन से जोड़कर देखती हैं।
क्या है इलाज: अगर जांच में पता चलता है कि बीमारी सिर्फ ओवरी तक ही है, तो सर्जरी करके ओवरीज को निकाल देते हैं। अगर गांठ एक ही ओवरी में हो, तो एक ही ओवरी निकाली जाती है, इससे महिला के मां बनने की संभावना बनी रहती है। लेकिन अगर बीमारी किसी अन्य हिस्से में फैल चुकी है, तो कीमोथैरेपी के जरिए इसे नियंत्रित करने का प्रयास किया जाता है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Thank you, for a message universal express.