'छवि बचाओ, फोटो छपवाओ’ ही भाजपा का नारा
अकांशु उपाध्याय
नई दिल्ली। कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने ‘बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ’ योजना के तहत ‘साल 2016 से 2019 दौरान आवंटित राशि में करीब 80 प्रतिशत मीडिया प्रचार पर खर्च किए जाने’ का उल्लेख करने वाली एक संसदीय समिति की रिपोर्ट को लेकर शनिवार को सरकार पर निशाना साधा और आरोप लगाया कि ‘छवि बचाओ, फोटो छपवाओ’ ही भाजपा का असली नारा है।
उन्होंने संसदीय समिति की रिपोर्ट से जुड़ी खबर का हवाला देते हुए ट्वीट किया कि भाजपा का असली नारा- छवि बचाओ, फ़ोटो छपवाओ! गौरतलब है कि लोकसभा में बृहस्पतिवार को पेश ‘बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ’ योजना के विशेष संदर्भ में शिक्षा के माध्यम से महिला सशक्तिकरण पर महिलाओं को शक्तियां प्रदान करने संबंधी भाजपा सांसद हीना गावित की अध्यक्षता वाली समिति की रिपोर्ट में कहा गया है।
समिति को यह बात भी देखने को मिल रहा है कि 2016 से 2019 की अवधि के दौरान जारी की गई 446.72 करोड़ रूपये में मीडिया प्रचार पर 78.91 प्रतिशत राशि खर्च की गई है और यह देखकर समिति बिल्कुल भी प्रसन्न नहीं है।
योजना के तहत 2014-15 में शुरूआत के बाद से कोविड प्रभावित वर्ष को छोड़कर अब तक आवंटित राशि का राज्यों द्वारा केवल 25.15 प्रतिशत खर्च करने को ‘दुखद’ बताया है और कहा है कि यह उनके खराब ‘कार्य निष्पादन’ को प्रदर्शित करता है।
रिपोर्ट के अनुसार, वर्ष 2014-15 में योजना की शुरूआत के बाद से कोविड वाले वर्ष 2019-20 और 2020-21 को छोड़कर ‘बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ’ (बीबीबीपी) योजना के तहत कुल आवंटन 848 करोड़ रूपये था और उक्त अवधि में राज्यों को 622.48 करोड़ रूपये जारी किये गए थे।
प्रियंका की वीडियो ने देशवासियों को गुस्से से भरा
अकांशु उपाध्याय
नई दिल्ली। सीडीएस बिपिन रावत और उनकी पत्नी समेत तेरह लोगों के हेलिकॉप्टर हादसे हासचिव प्रियंका गांधी के एक वीडियो ने देशवासियों को गुस्से से भर दिया है।
वीडियो में वो गोवा में कुछ आदिवासी महिलाओं के साथ डांस कर रही हैं। इस वीडियो को लेकर बीजेपी ने प्रियंका गांधी तंज कसना भी शुरू कर दिया है। बीजेपी के आईटी इंचार्ज अमित मालवीय ने वीडियो शेयर करते हुए घेराव किया है।
गोवा में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं और इसीलिए एक दिन पहले प्रियंका गांधी गोवा दौरे पर गई थीं। वह आदिवासी महिलाओं के बीच पहुंचीं तो उन्हें लुभाने के लिए उनके पारंपरिक नाच में शामिल हो गईं।
'राजद्रोह' कानून के संदर्भ में कोई टिप्पणी नहीं: चिदंबरम
अकांशु उपाध्याय
नई दिल्ली। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पी चिदंबरम ने राजद्रोह के कानून के संदर्भ में विधि मंत्री किरेन रिजिजू की ओर से लोकसभा में दी गई जानकारी को लेकर शनिवार को उनपर कटाक्ष किया। पूर्व गृह मंत्री ने ट्वीट किया कि विधि मंत्री ने कहा कि राजद्रोह से संबंधित कानून को निरस्त करने का कोई भी प्रस्ताव गृह मंत्रालय के पास नहीं है।
उन्होंने यह नहीं बताया कि गृह मंत्रालय के पास ये प्रस्ताव जरूर है कि राजद्रोह के कानून के तहत बहुत सारे निर्दोष लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया जाए। उन्होंने रिजिजू पर तंज कसते हुए यह भी कहा कि विधि मंत्री ने यह भी कहा कि उच्चतम न्यायालय की ओर से राजद्रोह के कानून के संदर्भ में कोई टिप्पणी किए जाने का कोई रिकॉर्ड नहीं है। उन्होंने यह नहीं बताया कि वह उच्चतम न्यायालय की कार्यवाही की खबरें अखबारों में नहीं पढ़ते।
गौरतलब है कि केंद्रीय विधि एवं न्याय मंत्री किरेन रिजिजू ने शुक्रवार को लोकसभा में कहा कि राजद्रोह से जुड़ी भारतीय दंड संहिता की धारा 124ए को हटाने से संबंधित कोई प्रस्ताव गृह मंत्रालय के पास विचाराधीन नहीं है। उन्होंने एक प्रश्न के लिखित उत्तर में कहा कि धारा 124ए से संबंधित ‘कानून का सवाल’ उच्चतम न्यायालय के पास लंबित है।
एआईयूडीएफ के नेता बदरुद्दीन अमजल ने उनसे सवाल किया कि क्या उच्चतम न्यायालय ने हाल ही में राजद्रोह से संबंधित कानून को औपनिवेशिक करार दिया है और कहा है कि इस कानून का दुरुपयोग हो रहा है। इसके जवाब में विधि मंत्री ने कहा, ”उच्चतम न्यायालय के किसी फैसले या आदेश में ऐसी टिप्पणी नहीं है।
'शिखर सम्मेलन' में शामिल रहे भूपेश, मौन रखा
दुष्यंत टीकम
रायपुर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल आज यहाँ राजधानी रायपुर स्थित एक निजी होटल में राष्ट्रीय न्यूज चैनल द्वारा आयोजित शिखर सम्मेलन में शामिल हुए। उन्होंने कार्यक्रम के प्रारंभ में दो मिनट का मौन रखकर देश के पहले सीडीएस शहीद जनरल बिपिन रावत, उनकी धर्मपत्नी मधुलिका रावत और शहीद अन्य जवानों को श्रद्धांजलि अर्पित की। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा, राजनीति में जब आया तो यह सोचकर आया था कि मुझे जनता की सेवा करना है। सिक्वेन्सिंग रिपोर्ट आई सामने जनता की हक की लड़ाई लड़ना है, भारत माता और छत्तीसगढ़ महतारी की सेवा करने का मौका जनता ने दिया है, यह मेरा सौभाग्य है। आगे सीएम भूपेश बघेल ने कहा - नक्सल प्रभावित प्रदेश में रहा हूँ, डरता तो मैं नही साहब, झीरम घाटी की घटना के बाद से मौत से भी डर नही लगता। गुजरात मॉडल क्या है, 7 साल से हम लोग ढूंढ रहे मिलता नहीं।
पीएम आवास योजना पर ये बोले सीएम भूपेश बघेल, पीएम आवास योजना पर छत्तीसगढ़ के सीएम ने कहा कि जब से केंद्र में मोदी सरकार आई है केंद्र हमारा पैसा नहीं दे रही है। ना के कारण इस होटल को किया गया सील राहुल जी कहते थे कि हमारी जब सरकार बने तो लोगो को लगे कि आम जनता की सरकार है, सरकार पर जनता ने विश्वास किया। बम्पर जीत, 3 चौथाई बहुमत मिला, सबसे पहला काम, एयरपोर्ट से सीधे मंत्रालय गये. कैबिनेट का पहला फैसला 11 लाख किसानों का 9 हजार करोड़ रुपए ऋण माफी का दूसरा 2500 रुपये धान खरीदी का, फिर लोहंडीगुड़ा में आदिवासियों की जमीन वापसी का फैसला लिया।
सीएम भूपेश बघेल किसानों का प्रोटेस्ट खत्म नहीं स्थगित हुआ है, केंद्र सरकार ने अपना विश्वास खो दिया है, 15 लाख जुमला साबित हुआ, 2 करोड़ रोजगार जुमला साबित हुआ। इतिहास से सीखना चाहिए, जीना नहीं चाहिए, मैं किसान हूँ, मैं जानता हूँ, वो दौर था जब फसल एमएसपी से ज्यादा मूल्य पर बिकता था तब सरकार एमएसपी पर खरीदती थी।
राष्ट्रीय परियोजना का काम पूरा, कसा तंज: सपा
संदीप मिश्र लखनऊ। समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने पूर्वी उत्तर प्रदेश की दशकों से लंबित पड़ी सरयू नहर राष्ट्रीय परियोजना का काम पूरा करने का श्रेय सत्तारूढ़ योगी सरकार द्वारा लेने पर तंज कसते हुये शनिवार को कहा कि इस परियोजना का तीन चौथाई काम सपा सरकार में पूरा हो गया था। शेष बचे काम को पूरा करने में भाजपा सरकार ने पांच साल लगा दिये।
उल्लेखनीय है कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी बलरामपुर में इस परियोजना का आज दोपहर लोकार्पण करेंगे। राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश ने ट्वीट कर कहा, “सपा के समय तीन चौथाई बन चुकी ‘सरयू राष्ट्रीय परियोजना’ के शेष बचे काम को पूर्ण करने में उप्र भाजपा सरकार ने पाँच साल लगा दिये। सपा अध्यक्ष ने दावा किया, “2022 में फिर सपा का नया युग आएगा, विकास की नहरों से प्रदेश लहलहाएगा। सपा का काम जनता के नाम।
सीडीएस व मधुलिका की अस्थियां विसर्जित की
पंकज कपूर देहरादून। दिवंगत सीडीएस बिपिन रावत और उनकी पत्नी मधुलिका रावत की अस्थियां उत्तराखंड के हरिद्वार में हर की पैड़ी स्थित वीआईपी घाट पर शनिवार को गंगा में विसर्जित कर दी गयी। दिल्ली से रावत दंपती की अस्थि कलश लेकर दिवंगत रावत और उनकी पत्नी की अस्थियां लेकर उनकी पुत्री कृतिका और तारिणी हरिद्वार में वीआईपी घाट पहुंची, जहां सैन्य सम्मान और विधि विधान के साथ अस्थियां गंगा में विसर्जित की गई।
विसर्जन की प्रक्रिया मायाराम पण्डा फर्म के आदित्य वशिष्ठ और अभिनव वशिष्ट ने पूर्ण कराई। इस अवसर पर केंद्रीय रक्षा राज्यमंत्री अजय टम्टा, राज्य के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक, कैबिनेट मंत्री स्वामी यतीश्वरानंद, हरिद्वार मेयर अनीता शर्मा, ऋषिकेश मेयर अनीता मंमगाई आदि मौजूद रहे।
रावत दंपती की अस्थि कलश लेकर दिवंगत रावत और उनकी पत्नी की अस्थियां लेकर उनकी पुत्री कृतिका और तारिणी हरिद्वार में वीआईपी घाट पहुंची, जहां सैन्य सम्मान और विधि विधान के साथ अस्थियां गंगा में विसर्जित की गई।
हेलीकॉप्टर क्रैश में जान गवाईं, 4 जवानों की पहचान
कुन्नूर। तमिलनाडु के कुन्नूर में बुधवार को हुए हेलिकॉप्टर क्रैश में जान गंवाने वाले भारतीय वायुसेना के सभी 4 जवानों की पहचान कर ली गई है। 8 दिसंबर को हुए हेलीकॉप्टर दुर्घटना में सीडीएस जनरल बिपिन रावत और उनकी पत्नी मधुलिका रावत समेत कुल 13 लोगों की मौत हो गई थी।जानकारी के मुताबिक, लांस नायक बी साई तेजा और लांस नायक विवेक कुमार के पार्थिव शरीर की पहचान कर ली गई है। इसी के साथ अब तक कुल 9 लोगों की पहचान हो गई है। अधिकारियों के अनुसार आज उनके पार्थिव शरीर को परिजनों को सौंप दिया जाएगा। सभी का सैन्य सम्मान के साथ उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा।
विंग कमांडर चौहान के पार्थिव शरीर को आगरा ले जाया जाएगा। जेडब्ल्यूओ दास के पार्थिव शरीर को वायुसेना के विमान से भुवनेश्वर ले जाया जाएगा। एल/एनके बी साई तेजा के पार्थिव शरीर को बेंगलुरु ले जाया जाएगा। वहीं एल/एनके विवेक कुमार के पार्थिव शरीर को भी उनके परिजनों को सौंपा जाएगा।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Thank you, for a message universal express.