शनिवार, 25 दिसंबर 2021

मलेशिया: बाढ़ से मरने वालों की संख्या-41 हुईं

मलेशिया: बाढ़ से मरने वालों की संख्या-41 हुईं
अखिलेश पांडेय     
कुआलालंपुर। मलेशिया में बाढ़ से मरने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 41 हो गई है। जबकि आठ लोग अभी भी लापता हैं। पुलिस ने बताया कि इससे पहले यह रिपोर्ट आई थी कि बाढ़ में 27 लोगों की मौत हो गई है। वर्तमान में बाढ़ में 26 पुरुषों, 13 महिलाओं और दो बच्चों की मौत हो गई है। 
द स्टार अखबार ने पुलिस महानिरीक्षक तेन एक्रिल सानी अब्दुल्लाह सानी के हवाले से बताया कि मरने वाले 41 लोगों में 25 सेलांगर, 15 पहांग के रहने वाले और एक व्यक्ति केलांतन का रहने वाला है।

राष्ट्रपति की जांच रिपोर्ट में संक्रमण की पुष्टि: यूएसए

सुनील श्रीवास्तव      वाशिंगटन डीसी। अमेरिका की उप राष्ट्रपति कमला हैरिस की कोरोना वायरस जांच रिपोर्ट में संक्रमण की पुष्टि नहीं हुई है। दरअसल हैरिस इस सप्ताह की शुरुआत में अपने एक सहयोगी के संपर्क में आई थीं, जो बाद में संक्रमित पाए गए। उप राष्ट्रपति के कार्यालय ने यह जानकारी दी। हैरिस फिलहाल लॉस एंजिलिस में छुट्टियां बिता रही हैं।

उन्हें बताया गया था कि जो सहयोगी मंगलवार को उनके साथ काफी देर तक था, वह संक्रमित पाया गया है, इसके बाद हैरिस ने बुधवार को अपनी जांच कराई थी। उनके कार्यालय ने कहा कि हैरिस की शुक्रवार को दोबारा जांच की जाएगी। हालांकि उनकी दो जांच रिपोर्ट नेगेटिव आई हैं। हैरिस का पूर्ण टीकाकरण हो चुका है और उन्होंने बूस्टर खुराक भी ली है और व्हाइट हाउस कोविड-19 प्रोटोकॉल के तहत उनकी नियमित जांच होती है।

सऊदी: विद्रोहियों के हमलें में 2 की मौंत, 7 घायल हुए

अखिलेश पांडेय      रियाद। सऊदी अरब के दक्षिणी सीमावर्ती शहर जिजान में शुक्रवार देर रात यमन के विद्रोहियों के हमले में दो लोगों की मौत हो गयी और सात अन्य घायल हो गए। सऊदी अरब की सरकारी मीडिया ने यह जानकारी दी। आधिकारिक सऊदी प्रेस एजेंसी द्वारा प्रकाशित बयान के अनुसार, यमन के हूती विद्रोहियों ने एक प्रक्षेपास्त्र दागा। जिसमें सऊदी अरब और यमन के एक-एक व्यक्ति की मौत हो गयी। घायलों में से छह सऊदी अरब के हैं और एक बांग्लादेशी नागरिक है।

हमले में आसपास की कारों और दुकानों को भी नुकसान पहुंचा। यमन में शिया हूती विद्रोहियों के लंबे समय से चल रहे गृह युद्ध में यह ताजा सीमा पार हमला है। इससे पहले सऊदी अरब की अगुवाई वाली गठबंधन सेना ने यमन में विद्रोहियों के कब्जे वाले राजधानी सना पर कई हवाई हमले किए थे। इससे पहले शुक्रवार को सऊदी अरब ने सना में हवाई हमले किए थे और शहर के केंद्र के समीप सेना के एक शिविर को निशाना बनाया था।

एजियन सागर में पलटीं नौका, 13 लोगों की मौंत

सुनील श्रीवास्तव       एथेन्स एजियन सागर में शुक्रवार देर रात शरणार्थियों की एक नौका के पलट जाने से कम से कम 13 लोगों की मौत हो गई और इसी के साथ यूनानी जल क्षेत्र में शरणार्थियों को ले जा रही नौकाओं संबंधी हालिया तीन हादसों में कम से कम 27 लोगों की मौत हो गई। यूनान में पूर्वी एजियन द्वीप पर भारी गश्त की जाती है, क्योंकि यह द्वीप वर्षों तक शरणार्थी संकट से जूझता रहा है। ऐसे में तस्कर इसके बजाए तुर्की से इटली का मार्ग चुन रहे हैं, जो अत्यधिक खतरनाक है और इसी कारण हाल में ये हादसे हुए।

तटरक्षक बल ने बताया कि मध्य एजियन में पारोस द्वीप से करीब आठ किलोमीटर दूर शुक्रवार देर रात नौका पलट जाने के बाद 62 लोगों को बचाया गया। हादसे में जीवित बचे लोगों ने तटरक्षक बल को बताया कि पोत पर करीब 80 लोग सवार थे। प्राधिकारियों ने बताया कि तटरक्षक बल की पांच नौकाओं, नौ निजी पोतों, एक हेलीकॉप्टर, एक सैन्य विमान और तटरक्षक बल के गोताखोरों ने रात भर बचाव अभियान में भाग लिया। इससे पहले, एंटीकिथेरा द्वीप के पास एथेंस से करीब 235 किलोमीटर (145 मील) दक्षिण में एक चट्टानी टापू से एक नौका के बृहस्पतिवार को टकरा जाने से 11 लोगों की मौत होने की पुष्टि हुई। इसके अलावा, शुक्रवार को यूनानी पुलिस ने दक्षिणी पेलोपोनेसे द्वीप में एक नौका के दिखने के बाद तीन लोगों को तस्करी के आरोपों में गिरफ्तार किया और 92 शरणार्थियों को हिरासत में लिया।

यूनान में फोलेगैंड्रोस के साइक्लेडिक द्वीप के दक्षिण में बुधवार को एक नौका के डूब जाने के बाद कई शरणार्थियों के लापता हो जाने की आशंका के मद्देनजर तलाश एवं बचाव अभियान तीसरे दिन भी जारी है। इस हादसे में कम से कम तीन लोगों की मौत हो गई। इस हादसे में 13 लोगों को बचा लिया गया है। हादसे में बचे लोगों का कहना है कि 17 लोग लापता हैं।

अमेरिका: 100 से अधिक गाड़ियों की टक्कर, मौंत

अखिलेश पांडेय       वाशिंगटन डीसी। संयुक्त राज्य अमेरिका के विस्कॉन्सिन में स्टेटहाईवे-94 पर बर्फीली बारिश के कारण खतरनाक स्थिति बन गई। बर्फीली बारिश की वजह से स्टेट हाईवे इतनी ज्यादा पिसलन भरी हो गई, कि एक के बाद एक गाड़ियों की टक्कर होने लगी और देखते ही देखते सौ से ज्यादा गाड़ियों की भीषण टक्कर हो गई। विस्कॉन्सिन पुलिस के मुताबिक, बर्फीली सड़क की स्थिति के कारण पश्चिम-मध्य विस्कॉन्सिन में कई वाहन दुर्घटना का शिकार हुई हैं और गाड़ियों की टक्कर हुई हैं। विस्कॉन्सिन स्टेट पेट्रोल पुलिस ने कहा कि, "बर्फ़ीली बारिश ने सुबह सुबह सड़क को काफी ज्यादा खतरनाक बना दिया था और ड्राइवर्स के लिए गाड़ी को कंट्रोल में रखना काफी मुश्किल हो गया था।" रिपोर्ट के मुताबिक, हादसों का ये सिलसिला रात करीब 10 बजकर 40 मिनट पर शुरू हुआ था और सबसे पहले ट्रैक्टर और ट्रोलों की आपस में टक्कर होनी शुरू हई और फिर देखते ही देखते 100 से ज्यादा गाड़ी आपस में टकराते चले गये। गाड़ियों की भीषण टक्कर के बाद स्टेट हाईवे को 40 किलोमीटर पहले ही बंद कर दिया गया।

टक्कर की वजह से लगी आग माइक ऑलसेन, जो हाईवे-94 पर गाड़ी चला रहे थे, उन्होंने सीएनएन को बताया कि सड़क की स्थिति बहुत बर्फीली थी और गाड़ी को नियंत्रण में करना काफी मुश्किल हो रहा था। और फिर हादसों का सिलसिला इतनी तेजी से शुरू हो गया, कि किसी को कुछ समझ नहीं आ रहा था। ऑलसेन ने घटना का एक वीडियो भी शूट किया है, जिसमें ट्रैक्टरों और ट्रेलरों का ढेर और राजमार्ग पर आग लगी देखी जा रही है। विस्कॉन्सिन के गवर्नर टोनी एवर्स ने राज्य के लोगों से यात्रा के दौरान सावधानी बरतने की अपील की है। गवर्नर एवर्स ने अपने आधिकारिक ट्विटर पर पोस्ट किया, "दोस्तों, पश्चिमी विस्कॉन्सिन सहित कुछ और सड़कों पर काफी खतरनाक स्थिति बन गई है और दुर्भाग्य से कुछ बड़ी दुर्घटनाएं हुई हैं, ऐसे में अगर आप आज यात्रा कर रहे हैं, तो पूरी तरह सावधान होकर यात्रा करें।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

सीएम योगी ने 'दा साबरमती रिपोर्ट' मूवी देखी

सीएम योगी ने 'दा साबरमती रिपोर्ट' मूवी देखी  संदीप मिश्र  लखनऊ। उत्तर प्रदेश में भी 'दा साबरमती रिपोर्ट' मूवी के टैक्स फ्री ...