गुरुवार, 23 दिसंबर 2021

बादाम दूध का सेवन करना बेहद फायदेमंद

बादाम दूध का सेवन करना बेहद फायदेमंद

मो. रियाज           बादाम के दूध का इस्तेमाल खाद्य पदार्थों के साथ-साथ हेल्दी ड्रिंक में भी किया जाता है। बादाम के दूध में कोलेस्ट्रॉल और सैचुरेटेड फैट नहीं होता है और यह लैक्टोज मुक्त होता है। कम कैलोरी के कारण यह वजन कम करने का एक शानदार तरीका हो सकता है। बादाम का दूध आयरन विटामिन-ई और मैग्नीशियम प्रदान करता है जो आपके स्वास्थ्य के लिए फायदेमंद होते हैं। बादाम के दूध में पाए जाने वाले एंटीऑक्सीडेंट और एंटी इंफ्लेमेटरी गुण कई बीमारियों को दूर करने के मदद कर सकते हैं।

1. हृदय के लिए बादाम दूध के फायदे: हृदय के लिए बादाम का दूध लाभकारी हो सकता है। एक शोध की मानें तो बादाम एलडीएल यानी खराब कोलेस्ट्रॉल को कम करने व एचडीएल यानी अच्छे कोलेस्ट्रॉल को बनाए रखने में सहायक हो सकता है। शोध में यह भी बताया गया है कि लगभग 45 ग्राम बादाम का दैनिक सेवन सीवीडी यानी हृदय संबंधी बीमारियों के जोखिम को कम कर सकता है। बादाम का दूध भी बादाम से ही तैयार किया जाता है।

2. हड्डियों के लिए बादाम दूध पीने के फायदे: बादाम दूध पीने के फायदे हड्डियों के लिए भी हासिल किए जा सकते हैं। बड़ों के साथ ही बच्चों को भी मजबूत हड्डियों के निर्माण के लिए विटामिन-डी और कैल्शियम की आवश्यकता होती है। बादाम के दूध में विटामिन-डी और कैल्शियम की अच्छी मात्रा पाई जाती है।

3. प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाने के लिए: बादाम का दूध प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाकर रोगों से लड़ने की शक्ति प्रदान कर सकता है। दरअसल इसमें विटामिन-डी और विटामिन-ई की अच्छी मात्रा पाई जाती है। बता दें विटामिन डी रोग प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाने में मदद कर सकता है। इसके अलावा विटामिन ई में एंटीऑक्सीडेंट गुण पाए जाते हैं जो बीमारियों से लड़ने में मदद कर सकते हैं।

4. आंखों के लिए बादाम दूध पीने के फायदे: अगर आंखों से संबंधित किसी समस्या से परेशान हैं, तो बादाम का दूध कारगर औषधि के रूप में काम कर सकता है। दरअसल इसमें राइबोफ्लेविन के साथ ही विटामिन-ए और विटमिन-डी की मात्रा पाई जाती है। राइबोफ्लेविन मोतियाबिंद जैसी आंखों की समस्या को दूर करने में आपकी मदद कर सकता है।

5. मांसपेशियों के लिए बादाम दूध के फायदे: मजबूत मांसपेशियों के लिए भी बादाम का दूध कारगर हो सकता है। बादाम के दूध में कैल्शियम और मैग्नीशियम की मात्रा मौजूद होती है। कैल्शियम मांसपेशियों को रिलैक्स कर सकता है और दर्द से आराम दे सकता है। वहीं, मैग्नीशियम मांसपेशियों की कार्य प्रणाली में सुधार कर ज्यादा देर तक कार्य करने की क्षमता प्रदान करता है।

खेल: मैदान पर कमाल दिखाते नजर आएंगे क्रिकेटर्स    

मोमीन मलिक         नई दिल्ली। संन्यास ले चुके इंटरनेशनल क्रिकटर्स एक बार फिर मैदान पर अपना कमाल दिखाते नजर आएंगे। अगले ही महीने पेशेवर क्रिकेट टूर्नामेंट ‘लीजेंड्स क्रिकेट लीग’ शुरू होने वाला है। टूर्नामेंट में शोएब अख्तर और सनत जयसूर्या की भी एंट्री हो गई है। यह दोनों उन खिलाड़ियों में शामिल हैं, जो अगले महीने होने वाली लीग में एशिया लॉयंस की टीम के लिए खेलेंगे। यह लीग तीन टीमों के बीच ओमान के अल अमेरात क्रिकेट स्टेडियम में खेली जाएगी। एशिया लॉयंस के अलावा अन्य दो टीमें भारत और शेष विश्व की होंगीं। यानी भारत लीजेंड्स टीम के साथ एशिया और वर्ल्ड की टीम का मुकाबला होगा।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

सीएम योगी ने 'दा साबरमती रिपोर्ट' मूवी देखी

सीएम योगी ने 'दा साबरमती रिपोर्ट' मूवी देखी  संदीप मिश्र  लखनऊ। उत्तर प्रदेश में भी 'दा साबरमती रिपोर्ट' मूवी के टैक्स फ्री ...