शिक्षक भर्ती पर लगीं रोक हटाईं, पोस्टिंग आर्डर जारी
दुष्यंत टीकम रायपुर। छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट से शिक्षक भर्ती पर लगी रोक हटाईं और याचिका खारिज होने के बाद पोस्टिंग आर्डर जारी होने शुरू हो गए है। बता दें, कि स्कूल शिक्षा विभाग ने 2019 में 15 हजार से अधिक शिक्षक के पदों के लिये भर्ती निकाली थी। जिसमें तय प्रक्रियाओ का पालन नही करने का आरोप लगा कर हाईकोर्ट में याचिका दाखिल की गई थी।
हाइकोर्ट ने भर्ती प्रक्रिया में 9 सितम्बर को स्टे आदेश जारी कर दिया था। पर अंतिम सुनवाई में शासन के जवाब से संतुष्ट होकर भर्ती हेतु लगी रोक को हटाते हुए हाइकोर्ट नने याचिका खारिज कर दी थी। उसके बाद सबसे पहले बस्तर संभाग के लिये पोस्टिंग आर्डर निकाली गई हैं।
महाराष्ट्र: 24 घंटे में 'ओमिक्रोन' के 8 नए मामलें मिलें
कविता गर्ग मुंबई। महाराष्ट्र में कोरोना के नए वैरिएंट ओमिक्रोन का कहर बढ़ता ही जा रहा है। लगातार बड़ रहे आंकड़ों की वजह से अब वहां के लोग चिंतित होने लगे है। मंगलवार को भी महाराष्ट्र में ओमिक्रॉन के 8 नए मामले सामने आए। जिसकी वजह से राज्य में अब ओमिक्रॉन के कुल मामले बढ़कर 28 पहुंच चुके है।
दरअसल, अभी तक मुंबई में 12, चिंचवाड में 10, पुणे में 2, डोंमबिवाली में एक मामला सामने आ चुका है। जिसके बाद से राज्य सरकार ने अपनी तरफ से एयरपोर्ट पर जरूर सख्त नियम कर दिए हैं। इतना ही नहीं, महाराष्ट्र के अलावा दिल्ली, राजस्थान में भी ओमिक्रॉन के मामले तेजी से बढ़ते नजर आ रहे है। जिसकी वजह से वहां पर भी सख्ती से कोरोना गाइड लाइन का पालन कराया जाना शुरू कर दिया है। वहीं, अगर बात करें देश में कुल ओमिक्रॉन के मामलों की तो अब तक 61 मामले सामने आ चुके है।
सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़ में 1 आतंकी मारा गया
श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर के सीमावर्ती जिला पुंछ में सुरक्षा बलों तथा आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ में मंगलवार को एक आतंकवादी मारा गया। पुलिस सूत्रों ने बताया कि सुरनकोट के डोरी ढूक क्षेत्र में दो से तीन आतंकवादियों की मौजूदगी के बारे में खुफियां सूचना के आधार सुरक्षा बलों ने आज तड़के तलाश अभियान शुरू किया।
सूत्रों ने कहा, "इलाके में छिपे हुए आतंकवादियों ने तलाश दल पर गोलीबारी की, जिसके जवाब में सुरक्षा बलों के जवानों ने गोलियां चलाई और मुठभेड़ शुरू हो गयी।"
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Thank you, for a message universal express.