कबड्डी: मंझनपुर टीम ने फाइनल में स्थान बनाया
गणेश साहू
कौशाम्बी। जनपद विकास परिषद के तत्वावधान में 6 दिवसीय संसदीय स्तरीय खेल प्रतियोगिता सांसद खेल महोत्सव सांसद ट्रॉफी टेवा स्थिति स्पोर्ट्स स्टेडियम में कबड्डी क्रिकेट बालीबाल की प्रतियोगिता में तीसरे दिन कबड्डी बालक वर्ग बाबागंज ब्लाक बनाम कौशाम्बी ब्लाक, जिसमें कौशाम्बी ब्लाक विजयी घोषित हुआ। दूसरा मैच मूरतगंज ब्लाक बनाम कड़ा ब्लाक के बीच खेला गया। जिसमें कड़ा ब्लाक विजयी हुआ। तीसरा मैच कालाकांकर बनाम चायल के बीच खेला गया।जिसमें चायल ब्लाक की टीम विजयी हुई। सेमीफाइनल मैच में मंझनपुर बनाम चायल के बीच खेला गया। जिसमें मंझनपुर टीम ने सेमीफाइनल जीत कर फाइनल में अपना स्थान बनाया।
वही, कौशाम्बी ब्लाक व कड़ा के बीच सेमीफाइनल मैच खेला गया। जिसमें से कौशाम्बी बाजी मारते हुये फाइनल मे अपना स्थान पक्का किया। इसी तरह बालिका वर्ग कबड्डी खेल में कालाकाकर व मंझनपुर के बीच खेला गया जिसमे मंझनपुर विजयी रहा। दूसरी तरफ मंझनपुर बनाम कड़ा के बीच मुकाबला हुआ।जिसमें मंझनपुर जीत के साथ फाइनल में जगह बनाने में कामयाब रहा।
बालीबाल प्रतियोगिता में चायल ब्लाक व कड़ा ब्लाक से जीत दर्ज करतें हुये मंझनपुर ब्लाक की टीम फाइनल में जगह बनाने में कामयाब रही वही नेवादा की टीम को परास्त करके कालाकांकर की टीम फाइनल में पहुॅची। कार्यक्रम के दौरान कौशाम्बी विकास परिषद के संयोजक सांसद विनोद सोनकर प्रतिभाग कर रहें। खिलाड़ियों से मिलकर उनका उत्साहवर्धन किया। सांसद विनोद सोनकर ने कहा कि आने वाले समय में कौशाम्बी लोकसभा को खेल खिलाड़ियो के रूप में भी जाना जायेगा। इसके लिये मेरे द्वारा हर स्तर से प्रयास किया जा रहा है। कार्यक्रम मे प्रमुख रूप से डॉ. गुलाब चन्द्र कुशवाहा, शिवाकान्त मिश्रा, श्यामसुन्दर केशरवानी, प्रतिभा कुशवाहा, दिनेश सोनकर, राजेन्द कोरी, शिव केशरवानी, कमलेश सोनकर आदि लोग उपास्थित रहें। उक्त आशय की जानकारी सांसद मीडिया प्रभारी राजेन्द्र पाण्डेय ने दी।
डीलर पाइंट पर गाड़ियों का रजिस्ट्रेशन, आदेश जारी
अश्वनी उपाध्याय गाजियाबाद। उत्तर प्रदेश के परिवहन आयुक्त ने डीलर पॉइंट पर ही गाड़ियों के रजिस्ट्रेशन के लिए आदेश जारी कर दिए हैं। आदेश के अनुसार, आगामी 8 दिसंबर से गाड़ियों के रजिस्ट्रेशन नंबर आरटीओ में नहीं डीलर के यहाँ से ही जारी होंगे। एआरटीओ प्रशासन विश्वजीत प्रताप सिंह ने बताया कि अभी तक केवल रोड टैक्स ही डीलर प्वाइंट पर है।
उसके एक सप्ताह के बाद वाहन का पंजीयन नंबर परिवहन कार्यालय से जारी होता था। लेकिन, आठ दिसंबर से यह व्यवस्था बदल जाएगी। इसके साथ ही सभी वाहनों का पंजीयन आधार से लिंक करना भी अनिवार्य होगा। उन्होंने बताया कि डीलर जैसे ही वाहन से संबंधित टैक्स व अन्य फीस जमा करेंगे। उसके तुरंत बाद पंजीयन नंबर जनरेट हो जाएगा। जबकि, मनचाहा या वीआइपी नंबर भी गाड़ी खरीदने से पहले बुक कराना अनिवार्य हो जाएगा। अभी लोग वाहन खरीदने व टैक्स भुगतान करने के बाद भी मनचाहा या वीआइपी नंबर बुक करा सकते हैं।
'दीप प्रज्जवलन' के साथ कार्यक्रम का शुभारंभ
श्रीराम मौर्य कुशीनगर। स्थानीय नगर के जे.पी.इण्टरमीडिएट कालेज में त्रिद्विवसीय स्काउट गाइड शिविर के समापन समारोह के अवसर पर मुख्य अतिथि कुशीनगर के भाजपा जिलाध्यक्ष प्रेमचन्द्र मिश्र ने कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए कहा कि स्काउट गाइड शिविर सेवा समर्पण और संस्कार की पाठशाला होती है। जिससे विद्यार्थी जीवन और अधिक परिष्कृत और सुसंगठित होता है। इस अवसर पर कप्तानगंज के ब्लाक प्रमुख विशाल सिंह ने कहा कि वर्तमान परिवेश में राष्ट्र निर्माण में स्काउट गाइड महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है। भारत का उज्जवल भविष्य आज के बच्चों पर ही आश्रित है।
कार्यक्रम में भाजपा किसान मोर्चा के प्रदेश मंत्री विनय प्रकाश गोंड ने कहा कि आज के बच्चे कल के भविष्य है। अतः बच्चों के अन्दर संस्कार और संस्कृति का विकास आवश्यक है। इसके पूर्व कार्यक्रम का शुभारंभ माता सरस्वती की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्जवलन के साथ हुआ। इसके बाद विद्यालय के विद्यार्थियों ने सरस्वती वंदना स्वागत गीत ब्रज गीत लोक गीत इत्यादी प्रस्तुत कर आगंतुकों का मन मोह लिया। कार्यक्रम में जिला स्काउट संस्था द्वारा विद्यालय के प्रधानाचार्य श्रीराम प्रसाद को नवनियुक्त जिला स्काउट कमीश्नर के रूप में स्वागत किया गया। समापन समारोह के अवसर पर बच्चों ने नगर में प्रभात फेरी भी निकाली जिसका मुख्य थिम एक विश्व एक प्रतिज्ञा था।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Thank you, for a message universal express.