बुधवार, 8 दिसंबर 2021

'खेल-कूद' प्रतियोगिता का शुभारंभ किया: कौशाम्बी

'खेल-कूद' प्रतियोगिता का शुभारंभ किया: कौशाम्बी
सुशील केसरवानी     
कौशाम्बी। जनपद के परिषदीय विद्यालयों की जनपद स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का शुभारंभ बुधवार को जिला स्पोर्ट्स स्टेडियम टेवा में हुआ। तीन दिवसीय प्रतियोगिता का शुभारंभ कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सिराथू विधायक शीतला प्रसाद पटेल द्वारा सौ मीटर दौड़ में हरी झंडी दिखाकर किया गया। विधायक शीतला प्रसाद पटेल ने अपने संबोधन में कहा कि परिषदीय विद्यालयों के बच्चों में कान्वेंट स्कूलों के बच्चों से कम प्रतिभा नहीं है। परंतु उन्हें उचित अवसर प्रदान करने की आवश्यकता है। 
योगी सरकार में परिषदीय विद्यालयों में शिक्षा का स्तर बढ़ा है एवं खेलकूद प्रतियोगिताओं का आयोजन भी समय-समय पर किया जा रहा है। उन्होंने प्रतिभाग कर रहे हैं, बच्चों को अपनी शुभकामनाएं दी। कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि मंझनपुर के उप जिला अधिकारी प्रखर उत्तम मौजूद रहे।कार्यक्रम के संयोजक जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी प्रकाश सिंह ने आए हुए अतिथियों का स्वागत किया एवं जनपद कौशांबी के परिषदीय विद्यालयों के छात्रों की इस तीन दिवसीय प्रतियोगिता के विषय में विस्तार से जानकारी दी। 3 दिन तक चलने वाली इस खेलकूद प्रतियोगिता में जनपद के परिषदीय विद्यालयों की जनपद स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का शुभारंभ बुधवार को जिला स्टेडियम टेवा में हुआ। तीन दिवसीय प्रतियोगिता का शुभारंभ कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सिराथू विधायक शीतला प्रसाद पटेल द्वारा सौ मीटर दौड़ में हरी झंडी दिखाकर किया गया।
विधायक शीतला प्रसाद पटेल ने अपने संबोधन में कहा कि परिषदीय विद्यालयों के बच्चों में कान्वेंट स्कूलों के बच्चों से कम प्रतिभा नहीं है। परंतु उन्हें उचित अवसर प्रदान करने की आवश्यकता है। योगी सरकार में परिषदीय विद्यालयों में शिक्षा का स्तर बढ़ा है एवं खेलकूद प्रतियोगिताओं का आयोजन भी समय-समय पर किया जा रहा है। उन्होंने प्रतिभाग कर रहे हैं बच्चों को अपनी शुभकामनाएं दी।कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि मंझनपुर के उप जिला अधिकारी प्रखर उत्तम मौजूद रहे।
कार्यक्रम के संयोजक जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी प्रकाश सिंह ने आए हुए अतिथियों का स्वागत किया एवं जनपद कौशांबी के परिषदीय विद्यालयों के छात्रों की इस तीन दिवसीय प्रतियोगिता के विषय में विस्तार से जानकारी दी।कार्यक्रम के सफल आयोजन हेतु जनपद के सभी खंड शिक्षा अधिकारी मौजूद रहे। तीन दिन तक चलने वाली इस खेलकूद प्रतियोगिता में दौड़, ऊंची कूद,लंबी कूद,कबड्डी, खो-खो, गोला फेंक,बॉलीबॉल,कुश्ती,चक्का फेंक समेत कई प्रतियोगिताएं होंगी।इस मौके पर जिला क्रीड़ा अधिकारी रुस्तम खान, प्राथमिक शिक्षक संघ के पूर्व अध्यक्ष मुलायम सिंह, जूनियर संघ के अध्यक्ष रामप्रताप लाली,राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ के जिला संयोजक ओम दत्त त्रिपाठी व सह संयोजक उमेश चन्द्र तिवारी,प्राथमिक शिक्षक संघ के अध्यक्ष अनिल सिंह, जिला मंत्री रामबाबू दिवाकर, मो0हुसैन,प्रेमशंकर त्रिपाठी, मायापति त्रिपाठी सहित जनपद के व्यायाम शिक्षक राजीव सिंह और समस्त खेल कोच मौजूद रहे।कार्यक्रम का संचालन पूनम सिंह और मारुति नंदन त्रिपाठी ने संयुक्त रूप से किया।

आयुष्मान गोल्डेन कार्ड बनाने में तेजी लाएं, निर्देश 
सुशील केसरवानी     
कौशाम्बी। जिलाधिकारी सुजीत कुमार की उपस्थिति में कलेक्ट्रेट स्थित सम्राट उदयन सभागार में आयुष्मान गोल्डेन कार्ड की प्रगति के सम्बन्ध में बैठक संपन्न हुई। बैठक में जिलाधिकारी ने आयुष्मान गोल्डेन कार्ड की प्रगति की समीक्षा की समीक्षा के दौरान गोल्डेन कार्ड बनाने में प्रगति धीमी पाये जाने पर जिलाधिकारी ने कड़ी नाराजगी व्यक्त करते हुए आयुष्मान गोल्डेन कार्ड बनाने में तेजी लाये जाने के निर्देश दिये है।
उन्होंने 14 एवं 17 दिसम्बर 2021 को कोटेदारों के राशन की दुकानों पर कैम्प लगाकर सभी अत्योदय कार्ड धारकों का गोल्डेन कार्ड बनाये जाने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि सभी एएनएम आशा एवं ऑगनबाड़ी कार्यकर्त्रियां अन्त्योदय कार्ड धारकों के घर-घर जाकर उन्हें कैम्प तक ले जाने एवं उनका गोल्डेन कार्ड बनवाने में सहयोग करें।
जिलाधिकारी ने कहा कि सभी कॉमन सर्विस सेन्टर सीएससी संचालक सम्बंधित कोटेदारों की दुकानों पर समय से उपस्थित होकर कैम्प लगाकर सभी अन्त्योदय कार्ड धारकों का शत-प्रतिशत गोल्डेन कार्ड बनायें एवं गोल्डेन कार्ड बनाने में लापरवाही बरतने वाले सीएससी संचालकों का लाइसेन्स निरस्त किया जायेगा। 
उन्होंने जिलापूर्ति अधिकारी एवं स्वास्थ्य विभाग की टीम को निर्देशित किया कि प्रत्येक कैम्प में जाकर गोल्डेन कार्ड बनाने हेतु प्रगति का निरीक्षण करें। निरीक्षण के दौरान गोल्डेन कार्ड बनाने में यदि लापरवाही पायी जाये तो संबंधित के विरूद्ध कड़ी कार्यवाही की जाये। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी शशिकांत त्रिपाठी, मुख्य चिकित्साधिकारी, जिलापूर्ति अधिकारी व सभी प्रभारी चिकित्साधिकारी सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे।

प्रयागराज: आप उपाध्यक्ष अर्जुन महानगर सचिव बनें 
बृजेश केसरवानी          
प्रयागराज। आम आदमी पार्टी महानगर प्रयागराज के वरिष्ठ उपाध्यक्ष अवनीश श्रीवास्तव और पीयूष शुक्ला यूथ महानगर अध्यक्ष के नेतृत्व में तीनों साथी बीजेपी को छोड़कर आम आदमी पार्टी का हाथ थामने पर उन्हें अहम जिम्मेदारी दी गई। करुणेश मिश्रा को शहर उत्तरी विधानसभा सचिव और सुमित मिश्रा को महानगर उपाध्यक्ष यूथ विंग अर्जुन पांडे को महानगर सचिव यूथ विंग बनाया गया। महानगर मीडिया प्रभारी आशुतोष मिश्रा ने सभी साथियों को बधाई देते हुए कहा कि उत्तर प्रदेश में एक नई राजनीति का शुभारंभ हो चुका है।
जिसमें लोग ज्यादा से ज्यादा संख्या में स्वयं जुड़ रहे हैं और शिक्षित समाज की ओर बढ़ रहे हैं। आम आदमी पार्टी का लक्ष्य है कि जनता की मूलभूत मुद्दे पर चुनाव लड़ा जाए ना कि हवा-हवाई बातों से और जुमलेबाजी से हमें इन सब से सावधान होकर आम आदमी पार्टी को एक नई शिखर तक पहुंचाने का काम करेंगे।
इस अवसर पर अवनीश श्रीवास्तव, वरिष्ठ उपाध्यक्ष महानगर हिमांशु त्रिपाठी, पंचायत प्रकोष्ठ महासचिव यूथ विंग, जिला अध्यक्ष पियूष शुक्ला, यूथ विंग महासचिव निखिल भारतीय, अश्वनी पांडे यूथ उपाध्यक्ष, नीरज प्रजापति प्रभात, ओझा विशाल त्रिपाठी यूथ उपाध्यक्ष आदि साथी उपस्थित रहे।

डीएम सख्त, आयुष्मान कार्ड जारी करें, कैम्प लगाए

हरिशंकर त्रिपाठी          देवरिया। जिलाधिकारी आशुतोष निरंजन के निर्देशानुसार, कल 9 दिसंबर से जनपद के प्रत्येक ग्राम पंचायत में स्वास्थ्य विभाग द्वारा जन सुविधा केन्द्र के माध्यम से कैम्प लगाकर पात्र व्यक्तियों को आयुष्मान योजना के कार्ड जारी करने की कार्यवाही करनी चाहिए। अन्त्योदय योजना के लाभार्थी आयुष्मान योजना के कार्ड हेतु स्वतः पात्र है। ऐसी स्थिति में प्रत्येक अन्त्योदय कार्डधारक तथा उनके कार्ड में सम्मिलित समस्त सदस्यों को भी अन्य पात्र परिवारों के साथ-साथ आयुष्मान योजना के कार्ड जारी किये जाने है।

जिला पूर्ति अधिकारी ने यह जानकारी देते हुए जनपद के समस्त उचित दर विक्रेताओं को निर्देशित किया है कि वे 09 दिसंबर से अपने दुकान पर अनिवार्य रूप से उपस्थित रहेगे तथा अन्त्योदय योजना के राशन कार्डधारकों को आयुष्मान योजना के कार्ड बनवाने में स्वास्थ्य विभाग की टीम को रचनात्मक सहयोग प्रदान किया जाएगा। यह योजना शासन की एक महत्वपूर्ण जनकल्याणकारी योजना है।जिसके कारण इसमें किसी प्रकार की शिथिलता को गंभीरता से लिया जाएगा।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

'पीएम' मोदी ने विपक्ष पर तीखा हमला बोला

'पीएम' मोदी ने विपक्ष पर तीखा हमला बोला  इकबाल अंसारी  नई दिल्ली। संसद सत्र की शुरुआत से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विपक्ष पर...