मंगलवार, 7 दिसंबर 2021

लताकिया के बंदरगाह पर मिसाइलें दागीं: सीरिया

लताकिया के बंदरगाह पर मिसाइलें दागीं: सीरिया

अखिलेश पांंडेय      जेरूसलम। सीरिया की सेना ने कहा है कि इजराइल के लड़ाकू विमानों ने तटीय शहर लताकिया के बंदरगाह पर मंगलवार तड़के मिसाइलें दागीं। उसने बताया कि हमले में किसी की मौत नहीं हुई है। सीरिया के सरकारी मीडिया ने एक सैन्य अधिकारी के हवाले से बताया कि बंदगाह पर उस स्थान पर मिसाइलें गिरीं जहां अनेक कंटेनर रखे हुए थे, हमले से कई कंटेनरों में आग लग गई।

लताकिया आयात के लिहाज से बेहद महत्वपूर्ण बंदरगाह है। सीरिया के सरकारी टीवी पर बताया गया कि बंदरगाह पर पांच बार धमाकों की आवाज आई, कंटेनर जहां रखे थे उस क्षेत्र में बड़े पैमाने पर आग लग गई जिसके बाद दमकल की गाड़ियों को उस ओर भेजा गया। इस बारे में इजराइल की सेना की ओर से अभी कोई टिप्पणी नहीं की गई है।

'संक्रमण' के मामलों की संख्या में 5 गुना वृद्धि हुईं
सुनील श्रीवास्तव    
प्रिटोरिया। दक्षिण अफ्रीका में कोविड-19 की चौथी लहर प्रत्याशित थी और नए ओमीक्रोन स्वरूप का सामने आना अपरिहार्य था, राष्ट्रपति सिरिल रामफोसा ने संक्रमण में वृद्धि को “चिंता” का बड़ा विषय बताते हुए यह कहा है। राष्ट्रपति ने कहा कि पिछले एक सप्ताह में संक्रमण के दैनिक मामलों की संख्या में पांच गुना वृद्धि हुई है, जहां कुल नमूनों की कोविड-19 जांच में से लगभग एक चौथाई संक्रमित पाए जा रहे हैं।

दो हफ्ते पहले, जांच में केवल दो प्रतिशत लोग संक्रमित मिल रहे थे। रामाफोसा ने राष्ट्र के नाम अपनी साप्ताहिक समाचार-पत्रिका में कहा, “संक्रमण के मामलों में वृद्धि बहुत चिंता का विषय है लेकिन हमें यह याद रखना चाहिए कि हमने इसका अनुमान लगा लिया था। हमारे देश में रोग प्रतिरूप तैयार करने वालों ने हमें बताया था कि हम इस समय के आसपास चौथी लहर का सामना करेंगे और यह लगभग अपरिहार्य था कि वायरस के नए रूप सामने आएंगे।

उन्होंने कहा कि जैसे-जैसे देश कोविड-19 की चौथी लहर की ओर बढ़ रहा है, हम संक्रमण वृद्धि की उस दर का अनुभव कर रहे हैं जो हमने महामारी शुरू होने के बाद से नहीं देखी है। लगभग दो सप्ताह पहले दक्षिण अफ्रीकी वैज्ञानिकों द्वारा वैश्विक ध्यान में लाया गया ओमीक्रोन स्वरूप अधिकांश नए संक्रमणों का कारण है।

दक्षिण अफ्रीका और दुनिया भर के वैज्ञानिक अभी भी नए ओमीक्रोन संस्करण के बारे में महत्वपूर्ण सवालों के जवाब देने के लिए कड़ी मेहनत कर रहे हैं, जैसे कि इसकी संक्रामक क्षमता, इसका प्रसार, क्या यह अधिक गंभीर बीमारी का कारण बनता है और इसके खिलाफ टीके कितने प्रभावी होंगे। रामाफोसा ने लोगों से टीकाकरण कराने और सख्त लॉकडाउन नियमों की प्रतीक्षा किए बिना सामूहिक सुरक्षा सुनिश्चित करने के उपाय करने का आग्रह किया।

मीडिया कंपनी में शामिल होने के लिए इस्तीफा देंगे 'ट्रंप'

अखिलेश पांंडेय          वाशिंगटन डीसी। कैलिफोर्निया से रिपब्लिकन पार्टी के प्रतिनिधि डेविन न्यून्स पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की नयी मीडिया कंपनी में शामिल होने के लिए पद से इस्तीफा देंगे। न्यून्स को कांग्रेस में ट्रंप के सबसे कट्टर समर्थकों में से एक माना जाता है। ट्रंप मीडिया एंड टेक्नोलॉजी समूह की ओर से सोमवार को जारी एक बयान में कहा गया कि न्यून्स जनवरी 2022 की शुरुआत में मुख्य कार्यकारी अधिकारी का पदभार संभालेंगे। कंपनी ट्विटर समेत अपने प्रतिद्वंद्वियों से मुकाबला करने के लिए एक सोशल मीडिया मंच शुरू करने की तैयारी कर रही है। गौरतलब है कि ट्विटर ने अमेरिकी संसद भवन में भीड़ के हिंसक हमले की घटना के बाद जनवरी में ट्रंप का अकाउंट बंद कर दिया था। जून में फेसबुक ने दो साल के लिए ट्रंप का अकाउंट निलंबित कर दिया था।

ट्रंप ने एक बयान में कहा, ”डेविन यह समझते हैं कि हमें उदारवादी मीडिया और बड़ी प्रौद्योगिकी कंपनियों को उन आजादी को बर्बाद करने से रोकना चाहिए, जो अमेरिका को महान बनाती है।” न्यून्स (48) ने एक बयान में कहा, ”इंटरनेट को फिर से शुरू करने और विचारों तथा अभिव्यक्ति को सेंसरशिप के बिना अबाधित व्यक्त करने का समय आ गया है। अमेरिका ने इंटरनेट के स्वप्न को वास्तविकता में बदला है और यह इस सपने को फिर से साकार करने वाली एक अमेरिकी कंपनी होगी।

पाकिस्तान के साथ संभावित सहयोग पर बातचीत 

सुनील श्रीवास्तव       इस्लामाबाद। अफगानिस्तान के कार्यवाहक उच्च शिक्षा मंत्री अब्दुल बाकी हक्कानी ने शिक्षा और अनुसंधान के क्षेत्र में पाकिस्तान के साथ संभावित सहयोग पर बातचीत की है। अफगानिस्तान में लड़कियों के लिए शिक्षण संस्थानों को फिर से खोलने के आह्वान के बीच हक्कानी की अगुवाई में उच्च शिक्षा मंत्रालय के आठ सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल ने सोमवार को पाकिस्तान की राजधानी इस्लामाबाद में उच्च शिक्षा आयोग का दौरा किया।

प्रतिनिधिमंडल में अकादमिक मामलों के उप मंत्री लोतफुल्ला खैरख्वा और काबुल विश्वविद्यालय के चांसलर डॉ ओसामा अजीज भी शामिल हैं। तालिबान के इस्लामिक अमीरात ऑफ अफगानिस्तान ने केवल छठी कक्षा तक लड़कियों के लिए स्कूल खोले हैं। प्रतिनिधिमंडल ने राष्ट्रीय पाठ्यचर्या परिषद का भी दौरा किया जहां उन्हें एकल राष्ट्रीय पाठ्यचर्या और उसके उद्देश्यों पर एक ब्रीफिंग दी गई।

इस बीच पाकिस्तान के अफगानिस्तान के राजदूत मंसूर अहमद खान ने कहा कि दोनों देशों के बीच सकारात्मक बातचीत जारी है। उन्होंने कहा कि अफगानी मंत्री के नेतृत्व में प्रतिनिधिमंडल उच्च शिक्षा और दोनों देशों के विश्वविद्यालयों के क्षेत्र में और सहयोग तलाशेगा। तालिबान के कब्जे के बाद अफगानिस्तान के शिक्षा मंत्री का यह पहला पाकिस्तान दौरा है। पिछले महीने अफगानिस्तान के कार्यवाहक विदेश मंत्री आमिर खान मुत्ताकी और अफगान स्वास्थ्य मंत्री डॉ कलंदर इबाद ने पाकिस्तान का दौरा किया था।

बोरिस: संयुक्त मोर्चा बनाने की आवश्यकता पर जोर 

सुनील श्रीवास्तव              लंदन। ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन ने कहा है कि यूक्रेन के खिलाफ रूस की किसी भी आक्रामक कार्रवाई को रोकने के लिए उनका देश सभी उपलब्ध आर्थिक और राजनयिक साधनों का उपयोग करना जारी रखेगा। डाउनिंग स्ट्रीट के प्रवक्ता ने एक बयान में यह जानकारी दी।

उन्होंने कहा कि जानसन ने सोमवार की शाम अमेरिका के राष्ट्रपति जो बिडेन , जर्मनी की कार्यवाहक जर्मन चांसलर एंजेला मर्केल, फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों और इटली के प्रधानमंत्री मारियो द्राघी के साथ बातचीत में यूक्रेन के खिलाफ रूस की आक्रामक कार्रवाई का सामना करने के लिए संयुक्त मोर्चा बनाने की आवश्यकता पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि सभी नेताओं ने रूस से तनाव कम करने का आह्वान किया और यूक्रेन की क्षेत्रीय अखंडता के लिए अपने समर्थन की पुष्टि की।

अधिकार हनन,ओलंपिक खेलों का बहिष्कार: अमेरिका

अखिलेश पांंडेय          वाशिंगटन डीसी। अमेरिका ने चीन में मानव अधिकारों के हनन को देखते हुए बीजिंग में होने वाले आगामी शीतकालीन ओलंपिक खेलों का राजनयिक बहिष्कार करने का फैसला किया है। 

व्हाइट हाउस के प्रेस सचिव जेन साकी ने सोमवार को कहा कि अमेरिकी खिलाड़ी प्रतियोगिताओं में भाग लेंगे और उन्हें ”हमारा पूरा समर्थन” मिलेगा, लेकिन उन्होंने कहा, ”हम खेलों से जुड़े विभिन्न समारोहों का हिस्सा नहीं बनेंगे।साकी ने संवाददाताओं से कहा, ” चीन के शिनजियांग में मानवाधिकारों के हनन और अत्याचार को देखते हुए अमेरिकी राजनयिक या आधिकारिक प्रतिनिधित्व इन खेलों को आम घटनाक्रम की तरह ही लेगा।” उन्होंने कहा, ”मानव अधिकारों को बढ़ावा देने के लिये हमारी मौलिक प्रतिबद्धता है। हम चीन और उसके बाहर मानवाधिकारों को आगे बढ़ाने के लिए कार्रवाई करना जारी रखेंगे। 

10 नए अंतरिक्ष यात्रियों का चयन किया: नासा

सुनील श्रीवास्तव        वाशिंगटन डीसी। नासा ने सोमवार को 10 नए अंतरिक्ष यात्रियों का चयन किया।जिनमें से आधे सैन्य पायलट हैं। अंतरिक्ष एजेंसी ‘नैशनल एरोनॉटिक्स एंड स्पेस एडमिनिस्ट्रेशन’ (नासा) ने ह्यूस्टन में एक समारोह के दौरान छह पुरुषों और चार महिलाओं का परिचय दिया। ह्यूस्टन ‘मिशन कंट्रोल एंड एस्ट्रोनॉट कोर’ का केन्द्र है।

इसके लिए 12 हजार से अधिक लोगों ने आवेदन किया था। चयनित 10 लोगों की उम्र 30 से 40 वर्ष के बीच है, जिन्हें ‘स्पेसफ्लाइट’ में यात्रा करने के योग्य बनाने के लिए पहले दो साल का प्रशिक्षण दिया जाएगा।

बेहद गंभीर स्थिति में हैं 'अमेरिका-रूस' संबंध

अखिलेश पांंडेय        वाशिंगटन डीसी/मास्को। अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन और रूस के उनके समकक्ष व्लादिमीर पुतिन के बीच मंगलवार को होने वाली वार्ता में यूक्रेन से सटी सीमा पर रूस का सैन्य निर्माण बातचीत का मुख्य केंद्र बिंदु होगा। लेकिन साइबर हमले, मानवाधिकार और अमेरिका-रूस संबंध समेत ऐसे कई अन्य मुद्दे भी हैं। जिन पर बातचीत होने की संभावना है।

रूस के राष्ट्रपति कार्यालय क्रेमलिन के एक प्रवक्ता का कहना है कि अमेरिका-रूस संबंध ”गंभीर स्थिति” में हैं। मास्को स्थित एक प्रमुख विदेश नीति विशेषज्ञ फ्योदोर लुक्यानोव ने सुझाव दिया कि जिनेवा में शिखर सम्मेलन के बाद से परमाणु हथियार नियंत्रण और साइबर सुरक्षा मामले में प्रगति पर चर्चा की जाएगी और सीरिया, अफगानिस्तान और उत्तर कोरिया जैसे क्षेत्रीय विषयों का भी जिक्र हो सकता है, लेकिन बातचीत का केंद्र यूक्रेन को लेकर तनाव होगा।

व्हाइट हाउस और क्रेमलिन दोनों ने बातचीत को लेकर कम उम्मीदें जतायी हैं और दोनों पक्षों ने कहा है कि वे यूक्रेन या अन्य मुद्दों पर चर्चा में किसी भी सफलता की उम्मीद नहीं करते हैं। लेकिन दोनों देशों का कहना है कि यह बातचीत अपने आप में प्रगति है। अमेरिकी अधिकारियों ने कहा कि बातचीत केवल यूक्रेन मुद्दे तक ही सीमित नहीं होगी क्योंकि राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए ”महत्वपूर्ण” अन्य मुद्दों पर चर्चा करने की भी आवश्यकता है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

कथा के आयोजन में उमड़ा भक्तों का जन-सैलाब

कथा के आयोजन में उमड़ा भक्तों का जन-सैलाब  रामबाबू केसरवानी  कौशाम्बी। नगर पंचायत पूरब पश्चिम शरीरा में श्रीमद् भागवत कथा के आयोजन में भक्तो...