सोमवार, 13 दिसंबर 2021

भारत: मिस यूनिवर्स बनीं हरनाज, खिताब मिला

भारत: मिस यूनिवर्स बनीं हरनाज, खिताब मिला
अकांशु उपाध्याय    
नई दिल्ली। भारत की हरनाज संधू मिस यूनिवर्स बन गई हैं। 21 साल बाद किसी भारतीय सुंदरी को यह खिताब मिला है। जीतने के बाद देश के नाम एक संदेश में उन्होंने कहा- चक दे फट्‌टे इंडिया, चक दे फट्टे।
70वां मिस यूनिवर्स पेजेंट 12 दिसंबर को इजरायल में हुआ। इसमें हरनाज ने 79 देशों की सुंदरियों को पीछे छोड़ते हुए मिस यूनिवर्स का ताज पहना।
मिस यूनिवर्स की रनर अप मिस पराग्वे नाडिया फेरेरा और सेकेंड रनर अप मिस साउथ अफ्रीका लालेला मस्वाने रहीं। बॉलीवुड एक्ट्रेस उर्वशी रौतेला को मिस यूनिवर्स कॉन्टेस्ट को जज करने का मौका मिला था। वे भारत की तरफ से ज्यूरी टीम का हिस्सा थीं।
चंडीगढ़ की हरनाज संधू ने हाल ही में ‘मिस दीवा मिस यूनिवर्स इंडिया 2021’ का खिताब अपने नाम किया था। इसके बाद से ही उन्होंने मिस यूनिवर्स 2021 का ताज जीतने के लिए जी-जान से मेहनत शुरू कर दी थी। साल 2000 में लारा दत्ता मिस यूनिवर्स बनीं थीं। तब से भारत इस खिताब का इंतजार कर रहा था।
21 साल की हरनाज पेशे से एक मॉडल हैं। उन्होंने चंडीगढ़ के शिवालिक पब्लिक स्कूल से अपनी शुरुआती पढ़ाई की है। चंडीगढ़ से ही ग्रेजुएशन करने के बाद इन दिनों वे मास्टर्स की पढ़ाई पूरी कर रही हैं। उन्होंने मॉडलिंग और कई पेजेंट में जीत हासिल करने के बावजूद पढ़ाई से दूरी नहीं बनाई।

 ‘ऑनलाइन’ स्टेटस का इस्तेमाल, अपडेट किया

अकांशु उपाध्याय      नई दिल्ली। व्हाट्सएप लंबे समय से सबसे ज्यादा इस्तेमाल किया जाने वाला मैसेजिंग प्लेटफॉर्म रहा है। मैसेज, कॉल, इमेज आदि के जरिए अपने प्रियजनों के संपर्क में रहने के लिए लगभग सभी वॉट्सऐप का ही इस्तेमाल करते हैं। ऐप एंड-यूजर को बहुत सारी सुविधाएं प्रदान करता है, लेकिन इसमें कुछ ऐसे फीचर्स भी हैं जिनका उपयोग मलिशियस एक्टर और स्टाकर द्वारा गलत कामों में किया जाता है। कुछ लोग किसी की ऑनलाइन पीछा करने के लिए थर्ड-पार्टी ऐप्स द्वारा ‘लास्ट सीन’ स्टेटस और ‘ऑनलाइन’ स्टेटस देखते हैं। कुछ उपयोगकर्ताओं ने देखा होगा कि वे उन उपयोगकर्ताओं का ‘ऑनलाइन’ स्टेटस या ‘लास्ट सीन’ स्टेटस को देखने में सक्षम नहीं हैं। पीछा करने के लिए ‘लास्ट सीन’ और ‘ऑनलाइन’ स्टेटस का इस्तेमाल कैसे किया जा सकता है।

एंड्रॉइड के गूगल प्ले स्टोर और आईओएस के ऐप्पल ऐप स्टोर पर कुछ ऐसे थर्ड पार्टी ऐप्स मौजूद हैं, जिससे किसी के भी ‘ऑनलाइन’ स्टेटस टाइम और ‘लास्ट सीन’ टाइम के वॉट्सऐप डेटा को एक्सेस किया जा सकता है। वॉट्सऐप ने अब ऐसे ऐप्स को ऐसे डेटा तक पहुंचने से रोकने के लिए कुछ सुरक्षा उपाय पेश किए हैं। यहां तक ​​कि जब दोनों अकाउंट पर ‘लास्ट सीन’ स्टेटस एक्टिव है, फिर भी उपयोगकर्ता इसे तब तक नहीं देख पाएंगे जब तक कि कुछ चैट हिस्ट्री न हो। ऐसी स्थिति में ऑनलाइन स्टेटस भी दिखाई नहीं देगा। वॉट्सऐप ने आश्वासन दिया है कि यह नई सीमा उन दोस्तों, परिवार और व्यवसायों के साथ चैट में कोई बाधा नहीं पैदा करेगी जो उपयोगकर्ता के साथ बातचीत कर रहे हैं। एक सवाल के जवाब में वॉट्सऐप सपोर्ट ने कहा, “हमारे उपयोगकर्ताओं की गोपनीयता और सुरक्षा में सुधार करने के लिए, हम उन लोगों के लिए इसे कठिन बना रहे हैं जिन्हें आप नहीं जानते हैं और जिनके आप वॉट्सऐप पर बातचीत नहीं करते ताकि ऐसे लोग आपकी ऑनलाइन उपस्थिति या लास्ट सीन स्टेटस न देख पाए।

यह आपके और आपके दोस्तों, परिवार और व्यवसायों के बीच कुछ भी नहीं बदलेगा, जिन्हें आप जानते हैं या पहले मैसेज कर चुके हैं।”बातचीत करने के बाद भी यदि आप लास्ट सीन और ऑनलाइन स्टेटस नहीं देख पा रहे हैं, तो आपके कॉन्टैक्ट ने या तो सभी के साथ अपना स्टेटस शेयर करना बंद कर दिया है या केवल कुछ खास उपयोगकर्ताओं को उनकी जानकारी देखने की अनुमति दी है।


वेरिएंट 'ओमिक्रोन' के संक्रमितों की संख्या में तेजी
अकांशु उपाध्याय      
नई दिल्ली। देश में कोरोना के नए वेरिएंट ओमिक्रोन के मरीजों की संख्या तेजी से बढ़ती जा रही है। वहीं खतरे के बीच विदेश से लौटने वाले लोगों की लापरवाही भी सामने आ रही है। अलग-अलग देशों की यात्रा कर रायपुर लौटे 80 से ज्यादा लोगों ने अपने मोबाइल को बंद कर दिया।
जिसके कारण स्वास्थ्य विभाग उनकी ट्रेसिंग नहीं कर पा रहा है। जिसके बाद ऐसे लोगों के खिलाफ कार्रवाई के​ लिए स्वास्थ्य विभाग ने एफआईआर दर्ज किया है। स्वास्थ्य विभाग द्वारा सभी लोगों के खिलाफ संबांधित थानों में शिकायत दर्ज कराई है। जो विदेश से लौटे तो हैं मगर उनके मोबाइल बंद आ रहे हैं।
स्वास्थ्य अधिकारियों का कहना है ​कि नए वेरिएंट को लेकर अलर्ट होना जरूरी हैं लेकिन मोबाइल बंद कर अपने साथ दूसरों की जान खतरे में डाल रहे हैं। स्वास्थ्य विभाग द्वारा मिली जानकारी के अनुसार प्रदेश में कल 25 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज़ों की पहचान की गई थी। और 20 मरीजों को स्वस्थ होने के उपरांत डिस्चार्ज या होम क्वांरेंटाइन से मुक्त किया गया।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

अभिनेत्री नम्रता ने अपनी कुछ तस्वीरें शेयर की

अभिनेत्री नम्रता ने अपनी कुछ तस्वीरें शेयर की  कविता गर्ग  मुंबई। भोजपुरी सिनेमा की बोल्ड अदाकारा नम्रता मल्ला ने एक बार फिर सोशल मीडिया पर ...