विधायक संजय ने जनसंवाद का कार्यक्रम किया
गणेश साहू
कौशाम्बी। विधायक चायल संजय कुमार गुप्ता ने रविवार को विधानसभा चायल के मूरतगंज ब्लाक के जलालपुर बोरियो में रामभवन सरोज की अगुवाई में जनसंवाद का कार्यक्रम किया।
जनसंवाद के दौरान विधायक चायल संजय गुप्ता ने कहा कि रविवार को योगी सरकार ने गरीब किसान नौजवान के लिए कई कल्याणकारी योजनाये चलाकर आम जनमानस के हित में काम किया है।
इस मौके पर उपस्थित लोगों से संवाद करते हुए उन्होंने कहा कि कोरोना जैसी भयावाह महामारी आने के बाद भाजपा सरकार ने मुफ्त राशन दे कर गरीबों को सहायता देने का काम किया है और किसानों को किसान सम्माननिधि जैसी योजनाए चलाकर किसान हित में भाजपा सरकार ने काम किया है। विधायक संजय गुप्ता ने कहा कि मुख्यमंत्री राहत कोष से कई गंभीर बीमारियों के इलाज के लिए तत्काल धन आवंटन कर बीमार लोगों को राहत प्रदान किया गया है।
विधायक ने योगी और मोदी की सभी योजनाओं को एक-एक करके गिनाया। विधायक श्री गुप्ता ने कार्यक्रम में मौजूद देवदानी गया प्रसाद यादव को माला पहनाकर अंग वस्त्र से सम्मानित किया साथ ही विधायक ने वहां पर उपस्थित बेटियों से कुछ प्रश्नोत्तरी करते हुए अपने देश और प्रदेश व जिले के बारे में पूछा विधायक ने सभी बच्चियों को पुरस्कृत करते हुए एक एक बैग उपहार में दिया जनसंवाद कार्यक्रम के दौरान भाजपा जिला महामंत्री दीपचंद्र दिवाकर,पिछड़ा मोर्चा मंडल अध्यक्ष काजू राममिलन चौधरी, जिला महामंत्री सूरज यादव, जिला पंचायत सदस्य रामनरेश पासी, राजन सरोज, भूत अध्यक्ष सतीश श्रीवास्तव, रामभवन सरोज बीरेंद्र फौजी, पूर्व मंडल अध्यक्ष अरविंद शर्मा पवन त्रिपाठी राहुल मिश्रा दयाराम पाल पंकज सिंह महफूज आलम सहित हजारो स्थानीय लोग उपस्थित रहे।
संगम सेवा ने पुलिस अधीक्षक से मुलाकात की
अश्वनी उपाध्याय
गाजियाबाद। जनपद में पिछले कुछ समय से एनसीआर ऑटो पर रूट डालने की बाते बड़ी जोर-शोर से चल रही है और एनसीआर ऑटो चालकों से भी रूट के लिए आवेदन-पत्र व गाड़ी सभी कागजों को कॉपी मांगी जा रही थी। जिसको लेकर आज सर्व धर्म संगम सेवा के जिम्मेदार साथियों ने पुलिस अधीक्षक यातायात से मुलाकात कर इस विषय पर चर्चा की।
एसपी ट्रैफिक ने आश्वासन देते हुए कहा कि एनसीआर ऑटो पर रूट नंबर नहीं डाले जाएंगे। सिर्फ लोनी, मुरादनगर और सिटी परमिट ऑटो पर ही रूट नम्बर डाले जाएंगे। समिति महासचिव मो. रिजवान ने बताया कि अब एनसीआर ऑटो चालकों को भयभीत होने की आवश्यकता नहीं है। एनसीआर ऑटो चालक गाजियाबाद, नोएडा पूरी दिल्ली में सवारी लेकर कहीं भी आना जाना कर सकते हैं। इस मौके पर मौजूद रहे महासचिव मो. रिजवान, उपाध्यक्ष सखावत अंसारी, सचिव लक्ष्मीकांत शर्मा उर्फ पंडित जी उपस्थित रहे।
यूपी में पूर्ण बहुमत की सरकार बनेगी: कांग्रेस
बृजेश केसरवानी प्रयागराज। कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेता एवं प्रयागराज शहर पश्चिमी से विधायक प्रत्यासी अनिल कुशवाहा क्षेत्र में घूम-घूमकर कांग्रेस पार्टी को मजबूत करने में लगे हैं। अनिल कुशवाहा लगातार क्षेत्र में भ्रमणशील रह कर आम जनता की समस्याओं को सुनकर उसका निवारण करने का प्रयास करते हैं। कांग्रेस पार्टी की नीतियों से लोगों को अवगत कराते हुए उन्होंने कहा कि प्रियंका गांधी के नेतृत्व में आगामी विधानसभा चुनाव 2022 में उत्तर प्रदेश में कांग्रेस की पूर्ण बहुमत की सरकार बनेगी। क्षेत्र भ्रमण के दौरान उन्होंने कहा कि कांग्रेस सरकार बनने पर शिक्षा, रोजगार सहित अन्य मुद्दों को ध्यान में रखते हुए कार्य किया जाएगा।
अनिल कुशवाहा ने भारतीय जनता पार्टी के ऊपर तंज कसते हुए कहा वर्तमान सरकार तानाशाह सरकार है। इस सरकार में बेरोजगारी, महंगाई चरम सीमा पर पहुंच चुकी है और इस समस्या से निजात सिर्फ कांग्रेस सरकार ही दिला पाएगी।
रेलमंत्री पीयूष ने वैश्य महाकुंभ को संबोधित किया
अश्वनी उपाध्याय गाजियाबाद। केंद्रीय रेल मंत्री पीयूष गोयल ने रविवार को गाज़ियाबाद में विराट वैश्य महाकुंभ को संबोधित किया। कमला नेहरू मैदान पर आयोजित महाकुंभ में केंद्रीय मंत्री ने कहा कि प्रदेश में भाजपा की सरकार समय की सबसे बड़ी आवश्यकता है। 2017 के यूपी चुनाव से पहले कानून व्यवस्था क्या थी, वह किसी से भी छुपा नहीं है।
उन्होंने कहा कि एक समय था जब गुंडागर्दी और रंगदारी के कारण, उत्तर प्रदेश से व्यापारी, उद्यमी पलायन करने के लिए विवश थे। 2017 के चुनाव के दौरान प्रदेश को ईमानदार सरकार दिए जाने का नतीजा ये है कि प्रदेश विकास की राह में बढ़ रहा है। काशी विश्वनाथ मंदिर का सपना सदियों पुराना था। इसी तरह से अयोध्या में भगवान राम का भव्य मंदिर बने ये भी पुराना सपना था जो कि साकार होने की दिशा में है। प्रदेश में जो विकास हो रहा है। वह प्रदेश के कारोबारी, उद्यमियों के सहयोग की देन है। यदि समाज का योगदान न होता तो कदापि प्रदेश विकास की राह में बढ़ने वाला नहीं था।
आरक्षण के संबंध में वाराणसी डीएम को ज्ञापन
संदीप मिश्र वाराणसी। कहार कल्याण समिति के संस्थापक व प्रदेश अध्यक्ष प्रवेश कहार और समिति के उपाध्यक्ष धर्मेंद्र कहार की अगुवाई में शुक्रवार को वाराणसी जिलाधिकारी को कहार समाज के आरक्षण संबंध में ज्ञापन सौंपा गया। कहार कल्याण समिति के अध्यक्ष प्रवेश कहार ने कहाँ की आज हम सभी कहार समाज के लोगो ने वाराणसी जिला अधिकारी को आरक्षण संबंधित मामले में ज्ञापन सौंपा है और अपने कहार समाज की कुछ महत्वपूर्ण समस्याओं से अवगत कराया है।
उन्होंने कहा कि हमारे समाज को हमारा अधिकार मिले और हमारे समाज को एसटी/एससी का दर्जा दिया जाए। ताकि हमारे समाज के सभी युवा वर्ग के लोग शिक्षा, रोजगार के अलावा अपने अधिकारों को पा सके। लेकिन आज तक जितनी भी सरकारें बनी सभी लोगों ने सिर्फ अपनी अपनी रोटी सेकने का काम किया है। लेकिन अब हमारे कहार समाज के लोग जाग चुके हैं। और हमारा एक ही नारा है आरक्षण नहीं तो वोट नहीं वोट नहीं तो सरकार नहीं के तर्ज पर हम उसी पार्टी को वोट और समर्थन देंगे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Thank you, for a message universal express.