सीजी में भारी बारिश, मौसम में बडा परिवर्तन
दुष्यंत टीकम रायपुर। छत्तीसगढ़ के कई स्थान में मौसम परिवर्तन हो गया है और बारिश चालू हो गई है। जैसा कि मौसम विभाग ने पहले ही ऐलान किया था कि 28, 29, 30 दिसंबर को प्रदेश के कई जिलों में भारी बारिश होगी व ओले भी गिर सकते हैं। बेमौसम बरसात होने की वजह से फसलों को भारी नुकसान होगा।
बता दे कि कोरिया, दुर्ग, अम्बिकापुर व पेंड्रा रोड जिले में कड़ाके की ठंढ पड़ रही है। नए साल के प्रवेश से ठीक पहले जहां उत्तर-भारत के पहाड़ी राज्यों पर जहां बर्फबारी हो रही है। वहीं, देश के कई राज्यों में बारिश की संभावना जताई गई थी। जैसा कि आज 28 दिसंबर है और कबीरधाम सहित छत्तीसगढ़ के कई स्थानों में बारिश हो रही है। इसका सीधा नुकसान यहां के किसानों को होगा और वही ठंड भी बढ़ेगी।
महाराष्ट्र: संक्रमितों की संख्या-5,72,439 हुईं
कविता गर्ग मुंबई। महाराष्ट्र के ठाणे जिले में कोरोना वायरस के 211 नए मरीज सामने आने से महाराष्ट्र में संक्रमण के कुल मामलों की संख्या बढ़कर 5,72,439 हो गयी। जबकि तीन और मरीजों के जान गंवाने से मृतकों की संख्या-11,610 पर पहुंच गयी है। एक अधिकारी ने मंगलवार को बताया कि संक्रमण के ये नए मामले और मरीजों की मौत सोमवार को हुई।
ठाणे में कोविड-19 मृत्यु दर 2.03 प्रतिशत है। एक अन्य अधिकारी ने बताया कि पड़ोसी पालघर जिले में कोविड-19 के मामले बढ़कर 1,39,193 हो गये हैं जबकि मृतकों की संख्या 3,314 है।
केरल: वैन और लॉरी के बीच टक्कर, 4 की मौंत
तिरुवनंतपुरम। केरल के कोल्लम जिले के चावरा में वैन और लॉरी के बीच टक्कर होने से चार मछुआरों की मौत हो गई और 27 अन्य घायल हो गए। जिनमें से दो की हालत गंभीर है। पुलिस ने बताया कि हादसा सोमवार देर रात उस समय हुआ 34 मछुआरों को बेपोर बंदरगाह लेकर जा रहा वैन रास्ते में नींदकारा फिशिंग हार्बर जा रही लॉरी से टकरा गया।
सूत्रों ने बताया कि वैन पर सवार 34 मछुआरों में से 12 मछुआरे तमिलनाडु के रहनेवाले हैं। मृतकों में बीजू (35), जस्टिन (56), बर्चुमन (45) और करुणाबारम (56) शामिल हैं। गंभीर रूप से घायल दो मछुआरों को तिरुवनंतपुरम सरकारी मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया है। अन्य घायलों को करुणागपल्ली तालुक अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Thank you, for a message universal express.