पत्नी की मौत, पति को आजीवन कारवास की सजा
पंकज कपूर रुद्रपुर। खटीमा के अपर जिला व सत्र न्यायधीश प्रदीप कुमार मणि ने दो साल पूर्व फुलैया गांव मे महिला की हुई मौत मामलेें मे आरोपित पति को आजीवन कारवास की सजा सुनाई। वही दस हजार रुपयें का आर्थिक दण्ड दिया गया। सिकल पट्टी खटीमा निवासी माकेश सिंह ने पुलिस को तहरीर सौपकर कहाकि था कि उनकी बहन कुन्ती देवी का विवाह फुलैया निवासी भगवान सिंह के साथ हुआ था। भगवान सिंह उसकी बहन कुंती के साथ मारपीट करता था। 17 अगस्त 2019 को उसने पाटल मारकर उसकी बहन कुंती की हत्या कर दी। इस घटना की चश्मदीद उसकी भांजी आस्था है। मामले को लेकर पुलिस ने आरोपित पति भगवान सिंह के विरूद्ध 18 अगस्त 2019 को हत्या का मकदमा दर्ज कर लिया। मामला अपर जिला व सत्र न्यायधीश की अदालत मे पहुचा। पुलिस ने 15 नवम्बर 2019 को न्यायालय मे आरोप पत्र दाखिल किये। अभियोजन पक्ष की ओर से सहायक जिला शासकीय अधिवक्ता फौजदारी सौरभ ओझा ने पैरवी करते हुए कुल 11 गवाहो को पेश किया। दोनो पक्षों की दलीले सुनने के बाद न्यायधीश मणि ने आरोपित पति भगवान सिंह उर्फ भग्गा को धारा 302 के तहत आजीवन कारावास व दस हजार रुपये का अर्थदण्ड से दंडित किया।
अवैध शराब बिक्री की सूचना पर कार्यवाही, निर्देश
दुष्यंत टीकम
धमतरी। पुलिस अधीक्षक प्रफुल्ल कुमार ठाकुर ने शांति एवं कानून व्यवस्था बनाये रखने हेतु किसी भी प्रकार की सूचना मिलने पर त्वरित कार्यवाही करने एवं असामाजिक तत्वों एवं जुआ-सट्टा, अवैध शराब बिक्री की सूचना पर त्वरित कार्यवाही करने सक्त निर्देश दिए है। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक निवेदिता पॉल के मार्गदर्शन में असामाजिक गतिविधियों में संलिप्त व्यक्तियों को चिन्हित कर उनके विरुद्ध लगातार वैधानिक कार्यवाही की जा रही है। थाना भखारा के अंतर्गत ग्राम अमलीडीह खेत आम जगह में जुआ खेलने की मुखबिर सूचना पुलिस अनुविभागीय अधिकारी कुरूद श्री अभिषेक केसरी को मिली। जिन्होंने वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराकर थाना भखारा एवं सायबर की संयुक्त टीम तैयार कर सूचना की तस्दीक करने व वैधानिक कार्यवाही हेतु रवाना हुए।
उक्त टीम के द्वारा प्राप्त सूचना के आधार पर ग्राम अमलीडीह खेत में घेराबंदी करते हुए दबिश देकर 12 जुआरियों को रुपए पैसे के हार जीत की बाजी लगाकर जुआ खेलते हुए रंगे हाथ पकड़कर उनके कब्जे तथा फड़ से कुल ₹39,000/- नगद, 52 पत्ती ताश एवं तीन मोटर सायकिल सहित 11 नग मोबाईल बरामद किया गया। मौके पर पकड़े गए आरोपियान धमतरी सहित आसपास के अन्य जिले के निवासी हैं जिनके विरुद्ध 13 जुआ अधिनियम के तहत वैधानिक कार्यवाही की गई है। साथ ही पृथक से प्रतिबंधात्मक धाराओं में भी कार्यवाही की गई है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Thank you, for a message universal express.