मंगलवार, 14 दिसंबर 2021

किशोरी के साथ दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया


वाहन चोरो की धर-पकड़, विशेष अभियान चलाया
मनोज सिंह ठाकुर       
भोपाल। आपको बता दें पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में अपराधों के नियंत्रण एवं अपराधियों और वाहन चोर की धर-पकड़ के लिए एक विशेष अभियान चलाया जा रहा है। 
सोमवार दोपहर भोपाल के तलैया पुलिस को मुखबिर द्वारा सूचना मिली कि एक दुबला, पतला काला-सा लड़का काली जैकेट पहना हुआ, एक बाइक बेचने की फिराक में घूम रहा है। जानकारी के बाद जब पुलिस पहुंची तो मुखबिर की सूचना सही पाई गई और बताए गए हुलिए के मुताबिक एक युवक वहां पर मौजूद था। पुलिस को देख युवक अचानक भागने लगा। जिसे पुलिस की टीम ने घेराबंदी कर शाहजनी पार्क से पकड़ा।
जिससे मौके पर वाहन क्र मो/सा हीरो होण्डा शाईन एमपी/04/ईएम-8609 को लिये मिला जिससे कागजात पूछा जो कोई संतोष जनक उत्तर नही दे सका और न ही कागजात पेश किया। सबब टीम के व्दारा उक्त वाहन को वीडिपी पोर्टल पर चैक करने पर थाना तलैया से चोरी का वाहन होना पता चला जो थाना तलैया के अप क्र 588/21 धाराः-379 भादवि की मशरुका होने से मय आरोपी देवेन्द्र सेन उर्फ टाईगर पिता राजू सेन उम्र 22 साल निवासी वार्ड क्र 09 नरसिंहगढ जिला राजगढ को अपराध सदर गिरफ्तार किया जाकर 75,000 रुपये का मशरुका सुमार किया गया आरोपी से अन्य प्रकरणो के संबंध मे पूछताछ की जा रही है। 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

महाकुंभ: गाइडलाइन व हेल्पलाइन नंबर जारी किए

महाकुंभ: गाइडलाइन व हेल्पलाइन नंबर जारी किए  बृजेश केसरवानी  प्रयागराज। महाकुंभ में श्रद्धालु कल्पवास के लिए जाते हैं। उनके लिए जिला आपदा प्...