सोमवार, 13 दिसंबर 2021

प्रत्येक वर्षगाँठ पर पौधा रोपण, संकल्प दिलाया

प्रत्येक वर्षगाँठ पर पौधा रोपण, संकल्प-समारोह
भानु प्रताप उपाध्याय         
शामली। समाजिक संस्था आँखें द्वारा चलाये जा रहें पौधा रोपण अभियान के चरण "विवाह संस्कार में पौधा रोपण संस्कार" अभियान के तहत नगर स्थित चन्द्र पैलेस बैंकट हॉल में सम्पन्न हुये शादी समारोह में। आँखें के पर्यावरण संरक्षक प्रधानाचार्य रविकांत गालियान एवं विनोद सरोहा ने नव दम्पति शिवानी सुपुत्री जय कुमार मलिक निवासी बरला जट्ट (शामली) एवं गौरव सुपुत्र जसवीर सरोहा निवासी-शेरपुर लुहार (बागपत) को पौधा भेंट कर शादी की प्रत्येक वर्षगाँठ पर पौधा रोपण करने एवं पौधों के संरक्षण देने संकल्प दिलाया।
प्रधानाचार्य रविकांत गालियान  ने कहा आज हम सभी को प्रकृति और पर्यावरण के प्रति जागरूक होने की आवश्यकता है। क्योंकि प्रकृति व पर्यावरण हमारे प्राण है, हमारा जीवन है। इनके बिना जीवन की कल्पना भी सम्भव नहीं है।
इस अवसर पर प्रधानाचार्य रविकांत गालियान, प्रधानाचार्य विनोद सारोहा, महिपाल सरॊहा, कृष्णपाल, मोहित, सौरव, अभिनव, लक्ष्य, पुष्पा, ब्रिजेश, गीता, रीतू, शालू, निधि आदि उपस्थित रहे।

बेसहारा पशु आश्रय स्थल का लोकार्पण किया: यूपी
विजय कुमार        
कौशाम्बी। चायल के मेड़वारा रोड पर करीब 3,000 वर्ग मीटर में एक करोड़ 46 लाख की लागत से बनीं कान्हा गोशाला एवं बेसहारा पशु आश्रय स्थल का रविवार को लोकार्पण हुआ। चायल के भाजपा विधायक संजय कुमार गुप्ता व चेयरमैन शिवमनी केशरवानी ने लोकार्पण किया।अधिशाषी अधिकारी व पशु चिकित्साधिकारी ने बताया कि गोशाला में करीब 450 गोवंश रखे जा सकेंगे। इस मौके पर चायल विधायक ने कहा कि गोशाला के निर्माण से कस्बे व आसपास के किसानों को बहुत लाभ मिलेगा। वहीं गोशाला को तकनीकी रूप से तैयार करने वाले अवर अभियंता अश्विनी कुमार श्रीवास्तव से कस्बे के सभासद परिचित नहीं हैं। 
रविवार को लोकार्पण के दौरान शिलापट्ट में दर्ज रहे अवर अभियंता का नाम पढ़कर सभासदों ने उनके बारे में ईओ और चेयरमैन से जानकारी ली। इस दौरान उनके गायब रहने की जानकारी लोगों को हुई। कस्बे के लोगों ने जिलाधिकारी से शिकायत किया है।

जनता के द्वारा 'समाधान दिवस' का आयोजन होगा
 हरिशंकर त्रिपाठी         देवरिया। जिलाधिकारी आशुतोष निरंजन ने बताया है कि कल 14 दिसम्बर को जनपद के 203 ग्रामों में प्रशासन व जनता के द्वारा (ग्राम समाधान दिवस) का आयोजन किया जाएगा। ग्राम समाधान दिवस के दिन सभी चिन्हित ग्राम पंचायतों में राजस्व, पंचायती राज विभाग, विकास विभाग एवं बीट पुलिस अधिकारी उपस्थित रहेंगे। जो ग्राम स्तर की समस्याओं का समाधान ग्राम स्तर पर ही सुनिश्चित करेंगे। उन्होंने कहा कि संबंधित विभागों के कर्मियों को एक साथ एक प्लेटफार्म पर उपस्थित रहने से समस्याओं के समाधान करने में काफी सुविधा होती है। जिससे समस्याओं की वास्तविक और गुणवत्ता पूर्ण समाधान मौके पर ही किए जाने में सुविधा होती है। उन्होंने आमजन से भी अपील करते हुए कहा है कि कल आयोजित होने वाले ग्राम समाधान दिवस में अपने चयनित ग्राम पंचायतों में पहुंचकर समस्याओं को प्रस्तुत करें और उसका समाधान कराएं। जिलाधिकारी ब्लाक बरहज के मोहरा तथा समोगर के ग्राम पंचायत में 14 दिसंबर को आयोजित होने वाले ग्राम समाधान दिवस में प्रतिभाग करेगें। 
जनपद के जिन ग्रामों में ग्राम समाधान दिवस का आयोजन होगा। उनमें लार ब्लाक अन्तर्गत ग्राम पंचायत रावतपार रघेन, खरवनिया, चौमुखा,नेमा, परासी चकलाल, माधोपुर, मेहरौना, रोपन छपरा, खेमादेई, महाल मझरिया, सरकड़ा, देसही देवरिया ब्लाक अन्तर्गत ग्राम पंचायत देवरिया नकछेद, मुण्डेरा उर्फ बलुअही, जिगनी बाजार, गोठारसुलपूर, मुण्डेरा इमिलिया, अकटहिया, गौनरिया, मड़पा, रामपुर श्रीपाल, पिपरा दौला कदम, पथरदेवा ब्लाक अन्तर्गत ग्राम पंचायत फरेन्दा, पिपरा दाउद, मलवाबर, सखिनी, सखिनी, बिन्दही, कोइरीपट्टी, दुलार पट्टी, सिधावें, तिरमा साहुन, तुर्कपट्टी, भागलपुर ब्लाक अन्तर्गत ग्राम पंचायत मईल, तिलौली, कुण्डावल हरि, गडौना, तेलिया कला, बकुची मिश्र, सुकरौली, नरियांव, पिपरा पाठक, नेनुआ, बगहां, बकुची-2, मौना गढ़वा, भलुअनी ब्लाक अन्तर्गम ग्राम पंचायत सोनखरिका, भरौली, रारबड़ी, मरकड़ा, बढ़या फुलवरिया, पड़री बहबौली, लखना, लंगड़ा बाजार, जरार मानिक, बादीपुर, ठाकुर देवरिया, सिंहपुर, महुई श्रीकान्त, पिपरा खेमकरन, बरहज ब्लाक अन्तर्गत ग्राम पंचायत लबकनी गंगा, मोहरा, हरनाडीह उर्फ महुई बरसात, अम्मा पाण्डेय, समोगर, करायल शुक्ल, भुलईपुर, अजयपुरा, खोरी, गौरी बाजार ब्लाक अन्तर्गत ग्राम पंचायत पोखरभिण्डा, बेलकुण्डा, करमाजितपुर, धनौती, पाण्डेय भिसवा, करमहाँ, चरियांव खास, डमरभिसवां, पननहां, सेखुई, बेलवा पाण्डेय, रामनगर,चिलौना, गोपालपुर, भाटपाररानी ब्लाक अन्तर्गत ग्राम पंचायत बरईपार, कोठिलवा, जसुई, धवकरन, कुकुरघाटी, कोड़रा, पड़री रम्मन, धरमखोर करन, सुकवॉ, सरया सहित जनपद के सभी ब्लाकों के कुल 203 ग्राम शामिल हैं। जिलाधिकारी ने सभी अधिकारियों कर्मचारियों को निर्देश दिया है कि इस दिवस में समय से उपस्थित हो कर समस्याओं को गंभीरता से सुने और उसकी जटिलताओं को दूर करते हुए उसका समाधान करें। किसी भी स्तर पर कोई लापरवाही न बरतें। उन्होंने अन्य सभी कर्मियों व अधिकारियों से भी इस समाधान दिवस में आने वाली समस्याओं के समाधान में अपनी भागीदारी निभाने की अपेक्षा की है। 
कहा है कि प्रशासन जनता के द्वार पहुंचने से उनकी समस्या उनके दरवाजे पर ही समाधान हो जा रहा है। जिससे कि उन्हें व्यर्थ में अन्यत्र भाग दौड़ करने से निजात मिल रही है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सोमवार 25 नवंबर को संयुक्त राष्ट्र अंतरराष्ट्रीय सहकारिता वर्ष 2025 का शुभारंभ करेंगे। इसकी घोषणा सहकारी संस्था इफ...