शुक्रवार, 10 दिसंबर 2021

हेलीकॉप्टर दुर्घटना में सीडीएस का निधन: अफसोस

हेलीकॉप्टर दुर्घटना में सीडीएस का निधन: अफसोस 

     

सुनील श्रीवास्तव       बीजिंग। देश के पहले चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ जनरल बिपिन रावत का तमिलनाडु में कुन्नूर के पास एक हेलीकॉप्टर दुर्घटना में निधन हो गया। इस दुर्घटना में उनके साथ उनकी पत्नी मधुलिका रावत का भी निधन हो गया। इन दोनों के अलावा ब्रिगेडियर लिद्दर और 10 अन्य सैन्य अधिकारियों और जवानों की भी इस हादसे में जान चली गई। हेलीकॉप्टर में सवार कुल 14 लोगों में से सिर्फ एक ग्रुप कैप्टन वरुण सिंह जिंदा बचे हैं, जिनका बेंगलुरू के सैन्य अस्पताल में इलाज चल रहा है।

देश के बडे सैन्य अधिकारियों के इस तरह से दुर्घटना में मारे जाने के बाद देशभर में शोक की लहर है। हर कोई यह जानना चाहता है कि आखिर कैसे सबसे सुरक्षित माना जाने वाला हेलीकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त हो गया। इस हेलीकॉप्टर दुर्घटना की लेकर जांच हो रही है, लेकिन कई लोगों को इसके पीछे साजिश भी नजर आ रही है। खासतौर पर अंतरराष्ट्रीय सुरक्षा और हथियार नियंत्रण मुद्दों के विशेषज्ञ ब्रहमा चेलानी के एक ट्वीट ने सबको चौंका दिया है और इसके बाद चीनी मीडिया की प्रतिक्रिया और भी चौंकाने वाली है।

जनरल बिपिन रावत के हेलीकॉप्टर क्रैश के संबंध में ब्रहमा चेलानी ने कई ट्वीट किए। अपने ट्वीट्स में उन्होंने लिखा, ऐसे समय में जब 20 महीने से चीन सीमा पर अड़ा हुआ है और वहां युद्ध जैसे हालात बने हुए हैं. ऐसे में सीडीएस जनरल बिपिन रावत और उनकी पत्नी के साथ 11 सैन्य अधिकारियों व जवानों की हेलीकॉप्टर दुर्घटना में मृत्यु होना बेहद दुखद है और इसकी टाइमिंग भी बहुत खराब है।

उन्होंने एक अन्य ट्वीट में कहा, सीडीएस जनरल बिपिन रावत के हेलीकॉप्टर की दुर्घटना साल 2020 की शुरुआत में हुई एक अन्य हेलीकॉप्टर दुर्घटना से बहुत हद तक मिलती-जुलती है। उस हादसे में ताइवान के चीफ ऑफ जनरल स्टाफ जनरल शेन यी मिंग का निधन हो गया था। उस हादसे में जनरल मिंग के साथ सात अन्य की भी मौत हुई थी, जिसमें दो मेजर जनरल भी शामिल थे। इन दोनों ही हेलीकॉप्टर क्रैश में चीन के विरुद्ध खड़े होने वाले और आक्रामकता दिखाने वाले प्रमुख व्यक्तियों का निधन हो गया।

ट्रेलर ट्रक के पलटने से 49 प्रवासियों की मौंत

अखिलेश पांंडेय          मेक्सिको सिटी। दक्षिणी मेक्सिको में एक ट्रेलर ट्रक के पलट जाने से कम से कम 49 प्रवासियों की मौत हो गयी। मेक्सिको की नागरिक सुरक्षा एजेंसी प्रमुख लुइस मैनुएल गार्सिया ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। 

उन्होंने बताया कि अवैध रूप से मध्य अमेरिका से प्रवासियों को लेकर जा रहा ट्रेलर ट्रक दक्षिणी प्रांत चियापास की राजधानी टक्सटला गुटिरेज़ के पास राजमार्ग पर पलट गया। हादसे में 49 लोगों की मौत हो गयी। उन्होंने बताया कि दुर्घटना में 58 लोग घायल हुए हैं , जिन्हें विभिन्न अस्पतालों में भर्ती कराया गया है। घायलों में तीन की हालत गंभीर बनी हुई है।


न्यूजीलैंड ने 'धूम्रपान' मुक्त कानून तैयार किया 
अखिलेश पाडेंय         वेलिंगटन। धूम्रपान के दुष्प्रभावों से अपने देश के युवाओं को बचाने के लिए न्यूजीलैंड ने धूम्रपान मुक्त कानून तैयार किया है। इसके अंतर्गत युवा अपनी पूरी जिंदगी में कभी भी सिगरेट नहीं खरीद सकेंगे। उम्मीद की जा रही है कि सरकार का यह नया कानून अगले साल से लागू हो सकता है। फिलहाल, न्यूजीलैंड में 18 साल से कम उम्र के लोगों को तंबाकू बेचने पर रोक है। जिसे लेकर स्वास्थ्य मंत्री आएशा वैराल का कहना है कि साल 2027 से प्रतिबंध की उम्र हर साल एक वर्ष बढ़ाई जाएगी। नए कानून के मुताबिक, जिनकी उम्र 2017 में 14 या इससे कम रही है, वे न्यूजीलैंड में कभी सिगरेट नहीं खरीद सकेंगे। वैराल ने कहा, ‘हम यह सुनिश्चित करना चाहते हैं कि युवा कभी धूम्रपान करना शुरू करें, इसलिए हम युवाओं को धूम्रपान के लिए तंबाकू बेचने या आपूर्ति करने को अपराध बना रहे हैं।’ न्यूजीलैंड सरकार के मुताबिक, बीते दशक में धूम्रपान की दर में गिरावट आई है।

इस नए फैसले का स्वास्थ्य अधिकारियों ने स्वागत किया है, लेकिन रिटेलर्स ने व्यापार पर पड़ने वाले प्रभाव पर चिंता जाहिर की है। साथ ही उन्होंने कालाबाजारी को लेकर भी चेताया है। हालांकि, सरकार ने अभी तक यह जानकारी नहीं दी है कि नए नियमों की पुलिस देखरेख होगी या नहीं या वे अन्य देशों से यहां आने वालों पर किस तरह से लागू होंगे। खबर है कि पाबंदियां चरणबद्ध तरीके से 2024 से लगाई जाएंगी। इन पाबंदियों की शुरुआत अधिकृत विक्रेताओं की कमी से होगी। इसके बाद 2025 में निकोटीन की जरूरत में कमी आएगी और साल 2027 से ‘धूम्रपान मुक्त’ पीढ़ी तैयार होगी। न्यूजीलैंड मेडिकल एसोसिएशन के अध्यक्ष एलिस्टेयर हम्फ्री ने बयान जारी किया, ‘हर रोज सिगरेट 14 न्यूजीलैंड वासियों को मारती है और धूम्रपान करने वाले तीन में से दो लोग धूम्रपान के चलते मार जाएंगे।’ खास बात है कि नए नियम न्यूजीलैंड के रिटेल तंबाकू उद्योग को सबसे ज्यादा पाबंदियों वाला बना देंगे। भूटान में सिगरेट पर पूरी तरह प्रतिबंध लगाया गया है।

'आईएसए' को पर्यवेक्षक का दर्जा दिया: राष्ट्र

अखिलेश पांंडेय       वाशिंगटन डीसी संयुक्त राष्ट्र महासभा ने भारत की ओर शुरू की गयी पहल अंतर्राष्ट्रीय सौर गठबंधन (आईएसए) को पर्यवेक्षक का दर्जा दिया है। संयुक्त राष्ट्र में भारत के स्थायी प्रतिनिधि टीएस तिरुमूर्ति ने इसे एक ऐतिहासिक निर्णय करार दिया और कहा कि आईएसए सकारात्मक वैश्विक जलवायु कार्रवाई का एक उदाहरण बन गया है।तिरूमूर्ति ने ट्वीट किया कि अंतर्राष्ट्रीय सौर गठबंधन को पर्यवेक्षक का दर्जा देने के लिए संयुक्त राष्ट्र महासभा का निर्णय ऐतिहासिक। छह वर्षों में,आईएसए वैश्विक ऊर्जा वृद्धि और विकास को लाभ पहुंचाने के लिए साझेदारी के माध्यम से सकारात्मक वैश्विक जलवायु कार्रवाई का उदाहरण बन गया है।

सभी सदस्य देशों को धन्यवाद।” संरा महासभा अध्यक्ष एवं मालदीव के विदेश मंत्री अब्दुल्ला शाहिद ने आईएसए को पर्यवेक्षक का दर्जा दिए जाने पर बधाई दी है। उल्लेखनीय है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और फ्रांस के तत्कालीन राष्ट्रपति फ्रांसुवा ओलांद ने नवंबर-2015 में पेरिस में संयुक्त राष्ट्र जलवायु परिवर्तन सम्मेलन के 21वें सत्र (सीओपी-21) में आईएसए के शुभारंभ की घोषणा की थे।

अफगान में फंसे 110 भारतीयों को दिल्ली भेजा

सुनील श्रीवास्तव    काबूल अफगानिस्तान में फंसे 110 भारतीयों और अफगान सिखों एवं हिन्दुओं को शुक्रवार को विशेष चार्टर्ड विमान से काबुल से नयी दिल्ली लाया जा रहा है। इंडियन वर्ल्ड फोरम के अध्यक्ष पुनीत सिंह चंडोक ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि इसके साथ ही तीन श्री गुरु ग्रंथ साहिब और हिंदू धार्मिक पुस्तकें भी यहां लायी जा रही है। चंडोक ने कहा कि भारत सरकार की ओर से विशेष चार्टर्ड विमान के जरिए 110 भारतीयों और अफगान सिखों एवं हिन्दुओं को यहां लाया जा रहा है। विमान के आज दोपहर दिल्ली हवाईअड्डे पर पहुंचने की संभावना है। उन्होंने कहा कि यह गर्व की बात है कि अफगानिस्तान में ऐतिहासिक गुरुद्वारों के तीन पवित्र श्री गुरु ग्रंथ साहिब जी और 5वीं शताब्दी के प्राचीन असामाई मंदिर, काबुल से रामायण, महाभारत और भगवद गीता सहित हिंदू धार्मिक ग्रंथों को भी लाया जा रहा है।

उन्होंने कहा कि संकटग्रस्त अफगान नागरिकों का सोबती फाउंडेशन द्वारा पुनर्वास किया जायेगा। वहीं श्री गुरु ग्रंथ साहिब को गुरुद्वारा गुरु अर्जन देव जी, महावीर नगर तथा हिंदू धर्मग्रंथों को असामाई मंदिर, फरीदाबाद ले जाया जायेगा। चंडोक ने इस काम में सहयोग के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उनकी टीम का गहरा आभार व्यक्त किया। उन्होंने विदेश मंत्रालय, विशेष रूप से जेपी सिंह(संयुक्त सचिव) विदेश मंत्रालय के पाकिस्तान-अफगानिस्तान-ईरान मामलों के प्रकोष्ठ और अन्य अधिकारियों को धन्यवाद दिया।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

'पीएम' मोदी ने विपक्ष पर तीखा हमला बोला

'पीएम' मोदी ने विपक्ष पर तीखा हमला बोला  इकबाल अंसारी  नई दिल्ली। संसद सत्र की शुरुआत से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विपक्ष पर...