बुधवार, 29 दिसंबर 2021

कौशाम्बी: विकास कार्यों की समीक्षा बैठक संपन्न

कौशाम्बी: विकास कार्यों की समीक्षा बैठक संपन्न 
सुशील केसरवानी        
कौशाम्बी। जनपद के नोडल अधिकारीप्रमुख सचिव, उच्च शिक्षा सुभाष चन्द्र शर्मा की अध्यक्षता में बुधवार को कलेक्टेट स्थित सम्राट उदयन सभागार में विकास कार्यों की समीक्षा बैठक संपन्न हुई। बैठक में नोडल अधिकारी ने राशन वितरण की समीक्षा के दौरान कहा कि लाभार्थियों को शासन के निर्देशानुसार समय पर राशन का वितरण किया जाय तथा शेष रह गये पात्र लोंगो का राशन कार्ड बनाया जाय। उन्होंने संरक्षित गोवंशों की समीक्षा के दौरान कहा कि गोवंशों को ठण्ड से बचाव हेतु सभी आवश्यक व्यस्थायें सुनिश्चित किया जायें। उन्होंने निर्माणाधीन गौआश्रय स्थलों को तेजी से पूर्ण कराने के निर्देश दिये। इसके साथ ही उन्होंने गौआश्रय स्थलों में चारा आदि की व्यवस्थायें सुनिश्चित करने तथा छुट्टा गौवंशो को संरक्षित करने के भी निर्देश दिये। 
नोडल अधिकारी ने सामुदायिक शौचालयों की निर्माण की प्रगति की समीक्षा के दौरान कहा कि सामुदायिक शौचालयों का संचालन प्रभावी तरीके से कराया जाय तथा पानी की पर्याप्त उपलब्धता सुनिश्चित की जायें। उन्होंने डी.पी आर.ओ को सामुदायिक शौचालयों के संचालन की स्थिति की नियमित निगरानी करने के निर्देश देते हुए कहा कि कोई भी समस्या आने पर तत्काल निस्तारण कराया जायें। बैठक में अधिशासी अभियंता जल निगम ने बताया कि जल जीवन मिशन के तहत 21 परियोजनाओं पर कार्य होना है। इन सभी परियोजनाओ के लिए डी.पी.आर शीघ्र बना लिया जायेगा। जिस पर नोडल अधिकारी ने अधिशासी अभियंता सिचाई को विशेष प्रयास कर कार्यों को तेजी से पूर्ण कराने के निर्देश दिये। 
नोडल अधिकारी ने स्वास्थ्य व्यवस्थाओं की समीक्षा के दौरान सी.एम.ओ से कहा कि कोविड के नये वैरिएण्ट के दृष्टिगत जनपद में बेड, ऑक्सीजन, टेस्ट, ऑक्सीजन सिलेण्डर की पर्याप्त तैयारियॉ सुनिश्चित कर लिया जाय तथा निगरानी समितियों को सक्रिय रखा जायें। सी.एम.ओ ने बताया कि जनपद में कोविड का एक मरीज मिला है।जिसका इलाज जिला अस्पताल में किया जा रहा है। जनपद में कोविड टीकाकरण की प्रथम डोज 92.65 प्रतिशत थी तथा द्वितीय डोज लगभग 44 प्रतिशत हो गयी है, जिस पर नोडल अधिकारी ने टीकाकरण में तेजी से प्रगति हेतु कार्ययोजना बनाकर कार्य करने के निर्देश दिये। 
नोडल अधिकारी ने जनपद में ठण्ड के दृष्टिगत कम्बल का वितरण सुनिश्चित करने के साथ ही बस स्टैण्ड, टैक्सी स्टैण्ड, धार्मिक स्थलों सहित आदि स्थलों पर अलाव की व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिये। 
उन्होंने रैन बसेरों में बेहतर व्यवस्थायें भी सुनिश्चत करने के निर्देश दिये। उन्होेंने कहा कि आई.जी. आर. एस के तहत प्राप्त शिकायतों का निस्तारण गुणवत्तापूर्ण एवं समयान्तर्गत किया जाय। इसके साथ ही निवेश मित्र पोर्टल एवं झटपट पोर्टल पर प्राप्त शिकायतों का निस्तारण भी समयान्तर्गत किया जाय। उन्होेंने ए0एम0ए0, जिला पंचायत को निर्देशित किया कि स्वीकृत कार्यों को तत्काल शुरू कराया जाय। उन्होंने निर्माणाधीन सड़कों सहित सभी परियोजनाओं को गुणवत्तापूर्ण समयान्तर्गत पूर्ण कराने के निर्देश दिये। उन्होंने डिप्टी आर.एम.ओ को लक्ष्य के सापेक्ष धान की खरीद में प्रगति लाने के निर्देश के साथ ही कहा कि धान खरीद के सम्बन्ध में किसानो को कोई परेशानी न होने पाये। 
नोडल अधिकारी द्वारा सरकारी ट्यूबबेल में विद्युत की आपूर्ति, प्राथमिक विद्यालयों में विद्युत की व्यवस्था, खाद की उपलब्धता, दवाओं की उपलब्धता एवं दैवीय आपदा से प्रभावित लोंगो को सहायता राशि के वितरण की जानकारी के साथ ही मनरेगा।
मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना एवं कौशल विकास मिशन आदि की प्रगति की भी समीक्षा की गयी। बैठक में डी.सी एन.आर.एल. एम द्वारा बताया गया कि स्वयं सहायता समूह की महिलाओं द्वारा अन्य कार्यो के साथ ही बैंक सखी एंव विद्युत सखी के रूप में भी कार्य किया जा रहा है। नोडल अधिकारी ने सभी अधिकारियों एवं कार्यदायी संस्थाओं से कहा कि जो भी परियोजनायें धनाभाव के कारण प्रभावित हैं, उनकी मांग कर कार्य को समयान्तर्गत पूर्ण कराया जाय। उन्होंने प्रधानमंत्री आवास योजना, किसान सम्मान निधि सहित आदि योजनाओं में छूटे हुए पात्र लोगों को लाभान्वित करने के निर्देश दिये।
नोडल अधिकारी ने कर-करेत्तर एवं राजस्व की समीक्षा के दौरान वाणिज्यकर अधिकारी को लक्ष्य के सापेक्ष राजस्व वसूली में प्रगति लाने हेतु विशेष प्रयास करने तथा प्रवर्तन कार्य करने के निर्देश दिये। उन्होंने आबकारी, परिवहन, स्टॉम्प रजिस्ट्रेशन, विद्युत आदि में राजस्व वसूली में प्रगति सुनिश्चित करने के निर्देश दिये। 
बैठक में मुख्य विकास अधिकारी शशिकांत त्रिपाठी, अपर जिलाधिकारी जयचन्द्र पाण्डेय एवं जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी श्रवण कुमार सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारीगण उपस्थित रहे।

'खादी महोत्सव-2021' का भव्य आयोजन किया 
श्रीराम मौर्य         कुशीनगर। आजादी का अमृत महोत्सव के अवसर पर उ.प्र. खादी तथा ग्रामोद्योग बोर्ड कुशीनगर द्वारा जूनियर हाईस्कूल परिसर (निकट-कोतवाली) पडरौना जनपद कुशीनगर में दिनांक 14.12.2021 से 28.12.2021 तक (15 दिवस हेतु) जनपद स्तरीय खादी ग्रामोद्योग प्रदर्शनी (खादी महोत्सव-2021) का भव्य आयोजन किया गया।
प्रदर्शनी का समापन दिनांक 28.12.2021 को लल्लन तिवारी मा. सदस्य खादी बोर्ड लखनऊ की अध्यक्षता में की गयी। 
प्रदर्शनी में विशिष्ट अतिथि स्वरूप एन.पी. मौर्या, परिक्षेत्रीय ग्रामोद्योग अधिकारी गोरखपुर, आर.एस. गौतम, जिला विकास अधिकारी, अभय कुमार यादव , जिला पंचायत राज अधिकारी, श्याम मनोहर मिश्रा, प्रबुद्व नागरिक, एस.के. पाल, महेन्द्र यादव जिला ग्रामोद्योग अधिकारी , के.एम. पाण्डेय, आर.के. यादव सहित जनपद के काफी संख्या में आम जन मानस की उपस्थिति रही।
प्रदर्शनी आयोजन समिति के अध्यक्ष एवं परिक्षेत्रीय ग्रामोद्योग अधिकारी गोरखपुर द्वारा प्रदर्शनी के समापन अवसर पर अपने उद्बोद्वन में देश के विभिन्न प्रान्तों एवं प्रदेश के विभिन्न जनपदों से खादी एवं ग्रामोद्योग के स्टाल धारकों द्वारा अपने-2 भिन्न-भिन्न प्रकार के उत्पादों का प्रदर्शन एवं विक्री सौहार्द पूर्ण वातावरण में सम्पन्न हुई। जिसमें लगभग रू. 52.00 लाख के सामानों का व्यापार करने पर उनके प्रति एवं जनपद वासियों को इनके उत्पादों को पसन्द करने तथा खरीदारी करने के लिए आभार प्रकट किया गया।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

अभिनेत्री नम्रता ने अपनी कुछ तस्वीरें शेयर की

अभिनेत्री नम्रता ने अपनी कुछ तस्वीरें शेयर की  कविता गर्ग  मुंबई। भोजपुरी सिनेमा की बोल्ड अदाकारा नम्रता मल्ला ने एक बार फिर सोशल मीडिया पर ...