महिलाओं को नौकरी का झांसा देकर गैंगरेप किया
पंकज कपूर हल्द्वानी। प्रदेश में दुष्कर्म को लेकर मामले दिन पर दिन बढ़ते जा रहे हैं। जिसमें ज्यादातर लोग महिलाओं को नौकरी का झांसा देकर उनके साथ दुष्कर्म की घिनौनी वारदात को अंजाम दे देते हैं। जानकारी के अनुसार बता दें कि किच्छा की रहने वाली एक युवती को देहरादून में नौकरी दिलवाने के नाम पर ले जाकर उसके साथ गैंगरेप का मामला सामने आया है। उसे बदहवास हालत में उसके घर के बाहर छोड़कर आरोपी फरार हो गए। दुष्कर्म पीड़िता युवती को हल्द्वानी एसटीएच में भर्ती कराया गया है। बताया जा रहा है कि उसकी हालत नाजुक है। जानकारी के अनुसार किच्छा कोतवाली क्षेत्र निवासी इस युवती को गत 12 दिसंबर को सुशीला तिवारी मेडिकल अस्पताल में भर्ती कराया गया था।हालांकि, इस मामले में अब तक कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है।
पीड़ित युवती की हालत गंभीर देखते हुए अस्पताल से पुलिस को सूचना दी गई। जिसके बाद मेडिकल चौकी पुलिस अस्पताल पहुंची और मामले की जानकारी ली। अस्पताल प्रशासन ने पीड़ित युवती के परिजनों को युवती के मेडिकल परीक्षण की जानकारी दी तो यह मामला खुलकर सामने आया। हल्द्वानी कोतवाली पुलिस के मुताबिक ऐसे मामले में युवती के बयान दर्ज करना अनिवार्य है, लेकिन आईसीयू में भर्ती होने के कारण युवती बयान देने की हालत में नहीं है। मामले में तीन युवक और एक महिला पर पीड़ित युवतत के परिजनों ने आरोप लगाए हैं।
उन्होंने बताया कि किच्छा के रहने वाले एक युवक उनकी पुत्री को एक कंपनी में नौकरी दिलवाने के बहाने देहरादून ले गया था। वहां से करीब एक सप्ताह पहले उसे किच्छा छोड़कर गया था। घर पर बस युवती रो रही थी और अपने साथ धोखा देने की बात कह रह थी। युवती बार बार तीन युवकों और एक महिला पर धोखा देकर अपने साथ दुष्कर्म करने की बात कह रही थी। पुलिस से शिकायतय की गई, लेकिन रिपोर्ट तक दर्ज नहीं की गई।किच्छा पुलिस मामले का संज्ञान न होने की बात कहकर अपना पल्ला झाड़ रही है। हल्द्वानी पुलिस का कहना है कि अभी तक युवती के बयान दर्ज नहीं हुए हैं। युवती बयान देने की स्थिति में नहीं है। युवती के पिता बोले मेरी बेटी के साथ गलत काम हुआ है। उन्होंने बताया कि उनकी बेटी चार लोगों का जिक्र कर रही है। उनका कहना है कि वो काफी डरे हुए हैं। लेकिन, पुलिस कार्रवाई नहीं कर रही है।
20 हजार रुपए की रिश्वत, दरोगा का वीडियो बनाया
सत्येंद्र पवांंर मेरठ। व्यापारियों से हफ्ता वसूली करते हुए अपनी रोजी-रोटी चलाने वाले नटवरलाल दरोगा को पुलिस द्वारा दबोच लिया गया है। एक कारोबारी से 20 हजार रुपए की नगदी लेते हुए नटवरलाल दरोगा का एक वीडियो भी पुलिस के हाथ लगा है। नटवरलाल के पास से उत्तर प्रदेश पुलिस के दरोगा की वर्दी, स्टार, शूज और बेल्ट आदि पुलिस का साजो सामान भी बरामद किया गया है। दरअसल वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रभाकर चौधरी को शिकायत मिली थी कि महानगर के लिसाड़ी गेट इलाके में राजकरण नामक नटवरलाल दरोगा लोगों से हफ्ता वसूली कर रहा है। एसएसपी के निर्देश पर इंस्पेक्टर लिसाड़ी गेट द्वारा जब मामले की जांच पड़ताल की गई तो पता चला कि सफेद रंग की स्कार्पियो गाड़ी में दरोगा हफ्ता वसूली के लिए जाता है और लोगों से अवैध वसूली करता है।
पुलिस के पास एक दुकानदार से नटवरलाल दरोगा जी द्वारा 20,000 रुपए की वसूली करते हुए वीडियो भी हाथ लगी, जिसमें जयकरण एक युवक से हफ्ता वसूली के 20000 रूपये ले रहा है। पैसे देने वाला युवक नटवरलाल दरोगा को पांच 500 के नोट दे रहा है। तभी जयकरण बोलता है कि पैसे कभी कम नहीं होते, इसलिए गिनकर नहीं देने चाहिए। सीओ ने बताया है कि जयकरण पिलोखडी क्षेत्र में स्कॉर्पियो से वसूली करने पहुंचा तो उसी समय पुलिस ने उसे दबोच लिया। पुलिस अब आरोपी जयकरण से पूछताछ कर रही है। इस्पेक्टर उत्तम सिंह राठौर ने बताया है कि आरोपी के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली गई है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Thank you, for a message universal express.