शुक्रवार, 31 दिसंबर 2021

फुटबॉल प्रतियोगिता के 5 मैचों में चौथा गोल दागा

फुटबॉल प्रतियोगिता के 5 मैचों में चौथा गोल दागा

मैनचेस्टर। क्रिस्टियानो रोनाल्डो ने प्रीमियर लीग फुटबॉल प्रतियोगिता के पिछले पांच मैचों में अपना चौथा गोल दागा। जिससे मैनचेस्टर यूनाईटेड ने बर्नले को 3-1 से हराया जो उसकी हाल में टीम से जुड़ने वाले नये मुख्य कोच राल्फ रांगनिक के रहते हुए सबसे बड़ी जीत है। रोनाल्डो ने यूनाईटेड की तरफ से पहले हॉफ में तीसरा गोल किया। खेल के 35वें मिनट में रोनाल्डो के सामने कोई खिलाड़ी नहीं था और उन्होंने आसानी से गोल दागा। वह यूनाईटेड की तरफ से इस सत्र में सभी प्रतियोगिताओं में उनका 14वां गोल है।

यूनाईटेड को स्कॉट मैकटोमिनी ने आठवें मिनट में बढ़त दिलायी जबकि बेन मी के 27वें मिनट में किये गये आत्मघाती गोल से उसका स्कोर 2-0 हो गया। रोनाल्डो ने जल्द ही इसे 3-0 कर दिया। बर्नले की तरफ से एकमात्र गोल आरोन लेनन ने 38वें मिनट में किया। यूनाईटेड की यह 18 मैच में नौवीं जीत है जिससे उसके 31 अंक हो गये हैं और वह छठे स्थान पर पहुंच गया है।

स्वास्थ्य के लिए बेहद फायदेमंद हैं 'मेथी' का साग

सरस्वती उपाध्याय           सर्दियों का मौसम आते ही बाजार में पालक, बथुआ मेथी जैसी कई सारी सब्जियां आपको दिखने लगेंगी। ठंड के दौरान लोगों इन सब्जियों का साग खाना बेहद ही पसंद होता है। इन्हीं सब्जियों में एक सब्जी मेथा का साग है। लोग इसे न सिर्फ सब्जी के रूप में खाते हैं। बल्कि स्टफ पराठा के तौर पर भी इसका सेवन करते हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं, मेथी का साग ना सिर्फ खाने में स्वादिष्ट लगता है। बल्कि यह स्वास्थ्य के लिए भी बेहद ही फायदेमंद होता है। खासकर डायबिटीज के मरीजों के लिए मेथी का साग किसी रामबाण से कम नहीं है। इसमें कैल्शियम, सेलेनियम, मैंगनीज, मैग्नीशियम, विटामिन ए और विटामिन सी भरपूर मात्रा में होता है। जानिए मेथी का साग डायबिटीज के मरीजों के लिए किस तरह से फायदेमंद है। साथ ही इसके सेवन से सेहत को कौन-कौन से फायदे होते हैं।

डायबिटीज: मेथी का साग डायबिटीज मरीजों के लिए काफी फायदेमंद होता है। इसके लिए डायबिटीज पेशेंट मेथी के साग का जूस नियमित रूप से सेवन करें। आप चाहें तो सब्जी के रूप में भी खा सकते हैं। इसमें अमीनो एसिड मौजूद होता है जो ब्लड शुगर लेवल को कंट्रोल करने में मददगार होता है।

डाइजेशन के लिए: आजकल खराब लाइफस्टाइल और गलत खानपान की वजह से कई लोगों को डाइजेशन की समस्या होती है। ऐसे में अगर आप भी डाइजेशन की समस्या से परेशान हैं तो मेथी का साग या फिर सब्जी का सेवन करना आपके लिए लाभकारी हो सकता है। इसमें फाइबर और एंटी ऑक्सीडेंट्स होते हैं जो कब्ज या पाचन से जुड़ी परेशानी को दूर करने में मदद करती है।

वजन कम करने के लिए: मेथी का साग वजन कम करने के लिए भी फायदेमंद होता है। इसमें फाइबर की मात्रा अधिक और कैलोरी कम होती है। जिसकी वजह से भूख जल्दी नहीं लगती है। ऐसे में आप वजन को आसानी से कंट्रोल कर सकते हैं।

हड्डियां होती हैं मजबूत: मेथी का सेवन करने से हड्डियों को मजबूती मिलती है। इसमें प्रोटीन होता है जो कि बोन मेटाबॉलिज्म के लिए काफी अच्छा होता है।

बालों के लिए: मेथी की पत्तियों का सेवन करने से बालों के लिए काफी अच्छा रहता है। इसके लिए मेथी की पत्तियों को पीसकर अपने बालों पर लगाएं। इससे बाल काले, घने और चमकदार रहेंगे।

त्वचा के लिए: बालों के अलावा मेथी त्वचा के लिए भी काफी फायदेमंद होता है। यह त्वचा को ग्लोइंग बनाने में मदद करती है। इसलिए मेथी को अपने डाइट में जरूर में शामिल करना चाहिए।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

अभिनेत्री नम्रता ने अपनी कुछ तस्वीरें शेयर की

अभिनेत्री नम्रता ने अपनी कुछ तस्वीरें शेयर की  कविता गर्ग  मुंबई। भोजपुरी सिनेमा की बोल्ड अदाकारा नम्रता मल्ला ने एक बार फिर सोशल मीडिया पर ...