शुक्रवार, 3 दिसंबर 2021

जापान में भूकंप के झटके, तीव्रता 5.4 दर्ज की

जापान में भूकंप के झटके, तीव्रता 5.4 दर्ज की 
अखिलेश पांंडेय    
टोक्यो। जापान के सबसे बड़े द्वीप होंशू के दक्षिणपूर्वी हिस्से में भूकंप के झटके महसूस किये गये। जापान की मौसम विज्ञान एजेंसी ने गुरुवार को यह जानकारी दी। रिक्टर स्केल भूकंप की तीव्रता 5.4 दर्ज की गई। भूकंप का केंद्र वाकायामा प्रान्त में 20 किलोमीटर (12 मील से अधिक) की गहराई पर स्थित था। भूकंप के झटके 23 प्रान्तों में महसूस किए गए, जिनमें क्यूशू और शिकोकू द्वीप भी शामिल है। भूकंप के कारण किसी तरह के नुकसान की कोई रिपोर्ट नहीं है। सूनामी को लेकर कोई चेतावनी भी नहीं दी गई है।

ओमिक्रोन वैरिएंट में पुन: संक्रमण की संभावना
सुनील श्रीवास्तव         
प्रिटोरिया। दक्षिण अफ्रीकी वैज्ञानिकों द्वारा किए गए एक प्रारंभिक अध्ययन से पता चलता है कि डेल्टा या बीटा वैरिएंट की तुलना में ओमिक्रॅान वैरिएंट में पुन: संक्रमण होने की संभावना तीन गुना अधिक है। गुरुवार को प्रकाशित अध्‍ययन देश की स्‍वास्‍थ्‍य प्रणाली द्वारा एकत्रित डाटा पर आधारित है। यह ओमिक्रॉन की संक्रमण से बचने की क्षमता के बारे में महामारी विज्ञान का पहला प्रमाण पेश करता है। पेपर एक मेडिकल प्रीप्रिंट सर्वर पर अपलोड किया गया था और अभी तक इसकी समीक्षा नहीं की गई है। 27 नवंबर तक पॉजिटिव टेस्‍ट वाले 28 लाख लोगों में से 35,670 संदिग्ध पुन: संक्रमण थे।
यदि 90 दिनों के बाद टेस्‍ट पॉजिटिव आता है तो ऐसे मामलों को पुन: संक्रमण माना जाता है।
दक्षिण अफ्रीका की डीएसआई-एनआरएफ सेंटर ऑफ एक्सीलेंस इन एपिडेमियोलॉजिकल मॉडलिंग एंड एनालिसिस की  निदेशक जूलियट पुलियम ने ट्वीट किया, “हाल ही में उन लोगों में संक्रमण हुआ है, जिनका प्राथमिक संक्रमण तीनों लहर में हुआ है, जिनमें सबसे अधिक प्राथमिक संक्रमण डेल्टा लहर में हुआ।
पुलियम ने आगाह किया कि लेखकों के पास व्यक्तियों के वैक्‍सीनेशन की स्थिति के बारे में जानकारी नहीं थी। इसलिए यह पता नहीं लगाया जा सका कि ओमिक्रॉन किस हद तक वैक्‍सीन से मिलने वाली प्रतिरक्षा से बचता है। शोधकर्ताओं ने आगे इसका अध्ययन करने की योजना बनाई है। उन्‍होंने कहा कि ओमिक्रॉन संक्रमण से जुड़ी बीमारी की गंभीरता पर भी डाटा की जरूरत है, जिसमें पूर्व में संक्रमित हो चुके व्‍यक्ति भी शामिल हैं।
ओमिक्रोन वैरिएंट: सख्त यात्रा नियमों की घोषणा

अखिलेश पांंडेय         वाशिंगटन डीसी। अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन ने देश में कोविड-19 के नए वैरिएंट ओमिक्रोन के मामलों को देखते हुये सख्त यात्रा नियमों की घोषणा की है। रिपोर्टों के अनुसार बाइडेन ने गुरुवार को यह घोषणा करते हुये कहा कि उनकी योजना ‘शटडाउन या लॉकडाउन’ करने की नहीं है। 

नियमों के तहत सभी अंतरराष्ट्रीय यात्रियों को अमेरिका के लिए रवाना होने से 24 घंटे पहले कोरोना वायरस की जांच करानी होगी। कोरोना का टीका ले चुके यात्रियों को भी यह जांच करानी होगी। इसके अलावा मार्च तक विमानों, ट्रेनों और बसों में मास्क अनिवार्य रूप से लगाना होगा। अमेरिका के कैलिफोर्निया, कोलोराडो, मिनेसोटा, न्यूयॉर्क और हवाई में ओमिक्रोन के मामले सामने आये हैं।

अफ्रीका से आए 2 यात्रियों की रिपोर्ट पॉजिटिव 

सुनील श्रीवास्तव        सिंगापुर। सिंगापुर में दक्षिण अफ्रीका से आए दो यात्रियों की प्रारंभिक रिपोर्ट के आधार पर उनके कोविड-19 के नए स्वरूप ओमिक्रोन से संक्रमित होने की आशंका है। देश के स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि ‘सिंगापुर एयरलाइंस’ (एसआईए) की उड़ान संख्या एसक्यू479 से दक्षिण अफ्रीका से सिंगापुर आए दो यात्री बुधवार को ओमीक्रोन से ”प्रारंभिक रूप से संक्रमित” पाए गए हैं।

‘चैनल न्यूज एशिया’ ने मंत्रालय के हवाले से कहा, ”संक्रमित पाए गए दोनों व्यक्तियों को एक दिसंबर को सिंगापुर पहुंचने के बाद पृथक-वास में भेज दिया गया था और वे किसी से संपर्क में नहीं आए।” मंत्रालय ने बताया कि दक्षिण अफ्रीका के जोहानिसबर्ग से यहां आए दोनों यात्री राष्ट्रीय संक्रामक रोग केंद्र (एनसीआईडी) के पृथक-वास वार्ड में हैं और उनके स्वास्थ्य में सुधार हो रहा है। दोनों का पूर्ण टीकाकरण हो चुका है और उन्हें ”खांसी और गले में खराश जैसे हल्के लक्षण हैं।

संक्रमित पाया गया पहला व्यक्ति 44 वर्षीय सिंगापुरी नागरिक है, जो जोहानिसबर्ग होते हुए मोजाम्बिक से यहां आया था। दूसरी संक्रमित 41 वर्षीय सिंगापुरी महिला है, जो दक्षिण अफ्रीका से यहां आई थीं। यात्रा शुरू करने से पहले दोनों की जांच रिपोर्ट में उनके संक्रमित नहीं होने की पुष्टि हुई थी। सिंगापुर पहुंचने पर इन दोनों की पीसीआर जांच कराई गई थी, जिसमें उनके संक्रमित पाए जाने की पुष्टि होने पर उन्हें एनसीआईडी ले जाया गया। मंत्रालय ने कहा, ”उनकी पीसीआर जांच रिपोर्ट में एस-जीन टार्गेट फेलियर की मौजूदगी का पता चला, जिसका संबंध ओमीक्रोन से होने की आशंका है। राष्ट्रीय जन स्वास्थ्य प्रयोगशाला, ओमीक्रोन के संक्रमण की पुष्टि के लिए पूर्ण जीनोम अनुक्रमण कर रही है।



कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

कथा के आयोजन में उमड़ा भक्तों का जन-सैलाब

कथा के आयोजन में उमड़ा भक्तों का जन-सैलाब  रामबाबू केसरवानी  कौशाम्बी। नगर पंचायत पूरब पश्चिम शरीरा में श्रीमद् भागवत कथा के आयोजन में भक्तो...