बुधवार, 22 दिसंबर 2021

धर्मांतरण के आरोप में 4 लोगों को गिरफ्तार किया

धर्मांतरण के आरोप में 4 लोगों को गिरफ्तार किया     
नरेश राघानी         जशपुर। छत्तीसगढ़ के जशपुर में धर्मान्तरण को लेकर पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। 
बुधवार को धर्मान्तरण के आरोप में पुलिस ने एक फादर, तीन पास्टर समेत चार लोगों को गिरफ्तार किया है। इनके खिलाफ छत्तीसगढ़ धर्म स्वतंत्रता अधिनियम 1968, की धारा 4, के तहत कार्रवाई की गई है।
मामला बगीचा थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत पसिया के सुखबासुपारा का है। जहां दो दिनों से ईसाई मिशनरियों ने दिलीप कुमार नाम के व्यक्ति के घर में चंगाई सभा का आयोजन किया गया था। इस दौरान उन्होंने नागवंशी जाति के लोगों को बरगला कर पवित्र बाईबल पुस्तक का प्रयर्चन करवा रहे थे और धर्म परिवर्तन कराने का कार्य कर रहे थे। जब इसकी सूचना ग्रामीणों को लगी तो उन्होंने इसकी शिकायत पर पुलिस को कर दी। पुलिस ने मौके पर चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
सिक्योरिटी सुपरवाइजर की आत्महत्या, पड़ताल जारी

दुष्यंत टीकम         रायगढ़। जिले के मेडिकल कॉलेज के डीन बंगले में वहीं के सिक्योरिटी सुपरवाइजर ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है। जानकारी मिलने पर पुलिस वहां पहुंची है। फिलहाल आत्महत्या के कारणों की पड़ताल जारी है। मिली जानकारी के अनुसार मृतक अजय किरण उम्र 26 साल रायगढ़ मेडिकल कॉलेज में सुरक्षा सुपरवाइजर था। 

रात में जब उसे फोन किया गया तो उसने किसी का फोन रिसीव नहीं किया। सुबह जब काम करने वाले उसके घर आये तो दरवाजा नहीं खुला। संदेह होने पर जब लोगों ने खिड़की से झांककर देखा तो अंदर में अजय किरण फांसी पर झूलता दिखा। अजय किरण पड़ोसी जिला जांजगीर का रहने वाला था। उसकी अब तक शादी भी नहीं हुई थी। ऐसे में उसके मौत के कारणों को पुलिस तलाश रही है। बताया जाता है कि अजय बहुत ही नम्र स्वभाव का था और डीन के बंगले के ऊपरी हिस्से में रहता था।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

सीएम योगी ने 'दा साबरमती रिपोर्ट' मूवी देखी

सीएम योगी ने 'दा साबरमती रिपोर्ट' मूवी देखी  संदीप मिश्र  लखनऊ। उत्तर प्रदेश में भी 'दा साबरमती रिपोर्ट' मूवी के टैक्स फ्री ...