तकनीकी कॉलेजों में ऑनलाइन परीक्षाएं, निर्देश दिए
मनोज सिंह ठाकुर भोपाल। कोरोना के बढ़ते मामलों के कारण शासन के निर्देश पर तकनीकी कॉलेजों में ऑनलाइन परीक्षाएं ली जाएंगी। इसके लिए जल्द ही समय-सारिणी जारी की जाएगी। वहीं स्कूलों में आफलाइन परीक्षाएं आयोजित की जा रही है। अभी हाल में सरकारी स्कूलों में नौवीं से बारहवीं तक की छमाही परीक्षाएं आफलाइन ली गई। साथ ही सीबीएसई स्कूलों में इस साल से दसवीं व बारहवीं की दो वार्षिक परीक्षाएं भी आफलाइन ली जा रही हैं। जबकि कुछ स्कूलों में कोविड गाइडलाइन का समुचित पालन नहीं किया जा रहा है।
हालांकि, अभी प्रदेश के सरकारी व निजी स्कूलों में कक्षाएं 50 फीसद क्षमता के साथ लगेंगी। यानि सप्ताह में अब बच्चे को तीन दिन स्कूल जाना होगा। साथ ही स्कूल प्रबंधन को आनलाइन क्लास शुरू करनी होगी। स्कूल शिक्षा विभाग ने 20 महीने बाद कोरोना के मामले कम होने के बाद पहली से बारहवीं तक स्कूलों को पूरी क्षमता के साथ खोलने के आदेश दिए थे। स्कूलों की आनलाइन क्लास बंद कर दी गई थी। इसका अभिभावक विरोध कर रहे थे। लेकिन छह दिन बाद ही उसे अपना यह आदेश वापस लेना पड़ा था। लेकिन परीक्षाएं आफलाइन ली जा रही हैं। इसे लेकर अभिभावकों में नाराजगी है। उनकी मांग है कि स्कूल संचालक आनलाइन कक्षाएं लगाना शुरू कर रहे हैं, तो परीक्षाएं भी उन्हें आनलाइन लेनी चाहिए। स्कूल संचालक आफलाइन परीक्षा कराने से पहले अभिभावकों से पूरे साल की फीस जमा करवा रहे हैं। बच्चों के नाम भी आनलाइन कक्षा से नाम कटवा रहे हैं।
कोरोना काल के संक्रमण के बाद बीती जुलाई से 11वीं-12वीं कक्षा से स्कूलों के खोलने की शुरुआत की गई थी। इसके बाद बीते अगस्त में छठवीं तक स्कूलों में कक्षाएं शुरू की गई। 19 सितंबर से पहली से 50 फीसद क्षमता के साथ स्कूलों को खोलने के आदेश जारी हुए। 17 नवंबर को मुख्यमंत्री शिवराज ने शैक्षणिक संस्थाओं को सौ फीसद क्षमता के साथ खोलने के निर्देश दिए थे। साथ ही आनलाइन क्लास को पूरी तरह बंद कर दिया गया था। सीएम के निर्देश पर पिछले सप्ताह विभाग ने पूरी क्षमता के साथ स्कूलों को खोलने के आदेश दिए। अब फिर से 50 फीसद क्षमता के साथ स्कूलों को खोलने के निर्देश दिए है।
राज्य में कोरोना से संक्रमित अब तक कुल 3,44,459 मरीजों में से 3,30,730 मरीज ठीक होकर अस्पताल से डिस्चार्ज हो चुके हैं। 6176 संक्रमित राज्य से बाहर जा चुके, हैं, 7412 संक्रमित की मौत हो चुकी है। राज्य में वर्तमान में कोविड-19 के एक्टिव केस 141 है। इधर रिकवरी रेट 96.01 प्रतिशत पहुंच गया है।
सभी वाहनों की जांच कराने के निर्देश दिये: यूके
पंकज कपूर हरिद्वार। आगामी विधान सभा सामान्य निर्वाचन-2022 को शान्तिपूर्वक सम्पन्न कराये जाने के सम्बन्ध में आई.आई.टी. (एन.सी.निगम) रूड़की सभागार में, जिलाधिकारी, हरिद्वार श्री विनय शंकर पाण्डेय, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, हरिद्वार डाॅ. योगेन्द्र सिंह रावत, जिलाधिकारी सहारनपुर श्री अखिलेश सिंह, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, सहारनपुर, श्री आकाश तोमर आदि अधिकारियों की एक आवश्यक बैठक आयोजित हुई। शराब की बिक्री के लिये टोकनों अथवा कूपनों का प्रयोग करने वाली दुकानों के विरूद्ध सख्त कार्रवाई करने आदि के सम्बन्ध में विस्तृत विचार-विमर्श हुआ।बैठक में आगामी विधानसभा चुनाव शान्तिपूर्वक सम्पन्न कराये जाने हेतु बाॅर्डर पर चेक पोस्ट तैयार कर सभी वाहनों की गहराई से जांच कराने के निर्देश अधिकारियों को दिये गये।
बैठक में चुनाव के दौरान बाॅर्डर क्षेत्र में मदिरा के भण्डारण एवं अवैध वितरण को रोकना, मदिरा की संवेदनशील दुकानों की सूची तैयार करना एवं गहन अनुवीक्षण करना, मदिरा की दुकानों द्वारा स्टाॅक रजिस्टर का रख-रखाव सुनिश्चित किये जाने।
इसके अलावा बाॅर्डर जनपदों के एस.डी.एम एवं सी.ओ को ये भी निर्देश दिये गये कि वे आपस में संवाद बनाये रखें तथा आगामी विधान सभा चुनावों को देखते हुये समय-समय पर बैठकों का भी आयोजन करते रहें।
इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी, हरिद्वार, श्री पी. एल शाह, अपर जिलाधिकारी, सहारनपुर सुश्री अर्चना द्विवेदी, सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी श्री हरीश रावत, ए. एस. डी. एम. रूड़की श्री विजयनाथ शुक्ल, एस. पी. सिटी सहारनपुर श्री राजेश कुमार, एस0पी0 देहात सहारनपुर श्री अतुल कुमार, एस.पी. देहात हरिद्वार श्री पी. डोभाल, सी.ओ. मंगलौर श्री पंकज गैरोला, सी.ओ. लक्सर सहित सम्बन्धित अधिकारीगण उपस्थित थे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Thank you, for a message universal express.