मंगलवार, 21 दिसंबर 2021

यूके: कोरोना वायरस के 29 नए मामलें सामने आए

यूके: कोरोना वायरस के 29 नए मामलें सामने आए     

पंकज कपूर        देहरादून। राज्य में मंगलवार को कोरोना के कुल 29 नए मामले सामने आए है। इसी के साथ राज्य में कोरोना का आंकड़ा 3,44,632 पहुंच गया है। जबकि राज्य में आज 30 मरीज स्वस्थ होकर डिस्चार्ज हुए इस तरह अब तक 3,30,858 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। मंगलवार की सांय 6:00 बजे स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी हेल्थ बुलेटिन के अनुसार राज्य में 29 नए लोगों में कोरोना पॉजिटिव की पुष्टि हुई। 

जिनमें देहरादून जिले से 07 ,हरिद्वार से 09 , नैनीताल जिले से 06, उधमसिंह नगर से 0 , पौडी से 01, टिहरी से 0, चंपावत से 0 , पिथौरागढ़ से 06 , अल्मोड़ा 0, बागेश्वर से 0, चमोली से 0, रुद्रप्रयाग से 0, उत्तरकाशी से 0 सैंपल पॉजिटिव मिले हैं। राज्य में कोरोना से संक्रमित अब तक कुल 3,44,632 मरीजों में से 3,30,858 मरीज ठीक होकर अस्पताल से डिस्चार्ज हो चुके हैं। 6,188 संक्रमित राज्य से बाहर जा चुके, हैं। 7,415 संक्रमित की मौत हो चुकी है।

एमपी: सीवियर कोल्ड वेव के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी 

मनोज सिंह ठाकुर         भोपाल। भारत सरकार के पृथ्वी विज्ञान मंत्रालय के अंतर्गत भारत मौसम विज्ञान विभाग द्वारा पूरे मध्यप्रदेश में सीवियर कोल्ड वेव के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी कर दिया गया है। नागरिकों से अपील की गई है कि तीव्र शीतलहर से बचने के लिए मल्टी लेयर कपड़े पहने। 

आवश्यक होने की स्थिति में चारदीवारी से बाहर और शहर एवं बस्ती से दूर जाएं। मौसम केंद्र भोपाल के अनुसार रीवा, सतना, सीधी, सिंगरौली, जबलपुर, बालाघाट, सिवनी, नरसिंहपुर, मंडला, बैतूल, रायसेन, सीहोर, इंदौर, धार, उज्जैन, शाजापुर एवं दतिया जिला में दिन के समय भी तीव्र शीतलहर की चेतावनी जारी की गई है। यानी, इन जिलों के कुछ इलाकों में दिन के समय बर्फीली हवाएं चलेंगी। 

भूमि सुधार विभाग में तबादले की तैयारी: बिहार
अविनाश श्रीवास्तव         पटना। बिहार में दिसंबर का महीना में सरकार अलग-अलग विभागों में तबादलों की तैयारी कर रही है। कुछ जगह पर यह काम पूरा भी हो चुका  हैं। बता दें हाल में ही पुलिस डिपार्टमेंट के तहत अलग-अलग जिलों में तबादले किए गए है। अब राजस्व और भूमि सुधार विभाग में बड़े पैमाने पर तबादले की तैयारी चल रही है। आपको बता दें राजस्व विभाग में अंचल अधिकारी और राजस्व कर्मचारी का बेहद अहम है। पिछले महीनों विभाग ने पूरे बिहार में बड़े पैमाने पर अंचल अधिकारी के पदों पर तैनात अधिकारियों का तबादला किया था। वहीं कहा जाता है कि ये दोनों ही पद मलाईदार होते है। राजस्व और भूमि सुधार डिपार्टमेंट में पोस्टिंग को दिसम्बर के आखिरी सप्ताह में कर दिया जाएगा। जहां सबसे अधिक सर्कल ऑफिसर इधर से उधर किए जाएगे। इस पद पर राज्य में 534 अधिकारी तैनात है। इनमें से कम से कम पांच दर्जन अंचलाधिकारियों के तबादले की संभावना है।

हालांकि, अनुशासनिक कार्रवाई के तहत बीच में भी अंचलाधिकारियों के तबादले होते रहे हैं। लेकिन अभी उन ऑफिसर का पोस्टिंग होगा। जिनका तीन साल का कार्यकाल पूरा हो चुका है। जानकारी के अनुसार जिन जिलों में अभी भूमि सर्वेक्षण नहीं चल रहा है। वहां के सहायक बंदोबस्त पदाधिकारियों को सर्वे वाले जिले में पोस्टेड किया जाएगा।

बता दें राज्य के 38 में से 20 जिलों में फिलहाल विशेष भूमि सर्वेक्षण चल रहा है। कुछ जिलों के बंदोबस्त पदाधिकारियों के पोस्टिंग की भी संभावना है। बिहार लोक सेवा आयोग ने राजस्व सेवा के 478 अधिकारियों की अनुशंसा की है। महीने भर का इनका प्रशिक्षण 24 दिसम्बर को समाप्त हो रहा है।इन नए अधिकारियों की नियुक्ति की प्रक्रिया चल रही है।इनकी भी पहली तैनाती इसी महीने संभव है। नए अधिकारियों को फिलहाल औपबंधिक रूप में तैनात किया जाएगा। इस दौरान इन्हें फील्ड प्रशिक्षण भी दिया जाएगा।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

सीएम योगी ने 'दा साबरमती रिपोर्ट' मूवी देखी

सीएम योगी ने 'दा साबरमती रिपोर्ट' मूवी देखी  संदीप मिश्र  लखनऊ। उत्तर प्रदेश में भी 'दा साबरमती रिपोर्ट' मूवी के टैक्स फ्री ...