42वें दिन पेट्रोल-डीजल की कीमतों में स्थिरता बनीं
अकांशु उपाध्याय नई दिल्ली। अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कच्चे तेल में तेजी के बावजूद लगातार 42वें दिन देश में पेट्रोल और डीजल की कीमतों में स्थिरता बनी रही। दिल्ली में गत दो दिसंबर को वैट में कमी किये जाने के कारण पेट्रोल की कीमतें करीब आठ रुपये प्रति लीटर कम हुआ था और उसके बाद से दिल्ली में पेट्रोल 95.41 रुपये प्रति लीटर पर और डीजल 86.67 रुपये प्रति लीटर पर स्थिर है। सिंगापुर में लंदन ब्रेंट क्रूड 0.85 प्रतिशत की तेजी के साथ 74.51 डॉलर प्रति बैरल पर और अमेरिकी क्रूड 1.04 प्रतिशत बढ़कर 71.61 डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार कर रहा।
केन्द्र सरकार द्वारा पेट्रोल और डीजल पर उत्पाद शुल्क में क्रमश: पांच रुपये तथा 10 रुपये प्रति लीटर की कमी करने से देश में इसकी कीमतों में कमी आयी थी। इसके बाद उत्तर प्रदेश, कर्नाटक सहित देश के 22 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों ने इन दोनों उत्पादों पर मूल्य वर्धित कर (वैट) में कमी की थी। घरेलू बाजार में 42 वें दिन भी पेट्रोल और डीजल के दाम में कोई बदलाव नहीं हुआ। राजधानी दिल्ली में वैट कम किये जाने के कारण इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन लिमिटेड (आईओसीएल) के पंप पर पेट्रोल की कीमत 95.41 रुपये प्रति लीटर पर और डीजल के दाम 86.67 रुपये प्रति लीटर पर टिके रहे।
पेट्रोल-डीजल के मूल्यों की रोजाना समीक्षा होती है और उसके आधार पर हर दिन सुबह छह बजे से नयी कीमतें लागू की जाती हैं। देश के चार बड़े महानगरों में आज पेट्रोल और डीजल के दाम इस प्रकार रहे।
सस्ता आईफोन को लांच करने की तैयारी: एप्पल
अकांशु उपाध्याय नई दिल्ली। आईफोन इस कंपनी का नाम सुनने के साथ ही एक प्रीमियम क्वालिटी का फोन के साथ हाई प्राइस सबके दिमाग में चलने शुरू हो जाते हैं और आज के दौर में भी आई फोन की टक्कर किसी भी फोन में नहीं है। क्योंकि यह हर कोई जानता है कि आई फोन अपने आप में एक प्रीमियम सेगमेंट का फोन है और एप्पल की सिक्योरिटी इसे बाकी फोनों से अलग बनाती है। हम आपको बता दें कि 2022 की शुरुआत में एप्पल कंपनी अपने अब तक की सबसे सस्ता आईफोन को लांच करने की तैयारी में जुटी हुई है और जिसकी तैयारी कंपनी ने शुरू कर दी है। सबसे सस्ते है। फोन को लेकर कई अफवाहें सामने आई हैं। जेपी मॉर्गन के कुछ विश्लेषकों ने कहा है कि इसमें एक अरब से अधिक यूजर्स को खींचने की क्षमता है।
फोन को अगले साल की शुरुआत में लॉन्च किए जाने की उम्मीद है और प्रतिद्वंद्वी सैमसंग और बीबीके इलेक्ट्रॉनिक्स के साथ बेहतर कॉम्पिटीशन करने के लिए मिड रेंज के बाजार को टारगेट करेगा, जिनमें से दोनों स्मार्टफोन बाजार हिस्सेदारी का लगभग आधा हिस्सा रखते हैं। आएगा मिड रेंज में जेपी मॉर्गन का अनुमान है कि आने वाला स्मार्टफोन मिड-रेंज एंड्रॉइड फोन यूजर्स के लिए लगभग 1.4 बिलियन कम और लगभग 300 मिलियन पुराने आईफोन मॉडल यूजर्स (रायटर के माध्यम से) को आकर्षित कर सकता है।
विश्लेषक समिक चटर्जी ने कहा, “गैर-आईफ़ोन के लिए ऐप्पल का ट्रेड-इन प्रोग्राम, आईफोन ट्रेड-इन मूल्यों के रूप में आकर्षक नहीं है, फिर भी यह 5जी आईफोन एसई के लिए 269 डॉलर (20,458 रुपये) से 399 डॉलर (30,347 रुपये) की औसत शुरुआती कीमत सीमा तक ले जा सकता है, जो अभी भी बहुत प्रतिस्पर्धी है।
आईफोन सी 5G की आएंगी ज्यादा यूनिट
इसके अलावा, ब्रोकरेज फर्म ने वित्त वर्ष 2022 आईफोन की बिक्री के लिए अपने अनुमान को बढ़ाकर 30 मिलियन यूनिट और वार्षिक आईफोन शिपमेंट की उम्मीदों को 250 मिलियन यूनिट तक बढ़ा दिया, जो कि इस वर्ष की तुलना में 10 मिलियन अधिक है। मार्केट कैपिटलाइजेशन के मामले में भी एप्पल 3 ट्रिलियन डॉलर के करीब पहुंचने की उम्मीद है। 2022 के आईफोन सी की एकमात्र चुनौती सप्लाई चेन है। आईफोन सी 2022 एक्सपेक्टेड स्पेसिफिकेशन वर्तमान में, की कीमत 399 डॉलर (30,347 रुपये) से शुरू होती है।
भारत: संक्रमितों की संख्या-3,47,18,602 हुईं
अकांशु उपाध्याय नई दिल्ली। भारत में एक दिन में कोविड-19 के 7,974 नए मामले सामने आने के बाद देश में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 3,47,18,602 हो गई। वहीं, उपचाराधीन मरीजों की संख्या घटकर 87,245 हो गई है। केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से बृहस्पतिवार सुबह आठ बजे जारी किए गए अद्यतन आंकड़ों के अनुसार, देश में 343 और मरीजों की मौत के बाद मृतक संख्या बढ़कर 4,76,478 हो गई। आंकड़ों के अनुसार, देश में लगातार 49 दिन से कोविड-19 के दैनिक मामले 15 हजार से कम सामने आ रहे हैं।
देश में पिछले साल सात अगस्त को संक्रमितों की संख्या 20 लाख, 23 अगस्त को 30 लाख और पांच सितंबर को 40 लाख से अधिक हो गई थी। वहीं, संक्रमण के कुल मामले 16 सितंबर को 50 लाख, 28 सितंबर को 60 लाख, 11 अक्टूबर को 70 लाख, 29 अक्टूबर को 80 लाख और 20 नवंबर को 90 लाख के पार चले गए थे। देश में 19 दिसंबर को ये मामले एक करोड़ के पार, इस साल चार मई को दो करोड़ के पार और 23 जून को तीन करोड़ के पार चले गए थे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Thank you, for a message universal express.