भारत: 24 घंटे में 8,503 नए मामले दर्ज किए
अकांशु उपाध्याय नई दिल्ली। देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 8,503 नये मामले दर्ज किये गये हैं और इसी के साथ संक्रमितों का आंकड़ा बढ़कर 3.46 करोड़ से अधिक हो गया है। इस बीच गुरुवार को 74 लाख 57 हजार 970 कोविड टीके लगाये गये हैं और इसके साथ ही कुल टीकाकरण संख्या एक अरब 31 करोड़ 18 लाख 87 हजार 257 हो गयी है। कोरोना के मामले कल से 9.7 फीसदी कम हैं।केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से शुक्रवार सुबह जारी आंकड़ों के अनुसार देश में पिछले 24 घंटों में 7,678 मरीज स्वस्थ हुए हैं जिसके साथ ही अब तक तीन करोड़ 41 लाख 05 हजार 066 लोग कोरोनामुक्त हो चुके हैं। इस दौरान सक्रिय मामलों में 201 का इजाफा हुआ है, जिन्हें शामिल करते हुए वर्तमान सक्रिय मामलों की संख्या 94,943 तक पहुंच गयी है।
गौरतलब है कि सक्रिय मामलों की संख्या गत एक दिसम्बर से एक लाख से नीचे है। इसी अवधि में 624 मरीज जिंदगी की जंग हार गये और इस बीमारी से मरने वालों की संख्या बढ़कर चार लाख 74 हजार 735 हो गयी है। देश में रिकवरी दर 98.36 फीसदी तथा सक्रिय मामलों की दर 0.27 प्रतिशत और मृत्यु दर 1.37 फीसदी है। देश में केरल सक्रिय मामलों और मृतकों के मामलों में अभी भी आगे है। राज्य में सक्रिय मामले 413 घटकर 41,202 हो गये है। राज्य में 4,357 मरीजों के स्वस्थ होने से कोरोनामुक्त होने वालों की तादाद बढ़कर 5099620 हो गयी है। इसी अवधि में 225 मरीजों की मौत होने से मृतकों की संख्या बढ़कर 42,239 हो गयी है। महाराष्ट्र में सक्रिय मामले 197 बढ़कर 10,161 रह गये है, जबकि 07 और मरीजों की मौत होने से मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 141211 हो गया है। वहीं 585 और मरीजों के कोरोना मुक्त होने से इनकी कुल संख्या बढ़कर 6490305 हो गयी है।
एलएस लिड्डर का अंतिम संस्कार, श्रद्धांजलि अर्पित
अकांशु उपाध्याय नई दिल्ली। ब्रिगेडियर एलएस लिड्डर का नम आंखों से अंतिम संस्कार कर दिया गया है। अंतिम संस्कार बरार स्क्वायर श्मशान घाट में किया गया। शमशान घाट में मौजूद हर व्यक्ति ने अश्रुपूणित श्रंद्धाजलि दी। इससे पहले ब्रिगेडियर एलएस लिड्डर की पत्नी और बेटी ने उन्हें श्रद्धांजलि दी।
यहां रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, पूर्व केंद्रीय मंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौड़ और उनके परिवार के सदस्य मौजूद हैं। थोड़ी देर बाद पूरे राज्यकीय सम्मान के साथ लिड्डर का अंतिम संस्कार किया गया। कन्नूर हादसे में उनका असामयिक निधन हो गया था। हेलिकॉप्टर क्रैश में अपनी जान गंवाने वाले सीडीएस जनरल बिपिन रावत का शाम 4 बजे अंतिम संस्कार किया जाएगा। उन्हें और उनकी पत्नी को आम लोग भी श्रद्धांजलि दे सकेंगे।
इसके अलावा उम्मीदवार सीधे इस लिंक पर क्लिक करके भी इन पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं। साथ ही इस लिंक के जरिए आधिकारिक नोटिफिकेशन को भी देख सकते हैं। इस भर्ती प्रक्रिया के तहत कुल 317 पदों को भरा जाएगा। फ्लाइंग ब्रांच- उम्मीदवारों को न्यूनतम 50% अंक के साथ गणित और फिजिक्स विषय के साथ 12वीं पास होना चाहिए। साथ ही किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से 60% अंकों के साथ बि/बी टीच की डिग्री होनी चाहिए।
ग्राउंड ड्यूटी (तकनीकी) ब्रांच- उम्मीदवारों को न्यूनतम 50% अंक के साथ गणित और फिजिक्स विषय के साथ 12वीं पास होना चाहिए। साथ ही किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से 60% अंकों के साथ नोटिफिकेशन में दिए गए विषयों के साथ बि/बी टीच की डिग्री होनी चाहिए।
दिल्ली: वायु गुणवत्ता 'खराब' श्रेणी में दर्ज की गई
अकांशु उपाध्याय नई दिल्ली। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में हवा की गुणवत्ता शुक्रवार को भी 'खराब' श्रेणी में बनी रही। शहर में एयर क्वालिटी इंडेक्स सुबह 7:40 बजे 293 दर्ज किया गया। सिस्टम ऑफ एयर क्वालिटी एंड वेदर फोरकास्टिंग एंड रिसर्च के अनुसार, सुबह 7:40 बजे हवा में पीएम 2.5 और पीएम 10 का लेवल 'खराब' और 'मध्यम' स्तर पर रहा। वहीं नोएडा और गुरुग्राम के एनसीआर इलाके में हवा की गुणवत्ता फिर से बिगड़ गई है।
नोएडा में एक्यूआई 306 के साथ हवा की गुणवत्ता 'बहुत खराब' श्रेणी में दर्ज की गई। वहीं गुरुग्राम में एक्यूआई 249 दर्ज किया गया। बता दें कि गुरुवार को गुरुग्राम में एयर क्वालिटी इंडेक्स 180 के साथ हवा की गुणवत्ता मध्यम श्रेणी में दर्ज की गई थी. जबकि नोएडा में एक्यूआई 204 पर पहुंचा था। गुरुवार को हवा की गुणवत्ता में कुछ सुधार देखने को मिला था। शून्य से 50 के बीच एक्यूआई को ''अच्छा'', 51 से 100 के बीच ''संतोषजनक'', 101 से 200 के बीच ''मध्यम'', 201 से 300 के बीच ''खराब'', 301 से 400 के बीच ''बहुत खराब और 401 से 500 के बीच को ''गंभीर'' माना जाता है।
वहीं बता दें कि कमीशन ऑफ एयर क्वालिटी मैनेजमेंट ने एनसीआर और आस-पास के क्षेत्रों में मंगलवार को औद्योगिक क्षेत्रों में पीएनजी या क्लीनर ईंधन पर नहीं चलने वाले उद्योगों को तत्काल बंद करने का आदेश दिया है। शहर में बढ़ते वायु प्रदूषण के स्तर के बीच दिल्ली सरकार ने निर्देश दिया है कि अगले आदेश तक स्कूल बंद रहेंगे। दिल्ली से सटे हरियाणा के चार जिलों में स्कूलों को अगले आदेश तक के लिए बंद कर दिया गया है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Thank you, for a message universal express.