शनिवार, 11 दिसंबर 2021

शनिवार-रविवार को बंद बैंक, इंटरनेट बैंकिंग ठप

शनिवार-रविवार को बंद बैंक, इंटरनेट बैंकिंग ठप

अकांशु उपाध्याय         नई दिल्ली। अगर आप स्टेट बैंक ऑफ इंडिया यानी एसबीआई के कस्टमर हैं तो आपके लिए जरूरी सूचना है। शनिवार को आप एक निश्चित अवधि के लिए इंटरनेट बैंकिंग सेवाओं का उपयोग नहीं कर पाएंगे। बता दें इन दो दिनों के लिए बैंक की शाखाएं भी बंद होंगी। शनिवार को सेकेंड सैटरडे और रविवार को साप्ताहिक अवकाश है। एसबीआई इंटरनेट बैंकिंग सेवाओं के यूजर निर्धारित रखरखाव गतिविधियों के कारण शनिवार और रविवार को कुल 300 मिनट की अवधि के लिए इंटरनेट बैंकिंग, योनो, योनो लाइट, यूपीआई जैसी विभिन्न सुविधाओं का उपयोग नहीं कर पाएंगे।

एसबीआई ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर ट्वीट किया, "हम अपने सम्मानित ग्राहकों से अनुरोध करते हैं कि वे हमारे साथ रहें क्योंकि हम बेहतर बैंकिंग अनुभव प्रदान करने का प्रयास करते हैं।" इसने आगे कहा, "हम 11 दिसंबर 2021 को रात्रि 23:30 बजे से 4:30 बजे (300 मिनट) तक प्रौद्योगिकी उन्नयन का कार्य करेंगे। इस अवधि के दौरान, होगा। अनुपलब्ध। हमें असुविधा के लिए खेद है और आपसे अनुरोध है कि आप हमारे साथ रहें।
SBI का देश भर में 22,000 से अधिक शाखाओं और 57,889 से अधिक एटीएम के साथ सबसे बड़ा नेटवर्क है। इस बीच, भारतीय स्टेट बैंक में हालिया डिजिटल लेनदेन पंक्ति का जवाब देते हुए, बैंक ने एक बयान में कहा कि वह अपने मूल बचत बैंक जमा (बीएसबीडी) ग्राहकों से डिजिटल लेनदेन के लिए कोई लेनदेन शुल्क नहीं लेता है, जिसमें यूनिफाइड पेमेंट्स इंटरफेस का उपयोग करने वाले लेनदेन शामिल हैं। (यूपीआई) और रुपे डेबिट कार्ड शामिल हैं।

पिनका-ईआर का सफल परीक्षण किया: डीआरडीओ
अकांशु उपाध्याय       नई दिल्ली। पिनाका रॉकेट लांचर प्रणाली की क्षमता को बढ़ाते हुए डीआरडीओ ने शनिवार को उन्नत संस्करण पिनाका-ईआर (विस्तारित रेंज) का सफल परीक्षण किया। शनिवार और रविवार को बंद रहेंगे बैंक, सूचना जारीपोखरण रेंज पर हुए इस मल्टी बैरल रॉकेट लांचर सिस्टम का परीक्षण पूरा हुआ। डीआरडीओ ने इसे पुणे की आयुध अनुसंधान एवं विकास प्रतिष्ठान (एआरडीई) व हाई एनर्जी मैटेरियल रिसर्च लेबोरेटी(एचईएमआरएल) के साथ मिलकर डिजाइन किया है। 
इस तकनीकी को भारतीय उद्योग क्षेत्र को हस्तांतरित कर दिया गया है। सुप्रीम कोर्ट में याचिका, सुनवाई आगे बढ़ी, अब इस तारीख को होगी जानकारी के मुताबिक, ईआर पिनाका पिछले एक दशक से सेना में सेवा दे रही पिनाका का उन्नत संस्करण है। इस प्रणाली को नई टेक्नोलॉजी के साथ उभरती आवश्यकताओं को ध्यान में रखकर डिजाइन किया गया है। 


वाट्सएप एप के अपने नए फीचर लागू, लोकप्रिय
  अकांशु उपाध्याय      
नई दिल्ली। लॉन्च होने के बाद से ही काफी लोकप्रियता हासिल कर रहा है। ये अभी भी काफी पॉपुलर बना हुआ है। इसकी एक वजह भी है। ये लगातार नए-नए फीचर्स यूजर्स के एक्सपीरिएंस को बढ़ाने के लिए जारी करता रहता है।  आने वाले टाइम में भी इसमें कई फीचर्स को ऐड करने वाला है। इन फीचर्स से आपका चैटिंग एक्सपीरिएंस ऐप पर मजेदार हो जाएगा। यहां पर आपको ऐसे ही कुछ फीचर्स के बारे में बताने जा रहे हैं। जो साल 2022 में हमें देखने को मिल सकते हैं। 
अपडेटेड डिज़ाइन के साथ टेस्ला का नया साइबरट्रक टेस्ट ट्रैक, जानें भारत में कब होगी। यह धांसू गाड़ी लॉन्च वॉट्सऐप में जल्द फीचर आ सकता है। इसको लेकर ने रिपोर्ट किया है। इस फीचर से यूजर को ग्रुप के अंदर भी ग्रुप क्रिएट करने का ऑप्शन मिलेगा। सब-ग्रुप भी एंड-टू-एंड एन्क्रिप्टेड होगा। इस फीचर से यूजर्स किसी मैसेज पर इमोजी से रिएक्ट कर पाएंगे। ये फीचर जल्द हमें इस ऐप में देखने को मिल सकता है। ये फीचर फेसबुक और इंस्टाग्राम के मैसेज रिएक्शन जैसा ही है। लास्ट सीन वॉट्सऐप का काफी पॉपुलर फीचर है। इससे आप यूजर्स की लास्ट सीन देख सकते हैं कि वो प्लेटफॉर्म पर लास्ट टाइम कब एक्टिव हुआ था। एक रिपोर्ट के अनुसार इसमें कंपनी बदलाव कर सकती है। इसमें सेलेक्टेड यूजर्स के लिए लास्ट सीन को हाइड करने का ऑप्शन दिया जा सकता है। अभी इसे सभी के लिए विजिबल या सभी के लिए हाइड करने का ऑप्शन दिया गया है। 
मैसेज को वॉट्सऐप में पिछले साल ही लाया गया था। इस फीचर से 7 दिन के बाद मैसेज अपने आप डिलीट हो जाते हैं। टाइम लिमिट को लेकर रिपोर्ट आई है कि इसे बढ़ाकर 90 दिन किया जा सकता है। ये कुछ फीचर्स थे जो हमें जल्द वाट्सएप पर देखने को मिल सकते हैं। इन फीचर्स से आपका चैटिंग एक्सपीरिएंस बढ़ जाएगा।

दिल्ली: वेरिएंट ओमिक्रॉन का दूसरा मामला मिला

अकांशु उपाध्याय       नई दिल्ली। कोरोना के नए वेरिएंट के रूप में आए ओमिक्रॉन के मामले लगातार सामने आ रहे हैं। राष्ट्रीय राजधानी में कोरोना के नए वेरिएंट ओमिक्रॉन का अब एक दूसरा मामला सामने आया है। कोरोना की दोनों खुराक ले चुका व्यक्ति जिंबाब्वे से आया था और उसने कुछ दिनों पहले ही दक्षिण अफ्रीका की यात्रा की थी। शुक्रवार को राजधानी दिल्ली में ओमिक्रॉन वेरिएंट का एक और मरीज सामने आया है। ओमिक्रॉन के लिए पॉजिटिव परीक्षण करने वाला पहला मरीज रांची का निवासी है और उसने 2 दिसंबर को कतर एयरवेज की उड़ान में तंजानिया से दोहा और वहां से दिल्ली की यात्रा की थी। वह व्यक्ति एक सप्ताह के लिए दक्षिण अफ्रीका के जोहान्सबर्ग में भी रहा था।

मरीज को लोक नायक जय प्रकाश (एलएनजेपी) नारायण अस्पताल में आइसोलेट किया गया था। ताजा मामले के साथ, भारत ने अब तक नए वेरिएंट के 33 मामले दर्ज किए हैं, जिसने दुनिया भर में चिंता पैदा कर दी है। शुक्रवार को, दिल्ली में कोरोना वायरस के 41 नए मामले दर्ज किए गए, जिससे राष्ट्रीय राजधानी में कुल मामले बढ़कर 14,41,610 हो गए। शहर के स्वास्थ्य विभाग द्वारा साझा किए गए आंकड़ों के अनुसार, पॉजिटिविटी दर 0.07 प्रतिशत है। राष्ट्रीय राजधानी में 10 दिसंबर तक कुल 2,38,58,032 लोगों का टीकाकरण किया जा चुका है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

'पीएम' मोदी ने विपक्ष पर तीखा हमला बोला

'पीएम' मोदी ने विपक्ष पर तीखा हमला बोला  इकबाल अंसारी  नई दिल्ली। संसद सत्र की शुरुआत से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विपक्ष पर...