मंगलवार, 21 दिसंबर 2021

किम जोंग इल की हार्ट अटैक से मौंत, शोक मनाया

किम जोंग इल की हार्ट अटैक से मौंत, शोक मनाया
सुनील श्रीवास्तव       
प्योंगयांग। उत्तर कोरिया पूर्वी एशिया में बसा एक देश है। यह अपने सनकी तानाशाह किम जोंग उन और उनके फैसलों के कारण जाना जाता है। नॉर्थ कोरिया के बारे में अक्सर कई खबरें सामने आती है। जिसमें सबसे ज्यादा चर्चा किम जोंग के क्रूर शासन की होती है। किम जोंग इल की कभी कोरिया पर राज करता था।उसकी मौत के बाद बेटा किम जोंग उन गद्दी पर बैठ गया। अपने पिता की तरह जोंग बेहद पागल और क्रून शासकों में आता है। देश हीं नहीं दुनिया भर में इसके चर्चे होते हैं।
बता दें 17 दिसंबर 2011 को किम जोंग इल की हार्ट अटैक से मौत हो गई थी। हाल ही में किम जोंग ने उत्तर कोरिया में 11 दिनों के लिए शोक मनाने का आदेश दिया है। इन दिनों देश में हंसने और शराब पीने पर बैन लगा दिया है। वहीं लोग कुछ खरीदारी भी नहीं कर सकते हैं। ये पहली बार नहीं इस तरह के प्रतिबंध कोरिया में लगे हैं। उत्तर कोरिया में कई अजीबोगरीब प्रतिबंध हैं। आइए जानते हैं इसके बारे में।
लेदर जैकेट पर बैन: उत्तर कोरिया में लेदर जैकेट पहनने पर बैन है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार एक बार किम जोंग उन ने एक लेदर जैकेट पहना था। जिसके बाद जोंग का जैकेट काफी फेमल हो गया। मार्केट में इसकी काफी बिक्री होने लगी थीं। जिसे देखकर तानाशाह ने इस पर प्रतिबंध लगा दिया।
देश का कैलेंडर अलग : उत्तर कोरिया का खुद का कैलेंडर है। इससे किम जोंग उन ने शुरू करवाया था। जिसमें पिछले शासक किम जोंग इल के जन्म को कैलेंडर की शुरुआत में माना जाता है। इस समय नॉर्थ कोरिया में 106 जुशे साल चल रहा है। जिसे 2012 में लागू किया गया।
पसंद की हेयर स्टाइल पर पाबंदी: आजकल युवाओं में फैंसी हेयर स्टाइल का चल है। लेकिन कोरिया में इन पर पाबंदी है। यहां लोगों के लिए कुछ चुनिंदा हेयर स्टाइल है। सिर्फ विवाहित महिलाएं भी अपने हिसाब से कोई भी स्टाइल रख सकती हैं।
28 वेबसाइट का इस्तेमाल: आज पूरी दुनिया इंटरनेट पर निर्भर है। सभी काम चुटकी भर में हो जाते हैं। मगर कोरिया में जनता सिर्फ 28 वेब साइटों का इस्तेमाल कर सकते हैं, बाकि सभी साइटों पर बैन है।

शेरशाह पाराचा के पास विस्फोट में 12 की मौंत

अखिलेश पांडेय       इस्लामाबाद। कराची के शेरशाह पाराचा चौक इलाके के पास स्थित एक बैंक की इमारत के पास शनिवार को भीषण विस्फोट हुआ, जिसमें कम से कम 12 लोगों की मौत हो गई और 13 घायल हो गए, जिनमें से 3 के गंभीर रूप से घायल होने की सूचना है. विस्फोट कथित तौर पर एक निजी बैंक के नीचे एक खुले नाले में हुआ था, जिसे परिसर खाली करने के लिए नोटिस दिया गया था। कराची पुलिस के प्रवक्ता सोहेल जोखियो ने समाचार एजेंसी एसोसिएटेड प्रेस को बताया कि विस्फोट स्पष्ट रूप से उस समय हुआ था, जब कराची के बंदरगाह शहर के शेरशाह पड़ोस में एक बैंक की इमारत के नीचे सीवर में कुछ आग लग गई थी।

जोखियो ने कहा कि अभी यह स्पष्ट नहीं है कि गैस किस वजह से लगी, लेकिन विस्फोटक विशेषज्ञों की एक टीम को जांच के लिए बुलाया गया है।ट्रॉमा सेंटर कराची में डॉ. साबिर मेमन ने कहा कि 10 लोग मारे गए और 13 अन्य घायल हो गए, कम से कम तीन की हालत गंभीर है। उन्होंने कहा कि कई घायलों को गहन चिकित्सा इकाई में भेजा गया है। जोखियो ने कहा कि पास की इमारतों की खिड़कियां टूट गईं और पास में खड़ा एक वाहन भी बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया।

कराची के बंदरगाह शहर में कई सीवेज चैनलों को कवर किया गया है, ज्यादातर अवैध रूप से, उन पर कंक्रीट के ढांचे का निर्माण करके।पाकिस्तान के सिंध प्रांत में शनिवार दोपहर एक विस्फोट में कम से कम आठ लोगों की मौत हो गई। पाकिस्तानी दैनिक द एक्सप्रेस ट्रिब्यून ने बताया कि विस्फोट कराची के शेरशाह इलाके में हुआ। पाकिस्तानी प्रकाशन ने कहा कि पुलिस और बचाए गए अधिकारी घटनास्थल पर पहुंच गए हैं। घायल लोगों को नजदीकी अस्पताल ले जाया गया है। मीडिया रिपोर्ट्स में कहा गया है कि कई लोगों के मलबे में दबे होने की आशंका है।


दुष्प्रचार अभियान को लेकर बड़ी कार्रवाई: पाक
सुनील श्रीवास्तव      
इस्लामाबाद/ नई दिल्ली। भारत के खिलाफ पाकिस्तानी दुष्प्रचार अभियान को लेकर केंद्र सरकार ने बड़ी कार्रवाई की है। देश के खिलाफ प्रोपेगेंडा कर रहे 20 यूट्यूब चैनलों को सूचना और प्रसारण मंत्रालय ने ब्लॉक कर दिया है। दो वेबसाइटों के खिलाफ भी भारत विरोधी प्रचार को लेकर कार्रवाई की गई है। अलग-अलग आदेशों में सूचना और प्रसारण मंत्रालय ने यूट्यूब को 20 चैनलों के खिलाफ कार्रवाई करने का निर्देश दिया। इसके अलावा दूरसंचार विभाग ने भारत विरोधी अभियान को बढ़ावा देने के लिए दो वेबसाइटों को ब्लॉक करने के लिए इंटरनेट सेवा प्रदाताओं को आदेश दिया है। 
किया कॉपी, देखें ये वीडियो सूत्रों के मुताबिक, यह ऑपरेशन खुफिया एजेंसियों और सूचना और प्रसारण मंत्रालय के बीच समन्वित प्रयास के बाद किया गया है। जिन यूट्यूब चैनलों और वेबसाइट को देश में ब्लॉक किया गया है वो पाकिस्तान से संचालित एक नियोजित दुष्प्रचार नेटवर्क से संबंधित हैं. इन चैनलों और वेबसाइट के जरिए भारत से संबंधित विभिन्न संवेदनशील विषयों के बारे में फर्जी खबरें फैलाई जा रही थी। ब्लॉक किए गए चैनलों का इस्तेमाल कश्मीर, भारतीय सेना, भारत में अल्पसंख्यक समुदायों जैसे विषयों पर पूर्व नियोजित तरीके से विभाजनकारी सामग्री पोस्ट करने के लिए किया गया था। 
रावत जैसे मुद्दों पर भी झूठी खबरें फैलाई जाती थी। सूचना प्रसारण मंत्रालय के अधिकारियों के अनुसार, भारत विरोधी दुष्प्रचार अभियान के तौर-तरीकों में पाकिस्तान से संचालित नया पाकिस्तान समूह (एनपीजी) शामिल है, जिसके पास यूट्यूब चैनलों का एक नेटवर्क, और कुछ अन्य स्टैंडअलोन यूट्यूब चैनल हैं। जो एनपीजी से संबंधित नहीं हैं। इन चैनलों के नेटवर्क पर संयुक्त रूप से 35 लाख से ज्यादा सब्सक्राइबर थे और उनके वीडियो को 55 करोड़ से अधिक बार देखा गया था। नया पाकिस्तान समूह (एनपीजी) के कुछ यूट्यूब चैनल पाकिस्तानी समाचार चैनलों के एंकर द्वारा संचालित किए जा रहे थे।

भारतीय सीमा तक पहुंच बनाने की कोशिश, झटका

अखिलेश पांडेय         काठमांडू। नेपाल के रास्‍ते भारतीय सीमा तक पहुंच बनाने की कोशिश कर रहे चीनी ड्रैगन को करारा झटका लगा है। एशियाई विकास बैंक ने धोखाधड़ी करने वाली चीन की 3 शीर्ष कंपनियों को ब्‍लैकलिस्‍ट कर दिया है। यही नहीं एडीबी ने इन चीनी कंपन‍ियों को नेपाल के एयरपोर्ट विकास प्रॉजेक्‍ट में हिस्‍सा लेने पर रोक लगा दी है। उधर, भारत ने नेपाल में बड़ा दांव चलते हुए काठमांडू से रक्‍सौल तक ट्रेन चलाने के लिए अपने प्रयास को काफी तेज कर दिया है।

काठमांडू पोस्‍ट की रिपोर्ट के मुताबिक कई सूत्रों ने बताया कि एडीबी के भ्रष्‍टाचार निरोधक कार्यालय ने चीन सरकार समर्थित 3 कंपनियों चाइना सीएमसी इंजीनियरिंग कंपनी, नॉर्थवेस्‍ट सिविल एविएशन एयरपोर्ट कंस्‍ट्रक्‍शन ग्रुप और चाइना हार्बर इंजीनियरिंग पर कई अपराधों में दोषी पाए जाने के बाद उन्‍हें ब्‍लैकलिस्‍ट कर दिया है। नेपाल के काठमांडू स्थित त्रिभुवन इंटरनैशनल एयरपोर्ट का विकास करने के लिए करीब 24 कंपनियों ने इच्‍छा जताई थी लेकिन केवल 4 चीनी कंपनियों ने ही अपने दस्‍तावेज दाखिल किए।

इन 4 चीनी कंपनियों में से 2 को मनिला स्थित एडीबी ने ब्‍लैक लिस्‍ट किया है। चाइना सीएमसी इंजीनियरिंग कंपनी और चाइना हार्बर इंजीनियरिंग कंपनी को काली सूची में डाला गया है। चाइना सीएमसी इंजीनियरिंग कंपनी अभी नेपाल के पोखरा इंटरनैशनल एयरपोर्ट को बना रही है और एडीबी ने प्रतिबंधों की सूची में डाला है। यही नहीं इस चीनी कंपनी को पाकिस्‍तान में भी एडीबी के वित्‍तपोषण वाले प्रॉजेक्‍ट में हिस्‍सा लेने पर रोक लगा दी गई है।

चाइना हार्बर इंजीनियरिंग कंपनी को साल 2023 तक के लिए प्रतिबंधों की सूची में डाला गया है। बांग्‍लादेश सरकार ने चाइना हार्बर को साल 2018 में ही ब्‍लैकलिस्‍ट कर दिया था। यह कंपनी सड़क विभाग के सचिव को घूस देने की कोशिश कर रही थी। एडीबी के इस कदम से काठमांडू एयरपोर्ट का विकास एक बार फिर से रुक गया है। इस बीच भारत ने नेपाल तक रेल पहुंचाने के लिए अपने प्रयास को तेज कर दिया है।

नेपाल सरकार ने भारत को काठमांडू-रक्‍सौल के बीच प्रस्‍तावित रेलमार्ग के विकास के लिए अंतिम स्‍थान सर्वे शुरू करने हेतु जरूरी स्‍वीकृति को देने का काम शुरू कर दिया है। रक्‍सौल नेपाल से सटा भारतीय इलाका है। यह ब्रॉडगेज रेलवे लाइन नेपाल की राजधानी काठमांडू को सीधे भारतीय रेलवे के नेटवर्क से जोड़ देगी। इससे भारत के हर शहर तक नेपाल की ट्रेन आसानी से जा सकेगी। रक्‍सौल तक बनने वाली यह रेल लाइन 136 से लेकर 198 किमी लंबी होगी।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

सीएम योगी ने 'दा साबरमती रिपोर्ट' मूवी देखी

सीएम योगी ने 'दा साबरमती रिपोर्ट' मूवी देखी  संदीप मिश्र  लखनऊ। उत्तर प्रदेश में भी 'दा साबरमती रिपोर्ट' मूवी के टैक्स फ्री ...