सोमवार, 27 दिसंबर 2021

वेरिएंट 'ओमिक्रोन' ने स्पीड पकडी, सावधान

वेरिएंट 'ओमिक्रोन' ने स्पीड पकडी, सावधान

अकांशु उपाध्याय        नई दिल्ली। देश में कोरोना का कहर दिन-ब-दिन बढ़ता ही जा रहा है। अब कोरोना के साथ-साथ नए वेरिएंट ओमिक्रोन ने भी अपनी गति बढ़ा दी है। बीते दिन दिल्ली, महाराष्ट्र, गुरुग्राम, जयपुर, ओड़िसा में कोरोना और ओमिक्रोन के कई मामले सामने आये हैं। बता दें कि महाराष्ट्र में रविवार को कोरोना के 1648 मामले सामने आये हैं। जबकि ओमिक्रोन के 31 मामले महाराष्ट्र में पाए गये है। इसी क्रम में दिल्ली में पिछले 24 घंटों में 290 मामले सामने आये। वहीं गुरुग्राम में भी संक्रमण लगातार बढ़ता ही जा रहा है। बीते 24 घंटों में गुरुग्राम में 68 संक्रमित केस मिले हैं। कोरोना के बढ़ते मामलों से एक बार फिर देश में खतरे की स्थिति बनने के लिए तैयार है।

आईफोन 14 को कैमरा लेंस के साथ लॉन्च किया 

अकांशु उपाध्याय        नई दिल्ली। एप्पल अब ऐसा आईफोन लाने जा रहा है। जिसमें कॉलिंग के लिए सिमकार्ड लगाने की जरुरत नहीं है। इस स्मार्टफोन में सिम का स्लॉट ही नहीं होगा। एप्पल का नया फोन ई-सिम से चलेगा। एप्पल ने इस साल सितंबर में अपना लेटेस्ट आईफोन 13 लॉन्च किया था और आईफोन 14 को भी लॉन्च होने में अभी काफी लंबा समय है। 2023 के फ्लैगशिप स्मार्टफोन आईफोन 15 के बारे में अफवाहें पहले ही शुरू हो चुकी हैं। सूत्र ने यह भी दावा किया कि ये आईफोन डुअल ई-सिम सपोर्ट के साथ आएंगे। फिलहाल, एप्पल के आईफोन्स में एक सिम कार्ड के लिए स्लॉट के साथ एक ई-सिम की सुविधा है। अभी बिना सिमकार्ड स्लॉट वाले फोन के लिए समय लग सकता है। 2023 प्रो मॉडल में भौतिक सिम स्लॉट नहीं होंगे और कनेक्टिविटी के लिए पूरी तरह से ई-सिम तकनीक पर निर्भर होंगे।

रिपोर्ट के अनुसार आईफोन 15 में पेरिस्कोप के आकार के लेंस दिया जा सकता है। ये पहले से ही चुनिंदा फ्लैगशिप एंड्रॉइड फोन पर सुविधा है। एप्पल 2022 फ्लैगशिप स्मार्टफोन आईफोन 14 सीरीज 2 टीबी तक स्टोरेज के साथ आएगा। एप्पल 2022 में आने वालाहआईफोन के लिए क्यूएलजी स्टोरेज को अपनाएगा। आईफोन 14 को नए 48एमपी कैमरा लेंस के साथ लॉन्च किया जा सकता है।

वायु गुणवत्ता ‘बहुत खराब’ श्रेणी, राहत दर्ज की

अकांशु उपाध्याय      नई दिल्ली। दिल्ली में सोमवार को वायु गुणवत्ता ‘बहुत खराब’ श्रेणी में दर्ज की गई और न्यूनतम तापमान सामान्य से तीन डिग्री अधिक 10.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के आंकड़ों के अनुसार रविवार की शाम वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) ‘गंभीर’ श्रेणी में 459 पर दर्ज किया गया था। एक्यूआई सोमवार सुबह 373 दर्ज किया गया। शून्य से 50 के बीच का एक्यूआई ‘अच्छा’, 51 से 100 के बीच ‘संतोषजनक’, 101 से 200 के बीच ‘मध्यम’, 201 से 300 के बीच ‘खराब’, 301 से 400 के बीच ‘बहुत खराब’ और 401 से 500 के बीच ‘गंभीर’ श्रेणी का माना जाता है।

मौसम विभाग ने बताया कि सुबह साढ़े आठ बजे हवा में नमी का स्तर 90 प्रतिशत दर्ज किया गया। उसने सोमवार को सामान्य तौर पर आसमान पर बादल छाए रहने और बहुत हल्की बारिश का अनुमान व्यक्त किया है। अधिकतम तापमान 22 डिग्री सेल्सियस के आस-पास रहने की संभावना जताई गई है।

रविवार को न्यूनतम तापमान सामान्य से दो डिग्री अधिक 9.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था, जबकि अधिकतम तापमान सामान्य से एक डिग्री अधिक 21.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। राष्ट्रीय राजधानी के कई हिस्सों में रविवार शाम को हल्की बारिश हुई।

शेयर बाजार में बढ़त, 319 रुपये पर सूचीबद्ध निर्गम

अकांंशु उपाध्याय       नई दिल्ली। एचपी एडहेसिव्स के शेयर सोमवार को 274 रुपये के निर्गम मूल्य के मुकाबले 16 प्रतिशत से अधिक की बढ़त के साथ सूचीबद्ध हुए। बीएसई पर शेयर निर्गम मूल्य के मुकाबले 16.42 फीसदी की बढ़त के साथ 319 रुपये पर सूचीबद्ध हुए। 
बाद में शेयर 22.24 प्रतिशत बढ़कर 334.95 रुपये पर पहुंच गया। एनएसई पर एचपी एडहेसिव्स के शेयर 14.96 प्रतिशत की छलांग लगाते हुए 315 रुपये पर खुले। एचपी एडहेसिव्स के आईपीओ को इस महीने 20.96 गुना अभिदान मिला था।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

अभिनेत्री नम्रता ने अपनी कुछ तस्वीरें शेयर की

अभिनेत्री नम्रता ने अपनी कुछ तस्वीरें शेयर की  कविता गर्ग  मुंबई। भोजपुरी सिनेमा की बोल्ड अदाकारा नम्रता मल्ला ने एक बार फिर सोशल मीडिया पर ...