गोली कांड: पुलिस ने 12 आरोपियों को अरेस्ट किया
दुष्यंत टीकम कोरबा। कुसमुंडा गोली कांड में पुलिस ने बड़ा खुलासा किया है। निगरानी शुदा बदमाश और डीजल चोरों का सरदार साजिद खान और गोपू पांडे ने रची थी साजिश। गोपू पांडे के गुर्गे मुस्तकीम उर्फ मुस्सू ने चलाई गोली साजिद खान के गुर्गे सुमित चौधरी ने अपने जांघ पर चलवाई थी। गोली इस मामले में पुलिस ने 12 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। घटना में प्रयुक्त पिस्टल एवम खाली कारतूस बरामद जार लिया गया है।
दिनांक 28-12- 2021 के रात्रि करीब 10:30 बजे प्रार्थी नं चौधरी पिता मुरारी चौधरी निवासी चकरभाठा बिलासपुर के द्वारा पुलिस अधीक्षक कोरबा श्री भोजराम पटेल को फोन के माध्यम से सूचित किया गया कि कुसमुंडा रेलवे साइडिंग के पास आरोपीगण अशरफ खान, राजा खान एवं अभिषेक आनंद के द्वारा प्रार्थी को जान से मारने की नीयत से गोली मारा गया है, जो उसके जांघ में गोली लगी है। पुलिस अधीक्षक भोजराम पटेल द्वारा तत्काल थाना प्रभारी कुसमुंडा निरीक्षक लीलाधर राठौर , सायबर सेल प्रभारी उप निरीक्षक कृष्णा साहू एवं सर्वमंगला चौकी प्रभारी सहायक उप निरीक्षक विभव तिवारी को मौके पर भेजा एवं घायल को जिला चिकित्सालय में उपचार हेतु भर्ती कराकर उपचार कराने एवं मामले के आरोपीगण को गिरफ्तार करने के निर्देश दिए।
पूछताछ पर प्रार्थी सुमित चौधरी ने बताया कि वह दिनांक 28-11-2021 को अपने साथी दूजराम साहू के साथ बुलेट मोटर साईकल से कोरबा से बिलासपुर जा रहा था। कुसमुंडा रेलवे साइडिंग के पास कुछ लोगों को खड़े देखकर साइडिंग के अंदर गया। जहां पर राजा खान अशरफ अशरफ खान अभिषेक आनंद एवं कुछ अन्य लोग खड़े थे। जिनके साथ बातचीत के दौरान द्वारा पूर्व रंजिश को लेकर अशरफ खान के द्वारा सुमित सुमित चौधरी को गोली मार दिया गया। गोली सुमित चौधरी के जांघ में लगा। प्रार्थी सुमित चौधरी और दूजराम साहू ने वहां से भागकर अपनी जान बचाई। सुमित चौधरी के रिपोर्ट पर थाना कुसमुंडा में अप क्र – 569/2021 धारा – 307,34 भा द वि ,25,27 आर्स अंतर्गत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना प्रारम्भ किया गया।
लूट की घटना का खुलासा, एक अभियुक्त गिरफ्तार
संदीप मिश्र मुजफ्फरनगर। नहर की पटरी पर दंपत्ति एवं बुजुर्ग से साथ हुई लूट की घटना गांव मुकुंदपुर के युवकों द्वारा अंजाम दी गई थी। घटना के महज 6 घंटे के भीतर पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से लूट के रुपए और घटना में इस्तेमाल डंडा बरामद कर इस मामले का खुलासा कर दिया है। लूट की वारदात में शामिल दो बदमाशों की तलाश में पुलिस ताबडतोड दबिशें दे रही है। लूटपाट का शिकार हुए पीड़ितों ने तितावी थाने पहुंचकर पुलिस को तहरीर देते हुए कार्यवाही किए जाने की मांग की थी।
थानाक्षेत्र में हुई लूटपाट की दो घटना होने के बाद सक्रिय हुई थाना तितावी पुलिस ने थाना क्षेत्र के गांव मुकुंदपुर निवासी बादल पुत्र सुबोध को मुखबिर की सूचना के आधार पर धर दबोचा। गिरफ्तार पूछताछ के दौरान पकड़े गए आरोपी ने लूटपाट में शामिल अपने दो अन्य दो साथियों के नाम भी उजागर किए। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से दंपत्ति से लूटी गई 8000 रूपये की नगदी के अलावा घटना के दौरान इस्तेमाल किया गया एक डंडा भी बरामद किया है। पुलिस लूट की इस घटना में शामिल गांव मुकुंदपुर निवासी हर्ष पुत्र सुदेश तथा बंटी पुत्र राजू की गिरफ्तारी के लिए ताबड़तोड़ दबिश दे रही है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Thank you, for a message universal express.