शनिवार, 11 दिसंबर 2021

11 परिंदों के साथ 2 लोगों को अरेस्ट किया, सफलता

11 परिंदों के साथ 2 लोगों को अरेस्ट किया, सफलता

पंकज कपूर      देहरादून। वन विभाग के लिए जहां अवैध खनन, अवैध कटान एवं जल जीव जंतु वन्य संरक्षण जहां बड़ी चुनौती बनता जा रहा है। वही, अब परिंदों के दुश्मन भी वन विभाग के लिए नई मुसीबत पैदा कर रहे हैं। ताजा मामले में वन विभाग की टीम ने खटीमा क्षेत्र में 11 परिंदों के साथ दो लोगों को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है। वन क्षेत्राधिकारी रनसाली रेंज प्रदीप धौलाखण्डी के नेतृत्व में रनसाली वन रेंज की टीम ने गश्त के दौरान कुलदीप सिंह निवासी लामाखेडा़ व रवि सिंह निवासी गूलरभोज, के पास से,स्थान लामाखेडा़ स्थित घर से छापा मार कर 11 पक्षी सुक, तोता”,जिन्दा बन्दी हालत में कपड़ों के थैले में बन्द बरामद किए।

वन विभाग की टीम के द्वारा पूछताछ में उन्होंने बताया कि उन्होंने ये तोते जंगल के पास से खेतों में जाल बिछा कर पकड़े। अभियुक्तों के पास से एक प्लास्टिक का जाल व तोतों को पकड़ कर रखने वाले कपड़े के 61थैले बरामद हुए। वन विभाग की टीम में पकड़े गए दोनों आरोपियों को वन्य जीव (संरक्षण) अधिनियम 1972 की सुसंगत धाराओं के तहत न्यायालय सितारगंज की कोर्ट में पेश किया। वन टीम में वन दरोगा भूपाल सिंह ,राकेश पन्त ,वन बीट अधिकारी लाल सिंह नेगी,विनोद मेहता ,गोविन्द सिंह कोरंगा व खुशाल सिंह फर्तयाल आदि मौजूद थे।

अकादमी में तैनात सिपाही से दुष्कर्म, मुकदमा दर्ज 

पंकज कपूर     देहरादून। मसूरी स्थित आईटीबीपी अकादमी में तैनात सिपाही से दुष्कर्म का मामला सामने आया है। पीड़िता ने पहले अकादमी के अफसरों को सूचना दी थी, लेकिन जब कोई कार्रवाई नहीं हुई तो मसूरी थाने में सहकर्मी के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवा दिया। मसूरी कोतवाल गिरीश चंद्र शर्मा ने बताया कि यह घटना पांच दिसंबर की है। रविवार को महिला सिपाही आउट-पास लेकर अकादमी के बाहर स्थित अपने परिचित सिपाही मोहन सिंह दानू के कमरे में गई थी। आरोप है कि वहां मोहन ने महिला के साथ दुष्कर्म किया। 

पीड़िता ने इस घटना के दो दिन बाद सात दिसंबर को सुबह पौने 11 बजे अपने अफसरों को जानकारी दी। पीड़िता के मुताबिक, उसे आठ दिसंबर को अकादमी में बताया गया कि मुकदमा दर्ज करा दिया गया है। पीड़िता को इस पर विश्वास नहीं हुआ। इसलिए, वह खुद पुलिस थाने में पहुंच गई। पुलिस ने पीड़िता का मेडिकल कराने के साथ ही मुकदमा दर्ज करते हुए जांच शुरू कर दी है। पुलिस के मुताबिक, महिला सिपाही बॉक्सिंग खिलाड़ी भी है। वह अकादमी की केंद्रीय टीम से संबद्ध है। पीड़िता की शादी नहीं हुई है। जबकि, आरोपी सिपाही शादीशुदा है। उधर, मामले का पता लगते ही आरोपी सिपाही की पत्नी और बाकी लोग मसूरी पहुंच गए हैं।

पुलिस के मुताबिक, पीड़िता और आरोपी दोनों एक-दूसरे को पहले से जानते हैं। वे खेल गतिविधियों के दौरान एक-दूसरे से मिले। परिचित होने के चलते ही पीड़िता रविवार को आउट-पास लेकर अकादमी के बाहर आरोपी के कमरे में गई थी।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

'पीएम' मोदी ने विपक्ष पर तीखा हमला बोला

'पीएम' मोदी ने विपक्ष पर तीखा हमला बोला  इकबाल अंसारी  नई दिल्ली। संसद सत्र की शुरुआत से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विपक्ष पर...