10 लोगों में 'कोरोना' संक्रमण की पुष्टि हुईं: यूके
पंकज कपूर देहरादून। उत्तराखंड में कोरोना का खतरा बरकरार है। राज्य में आज 10 नए मामले आने के साथ ही एक संक्रमित की मौत हुई है। राज्य में आज कोरोना के कुल 10 नए मामले सामने आए है। इसी के साथ राज्य में कोरोना का आंकड़ा 344345 पहुंच गया है। जबकि राज्य में आज 21 मरीज स्वस्थ होकर डिस्चार्ज हुए इस तरह अब तक 330592 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। शनिवार की शाम 6:00 बजे स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी हेल्थ बुलेटिन के अनुसार राज्य में 10 नए लोगों में कोरोना पॉजिटिव की पुष्टि हुई।
जिनमें देहरादून जिले से 02 ,हरिद्वार से 02, नैनीताल जिले से 05, उधमसिंह नगर से 01, पौडी से 0, टिहरी से 0, चंपावत से , पिथौरागढ़ से 0 , अल्मोड़ा 0, बागेश्वर से 0, चमोली से 0, रुद्रप्रयाग से 0, उत्तरकाशी से 0 सैंपल पॉजिटिव मिले हैं।
सीजी: रिक्त 200 पदों पर भर्ती की प्रक्रिया प्रारंभ
दुष्यंत टीकम रायपुर। महिला एवं बाल विकास विभाग में पर्यवेक्षक (सुपरवाईजर) के रिक्त 200 पदों पर भर्ती की प्रक्रिया शुरू हो गई है। विभाग में सुपरवाईजर के रिक्त पदों पर खुली सीधी भर्ती और परिसीमित सीधी भर्ती द्वारा नियुक्ति की जा रही है। इसके लिए छत्तीसगढ़ व्यवसायिक परीक्षा मण्डल द्वारा ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए गए हैं। नियुक्ति के लिए छत्तीसगढ़ की मूल निवासी महिलाएं ही आवेदन कर सकती हैं। नियमानुसार आरक्षित श्रेणियों और दिव्यांगजनों के लिए भी पद आरक्षित है। खुली सीधी भर्ती में किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक या समतुल्य उपाधि रखने वाली महिलाएं आवेदन कर सकती हैं। परिसीमित सीधी भर्ती के लिए केवल विभाग में 10 वर्षों से सतत कार्यरत आंगनबाड़ी कार्यकर्ता ही आवेदन के लिए पात्र होंगी।
इच्छुक उम्मीदवार 30 दिसम्बर, 2021 को रात 11.59 बजे तक व्यापम की वेबसाईट पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आवेदकों को 50 रूपए शुल्क के साथ 31 दिसम्बर से 2 जनवरी 2022 तक त्रुटि सुधार का समय दिया गया है। परीक्षा 23 जनवरी 2022, रविवार को दो पाली में आयोजित की जाएगी। प्रथम पाली में सुबह 9 बजे से 12.15 बजे तक खुली सीधी भर्ती और दूसरी पाली में दोपहर 2 बजे से 5.15 बजे तक परिसीमित सीधी भर्ती हेतु परीक्षा का आयोजन होगा।
स्कूल बंद करने की मांग को लेकर बयान दिया: सीजी
दुष्यंत टीकम रायपुर। स्कूल बंद करने की मांग के बीच स्कूल शिक्षा मंत्री प्रेमसाय सिंह टेकाम का बड़ा बयान सामने आया है। उन्होंने साफ शब्दों में कह दिया है। प्रदेश में स्कूलों को बंद नहीं किया जाएगा। शिक्षा भी ज़रूरी है और सुरक्षा भी ज़रूरी है।शिक्षा मंत्री प्रेमसाय सिंह टेकाम ने कहा कि स्कूल बंद होने से विद्यार्थियों को भारी नुक़सान हुआ है। लगभग दो साल बाद शत प्रतिशत क्षमता के साथ स्कूल खुला है। सेंट्रल गवर्नमेंट से जारी एडवाइजरी का पालन कर दिशा निर्देश दिया गया है। कोरोना के नए वेरिएंट के मद्देनज़र स्कूल बंद करने की मांग की जा रही है।
औचक निरीक्षण कोरोना के नए वेरिएंट ओमीक्रॉन मद्देनज़र स्कूल बंद करने की मांग की जा रही है। इसको लेकर स्कूल शिक्षा मंत्री डॉक्टर प्रेम साय सिंह टेकाम ने कहा कि फ़िलहाल इस स्कूल प्रदेश में बंद नहीं किया जाएगा। लगभग दो साल बाद शत प्रतिशत क्षमता के साथ अभी स्कूल खोला गया है कि बंद होने के कारण बच्चों की पढ़ाई प्रभावित हुई है। प्रदेश में कोरोना कंट्रोल की स्थिति में हैं। पूरी क्षमता के साथ ही स्कूल हाल में ही खोला गया है। विद्यार्थियों के लिए पढ़ाई ज़रूरी है। साथ ही उनकी सुरक्षा भी सुरक्षा के लिए प्रोटोकॉल के पालन कड़ाई से की जा रही है। हाल में जारी गाइडलाइन के पालन के लिए दिशा निर्देश भी दे दी गई है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Thank you, for a message universal express.