ऑफिसर पदों पर भर्ती, नोटिफिकेशन जारी किया
अकांशु उपाध्याय नई दिल्ली। इलेक्ट्रॉनिक्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड ने टेक्निकल ऑफिसर पदों पर भर्ती के लिए एक नोटिफिकेशन जारी किया है। इन पदों पर कॉन्ट्रैक्ट के आधार पर भर्ती की जाएगी। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर 21 दिसंबर 2021 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आवेदन प्रक्रिया 11 दिसंबर से शुरू की जा चुकी है। इलेक्ट्रॉनिक्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड में टेक्निकल ऑफिसर के कुल 300 रिक्त पदों पर भर्ती की जाएगी। इन पदों पर चयनित उम्मीदवारों को पहले साल में 25000 रुपए महीने का वेतन दिया जाएगा। जबकि, दूसरे साल में 28000 रुपए और तीसरे साल से पांचवें साल तक 31,000 रुपए का वेतन मिलेगा।
भर्ती के लिए उम्मीदवारों का चयन इंजीनियरिंग डिग्री में प्राप्त अंकों के आधार पर किया जाएगा। उम्मीदवारों की नियुक्ति एक साल के लिए की जाएगी, जिसे 5 साल तक बढ़ाया भी जा सकता है। सभी इच्छुक उम्मीदवार ECIL के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर 21 दिसंबर तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। टेक्निकल ऑफिसर पदों पर भर्ती के लिए उम्मीदवार के पास किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या संस्थान से न्यूनतम 60% अंकों के साथ इलेक्ट्रॉनिक्स एंड कम्युनिकेशन इंजीनियरिंग / इलेक्ट्रिकल इलेक्ट्रॉनिक्स इंजीनियरिंग / इलेक्ट्रॉनिक्स एंड इंस्ट्रूमेंटेशन इंजीनियरिंग / कंप्यूटर साइंस इंजीनियरिंग / इनफार्मेशन टेक्नोलॉजी में इंजीनियरिंग की डिग्री होनी चाहिए। साथ ही उम्मीदवार को कम से कम एक साल काम का भी अनुभव होना चाहिए। उम्मीदवार की आयु 30 साल से अधिक नहीं होनी चाहिए। आरक्षित कैटेगरी के उम्मीदवारों को आयु सीमा में छूट दी जाएगी।
12 से 18 साल तक के बच्चों को टीका लगाया
अकांशु उपाध्याय नई दिल्ली। लोकसभा में मंगलवार को कुछ सदस्यों ने देश में कोरोना वायरस के ओमीक्रोन स्वरूप के बढ़ते मामलों की ओर सरकार का ध्यान आकृष्ट करते हुए देश में सभी लोगों को कोविड टीके की बूस्टर खुराक दिये जाने और 12 साल से 18 साल तक के बच्चों और किशोरों को भी टीका लगाये जाने की अपनी मांग दोहराई। सदन में कांग्रेस के नेता अधीर रंजन चौधरी ने इस विषय को शून्यकाल में उठाते हुए कहा कि देश में ओमीक्रोन वायरस के मामले बढ़ रहे हैं और अभी तक 41 मामले सामने आ चुके हैं। उन्होंने कहा कि सरकार को इस लिहाज से सजग रहना चाहिए और हर तरह की तैयारी रखनी चाहिए। चौधरी ने यह भी कहा कि यूरोप के देशों में बच्चों के लिए टीकाकरण चालू हो गया है और सरकार को हमारे देश में भी बच्चों और किशोरों को टीका लगाने के बारे में नये सिरे से सोचना चाहिए। चौधरी ने इस बाबत सरकार की तैयारी के बारे में भी पूछा। तृणमूल कांग्रेस के कल्याण बनर्जी ने भी इस विषय को उठाते हुए कहा कि सरकार ने इस वायरस के प्रकोप को रोकने के लिए क्या कदम उठाये हैं। तृणमूल कांग्रेस के सौगत राय ने कहा कि सरकार को पूरे देश में बूस्टर खुराक लगाना शुरू करना चाहिए जिसे विशेषज्ञों में कुछ असहमति की वजह से शुरू नहीं किया गया है। उन्होंने कहा कि 12 से 18 साल के बच्चों को टीका लगाया जाना चाहिए।
रिलायंस ने सस्ता प्लान प्रीपेड रिचार्ज पेश किया
अकांशु उपाध्याय नई दिल्ली। रिलायंस जियो ने कम कीमत वाला प्लान प्रीपेड रिचार्ज पेश किया है। जियो ग्राहकों को खुश करने के लिए नये प्लान्स लेकर आई है। जो सस्ते होने के साथ आपके लिए काम के भी साबित होने वाले हैं। जियो के प्लान में आपको रोजना 1.5 जीबी डेटा के साथ कई बेनेफिट्स मिल रहे हैं। रिलायंस जियो के इस प्लान की कीमत 119 रुपये है। इस प्लान में ग्राहकों को फ्री एसएमएस का विकल्प भी मिलता है।
इकोनॉमिक्स टाइम्स की एक रिपोर्ट के अनुसार, सेना ने कहा, “आप में से कई लोगों ने मदद की। ग्रामीणों की मदद के बिना 14 लोगों को समय पर अस्पताल नहीं ले जाया जा सकता था। वायु सेना के एक अधिकारी जीवित हैं और बेंगलुरू के एक अस्पताल में जिंदगी और मौत से जूझ रहे हैं। अगर वह जीवित हैं तो आप इसकी वजह हैं।” सेना ने कहा, “आप उन 14 लोगों के लिए भगवान की तरह थे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Thank you, for a message universal express.