मंगलवार, 23 नवंबर 2021

बैरल तेल की निकासी की योजना बना रहा भारत

बैरल तेल की निकासी की योजना बना रहा भारत
अकांशु उपाध्याय             
नई दिल्ली। भारत कच्चे तेल की कीमतों में कमी लाने के लिए अन्य प्रमुख अर्थव्यवस्थाओं के साथ तालमेल बिठाकर अपने रणनीतिक तेल भंडार से 50 लाख बैरल तेल की निकासी की योजना बना रहा है। सरकार के एक वरिष्ठ अधिकारी ने मंगलवार को बताया कि रणनीतिक भंडार से निकाले जाने वाले इस कच्चे तेल को मंगलोर रिफाइनरी एंड पेट्रोकेमिकल्स लिमिटेड (एमआरपीएल) और हिंदुस्तान पेट्रोलियम कॉरपोरेशन लिमिटेड (एचपीसीएल) को बेचा जाएगा।
ये दोनों सरकारी तेल शोधन इकाइयां रणनीतिक तेल भंडार से पाइपलाइन के जरिये जुड़ी हुई हैं। इस अधिकारी ने कहा कि इस बारे में औपचारिक घोषणा जल्द ही की जाएगी। उन्होंने कहा कि 7-10 दिनों में तेल निकासी की यह प्रक्रिया शुरू हो जाएगी। उन्होंने कहा कि जरूरत पड़ने पर भारत अपने रणनीतिक भंडार से और कच्चे तेल की निकासी का फैसला ले सकता है।

ग्रुप-सी पदों पर भर्ती के लिए अधिसूचना जारी 
अकांशु उपाध्याय            
नई दिल्ली। चिकित्सा शिक्षा और अनुसंधान निदेशालय (डीएमईआर) चंडीगढ़ ने रोजगार समाचार (20 – 26) नवंबर 2021 में 162 स्टाफ नर्स (नर्सिंग स्टाफ) ग्रुप-सी पदों पर भर्ती के लिए अधिसूचना जारी किया है। सभी इच्छुक और योग्य उम्मीदवार 27 दिसंबर 2021 को या उससे पहले निर्धारित प्रारूप के माध्यम से पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं।
उम्मीदवारों के पास किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड/विश्वविद्यालय/संस्थान या समकक्ष से सामान्य नर्सिंग और मिडवाइफरी पाठ्यक्रम में डिप्लोमा होना चाहिए, या
बी.एससी। किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड/विश्वविद्यालय/संस्थान से नर्सिंग या समकक्ष डिग्री।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

युद्ध: अमेरिका ने अपने दूतावास को बंद किया

युद्ध: अमेरिका ने अपने दूतावास को बंद किया  सुनील श्रीवास्तव  मॉस्को/कीव/वाशिंगटन डीसी। रूस और यूक्रेन के बीच जारी युद्ध के बीच अमेरिका ने क...