कांग्रेस अध्यक्ष सिद्धू ने इस्तीफा वापिस लिया
राणा ओबराय
चडींगढ़। पंजाब प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू ने अपना इस्तीफा वापिस ले लिया है। नवजोत सिंह सिद्धू ने कहा है की कांग्रेस अध्यक्ष, राहुल और प्रियंका जी के इस सिपाही ने अपना इस्तीफ़ा वापस ले लिया है। जिस दिन नए एडवोकेट जनरल बनेंगे और नया पैनल आ जाएगा, मैं उस दिन ऑफिस जाकर अपना कार्यभार सभालूंगा।
पंजाब प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू ने इस साल दिवाली नहीं मनाई। सिद्धू ने किसान आंदोलन का समर्थन करने के लिए दिवाली नहीं मनाने का फैसला किया। सिद्धू की बेटी राबिया ने इस बात की जानकारी दी है। राबिया ने कहा कि इस साल हमारे लिए कोई दिवाली नहीं है।
इंस्टाग्राम पोस्ट के जरिए राबिया ने पूरे परिवार के दिवाली नहीं मनाने की जानकारी दी। राबिया ने कहा, ''हम घर में इस साल किसी ने दिवाली नहीं मनाई। यह दिवाली हमारे लिए नहीं हैं। हमारे किसान तीन कृषि कानूनों के खिलाफ लड़ाई लड़ रहे हैं।
नवजोत सिंह सिद्धू की बेटी राबिया शुरुआत से ही किसान आंदोलन का समर्थन कर रही हैं। राबिया ने किसान आंदोलन के समर्थन में अपने होली सिटी स्थित घर में काला झंडा लगाया है। राबिया ने कहा था कि यह झंडा तीन कृषि कानूनों के विरोध का सिंबल है।
नवजोत सिंह सिद्धू ने हालांकि दिवाली का सारा दिन परिवार के साथ बिताया। दिवाली के मौके पर सिद्धू के घर को सजाया नहीं गया था। सिद्धू के परिवार ने साफ कर दिया था कि इस बार हमारे लिए कोई दिवाली नहीं हैं।
बता दें कि नवजोत सिंह सिद्धू फिलहाल पंजाब के सबसे पॉपुलर नेताओं में से एक हैं। प्रदेश कांग्रेस का अध्यक्ष होने के बावजूद सिद्धू ने हाल ही में सरकार के फैसलों पर जमकर निशाना साधा है। सीएम चरणजीत सिंह चन्नी भी सिद्धू को जवाब देने में कोई कसर नहीं रहने दे रहे।
सीएम ने ग्राम जंजगिरी में परंपरा निभाई
दुष्यंत टीकम
रायपुर। परंपरा के मुताबिक मुख्यमंत्री भूपेश बघेल हर साल प्रदेश की मंगल कामना और शुभ के लिए तथा विघ्नों के नाश के लिए कुश से बने सोटे का प्रहार सहते हैं। आज भी ग्राम जंजगिरी में उन्होंने यह परंपरा निभाई। यहां के ग्रामीण श्री बीरेंद्र ठाकुर ने उन पर सोटे का प्रहार किया। इससंबंध में ग्रामीण बताते हैं कि यह प्राचीन परंपरा है कि इस तरह सोटे का प्रहार विघ्नों का नाश करने वाला है। साथ ही सुख और समृद्धि लेकर आता है।
मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर ग्रामीणों से कहा कि हर साल श्री भरोसा ठाकुर प्रहार करते थे। अब यह परंपरा उनके पुत्र श्री बीरेंद्र ठाकुर निभा रहे हैं। ग्रामीणों से चर्चा में उन्होंने कहा कि गोवर्धन पूजा गोवंश की समृद्धि की परंपरा की पूजा है जितना समृद्ध गोवंश होगा उतनी ही हमारी तरक्की होगी। इसी वजह से ग्रामीण क्षेत्रों में गोवर्धन पूजा इतनी लोकप्रिय होती है। लोग साल भर इसका इंतजार करते हैं एक तरह से यह पूजा गोवंश के प्रति हमारी कृतज्ञता का प्रतीक भी है। हर साल आप लोगों के बीच मैं सुबह-सुबह पहुंचता हूं और मुझे बहुत खुशी होती है। गोवर्धन पूजा लोक के उत्सव की परंपरा है। हमारे पूर्वजों ने बहुत सुंदर छोटी-छोटी परंपराओं का सृजन किया और इन परंपराओं के माध्यम से हमारे जीवन में उल्लास भरता है। आज आप सबके बीच पहुंचकर और इस हर्षित जनसमूह को देखकर मेरा मन भी हर्ष से भर गया है। गोवर्धन पूजा और गौरा गौरी पूजा मिट्टी के प्रति गहरे अनुराग का उत्सव है।
उल्लास से भरे आप लोगों के चेहरे देखकर अनुभव होता है कि हमारा प्रदेश सांस्कृतिक रूप से कितना समृद्ध है और हम इस सांस्कृतिक समृद्धि को किस तरह धरोहर के रूप में सहेजे हुए हैं। मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर कहा कि अपनी माटी की अस्मिता को सहेजना उसका संवर्धन करना हम सब का कर्तव्य है। कितनी सुंदर परंपराएं हमारे छत्तीसगढ़ की है। इस बात की आशंका थी कि धीरे-धीरे यह परम्परायें कहीं विस्मृत न हो जाएं।
ग्रामीणों से चर्चा में मुख्यमंत्री ने कहा कि हमने यह संकल्प लिया कि अपनी सांस्कृतिक परंपराओं को अपनी व्यवस्था में शीर्षस्थ स्थान देंगे क्योंकि परंपरा से हमारा अस्तित्व भी है परंपरा से हमारे मूल्य भी हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि हमारी ग्रामीण संस्कृति के पर्व कृषि को बढ़ावा देने वाले पर्व हैं। पर्व के माध्यम से हम जमीन से जुड़ते हैं। मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर गौरा गौरी पूजा में भी भाग लिया तथा आए हुए लोगों को संबोधित किया।
उन्होंने कहा कि इतना सुंदर पूजन और इसके पश्चात पर्व के उल्लास की अभिव्यक्ति आप लोग कर रहे हैं। आप लोगों के बीच आना मुझे हमेशा आनंदित करता है और मैं हमेशा इस अवसर का इंतजार करता हूं, इस अवसर पर मैं कामना करता हूं कि हमारा प्रदेश निरंतर तरक्की की राह पर आगे बढ़े। आपके जीवन में खुशियां आए। आपके लिए मैं मंगल कामनाएं करता हूं।
कई विकास योजनाओं का शुभारंभ करेंगें पीएम
पंकज कपूर
देहरादून। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी केदारनाथ धाम पहुंच गए हैं।केदारनाथ मंदिर में लगभग आधा घंटा पूजा-अर्चना करेंगे। प्रधानमंत्री मोदी जिसके बाद कई विकास योजनाओं का भी करेंगे शुभारंभ और जनसभा को भी करेंगे संबोधित।
भाजपा ने किया है। महत्वपूर्ण कार्यक्रम का आयोजन 35 शिवालयों में आयोजित किया जा रहा कार्यक्रम जलाभिषेक भी करेंगे और भजन भी करेंगे शिवालयों में पीएम के साथ मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी मंत्री गणेश जोशी मंत्री सुबोध उनियाल पीएम के साथ पहुंचे।केदारनाथ प्रधानमंत्री 300 करोड़ के घाटों की शुरुआत करेंगे साथ ही शंकराचार्य के समाधि स्थल का भी उद्घाटन करेंगे पीएम उनकी प्रतिमा का भी अनावरण करेंगे।
किसानों ने सांसद की गाड़ी के शीशे चटकाएं
राणा ओबराय हिसार। भारतीय जनता पार्टी की ओर से आयोजित किए गए कार्यक्रम में शामिल होने के लिए पहुंचे भाजपा सांसद को ग्रामीणों के विरोध का सामना करना पड़ा। प्रदर्शन कर रहे किसानों ने सांसद की गाड़ी के शीशे चटका दिए। इस दौरान किसानों की ओर से भाजपा सांसद को काले झंडे भी दिखाए गए। गुस्साए किसानों को काबू में करने के लिए पुलिस को काफी देर तक कड़ी मशक्कत करनी पड़ी। इस दौरान प्रदर्शनकारी किसानों पर लाठीचार्ज भी किया गया। पुलिस ने कई प्रदर्शनकारी किसानों को हिरासत में ले लिया है।
शुक्रवार को हरियाणा के हिसार में भाजपा सांसद पार्टी की ओर से आयोजित किए गए एक कार्यक्रम में शामिल होने के लिए पहुंचे। जहां पहले से ही इकट्ठा हुए किसानों के विरोध का बीजेपी सांसद को सामना करना पड़ा। बताया जा रहा है कि प्रदर्शनकारियों द्वारा सांसद का विरोध करते हुए उनकी गाड़ी के शीशे भी तोड़ दिए गए। घटना नारनौल इलाके में होना बताई जा रही है। भाजपा सांसद का विरोध किए जाने की जानकारी मिलने के बाद काफी संख्या में किसान मौके पर इकट्ठा हो गए और उन्होंने प्रदर्शन करते हुए भाजपा सांसद को काले झंडे भी दिखाए और उनका विरोध करते हुए वापस जाने को कहा। किसानों ने पुलिसकर्मियों पर लाठीचार्ज करने का भी आरोप लगाया है। किसानों ने पुलिस के लाठीचार्ज के विरोध में नारनौल कस्बे के रामायण गांव में राष्ट्रीय राजमार्ग को जाम करते हुए थाने पर प्रदर्शन किया। पुलिस ने इस सिलसिले में कुछ प्रदर्शनकारी किसानों को हिरासत में ले लिया है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Thank you, for a message universal express.