सोमवार, 8 नवंबर 2021

भाजपा ने फरियादियों की समस्याएं सुनीं

 भाजपा ने फरियादियों की समस्याएं सुनीं
विजय कुमार         
कौशाम्बी। जिला पंचायत सदस्य पंचायत प्रकोष्ठ भाजपा मीनू योगेश साहू ने अपने कार्यालय में फरियादियों की समस्याओं को सुना और उसके निस्तारण के लिए उन्होंने अधिकारियों को पत्र भेजकर निस्तारण के लिए आग्रह किया प्रतिदिन की भांति आज भी अपने तेराह मील काजीपुर विष्णु भगवान पब्लिक स्कूल कार्यालय में आम जनता से मुलाकात की उनकी समस्याओं को सुना। जन सुनवाई के दौरान 40 फरियादियों ने शिकायतें दर्ज कराते हुए मदद मांगी ज्यादातर शिकायतें जमीनी विवाद, पारिवारिक विवाद ,प्रधानमंत्री आवास से संबंधित रही हैं 15 शिकायतों को जिला पंचायत सदस्य मीनू योगेश साहू ने सुनकर मौके पर ही निस्तारण किया। शेष बची शिकायतों को संबंधित विभागों के अधिकारियों को पत्र के माध्यम से भेज कर अभिलंब निष्पक्ष निस्तारण करने का आग्रह किया एवं शिकायतों से सम्बन्धित अधिकारियों से फोन के माध्यम से उन्होंने आग्रह किया कि मेरे द्वारा भेजे गए सभी पत्रो को तत्काल संज्ञान में लेकर उचित कार्यवाही सुनिश्चित करे।
शिक्षक सभा का प्रदेश सचिव मनोनीत किया 
बृजेश केसरवानी         
प्रयागराज। समाजवादी पार्टी शिक्षक सभा के प्रदेश अध्यक्ष एवं विधान परिषद सदस्य डॉ मान सिंह यादव ने रविन्द्र कुमार सिंह यादव को शिक्षक सभा का प्रदेश सचिव मनोनीत किया है। हंडिया विधानसभा क्षेत्र के अढ़ीनी गांव निवासी रविन्द्र यादव अम्बेडकर नगर जिले के नरेन्द्र देव इंटर कालेज जलालपुर में बतौर प्रवक्ता कार्यरत हैं।
इनके मनोनयन पर तमाम सपा नेताओं, कार्यकर्ताओं ने ख़ुशी जाहिर करते हुए आज बालसन पार्क में फूल मालाओं से लाद कर अभिनन्दन किया है।
स्वागत करने वालों में डॉ सुरेश यादव,महानगर उपाध्यक्ष दिनेश यादव, संतलाल वर्मा, सचिन श्रीवास्तव,संतोष यादव, अरुण एडवोकेट, रविन्द्र यादव,कुशल सिंह पटेल,नवीन यादव, सै.मो.अस्करी ,विनोद यादव, अर्जुन यादव,जितेंद्र यादव,दीपक दुबे, अखिलेश यादव,आदि हैं।

यूपी: सीएम योगी ने पीएससी का उद्घाटन किया
गोपीचंद         
शामली। जनपद में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ कैराना के गांव में हैं। पीएससी का उद्घाटन करने आए हुए हैं। किसान कहीं उनसे पिछले वादे ना पूछने लगे कि 14 दिन में गन्ने का भुगतान आप इसी जिले में करके गए थे। इसलिए किसान यूनियन के राष्ट्रीय अध्यक्ष सवित मलिक को उनके घर पर सुबह से ही नजर बंद किया हुआ है। यह लोग वादे तो कर लेते हैं।लेकिन पूरे नहीं कर पाते इसलिए आवाज उठाने वाले को नजरबंद कर देते हैं। 
पिछले साढे 4 वर्ष में उन्होंने क्या किया यह नहीं बताएंगे अब जब चुनाव आ गया है तो यह तमाम घोषणाएं करने के लिए जिलों में आ रहे हैं। हम जानना चाहते हैं योगी। आप का 14 दिन में गन्ना भुगतान का वादा था आप के कार्यकाल में वह पूरा क्यों नहीं हो पाया आज आप शामली जनपद में आए हो।350 करोड़ से ज्यादा शामली जिले का गन्ना किसानों का पेमेंट अभी बाकी है। नया पेराई सत्र शुरू हो गया है, उसका भी बकाया शुरू हो गया है आप नई-नई घोषणाएं तो करते हैं। लेकिन पुराने वादे सब भूल जाते हैं। 2022 सर पर है, आप शामली में यह भी बता कर जाना कि कैसे किसान की आय दोगुनी होगी आपने किसान को आय दोगुनी करने का भरोसा देकर ठगने का काम किया है ?

मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया 
हरिओम उपाध्याय       देवरिया। जनपद देवरिया के विकासखंड पथरदेवा स्थित देवता देवी महिला महाविद्यालय अहिरौली बघौचघाट के छात्राओं को मतदान हेतु शपथ दिलाया गया। मतदाता जागरूकता कार्यक्रम के अंतर्गत गौरी बाजार ब्लाक में राजकीय हाई स्कूल सवना लक्ष्मण में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर प्राचार्य डॉ. अशुतोष ने छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि मतदान सबका अधिकार है। 1 जनवरी 2022 तक 18 वर्ष की आयु पूर्ण करने वाले सभी युवा मतदाता सूची में अपना नाम जरूर दर्ज कराए। 
उपस्थित छात्राओं को बताया गया कि भारत निर्वाचन आयोग के आदेश के क्रम में संक्षिप्त पुनरीक्षण का कार्यक्रम 13 नवंबर, 21 नवंबर तथा 27 नवंबर को प्रत्येक बूथ स्तर पर बीएलओ द्वारा मतदाताओं को जोड़ा जाएगा। जिनकी आयु 1 जनवरी 2022 को 18 वर्ष पूर्ण हो रही है तथा निर्वाचन नामावली में नाम अंकित नहीं है। वह अपने आधार कार्ड की छाया प्रति कक्षा 10 के अंकपत्र की छाया प्रति तथा एक पासपोर्ट साइज की फोटोग्राफ के साथ आवेदन कर लोकतंत्र के पर्व में भागीदार बने। उक्त कार्यक्रम में महाविद्यालय के प्रबंधक नीलेशर राय, गिरिजेश कुशवाहा ,ए. आर. पी पथरदेवा, मनोज कुमार राय, दिनेश कुशवाहा, सोचिन्द्र कुशवाहा, रामप्रीत कुशवाहा, मुकेश राय, सत्येंद्र राय, रेनु राय आदि सहित समस्त शिक्षक गण एवं छात्राएं उपस्थित रहे। कार्यक्रम में छात्र-छात्राओं ने रंगोली एवं निबंध प्रतोयोगिता के माध्यम से लोगों से मतदान में अपनी सहभागिता करने की अपील की। 
एक अन्य कार्यक्रम में ब्लॉक संसाधन केंद्र पर खंड शिक्षा अधिकारी गोपाल मिश्र के द्वारा प्रधानाध्यापकों की बैठक ली गई तथा बैठक में स्वीप कार्यक्रमों की चर्चा करते हुए अवगत कराया गया कि 13 नवंबर 2021 को सभी बूथ पर नियत समय से बैठेंगे तथा इसे 1 दिन पूर्व 12 नवंबर को ब्लाक के सभी न्याय पंचायतों में मतदान शपथ, मतदाता जागरूकता रैली तथा चुनाव पाठशाला का आयोजन किया जाएगा उक्त बैठक में मुख्य रूप से प्रमोद कुमार गौतम, जितेंद्र यादव, आनंद सिंह, रामबालक सिंह, कमलेश तिवारी, सुनील तिवारी, शफीक अहमद खान, नरेंद्र सिंह, अशरफ अली, अजय यादव, उमाशंकर तिवारी, योगेंद्र कुशवाहा, राकेश मणि, ओमप्रकाश जायसवाल, आशीष कुमार, रमेश प्रसाद सहित सैकड़ों शिक्षक उपस्थित रहे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

कथा के आयोजन में उमड़ा भक्तों का जन-सैलाब

कथा के आयोजन में उमड़ा भक्तों का जन-सैलाब  रामबाबू केसरवानी  कौशाम्बी। नगर पंचायत पूरब पश्चिम शरीरा में श्रीमद् भागवत कथा के आयोजन में भक्तो...