यूपी: सम्राट उदयन सभागार में सम्पन्न हुईंं बैठक
सुशील केसरवानी
कौशाम्बी। जनपद के प्रभारी मंत्री राज्यमंत्री लोक निर्माण विभाग उत्तर प्रदेश चन्द्रिका प्रसाद उपाध्याय की अध्यक्षता में जिला योजना समिति की बैठक कलेक्ट्रेट स्थित सम्राट उदयन सभागार में सम्पन्न हुई बैठक में जिला योजना वर्ष 2021-22 हेतु जिले के विकास के लिए 245 करोड़, 45 लाख की योजना खर्च करने के लिए मंजूर की गई है।
दिब्यांगजन सशक्तिकरण के लिये कुल 634.94 लाख रुपए परिव्यय तथा महिला कल्याण के लिये कुल 960 लाख रुपए परिव्यय को अनुमोदित किया गया। बैठक में बताया गया कि 178 दुग्ध समितिया पंजीकृत हैं। जिसमें से 72 सक्रिय हैं। जिस पर प्रभारी मंत्री ने शेष समितियों को सक्रिय करने के निर्देश दिये।बैठक में जिला योजना समिति के सदस्य द्वारा बताया गया कि जनपद में अवैध आरा मशीने संचालित है। जिस पर प्रभारी मंत्री ने डीएफओ को अवैध आरा मशीनों के विरूद्ध कार्यवाही करने के निर्देश दिये।
बैठक में सदस्यगण द्वारा कमासिन माता मन्दिर भैरव बाबा मन्दिर एवं श्री दुर्गा माता मन्दिर मंझनपुर के सौन्दर्यीरकण किये जाने की अपेक्षा पर प्रभारी मंत्री ने संबंधित अधिकारी को सौन्दर्यीकरण हेतु आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश-दिये बैठक में प्राचार्य आईटीआई एंव भूमि संरक्षण अधिकारी के अनुपस्थित होने पर स्पष्टीकरण प्राप्त करने के निर्देश दिये।
बैठक में अध्यक्ष जिला पंचायत कल्पना सोनकर, विधायकगण शीतला प्रसाद उर्फ पप्पू पटेल एवं संजय कुमार गुप्ता, जिला योजना समिति के सदस्यगण जिलाधिकारी सुजीत कुमार तथा मुख्य विकास अधिकारी शशिकांत त्रिपाठी सहित अन्य संबंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे।
गाज़ियाबाद में 5 नए अस्पताल खोलेंगी सरकार
अश्वनी उपाध्याय गाज़ियाबाद। जिले में हजारों मरीज हर दिन इलाज के लिए शहर के जिला अस्पतालों के चक्कर काटते रहते हैं। ऐसे लोगों के लिए एक अच्छी खबर है। योगी सरकार गाज़ियाबाद में 5 नए सरकारी अस्पताल खोलने जा रही है। ये अस्पताल शहरी क्षेत्रों से बाहर होंगे। दरअसल, प्रदेश सरकार डूंडाहेडा में 50 बेड के संयुक्त अस्पताल का निर्माण, बम्हैटा में 30 बेड के सीएचसी, लोनी में 50 बेड के संयुक्त अस्पताल और मोदीनगर में अब जिला स्तरीय अस्पताल बनाने की तैयारी में लगा हुआ है। इनमें दो का निर्माण अंतिम चरण में हैं। एक की नींव रखने की तैयारी है। इसी प्रकार मोदीनगर में 100 बिस्तरों के अस्पताल निर्माण का प्रस्ताव भेज दिया गया है। पाँचवाँ अस्पताल ट्रांस हिडन में खुलेगा। इस 100 बेड के जिला अस्पताल के लिए वसुंधरा में रियायती दरों पर जमीन खरीदने का प्रस्ताव मंजूर होने वाला है। इतना ही नहीं, इसके साथ जिले में 10 पालीक्लीनिक और 162 नवीन उपकेंद्र भी बनेंगे।
वित्त आयोग से स्वीकृत 68 करोड़ के बजट में से 45 करोड़ की लागत से बनने वाले 162 नवीन उपकेंद्रों का प्रस्ताव बनाकर स्वास्थ्य विभाग ने डीएम के माध्यम से शासन को भेज दिया है। इसमें 10 पालीक्लीनिक, 50 केंद्रों पर डायग्नोस्टिक सेंटर, 16 ग्रामीण प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, मोदीनगर में पब्लिक हेल्थ केयर यूनिट बनाने और जर्जर पांच उप स्वास्थ्य केंद्रों के लिए नया भवन बनाने का प्रस्ताव भी शासन को भेजा गया है। इनमें सेंथली, चुडियाला, शामली,शाहजहांपुर और नूरपुर शामिल है। किराये के भवन में चल रहे 14 स्वास्थ्य केंद्रों के लिए भवन निर्माण होगा।
राजनगर में दिखाई दिया तेंदुआ, पकड़ से बाहर
अश्वनी उपाध्याय गाजियाबाद। जिले में चल रही अफवाहों के बीच गाज़ियाबाद के राजनगर में दिखाई दिया तेंदुआ अभी भी वन विभाग की पकड़ से बाहर है। विभाग ने कई जगह पिंजरे लगाए हैं और खोजबीन का अभियान जारी है। अधिकारियों का कहना है कि तेंदुआ शहर से बाहर जाने की संभावना है। वह केवल एक ही सीसीटीवी फुटेज में तीन बार दिखाई दिया है। तेंदुए की खोज में 100 से अधिक सीसीटीवी कैमरे चेक किए जा चुके हैं। लेकिन वह कहीं नजर नहीं आया। वहीं कुछ लोगों का कहना है कि उन्होंने कल रात (मंगलवार को) राज नगर में एक विधायक के घर के बाहर तेंदुआ देखा है।
राजनगर, संजयनगर और एएलटी में रहने वाले देवेंद्र सिंह, राजीव शर्मा, सुरेंद्र सिंह ने बताया कि तेंदुए को लेकर परिवार के लोगों के मन में डर है। अंधेरा होने के बाद घर से नहीं निकल रहे हैं। अगर कोई व्यक्ति निकल भी रहा है तो वह हाथ में डंडा रखता है। उन्होंने बताया कि बच्चे और बुर्जुर्गों को घर से नहीं निकलने दे रहे हैं। वन विभाग के अधिकारियों ने संजय नगर में पिंजरा लगाया है। उन्होंने बताया कि पिंजरे में मांस के टुकड़े लगाएंगे, जिसकी महक से वह उसके अंदर पहुंच सके। शुक्रवार वन विभाग के नर्सरी में रखे पिंजरे की रिपेयरिंग की गई।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Thank you, for a message universal express.