शनिवार, 20 नवंबर 2021

फिल्म स्क्रीनिंग का तीसरी बार आयोजन किया

फिल्म स्क्रीनिंग का तीसरी बार आयोजन किया

श्रीराम मौर्य          शिमला। सातवें इंटरनेशनल फ़िल्म फेस्टिवल की दूसरीं स्क्रीनिंग शिमला के आदर्श कंडा जेल में होगी। यहां कैदियों को चुनिंदा अंतरराष्ट्रीय व राष्ट्रीय स्तर की पुरस्कृत फिल्में दिखाई जाएंगी। ये जानकारी देते हुए इंटरनेशनल फ़िल्म फेस्टिवल ऑफ शिमला के फेस्टिवल डायरेक्टर पुष्प राज ठाकुर ने बताया कि कंडा जेल में फिल्म स्क्रीनिंग का आयोजन तीसरी बार किया जा रहा है। बता दें कि 26 से 28 नवंबर तीन दिनों तक शिमला के ऐतिहासिक गेयटी थिएटर में इस अंतरराष्ट्रीय फ़िल्म फेस्टिवल का आयोजन किया जा रहा है। इसी के साथ साथ कंडा जेल में भी फेस्टिवल की स्क्रीनिंग साथ साथ चलती रहेगी।

पुष्प राज ठाकुर ने कहा कि महात्मा गांधी ने कहा था अपराध से नफरत करो अपराधी से नहीं। इसी को आधार मानते हुए उनकी संस्था हिमालयन वेलोसिटी जेल सुधारों पर आधारित एक फ़िल्म का निर्माण कर चुकी है। गौरतलब है कि हिमाचल की जेलों में कैदियों के मानसिक व शारीरिक स्वास्थ्य को दुरुस्त रखने के लिए कई तरह की गतिविधियों का आयोजन किया जाता रहा है। कंडा जेल को आदर्श जेल का दर्जा प्राप्त है और यहां करवाई जा रही गतिविधियां में कैदियों को उनकी शिक्षा व योग्यता के अनुरूप काम पर लगाया जाता हैं।

अन्तर्राष्ट्रीय फिल्म फेस्टिवल ऑफ़ शिमला के फेस्टिवल डायरेक्टर पुष्प राज ठाकुर ने कहा कि कंडा जेल में कैदियों के लिए पहले भी कई तरह के मनोरंजन परक कार्यक्रम भी आयोजित किये जाते रहे हैं।
उन्होंने कहा कि जेल में समय बिताने के बाद बाहर निकलकर कैदी एक अच्छा इंसान बने इसके लिए उसे जेल में भी सकारात्मक माहौल मिलना चाहिए। जेल के तनाव से बाहर आने के लिए अंतरराष्ट्रीय फ़िल्म फेस्टिवल में दिखाई जाने वाली अवार्ड विनिंग फिल्में एक बेहतर विकल्प साबित हो सकती हैं।

शालेय खेल प्रतियोगिता का शानदार आगाज

दुष्यंत टीकम          रायपुर। राज्य स्तरीय शालेय खेल प्रतियोगिता का शनिवार से शानदार आगाज हो गया। इसी के साथ बिलासपुर के खेल प्रेमियों को एक बार फिर स्कूली बच्चों के शानदार खेल का नजारा देखने का मौका मिल रहा है। पूरे राज्य के कोने-कोने से आए बच्चे भी जहां व्यवस्था से संतुष्ट नजर आए। वहीं खासतौर पर बहतराई के हाकी स्टेडियम में एस्ट्रोटर्फ पर खेलकर स्कूली बच्चों की खुशी का ठिकाना नहीं था और उन्होंने इसे लेकर खुशी जाहिर की कि उन्हें पहली बार अंतरराष्ट्रीय स्तर के ग्राउंड में खेलने का मौका मिला।

बच्चों ने कहा कि वे ऐसे ग्राउंड में खेलने के लिए बार-बार बिलासपुर आना चाहेंगे। राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में पांचों संभाग से खिलाड़ी पहुंचे हैं और नेहरू हाकी, फ्लोरबाल, शूटबाल, टारगेट बाल और चवइक्वांडो में शिरकत कर रहे हैं।

हिमाचल: घाटी के पंचायत भवन का उद्घाटन 

श्रीराम मौर्य         केलांग। अपने चार दिवसीय दौरे के दौरान केबिनेट मंत्री डॉ. मारकंडा ने मयाड घाटी के तिंगरेट में 7 लाख 59 हजार रूपये की लागत से निर्मित पंचायत भवन का उद्घाटन कर जनता को समर्पित किया। पंचायत भवन को पूरी तरह बुडन फिनिशिंग की गई है। इस पंचायत भवन में कार्यालय के साथ पंचायत सचिव के लिए आवास की व्यवस्था की गई है। पंचायत भवन के उदघाटन मौके पर डा मारकंडा ने कहा कि भाजपा कार्यकाल के दौरान लाहौल स्पीति में रिकार्ड विकास कार्य हुए हैं। उन्होंने कहा कि मयाड वैली में ही उनके कार्यकाल में 5 बडे पुलों का निर्माण कार्य हुआ है। कृषि क्षेत्रों में पिछले तीन साल के भीतर 1688 पावर टिलर आवंटित किए गए हैं।

मारकंडा ने कहा कि 1998 में जब वह पहली बार विधायक बने थे उस दौर लाहौल स्पीति का बजट 15 करोड रूपये था जो कि अब बढ 75 करोड रूपये तक पहुंच गया है। कहा कि कांग्रेस कार्यकाल के दौरा हर लाहौल स्पीति के बजट में कटौती की गई। वहीं कांग्रेस सरकारों ने पावर टिलर समेत कृषि उपकरणों पर सब्सीडी केवल 1 हेक्टियर से अधिक कृषि भूमि वाले किसानों को ही दी जा रही थी। सता में आने के बाद उन्होंने इन शर्तों को हटा कर सभी किसानों के लिए सब्सीडी का प्रावधान किया। इस दौरान एसडीएम उदयपुर निशांत तोमर, टीएसी मेंबर शमशेर झेग, तिंगरेट पंचायत प्रधान अनिता, चिमरेट प्रधान प्रेमदार, उपप्रधान तिंगरेट रविन्द्र, अधीशाषी अभियंता लोनिवि बीसी नेगी, एडीओ बिजली बोर्ड प्रेम ठाकुर, एसडीओ जल शक्ति अजय समेत अधिकारी मोजूद रहे।

  हरियाणा: ऐलनाबाद चुनाव को लेकर हुईं बातचीत
राणा ओबराय           चंडीगढ़। हरियाणा भाजपा के पूर्व प्रदेशाध्यक्ष सुभाष बराला ने वीरवार को राष्ट्रीय ख़ोज/भारतीय न्यूज के सम्पादक राणा ओबराय से ऐलनाबाद चुनाव को लेकर हुई विशेष बातचीत में माना जीत तो जीत होती है। वह चाहे एक वोट से हो, साथ ही उन्होंने यह भी कहा हम चुनाव में अपने प्रदर्शन से पूरी तरह खुश हैं। क्योंकि हमारे प्रत्याशी ने 60 हजार वोट हासिल किए हैं। सम्पादक ने बराला से एक सवाल में पूछा कि विश्व की सबसे बड़ी पार्टी होने के बावजूद भाजपा के पास चुनाव लड़ने के लिए प्रत्याशी क्यो नही होता। इस सवाल के जवाब में उन्होंने कहा चुनाव सिर्फ जितने के लिए लड़ा जाता है। 
यदि दूसरी पार्टी से भी कोई व्यक्ति जीतने वाला मिल जाता है तो हमारी पार्टी उसको चुनाव लड़वाने में परहेज नही करती। चुनाव में रणजीत सिंह की कार्यशैली के बारे में पूछने पर बराला ने बताया ऐलनाबाद चुनाव में जेलमंत्री रणजीत सिंह ने भाजपा प्रत्याशी की दिल से मदद की है। 
जब बराला से पूछा कि अब आसपास कोई चुनाव नही तो क्या करेंगे इस पर जवाब देते हुए उन्होंने बताया कि संगठन को मजबूत करने के लिए काम करेंगे। जब बराला से यूपी में होने वाले विधानसभा चुनाव के बारे पूछा तो उन्होंने कहा जीत निश्चित है और योगी फिर से यूपी में भारी बहुमत के साथ सरकार बनायेगे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

'पीएम' मोदी ने विपक्ष पर तीखा हमला बोला

'पीएम' मोदी ने विपक्ष पर तीखा हमला बोला  इकबाल अंसारी  नई दिल्ली। संसद सत्र की शुरुआत से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विपक्ष पर...