यूपी: जहरीला पदार्थ खाने से युवती की मौंत हुईं
संदीप मिश्र
बरेली। उत्तर प्रदेश के बरेली में एक 18 वर्षीय युवती की जहरीला पदार्थ खाने की वजह से मौत हो गई। सीएचसी से रेफर करने के बाद युवती को जिला अस्पताल ले जाया जा रहा था। उसी वक्त उसन रास्ते में दम तोड़ दिया। परिवार वालों ने युवती के साथ छेड़छाड़ करने वालों के ऊपर जहरीला पदार्थ खिलाकर मारने का आरोप लगाया है। फिलहाल पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया मामले की जांच पड़ताल की जा रही है।
बीते दिनों दर्ज कराया था मुकदमा।
मृतक युवती मूल रुप से बहेड़ी के मिंतरपुर गांव की रहने वाली है। परिजनों के मुताबिक बीते दिनों नजीर अहमद, अनीश अहमद, समेत पांच लोगों ने युवती से छेड़छाड़ की थी। जिस पर युवती ने छेड़छाड़ का मुकदमा भी दर्ज कराया था। सभी आरोपी युवती के ऊपर मुकदमा वापस लेने का दबाव बना रहे थे। मगर जब युवती और उसके परिजनों के ने मुकदमा वापस नहीं लिया तो उन्होंने उसे अपने घर लेकर जहरीला पदार्थ खिलाकर मार डाला। हालांकि अभी तक मृतिका के परिजन थाने नहीं पहुंचे है।
तमंचे के बल पर घर से खींचकर ले गए।
मृतिका के भाई अफसार का कहना है कि मंगलवार की रात मुकदमें में आरोपी पांच लोग उनके घर पर आए। पहले मां-बाप का कमरा बंद किया। बाद में युवती के कमरे में घुस गए। तमंचे के बल पर उसे वहां से उठाकर अपने घर ले गए। जबरदस्ती उन्होंने उसे जहरीला पदार्थ खिला दिया। जिसके बाद वह वहां से चले गए। युवती तड़पती रही।
परिवार वालों को किया फोन, तो पहुंचे।
बताया जा रहा है कि युवती के पास मोबाइल था। जहरीला पदार्थ खिलाने के बाद जब वह वहां से चले गए तो युवती ने अपना मोबाइल निकालकर परिजनों को फोन किया तो सभी आनन फानन में आरोपी नजीर अहमद के घर पहुंचे। वहां से वह युवती को लेकर सीएचसी गए। बाद में वहां से उसे जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया। मगर अस्पताल पहुंचने से पहले ही उसने दम तोड़ दिया।
40 लीटर शराब के साथ आरोपी गिरफ्तार किया
संदीप मिश्र
रायगढ़। थाना प्रभारी सरिया निरीक्षक विवेक पाटले के नेतृत्व में स्टाफ द्वारा मुखबिर सूचना पर ग्राम कंडोला डिपापारा में 40 लीटर महुआ शराब के साथ एक आरोपी को पकड़ा गया है। जिसे आबकारी एक्ट के प्रकरण में गिरफ्तार कर रिमांड पर भेजा गया। मुखबिर सूचना पर थाना सरिया के सहायक उप निरीक्षक माधव साहू के हमराह आरक्षक राजकुमार साव, मोहन लाल पटेल, महादेव बंजारा, दिलीप कुमार बंजारा के साथ शराब रेड कार्यवाही के लिए ग्राम कंडोला रवाना हुए।
पुलिस टीम डीपापारा एवं बस्ती के बीच रास्ते में छिपकर मुखबिर द्वारा बताये गये व्यक्ति के आने का इंतजार की शाम करीब 19:00 बजे संदेही सूरज कुमार सिदार पिता अजीत राम सिदार उम्र 39 वर्ष साकिन कंडोला डीपापारा का एक लकडी के डंडे के दोनों तरफ 20-20 लीटर के जरीकन में कंधे में ऊठाकर लाते दिखा, जिसे पकडे।
संदेही के कब्जे से 20-20 लीटर के जरीकन में भरा 20-20 लीटर कुल 40 लीटर महुआ शराब मिला, पूछताछ करने पर सूरज कुमार सिदार शराब को बिक्री के लिये लेकर आना बताया। आरोपी के विरूद्ध धारा- 34(2),59(क) आबकारी एक्ट की कार्रवाई कर रिमांड पर भेजा गया है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Thank you, for a message universal express.