डीएम ने संगम क्षेत्र का स्थलीय निरीक्षण किया
बृजेश केसरवानी
प्रयागराज। जिलाधिकारी श्री संजय कुमार खत्री ने देव दीपावली पर्व को सकुशल सम्पन्न कराने के दृष्टिगत संगम क्षेत्र का स्थलीय निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने सुरक्षा, यातायात तथा पार्किंग स्थल की व्यवस्था जायजा लिया। 20 ब्लाकों में संगम क्षेत्र को बाटा गया है।
जहां पर दीप प्रज्जवलित किया जाना है। वहां पर उन्होंने बनाये जाने वाले स्टेज एवं बैठने की व्यवस्था आदि का भी निरीक्षण किया। इस बार 5 लाख दीपों से संगम क्षेत्र को सजाया जायेगा। जिसका जनपद वासी इस अद्भूत दृश्य का लुफ्त उठा सकेंगे। इस पूरे कार्यक्रम को सकुशल सम्पन्न कराने के लिए एडीएम प्रशासन श्री हर्ष देव पाण्डेय को इसका नोडल बनाया गया है। कार्तिक पूर्णिमा के स्नान के लिए पांच मजिस्टेªटों की ड्यूटी लगायी गयी है। यातायात तथा सुरक्षा के भी कड़े इंतजाम किये गये है। गहरे पानी में कोई न जाने पाये, इसके लिए बैरिकेटिंग के अलावा जेटी की भी व्यवस्था की गयी है।
इस कार्यक्रम के लिए जिला प्रशासन के साथ-साथ जनपद के सम्मानित लोगो को भी कार्यक्रम में सम्मिलित किया गया है। सेक्टर वाइज विभागों एवं अन्य लोगो को बांटा जायेगा। कार्यक्रम के आयोजन में कोविड-19 प्रोटोकाॅल का पूर्णतया पालन सुनिश्चित किया जायेगा। उन्होंने मार्गों पर साइनेज तथा पार्किंग आदि की व्यवस्था को भी देखा। जिलाधिकारी ने कहा कि पार्किंग की व्यवस्था इस प्रकार रहे कि आमजन मानस को कोई समस्या न हो।
यातायात व्यवस्था एवं सुरक्षा व्यवस्था के लिए पुलिस प्रशासन को दिशा-निर्देश दिये गये है। इस अवसर पर सैण्ड आर्टस आदि की व्यवस्था के साथ-साथ शहर के चैराहों को भी सजाया जायेगा। उन्होंने बिजली विभाग को निर्देशित किया कि देव दीपावली पर्व पर बिजली सुचारू रूप से चलती रहे। जिलाधिकारी ने नगर निगम को साफ-सफाई एवं पानी के टैंकर, मोबाइल ट्वायलेट आदि की व्यवस्था सुनिश्चित किये जाने को कहा है। इस अवसर पर एडीएम प्रशासन श्री हर्ष देव पाण्डेय, एसडीएम मेला श्री संतराम श्रीवास्तव सहित सम्बंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे।
प्रयागराज: प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारम्भ किया
बृजेश केसरवानी
प्रयागराज। मण्डलायुक्त श्री संजय गोयल गुरूवार को उप निदेशक मत्स्य, प्रयागराज मण्डल कार्यालय स्थित मत्स्य चेतना केन्द्र में प्रधानमंत्री मत्स्य सम्पदा योजनान्तर्गत राष्ट्रीय सहकारी विकास निगम के द्वारा आयोजित एक दिवसीय जागरूकता/प्रशिक्षण कार्यक्रम का दीप प्रज्जविल कर शुभारम्भ किया। प्रशिक्षण कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य मत्स्य जीवी सहकारी समितियों को प्रधानमंत्री मत्स्य सम्पदा योजनान्तर्गत संचालित परियोजनाओं का लाभ दिलाना है। इस अवसर पर मण्डलायुक्त ने कहा कि फिश फार्मर प्रोडयूसर आर्गनाइजेशन का गठन कर मत्स्य से सम्बंधित उत्पादों का वैल्यू एडीशन करके अधिक से अधिक पात्रों को लाभान्वित कराये। उन्होंने कहा कि मत्स्य पालन को एक व्यवसाय के रूप में अपनाकर आत्मनिर्भर व सफल व्यवसायी बनाने के उद्देश्य से ही भारत सरकार द्वारा यह योजना प्रारम्भ की गयी है। उन्होंने विभाग द्वारा संचालित योजनाओं का व्यापक प्रचार-प्रसार कराते हुए किसानों की आय बढ़ाने पर जोर दिया जाये।
कहा, कि इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में इन योजनाओं से होने वाले लाभों के बारे में प्रतिभागियों को जानकारी दी जाये। इस योजना का मत्स्य पालकों को लाभ उठाना चाहिए। मत्स्य पालकों को लाभ प्रदान करने हेतु यह एक उत्तम योजना है। इस अवसर पर श्री पीयूष रंजन ने निषाद ने उपस्थित लोगों को सम्बोधित करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री योजना का मत्स्य पालकों को लाभ उठाना चाहिए। उन्होंने योजना के बारे में अधिक से अधिक लोगो को जागरूक करने के लिए कहा, जिससे लोग योजना का लाभ उठा सके।
कार्यक्रम में 100 से अधिक मत्स्य जीवी सहकारी समिति के सदस्य तथा मत्स्य पालकों द्वारा प्रतिभाग किया गया। प्रशिक्षण कार्यक्रम में समितियों हेतु संचालित योजनाओं की जानकारी श्री सुधांशु शर्मा क्षेत्रीय निदेशक एनसीडीसी द्वारा प्रदान की गयी। मत्स्य विभाग द्वारा संचालित योजनाओं यथा प्रधानमंत्री मत्स्य सम्पदा योजना, किसान क्रेडिट कार्ड तथा मछुआओं को सामाजिक सुरक्षा प्रदान करने हेतु मछुआ दुर्घटना बीमा की विस्तृत जानकारी श्री मुकेश कुमार सारंग उप निदेशक मत्स्य द्वारा दी गयी। तालाबों में मत्स्य उत्पादकता एवं मत्स्य उत्पादन बढ़ाने हेतु तालाब प्रबंधन, मत्स्य बीज, पूरक आहार एवं दवाओं आदि की जानकारी भी दी गयी।
कौशाम्बी: लक्ष्मीबाई जंयती पर स्त्री दिवस मनाए
गणेश साहू कौशाम्बी। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद काशी प्रांत के द्वारा भरवारी नगर के कस्तूरबा गांधी बालिका इण्टर कॉलेज में 18 नवम्बर को एक संगोष्ठी कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस मौके पर रानी लक्ष्मीबाई जयंती समारोह को स्त्री दिवस के रूप में मनाया गया है। इस मौके पर वक्ताओं ने रानी लक्ष्मीबाई की वीरता और बलिदान पर चर्चा की है। वक्ताओं ने कहा कि देश की आजादी में वीरांगना रानी लक्ष्मीबाई का योगदान कभी भुलाया नहीं जा सकता। वक्ताओ ने कहा कि देश की हर बेटी यदि रानी लक्ष्मी बाई बन गई तो विरोधियों के छक्के छुड़ा देगी। इस मौके पर उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए रिचा पांडेय ने कहा कि रानी लक्ष्मीबाई का इतिहास वीरता से भरा पड़ा है। प्रत्येक नारी समाज को रानी लक्ष्मी बाई के जीवन से सीख लेने की जरूरत है।
उन्होंने कहा कि रानी लक्ष्मीबाई ने जिस वीरता से अंग्रेजों से लोहा लिया था वह इतिहास के पन्नों में दर्ज है। उन्होंने कहा कि रानी लक्ष्मीबाई के जन्मदिवस पर उन्हें नमन करते हुए उनके जीवन से सीख लेने की जरूरत है।वीरांगना रानी लक्ष्मी बाई के जयंती के अवसर पर उनके चित्र पर माल्यार्पण कर उन्हें नमन किया गया है। इस मौके पर रिचा पाण्डेय प्रांत कार्यकारिणी सदस्य अभाविप दिव्यांशु शुक्ला, संगठन मंत्री एबीवीपी कृष्णा कपूर, प्रधानाचार्य कस्तूरबा गांधी, बालिका इण्टर कॉलेज भरवारी सहित तमाम शिक्षिकाएं बालिकाएं और गणमान्य लोग मौजूद रहे।
यूपी: अवैध प्लाटिंग को बुलडोजर ने ध्वस्त किया
अश्वनी उपाध्याय गाजियाबाद। मोदीनगर के कादराबाद क्षेत्र में हो रही अवैध प्लाटिंग को गाजियाबाद विकास प्राधिकरण के बुलडोजर ने ध्वस्त कर दिया। हैदराबाद में तीन स्थानों पर अवैध रूप से प्लॉटिंग की जा रही थी जिनका मामला जीडीए में विचाराधीन था। लेकिन, अवैध कॉलोनाइजर के खिलाफ कार्रवाई करते हुए जीडीए के बुलडोजर ने प्लॉटिंग की बाउंड्री वॉल कार्यालय व अन्य अवैध निर्माण ध्वस्त कर दिए। इसके अलावा मुरादनगर रेलवे रोड पर अवैध रूप से बने एक फार्म हाउस को भी जीडीए ने सील कर दिया। जीडीए की इस कार्रवाई के दौरान संबंधित लोगों द्वारा विरोध किया गया लेकिन पुलिस में लाठी फटकार कर भीड़ को खदेड़ दिया।
अवैध कालोनी व अवैध निर्माण के खिलाफ जीडीए के प्रवर्तन जोन-2 के मोदीनगर व मुरादनगर विकास क्षेत्र में बुधवार को पहले मामले में नारायण सिंह, कनक सिंह आदि द्वारा खसरा-194, ग्राम कादराबाद, मोदीनगर, गाजियाबाद पर लगभग 2200 वर्ग मीटर जमीन में की जा रही अवैध प्लाटिंग के लिये सड़क के किनारे चिनाई के कार्य, प्लाटों के डिमकेशन व बिजली के खंभे लगाने के कार्य को ध्वस्त किया गया।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Thank you, for a message universal express.