सोमवार, 1 नवंबर 2021

देशमुख की अगुवाई में महाभियान की शुरुआत

देशमुख की अगुवाई में महाभियान की शुरुआत

दुष्यंत टीकम        दुर्ग। छत्तीसगढ़ राज्य स्थापना दिवस की 21 वीं वर्षगांठ पर प्रदेश युवा कांग्रेस कमेटी सचिव जयंत देशमुख की अगुवाई में रखवार महाभियान की शुरुआत की गई। यह अभियान छत्तीसगढ़ प्रदेश युवा कांग्रेस के पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं द्वारा कैबिनेट मंत्री गुरु रुद्र कुमार के निर्देश पर आरम्भ किया गया है। अभियान की शुरुआत पुलगांव चौक पर ममतामयी मिनीमाता की मूर्ति के आस पास साफ सफाई कर किया गया। इस दौरान जनपद स्थित दाऊ ढाल सिंह दिल्लीवार की मूर्ति में माल्यार्पण भी किया।

इस मौके पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं  ने दुर्ग जिले में स्थापित अन्य छत्तीसगढिया नेताओं के मूर्ति को संरक्षण का संकल्प लिया। कार्यक्रम जयंत देशमुख सचिव प्रदेश युवा कांग्रेस के नेतृत्व व अहमद चौहान के मार्गदर्शन में आयोजित किया गया। जिसमें दीपांशु यादव, हेमंत साहू, आकाश सेन, यशवंत देशमुख, देवा चन्द्राकार , धर्मेश देशमुख, कमल नारायण देशमुख, पुष्पकांत चन्द्राकार, सौरभ चंद्राकर, सिद्धार्थ देशमुख, तुषार वर्मा, रितेश निषाद, मुकेश विश्वकर्मा, डेविड साहू, योगेश निर्मलकर, राहुल निषाद, लकी वर्मा, शशिकांत देशलहरे, मनीष विश्वकर्मा, भूपेश डहरिया, दीपक डहरिया, प्रवीण डहरिया सहित सैकड़ो कार्यकर्ता व पदाधिकारी उपस्थित थे।

यूके: 8 दिनों बाद 1 संक्रमित की मौंत हुईं

पंकज कपूर        देहरादून। उत्तराखंड में सोमवार को 8 दिन के बाद एक कोरोना संक्रमित की मौत हुई है। इसके साथ राज्य में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 7401 हो गई है। वहीं आज 8 नए कोरोना संक्रमित आए, जबकि 6 कोरोना संक्रमित स्वस्थ हुए। इसके साथ राज्य में उपचाराधीन संक्रमितों की संख्या बढ़कर 152 हो गई है। गौरतलब है कि आज राज्य में 11 हजार 158 लोगों की ही कोरोना की जांच की गई। 

राज्य के ताजा हेल्थ बुलेटिन के अनुसार आज देहरादून, नैनीताल व पिथौरागढ़ में 2-2 तथा हरिद्वार व ऊधमसिंह नगर में 1-1 नए मामले आए। जबकि शेष आठ जिलों में कोई नया मामला नहीं आया। वहीं आज पिथौरागढ़ के जिला चिकित्सालय में एक कोरोना संक्रमित की मौत हुई। इससे 24 अक्टूबर को किसी कोरोना संक्रमित की मौत हुई थी। 


सीजी: प्रतिमा स्थल के कार्य का लोकार्पण किया

दुष्यंत टीकम        रायपुर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने सोमवार को राजधानी रायपुर के कालीबाड़ी चौक में पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय इंदिरा गांधी के प्रतिमा स्थल के सौंदर्यीकरण कार्य का लोकार्पण किया। मुख्यमंत्री ने यहां स्थापित स्वर्गीय इंदिरा गांधी की प्रतिमा पर श्रद्धासुमन अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। राजधानी रायपुर के कालीबाड़ी चौक में स्थित स्वर्गीय इंदिरा गांधी के प्रतिमा स्थल का सौंदर्यीकरण कार्य रायपुर स्मार्ट सिटी लिमिटेड की ओर से कराया गया है। 40 दिन में कार्य पूरा किया गया है। यहां पर ग्रेनाइट, म्यूरल आर्ट से प्रतिमा स्थल को आकर्षक स्वरूप दिया गया है। थीमेटिक लाइट, स्टेचू शेड से इस प्रतिमा को भव्य स्वरूप दिया गया है। यहां लगे 6 पिलर्स पूरी प्रतिमा को नया स्वरूप प्रदान कर रहे हैं। इसके अलावा इस चौक पर एक डेकोरेटिव बाउंड्रीवॉल और लैंडस्कैपिंग का कार्य भी इस प्रोजेक्ट के तहत किया गया है। इस अवसर पर गृह एवं लोक निर्माण मंत्री ताम्रध्वज साहू, महापौर एजाज ढेबर, विधायक धरसींवा अनिता योगेन्द्र शर्मा, सभापति नगर पालिक निगम रायपुर प्रमोद दुबे, जिला कलेक्टर रायपुर सौरभ कुमार सहित स्थानीय जनप्रतिनिधि सहित पार्षद जितेन्द्र अग्रवाल, सुन्दर जोगी, सतनाम सिंह पनाग एवं विकास तिवारी आदि वरिष्ठ नागरिक उपस्थित थे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

कथा के आयोजन में उमड़ा भक्तों का जन-सैलाब

कथा के आयोजन में उमड़ा भक्तों का जन-सैलाब  रामबाबू केसरवानी  कौशाम्बी। नगर पंचायत पूरब पश्चिम शरीरा में श्रीमद् भागवत कथा के आयोजन में भक्तो...