मंगलवार, 16 नवंबर 2021

दिल्ली से कैंची आई, श्रेय को मची 'खिचम-खिंचाई'

दिल्ली से कैंची आई, श्रेय को मची 'खिचम-खिंचाई'
हरिओम उपाध्याय       
लखनऊ। सपा मुखिया एवं उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने समाजवादी पूर्वांचल एक्सप्रेसवे को लेकर भाजपा पर कटाक्ष करते हुए कहा है कि लखनऊ से फीता आया और नई दिल्ली से कैंची आई, श्रेय लेने को मची है 'खिचम-खिंचाई'।
अखिलेश यादव ने कहा है कि फ़ीता आया लखनऊ से और नयी दिल्ली से कैंची आई। सपा के काम का श्रेय लेने को मची है 'खिचम-खिंचाई'। उन्होंने कहा कि आशा है, अब तक अकेले में बैठकर लखनऊ वालों ने 'समाजवादी पूर्वांचल एक्सप्रेसवे' की लंबाई का आँकड़ा रट लिया होगा। सपा 'बहुरंगी पुष्पवर्षा' से इसका उद्घाटन करके एकरंगी सोचवालों को जवाब देगी।

कांग्रेस: प्रियंका गांधी ने भाजपा पर कसा तंज
हरिओम उपाध्याय     
लखनऊ। कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव एवं उत्तर प्रदेश प्रभारी प्रियंका गांधी ने भाजपा पर तंज कसते हुए कहा है कि कोरोना काल के दौरान लोगों को व्यवस्थाएं भी उपलब्ध नहीं कराई थी और रेलियों में करोड़ों रूपये खर्च कर रहे हैं।
प्रियंका गांधी ने कहा है कि लॉकडाउन के दौरान जब दिल्ली से लाखों श्रमिक बहन-भाई पैदल चलकर उप्र में अपने गांवों की तरफ लौट रहे थे, उस समय भाजपा सरकार ने श्रमिकों को बसें उपलब्ध नहीं कराई थीं। लेकिन, पीएम और गृहमंत्री की रैलियों में भीड़ लाने के लिए सरकार जनता की गाढ़ी कमाई के करोड़ों रुपए खर्च कर रही है। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश के गांव-गांव में भाजपा के प्रति गहरी नाराजगी है। भाजपा की 'जुमलों की दुकान, फीके पकवान' वाली राजनीति को बच्चा-बच्चा समझ चुका है। इसलिए करोड़ों लगाकर बस चेहरा बचाने की कवायद चल रही है।
वल्लभ भाई पटेल की प्रतिमा का अनावरण किया
अकांशु उपाध्याय          
नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नियंत्रक एवं महालेखा परीक्षक (कैग) के कार्यालय में मंगलवार को पहले ऑडिट दिवस को संबोधित करते हुए सरकारी विभागों से कहा कि कैग जो भी दस्तावेज, आंकड़े और फाइल मांगें, वे उन्हें उपलब्ध करवाए जाने चाहिए। इस अवसर पर प्रधानमंत्री ने कैग कार्यालय में सरदार वल्लभ भाई पटेल की एक प्रतिमा का अनावरण भी किया।
कार्यक्रम में भारत के नियंत्रक एवं महालेखा परीक्षक गिरीश चंद्र मुर्मू भी मौजूद थे। उन्होंने इस अवसर पर कहा कि राजकोषीय घाटे और सरकारी व्यय पर आपकी चिंताओं को हमने सकारात्मक तरीके से लिया है। सीएजी मुख्यालय में पीएम मोदी ने कहा, आज भारत पूरी दुनिया में तीसरा सबसे बड़ा स्टार्टअप इकोसिस्टम बन चुका है। 50 से ज्यादा हमारे भारतीय यूनिकॉर्न खड़े हो चुके हैं। भारतीय आईआईटीएस आज चौथे सबसे बड़े यूनिकॉर्न प्रोड्यूसर बन कर उभरे हैं। सदी की सबसे बड़ी महामारी जितनी चुनौतीपूर्ण थी, उतनी ही इसके खिलाफ देश की लड़ाई भी असाधारण रही है।
मोदी ने कहा कि कैग को महामारी के समय में अपनाए गए बेहतरीन उपायों और क्रमबद्ध सीखों का अध्ययन करना चाहिए और वैज्ञानिक एवं सशक्त लेखा परीक्षण से व्यवस्था मजबूत और पारदर्शी होगी। प्रधानमंत्री ने यह भी कहा कि ‘डेटा’ ही सूचना है और आने वाले समय में हमारा इतिहास भी ‘डेटा’ के जरिए देखा और समझा जाएगा।

इस्लामिक रिसर्च फाउंडेशन पर बड़ी कार्रवाई की
अकांशु उपाध्याय          
नई दिल्ली। केंद्रीय गृह मंत्रालय ने विवादास्पद मौलवी जाकिर नाइकके एनजीओ इस्लामिक रिसर्च फाउंडेशन पर बड़ी कार्रवाई करते हुए संगठन पर लगाए गए प्रतिबंध को पांच साल के लिए बढ़ा दिया है। आईआरएफ को पहली बार 17 नवंबर 2016 को केंद्र सरकार द्वारा गैरकानूनी गतिविधियां (रोकथाम) अधिनियम, 1967 (1967 का 37) के तहत एक गैरकानूनी संगठन घोषित किया गया था।
जाकिर के संगठन पर यूएपीए के तहत कार्रवाई
इस्लामिक रिसर्च फाउंडेशन को एक बार फिर केंद्रीय गृह मंत्रालय ने गैरकानूनी गतिविधि रोकथाम अधिनियम के तहत प्रतिबंधित कर दिया है। एक अधिसूचना में, गृह मंत्रालय ने कहा कि एनजीओ उन गतिविधियों में शामिल है। जो देश की सुरक्षा के लिए हानिकारक हैं।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

'पीएम' मोदी ने विपक्ष पर तीखा हमला बोला

'पीएम' मोदी ने विपक्ष पर तीखा हमला बोला  इकबाल अंसारी  नई दिल्ली। संसद सत्र की शुरुआत से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विपक्ष पर...