यूपी: प्रतीक चिन्ह भेट कर भव्य स्वागत किया
बृजेश केसरवानी
प्रयागराज। सोमवार को उत्तर रेलवे लखनऊ मण्डल द्वारा आयोजित कार्यक्रम में फूलपुर सांसद श्री मती केशरी देवी पटेल शामिल हुई। कार्यक्रम में रेलवे के अधिकारियों द्वारा सांसद केशरी देवी पटेल का अंगवस्त्रम व प्रतीक चिन्ह भेट कर भव्य स्वागत किया गया।
इस अवसर पर सांसद केशरी देवी पटेल ने अपने सम्बोधन के दौरान अपने संसदीय क्षेत्र में गोहरी रेलवे क्रासिंग पर अंडर पास बनाने, प्रयागराज से लखनऊ तक एक नई ट्रेन चलाने,सूबेदारगंज रेलवे स्टेशन का नाम प्रयागराज रेलवे स्टेशन करने, दयालपुर के बन्द रेलवे स्टेशन को फिर से चालू करने तथा प्रयागराज रेलवे स्टेशन के गेट नम्बर-6 को आम जनता के लिए खोले जाने तथा प्रयागराज के सभी रेलवे स्टेशनों पर अलग अलग छोटी छोटी दुकानें खुलवाने की मांग की। जिस पर रेलवे के अधिकारियों ने जल्द सभी मांगो को पूरा करने का आश्वासन दिया। यह जानकारी सांसद मीडिया प्रभारी उमेश तिवारी ने दी।
आईपीसी: धारा-294 के तहत मुकदमा दर्ज किया
बृजेश केसरवानी
प्रयागराज। सेक्स रैकेट की सूचना पर सिविल लाइंस में स्पा सेंटर पर छापामारी करके पुलिस ने तीन युवती, एक कस्टमर और स्पा मैनेजर को पकड़ा था। सेंटर के अंदर से कंडोम भी बरामद हुआ। ऐसे में पुलिस को लगा कि सूचना सही है। लेकिन जब पुलिस ने गहनता से छानबीन की तो सेक्स रैकेट की पुष्टि नहीं हो सकी। आखिर में पुलिस ने अश्लील हरकत करने यानी आईपीसी की धारा-294 के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया। जमानती अपराध होने के कारण सभी को रिहा कर दिया गया।
सिविल लाइंस पुलिस को किसी ने सूचना दी थी कि ताशकंद मार्ग पर स्थित स्पा सेंटर में सेक्स रैकेट चलाया जा रहा है। यहां स्पा के नाम पर काम करने वाली लड़कियां देह व्यापार करती हैं। इसी सूचना पर शनिवार रात महिला पुलिस के साथ सिविल लाइंस पुलिस ने छापामारी की। सीओ सिविल लाइंस संतोष सिंह भी पहुंच गए। वहां काम करने वाली तीन लड़कियां मिलीं। एक युवक मसाज करा रहा था। उनका कहना था कि वह 10 से 12 हजार रुपये महीने पर मसाज करने का काम करती हैं। छानबीन के लिए पुलिस सभी लड़कियों को महिला थाने ले गई और रात में उनसे पूछताछ की। पुलिस ने डायरी भी चेक की लेकिन सेक्स रैकेट की पुष्टि नहीं हो सकी।
यात्री बस को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया
विजय कुमार कौशाम्बी। मुख्य विकास अधिकारी शशिकांत त्रिपाठी ने कृषक/एफपीओ/एसएचजी सदस्यों के प्रशिक्षण एवं भ्रमण यात्रा बस को कलेक्ट्रेट परिसर से हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया। इस यात्रा का मुख्य उद्देश्य राष्ट्रीय कृषि और ग्रामीण विकास बैंक, नाबार्ड द्वारा प्रायोजित कैपेसिटी बिल्डंग फॉर एडॉप्शन ऑफ टेक्नोलॉजी योजना के अन्तर्गत जनपद के 04 ब्लॉकों के 14 गांव से 25 कृषक/एफपीओ/एसएचजी सदस्यां को एग्रीकल्चर यूनिवर्सिटी, नवसारी-गुजरात में केला अपशिष्ट प्रबन्धन के बारे में तीन दिवसीय प्रशिक्षण दिया जायेगा। इस प्रशिक्षण एवं यात्रा कार्यक्रम का आयोजन सद्भावना सेवा एवं शिक्षा संस्थान द्वारा किया जा रहा है।
कार्यक्रम का नेतृत्व संस्था के सचिव श्री वस्मी रकवी एवं डॉक्टर एस.एम एचजैदी, सुनीता तिवारी, जनार्दन प्रसाद, शकील अब्बास एवं अन्य लोगों द्वारा किया जायेगा। इस अवसर पर जिला सहायक महाप्रबन्धक नाबार्ड श्री अनिल कुमार र्श्मा, एल.डी.एम बैंक ऑफ बड़ौदा सहित अन्य संबंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Thank you, for a message universal express.